पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल ★ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूद

पृथ्वीपुर उप चुनाव : काँग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

★ पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी सहित अनेक नेता रहे मौजूद

पृथ्वीपुर। निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी नीतेन्द्र सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कार्यकारी एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रवीण पाठक ,नीरज दीक्षित, सुरेश राजे ,मनोज चावला, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, सुरेंद्र सिंह गौर, जिला अध्यक्ष प्रकाश दागी,पंकज अहिरवार की मौजूदगी में कलेक्टृेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया,।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये नीतेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि हमारे स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का क्षेत्र के लोगों से पिछले 40 वर्षो से नाता है, उनके निधन उपरांत सभी की सहमति से मैने चुनाव लडने का फैसला लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी ने यहां से डॉ.शिशुपाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, इसके सवाल पर नीतेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिये कि पूरे समय में वह जी जान से काम करते है और आखरी वक्त पर दूसरी पार्टी के लोगों को टिकिट दे देते है, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे समय पार्टी की निष्ठाभाव से सेवा करते है और आखिरी वक्त में टिकिट दूसरी पार्टी से आये लोगों को दे दिया जाता है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को अपने लोगों पर स्वयं विश्वास नहीं है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

Share:

फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन

 
फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी का अमेरिका में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट में चयन 
सागर.। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के फार्मेसी विभाग की डॉ. शिवांगी अग्रवाल का चयन अमेरिका के शिकागो की यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल एसोसियेट के लिए हुआ है. उन्होंने सितम्बर 2021 से  को पोस्ट डॉक्टोरल एसोसिएट के बतौर, लेबोरेट्री ऑफ़ जिनोमिक्स मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस, शिकागो, अमेरिका में उच्च शोध कार्य आरम्भ कर दिया है। डॉ. शिवांगी जिनोमिक्स डाटा एनालाइसिस ऑफ़ मल्टीप्लाई कैंसर पर गहन शोध करेंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग से मई 2021 में डॉ. एस. के. काशव के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है जिसमें उन्होंने ऐसे प्रोटीन का पता लगाया जो स्तन कैंसर उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कम्प्यूटर तकनीक द्वारा इन प्रोटीन को रोकने के लिए कुछ कमपाउन्ड का भी पता लगाया। यह शोध अन्तराष्ट्रीय शोध पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है। डॉ. शिवांगी एम-फार्म में स्वर्ण पदक, डीएसटी इन्सपायर फेलो और एम.पी. यंग साइन्टिस अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। इनके  विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में 17 शोध पत्र एवं एक पुस्तक प्रकाशित हैं. उनकी इस उपलब्धि पर फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।
 
 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

Share:

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन। ★ मोदी, योगी सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खोया : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध  प्रदर्शन।

★ मोदी, योगी सरकार ने सत्ता में रहने का अधिकार खोया : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर / उत्तरप्रदेश के लखमीपुर खीरी में किसानों की कुचल कर हत्या के आरोपियों पर कार्यवाही करने की अपेक्षा पीड़ितों को सांत्वना देने जा रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव एवं उ.प्र. प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी आदि कांग्रेसजनो को जबरिया रोककर दुर्भावनावश प्रकरण दर्ज करने से गुस्साए सैकड़ो कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर मोदी व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपकर केन्द्र की मोदी सरकार व उ.प्र. की योगी सरकार को तत्काल वर्ख़ास्त करने की पुरजोर मांग उठाई। 
विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में लगन सिंह, गोवर्धन रेकवार, शोकत अली, शरद पुरोहित,विजय साहू, सिंटू कटारे, अशरफ खान, वीरेन्द्र गौतम,देवेन्द्र कुर्मी, राजू डिस्क, मुन्ना विश्वकर्मा, ऋषभ जैन, शेरू भाईजान, पवन जाटव, वीरेन्द्र महावते, मुल्ले चौधरी, मोतीलाल पटेल, निर्वाण सिंह, राजा बुन्देला, राजेन्द्र सिंह, बलराम साहू, प्रीतेश तिवारी,  रामकिसन बंसल, सन्दीप चौधरी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, केशव चौधरी, पवन लारिया, अविनाश खरे, एम. आई. खान, विशाल बाबू,अजित सिंह, समीर मकरानी, अफजल खान, खिलान सिंह, राजा अहिरवार, अजय अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार,पवन घोषी, अंकुर यादव, रामगोपाल यादव, नितिन पचोरी, मिथुन घारू, गंगाराम चौधरी, महेश बैल्डिंग, राजेन्द्र साहनी,राजा खटीक, राजेन्द्र धानक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार ★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100 दुकाने ,विक्रेताओं को, ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार

