खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली, मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से

खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली,
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र में 3 मार्गों के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग ने लगभग 8 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम सेवन सिमरिया से मढ़िया कीरत के 4 किलोमीटर मार्ग निर्माण हेतु 347.18 लाख रूपए, मड़ैयामाफी परसोन हाई स्कूल पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर के निर्माण हेतु 177.33 लाख रूपए तथा करैया गूजर तोड़ा मार्ग 3 किलोमीटर के निर्माण हेतु 269.29 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। 


 
Share:

केंट बोर्ड सागर के प्रशासक मंडल में हुई पूर्व छावनी उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल की नियुक्ति


केंट बोर्ड सागर के प्रशासक मंडल में हुई पूर्व छावनी उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल की नियुक्ति


सागर। छावनी परिषद सागर को विगत वर्ष फरवरी 2021 में कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण रक्षा मंत्रालय द्वारा भंग कर प्रशासक मंडल को छावनी परिषद में कार्यभार सौंपा गया l जिसमें एक सिविल नागरिक हेतु भी छावनी अधिनियम की धारा  13 के अंतर्गत की जानी थी जिसके लिए मुख्य अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर द्वारा सिविल नागरिकों के नाम सम्पूर्ण व्यक्तिगत विवरण के साथ दिए गए जिसमे से रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व छावनी परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटेल जी का नाम अंतिम रूप से राजपत्रित अधिसूचना के द्वारा चयनित कर नियुक्त किया गया ।
छावनी परिषद सागर में प्रशासन मंडल के सदस्य नियुक्त होने पर श्री प्रभुदयाल पटेल ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं  रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा , नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं पार्टी जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  छावनी परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिम्मेदारी से एवं पूरी निष्ठा और इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा l  
Share:

SAGAR : षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले चार आरोपियो को आजीवन कारावास,रेडियम कटर से की थी हत्या

 SAGAR : षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने वाले चार आरोपियो को आजीवन कारावास,रेडियम कटर से की थी हत्या

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान एस. बी. साहू द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश  सागर की न्यायालय ने योजना बनाकर हत्या करने वाले आरोपीगण हरिभजन पिता गुलाब विश्वकर्मा उम्र 26 साल, इमरान खान पिता शेख अखलाक उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल, नईक खान उर्फ छोटू पिता नबाव खान उम्र 23 साल एवं मो. सोहेल उर्फ मिनमिन पिता मो. नसीर खान उम्र 23 साल सभी निवासी सागर, जिला सागर को धारा 302 एवं 120बी  भादवि में दोषी पाते हुए सभी को उक्त दोनों धाराओं में आजीवन कारावास एवं 5000-5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। मध्य प्रदेश शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे द्वारा की गयी।

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी/ए.डी.ओ.पी. सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 26.06.2017 को फरियादी सुशील मिश्रा ने थाना गोपालगंज में उपस्थित होकर इस आशय की सूचना दी कि उसका भाई मृतक मोनू उर्फ सुनील मिश्रा ने घर पर बताया था कि आरोपी हरिभजन विश्वकर्मा (आॅटों वाला) एवं उसके साथियों से उसका विवाद हुआ है,शांम 05 बजे के लगभग भरत पाठक अपनी मोटरसाइकिल से घायल अवस्था में मोनू को देवेन्द्र यादव के घर के पास से लेकर आया खबर मिलने पर फरियादी तुरंत घर पहुचा और उसने देखा कि मोनू के गले में सामने तरफ, हाथ, सिर एवं छाती पर कट के निशान थे जिससे काफी खून बह रहा था। फिर वह अपने भाई मोनू को आटो से अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान मोनू को मृत घोषित कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर से मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का नक्सा मौका तैयार किया गया, घटना स्थल से रेडीयम कटर, मानव रक्त एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र की गयी, साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये एवं विवेचना के दौरान आरोपीगण हरिभजन, इमरान, नईक, मो. सोहेल से पूछताछ की गयी, प्रकरण में कटर के खोल एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक एम पी 15 आर 2186 जप्त व अन्य संपत्ति जप्त की गयी। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोजन अधिकारी उप-संचालक अनिल कटारे ने प्रकरण में 21 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत की गयी। प्रकरण को अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 302, 120बी  भादवि में संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण हरिभजन पिता गुलाब विश्वकर्मा उम्र 26 साल, इमरान खान पिता शेख अखलाक उर्फ पप्पू खान उम्र 23 साल, नईक खान उर्फ छोटू पिता नबाव खान उम्र 23 साल एवं मो. सोहेल उर्फ मिनमिन पिता मो. नसीर खान उम्र 23 साल सभी निवासी सागर, जिला सागर का उक्त सभी आरोपीगण को  धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 120बी भादवि में सश्रम आजीवन कारावास तथा दोनों धाराओं में 5000-5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
Share:

