
डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरणसागर। सागर शहर के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहलू डेरी विस्थापन का है इसके संबंध में अनेकों बार प्रयास किए गए परंतु संसाधनों के अभाव में यह मूर्त रूप में नहीं आ सका आज कलेक्ट्रेट कक्ष में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया इसमें विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य तथा आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार उपस्थित...