★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100  दुकाने ,विक्रेताओं को,
★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार ने नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी विक्रेताओं को विस्थापित करने के उद्देश्य से प्रथम फेज में लगभग 100 दुकानें तैयार है और अगले सप्ताह तक इन दुकानों में 100 फुटकर सब्जी विक्रेताओं को विस्थापित किया जाएगा। जिनमे सिर्फ नगर निगम में पंजीकृत हाथ ठेला एवं सब्जी विक्रेता ही विस्थापित किए जाएंगे इसके अतिरिक्त सभी हाथ ठेला एवं सब्जी एवं अन्य मनिहारी सामान विक्रेता जो कि नगर निगम में पंजीकृत नहीं होंगे अवैध माने जाएंगे और उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नई सब्जी मंडी परिसर में यह दुकाने सुविधा युक्त बनाई गई हैं यहां पर विधिवत पंखे लगाकर उन्हें जगह आवंटित की जाएगी ताकि किसी भी फुटकर विक्रेताओ को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी / फल विक्रेताओं के अव्यवस्थित दुकाने लगाने पर मंडी निरीक्षक को फटकार लगाते हुये कहा कि पहले से लोहे के पाईप लगाये गये है जिनके पीछे सब्जी की दुकाने लगायी जाना है तो रोड पर क्यों दुकाने लगी है, इससे मार्ग संकीर्ण होने से सब्जी खरीदने आने वालों को असुविधा होती है, इसी प्रकार टीनशेडों में फल / सब्जी विक्रेताओं को बैठना चाहिये, लेकिन वहॉ गोदामें बना दी गई है जो उचित नहीं है, इसलिये मंडी निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि मंडी में जितने भी हाथ ठेेले पर सब्जी रखकर बेचते है तो उनका पंजीयन चेक करें कि उनका नगर निगम में सब्जी बेचने हेतु विधिवत् पंजीयन है कि नहीं और यदि पंजीयन नहीं है तो ऐसे हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जाय। दूसरी ओर टीनशेडों में फुटकर सब्जी वाले ही अपना व्यवसाय करें इसके अलावा फुटकर फल / सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लोहे के पाईप के पीछे लगाये जिससे मंडी में खदीददारी करने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और यह व्यवस्था बनाये जाने की जिम्मेवारी मंडी निरीक्षकों की होगी और वह इस कार्य में लापरवाही करते पाये जायेगें तो उनके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार फुटकर फल / सब्जी विक्रेताओं को बैठकर व्यवसाय करने हेतु तैयार किये जा रहे नये ब्लाक जिसमें लगभग 100 से अधिक फल / सब्जी विक्रय करने वाले बैठ सकते है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है इस निर्माण कार्य को मान.विधायक श्री जैन एवं नगर निगम आयुक्त अहिरवार ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये कि उक्त कार्य को दिन-रात की पारी में करके कार्य शीघ्र पूर्ण किया ताकि कटरा बाजार के फल / सब्जी विक्रेताओं को इस ब्लाक में शिफ्ट किया जा सकंे, लेकिन यह वही सब्जी / फल वाले हाथ ठेला वाले होगें जिनके नगर निगम में विधिवत पंजीयन होंगे इसके अलावा उन्होने मंडी प्रागण में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
Share:

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

सागर।  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नमो उपवन के रूप में शहर को एक और गार्डन की सौगात दी है। इसका सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम संभागीय आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य और नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल  आरपी अहिरवार विशेष तौर पर मौजूद रहे।

सर्किट हाउस क्रमांक एक के पास तैयार किए गए नमो उपवन में  लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि अल्प समय में स्मार्ट सिटी ने सुंदर और उपयोगी उपवन तैयार किया है। इससे यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सेवा-समर्पण का राष्ट्रीय कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत जगह-जगह नमो उपवन बनाने की अवधारणा आई थी। यह स्थान अव्यवस्थित था, लोग यहां कूडा-कचरा फेंकते थे, जिसे सुंदर और सुकून देने वाला उपवन बनाया है। संभागीय आयुक्त  मुकेश शुक्ला ने कहा कि इस उपवन के मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना होगा, जिससे यह व्यवस्थित रहे और जंगल का रूप न ले सके। 

