
ग्राम झिला पहुँचकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिवंगत बच्चो को श्रद्धांजलि दीसागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिला में विगत दिनों तीन बच्चों के नदी में डूबने से हुये निधन के पश्चात आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी ने ग्राम झिला पहुंचकर दिवंगत बच्चों परिजनों से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्री वृन्दावन अहिरवार श्री रामेश्वर यादव जी श्री शुभम...