SAGAR : दुर्गा पंडालों में लगाये जाएंगे पुलिस एवं समिति के माध्यम से CCTV कैमरे ★ चल समारोह आयोजित नहीं होगा, बड़े आयोजन नही होंगे ★ रानगिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर मेला आयोजित नहीं होगा

SAGAR : दुर्गा पंडालों में लगाये जाएंगे पुलिस एवं समिति के माध्यम से CCTV  कैमरे
★ चल समारोह आयोजित नहीं होगा, बड़े आयोजन नही होंगे
★ रानगिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर मेला आयोजित नहीं होगा

सागर । समस्त दुर्गा पंडालों में  पुलिस एवं समिति के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगायें जाये। दुर्गा विसर्जन में चल समारोह आयोजित नहीं होगा। 5 फुट से अधिक की मूर्ति स्थापित नहीं करें। सभी समितियांं के सदस्यों के फोन नंबर सहित सूची संबंधित थानों में   तत्काल जमा करे एवं विसर्जन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  साथ ही रानगिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर मेला आयोजित नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार की यात्रा आयोजित की जाएगी। उक्त निर्णय जिला  शांति समिति की बैठक में लिए है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा ,समस्त एसडीएम समस्त एस डी ओ पी समस्त थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य एवं दुर्गा समिति के सदस्य मौजूद थे।
जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में निर्णय लिए गए कि 7 अक्टूबर से आयोजित होने वाली नव दुर्गा समारोह पूरी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार आयोजित किए जाएंगे एवं किसी भी प्रकार का चल समारोह भी आयोजित नहीं होगा।

पंडाल की साईज तय

बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त दुर्गा पंडाल 30 वाय 45 साइज के लगाए जाएंगे एवं अस्थाई मीटर कनेक्शन भी दिए जाए। समस्त दुर्गा समितियां अपने-अपने सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर सहित संबंधित थानों में दें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा समितियों के सभी सदस्य शत-प्रतिशत दोनों डोजो से वैक्सीनेट हो।  दुर्गा पंडालों में विशेष रुप से विद्युत की व्यवस्था अच्छे से की जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
उन्होंने कहा कि समस्त दुर्गा पंडालों में रेत से भरी बाल्टी भी रखी जावे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त दुर्गा समितियां अपने-अपने स्तर पर दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे  निगरानी की जा सके । धार्मिक स्थलों पर सफाई, पेयजल, प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी समस्त दुर्गा पंडाल सड़कों पर ना लगाएं जिससे आसान ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

विसर्जन स्थल की तैयारियां

दुर्गा विसर्जन के समय दुर्गा विसर्जन स्थल पर नाव, गोताखोर, लाइट ,पेयजल एवं बैरिकेडिंग के साथ क्रेन की भी व्यवस्था की जावे ,साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं चल समारोह में किसी भी प्रकार का अखाड़े शामिल नहीं होंगे ।
पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने कहा कि जिले के समस्त थाना अपने-अपने थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर दुर्गा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी समिति अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को समिति में ना रखें और समस्त समिति सदस्य अपने अपने सदस्यों को पहचान पत्र अवश्य जारी करें।

कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को दिए निर्देश
कोविड गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित करें दुर्गा उत्सव का आयोजन आगामी दुर्गा उत्सव के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त एसडीएम को अपने अनुविभाग में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से अपने क्षेत्र में दुर्गा उत्सव का आयोजन कोविड-19 के अनुसार मनाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। अतः किसी भी प्रकार का चल समारोह, बड़े आयोजन फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि, सभी अपने क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के सहयोग से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित समस्त एसडीएम, एसडीओपी मौजूद थे।                
 