Share:

गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन


गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन 


सागर। हिंदू जागरण मंच जिला सागर द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा नवरात्रि महापर्व को लेकर गरबा आयोजक मंडलों द्वारा गरबा को अश्लील फिल्मी गाना लोकगीतों और परिधान का उपयोग कर हिंदू धर्म संस्कृति और आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व को खंडित किया जा रहा है । आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता है और यदि प्रशासन द्वारा इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच स्वयं आंदोलन कर एवं आयोजन स्थल पर जाकर  बंद कराने के लिए बाध्य होगा एवं प्रशासन से मांग की है हिंदू धर्म एवं संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मंच के 
संयोजक डॉ उमेश सराफ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। 
कल एक होटल में चल रही गरबा की तैयारियों में बज रहे अश्लील फिल्मी गानों को लेकर शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। 
Share:

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण ★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरण

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण
★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरण

सागर। सागर शहर के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहलू डेरी विस्थापन का है इसके संबंध में अनेकों बार प्रयास किए गए परंतु संसाधनों के अभाव में यह मूर्त रूप में नहीं आ सका आज कलेक्ट्रेट कक्ष में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया इसमें विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य तथा आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर आर्य ने बताया कि भूमि हस्तांतरण संबंधी फाइल प्रमुख सचिव के यहां से मंत्री पशुपालन के पास पहुंच गई है तब विधायक जैन ने वहीं से दूरभाष पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल को फाइल स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया उन्होंने तत्काल फाइल बुलाकर उसे स्वीकृत किया और दूरभाष पर विधायक जैन को स्वीकृति की सूचना दी।
इसके पश्चात विधायक जैन  नगर निगम के इंजीनियर के साथ भूमि का निरीक्षण किया और अविलंब भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए विधायक जैन ने बताया कि सागर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जब हम लगभग 198 एकड़ भूमि रतोना,सिलेरा एवं हफ्सिली रकवे पर   डेरी विस्थापन करने जा रहे हैं इसके लिए आज पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा इस भूमि का हस्तांतरण नगर निगम को कर दिया गया है। प्रथम फेज में डेरी विस्थापन क्षेत्र को विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगभग ₹8 करोड़ का टेंडर कर दिया गया है इसके अंतर्गत  डब्ल्यूबीएम सड़क ,नाली,फेंसिंग, लाइट, पानी एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाना है इसके अतिरिक्त वहां पर ट्यूबवेल की व्यवस्था रखी गई है।
इसके अंतर्गत शहर के लगभग 490 डेयरी मालिकों जिनमें 377 नगर निगम एवं 113 मकरोनिया के शामिल हैं विस्थापित किए जाएंगे।
Share:

लखीमपुर खीरी कांड : कांग्रेस ने जलाया पुतला

लखीमपुर खीरी कांड :  कांग्रेस ने जलाया पुतला

सागर ।उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों की कुचल कर हत्या करने तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जबरन बंधक बनाए जाने के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन के द्वारा हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने और प्रियंका गांधी वाड्रा को असंवैधानिक रूप से बंदी बनाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
                     शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा काकागंज क्षेत्र में आयोजित किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनों तथा स्थानीय रहवासियों ने गाजे बाजे के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भ्रमण किया अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक के अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे विराट रोहित गोर्वधन रैकवार प्रदीप जैन कुल्फी रजिया खान संध्या राजपूत पुष्पा रैकवार उमा चौरसिया ब्रजरानी केसर बाई दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी भईयन पटेल सुधीर जैन राजेश कोरी विनोद कोरी संदर्भ जैन आदिल राईन उमाशंकर लडिया डॉ दिनेश पटेरिया सोनू अहिरवार जगदीश साहू मुकेश जैन राकेश अहिरवार वीरू अहिरवार ताहिर खान शुभम उपाध्याय कपिल अहिरवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद पुरोहित और आभार प्रदर्शन द्वारका चौधरी ने किया।
                    
Share:

Archive