Share:

प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल की जांच की मांग, संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

सागर।  नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेशसिंह, नगर ईकाई के अध्यक्ष पं.माधव प्रसाद कटारे, संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार चौरसिया एवं सफाई कामगार यूनियन के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासक एवं संभागयुक्त श्री मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौपकर नगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की हैै।
कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में लेख किया है कि शेष दैनिक वेतन भोगी के लिये स्थायी कर्मियों को विनियमित करने की योजना शामिल करते हुये स्थायीकर्मी के आदेश जारी किये जाने, शासन के आदेश दिनांक 1 अक्टूबर 2016 के पालन के दैनिक भोगी, स्थायी कर्मियों को नियमित सेवा के अवसर उपलब्ध करने हेतु चतृर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमितकरण किये जाने, निगम कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिलाये जाने, 4 नवम्बर को दीपावली है इस कारण अक्टूबर 2021 के पूर्व समस्त निगम कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने, प्रभारी उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के कार्यकाल एवं वित्तीय अनियमितता की जॉंच कराये जाने, समस्त चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य पात्र कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व त्यौहार अग्रिम दिये जाने, अन्य निकायों के पदस्थ अधिकारी / कर्मचारी जो प्रतिनियुक्ति / स्थानांतरण मंे पदस्थ है जिन्हें तीन वर्ष हो चुके है। ऐसे अधिकारी / कर्मचारियों को कार्यमुक्त किये जाने सहित अन्य 24 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराने हेतु सौपा गया है जिसपर प्रशासक एवं संभाग आयुक्त ने सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ श्री चूरामन रैकवार, सागर ब्लाक अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ सर्वश्री श्री धर्मेन््रद बन्टू बोहरे, सुरेष््रा सनकत, अरविंद मंछदर, सूरज मंछदर,राजेन्द्र सनकत, सुरेन्द्र महावत सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
Share:

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक

ABVP : श्री राम रिछारिया बने सागर के जिला संयोजक, शिवम सोनी को बनाया विभाग संयोजक 



सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल के प्रांत अभ्यास वर्ग में 1,2,3 अक्टूबर कटनी में संपन्न हुआ जिसमें जिसमें प्रथम दिवस पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया ने राष्ट्र का पुनर्निर्माण एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत  प्रवीण गुप्ता जी के द्वारा आजादी के आंदोलन मे संघ की भूमिका विषय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधत किया और वर्ग मे सागर से भी कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया।वर्ग के अंतिम दिन मे प्रांत की रचना की गई जिसमे विभागो जिलों के दायेत्व सौपे गए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com

जिसकी घोषणा प्रांत अध्यक्ष डॉसंदीप खरे ने की सागर का जिला संयोजक पुनः श्रीराम रिछारिया को बनाया गया एवं विभाग संयोजक शिवम सोनी को बनाया गया इस दौरान गिरिराज शर्मा, आशुतोष तिवारी, सुप्रियो रॉय, रमन मिश्रा, संजय टोंटे, शैफाली रजक, प्राची सोनी अभ्यास वर्ग मे उपस्थित रहे।
 नगर आगमन पर कपिल यादव, निखिल मिश्रा ,रोहित लोधी सहित अन्य साथियो ने स्टेशन पर फूल मालाओ से स्वागत किया।
Share:

लखीमपुर खीरी कांड: युवक कांग्रेस ने जलाया पुतला

लखीमपुर खीरी कांड: युवक कांग्रेस ने जलाया पुतला

सागर। उत्तरप्रदेश मे किसानो के ऊपर गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किए गए हमले एवं प्रियंका गांधी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में युवक कांग्रेस ने किया पुतला दहन। 
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का किसानों द्वारा काफी लंबे समय से विरोध किया जा रहा है संपूर्ण भारत का किसान तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहा है किसानों द्वारा इन्हीं कृषि कानून का विरोध लखीमपुर खीरी में किया जा रहा था जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किए गए हमले एवं इस घटना के विरोध में किसानों से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सागर युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में तीन मडिया पर इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने मोदी, योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। सागर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसानों के ऊपर हुए हमले एवं प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई अभद्रता के विरोध में कहते हुए बताया कि जो किसान अपने खून पसीने से भारत को सींचते है उनके ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किया गया हमला संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी की किसानों को लेकर जो सोच है उसको दर्शाता है केंद्र सरकार जब किसानों के इस आंदोलन को दवा नहीं पाई तो अब वह किसानों पर हमले करवाने लगी है आगे चौबे ने कहा कि अपने खून पसीने से जो भारत को सींचते है, उनके खून का एक - एक कतरा इंकलाब लाएगा। आगे आने वाले समय में देश का किसान भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब जरूर देगा। 
इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों मे गोवर्धन रैकवार,शारद पुरोहित , महेश जाटव,विजय साहू, सिंटू कटारे,उत्तम तायडे,अतुल नेमा,   नितिन  पचौरी, राहुल खरे, आनंद हेला, कल्लू पटेल, घनश्याम पटेल, वीरेंद्र महावते, राहुल गर्ग,अभिषेक पाठक, पवन जाटव, रोहित मांडले, नैतिक चौधरी, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, नीलेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, मनोज सोनवर, शाहबाज़ कुरैशी, द्रारका चौधरी,रजिया खान,वासीम नेता, पवन घोषी, मोहित शर्मा, मिथुन घारू, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, आरिफ नेता, लक्ष्मण पटेल, चंदन सुहाने, बंटी कोरी, संजय रोहिदास, तरुण कोरी, रोहित चौधरी, आनंद अहिरवार, तालिब पठान, रुद्र चंचल तिवारी, आयुष जैन, अरमान चौधरी, स्वेतांक जैन, धीरज चंदेलिया, सुदीप पटेरिया, शनि चौधरी गौरव बाल्मीकि,गौरव घोषी, गौरव प्रजापति, आदिल खान, शादाब राईन प्रशांत अहिरवार, भीकम, राज खटीक,सेफ खान,  कुलदीप दुबे, दीपक ठाकुर, आशीष चौरसिया, अभय, भानु विश्वकर्मा, आशु सेन, छोटू कोरी, देवराज, युवराज, जीशान रायन, दीपांशु, अभय समीर, रिजवान, अविनाश खरे, चंदन रैदास, धर्मेंद्र रजक, दुर्गेश रैदास, राहुल अहिरवार, कमल जैन, सचिन अहिरवार, शनि , आरव डब्बू, , लकी , आसिफ खान, मयंक सेन (खुरई),गौरव वाल्मीकि रहलीआदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
Share:

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन


लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

सागर। लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधी प्रतिमा,सब्जी मंडी,तिलकगंज वार्ड पर शांतिपूर्ण धरना दिया और मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिये मौन रखा।
कार्यक्रम में सेवादल परिवार ने पीडित परिवारों को आर्थिक मदद   प्रदान करने की मांग की और  केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
कार्यक्रम को सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,गोवर्धन रैकवार, विजय साहू,महेश जाटव,अतुल नेमा,राजा सेन,फिरदौश कुरैशी ने संबोधित किया।शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भाजपा सरकारों को 
आम जन और किसानों की चिंता ही नही है ,म.प्र.के मंदसौर और उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना एक सी है। मंदसौर में भाजपा सरकार ने पुलिस के कंधे पर बंदूक रखकर गरीब किसानों की छाती झलनी कर दी और लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र ने गाडी ही किसानों पर चढा दी। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
तत्पश्चात सेवादल ने युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन मढिया पर यूपी की योगी सरकार के पुतला दहन में अपनी भागीदारी निभाई।कार्यक्रम में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता पप्पू,जिलाध्यक्ष युकां राहुल चौबे,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,हरिशचंद सोनवार,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,मिथुन घारू,वसीम खान, गब्बर पठान, शाहबाज कुरैशी,अभिषेक पाठक,आरिफ नेता, श्रीदास रैकवार,जयपाल अहिरवार,देवेन्द्र वाल्मीकि,मयंक सेन,पवन घोषी,मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Share:

Archive