गांधी जयंती : "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने किया "महावीराष्टक स्तोत्रम्" का पाठ

गांधी जयंती : "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव ने किया "महावीराष्टक स्तोत्रम्" का पाठ

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 152वीं जन्म जयंती पर "गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति" तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली में "सर्वधर्म प्रार्थना" एवं "भक्ति संगीत" का आयोजन किया गया। "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" पर अहिंसा का संदेश पूरे विश्व में गूँजा। इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी एवं सभी विशिष्ट जनों ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। 
"सर्वधर्म प्रार्थना" में "जैन प्रार्थना" के अंतर्गत कविवर भागचंद्र विरचित संस्कृत भाषा के "महावीराष्टक स्तोत्रम्" का डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा सस्वर पाठ किया गया। "गांधी जयन्ती" पर आयोजित संगीतमय भावांजलि,सर्वधर्म प्रार्थना एवं भक्ति संगीत का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के विभिन्न चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचा। 
सर्वधर्म प्रार्थना के अंतर्गत "विश्व शांति" की भावना से "जैन प्रार्थना" में गुरुजी द्वारा "णमोकार महामंत्र" का पाठ एवं डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव द्वारा प्रस्तुत "महावीराष्टक स्तोत्रम्" की गूँज दूरदर्शन के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंची। 

डॉ. इन्दु ने प्राकृत भाषा में "णमो जिणाणं" तथा "जय जिनेन्द्र" कहने के बाद कहा कि "जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव से लेकर अन्तिम एवं चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने समस्त विश्व में शांति की स्थापना तथा प्रत्येक प्राणी के कल्याण के लिए" अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रम्हचर्य, अपरिग्रह ये पंच अणुव्रत के सिद्धांत बताए तथा सम्यक् दर्शन, ज्ञान, चारित्र को अपनाकर आत्म कल्याण का मार्ग दिखाया।" अणुव्रत के सिद्धांत तथा रत्नत्रय की महिमा बताकर डॉ. इन्दु ने "महावीराष्टक स्तोत्रम्" का सस्वर पाठ किया तथा समस्त विश्व के कल्याण की भावना अभिव्यक्त की। 
सर्वधर्म प्रार्थना एवं पद्मश्री हंसराज हंस जी के सुमधुर भक्ति संगीत के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी सभी धर्म के प्रतिनिधियों अभिवादन किया तथा सभी की कुशलता की कामना व्यक्त की। धर्म गुरुओं ने भी प्रधानमंत्री जी की सकुशलता की भावना को अभिव्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया।
अभिवादन के क्रम में जब माननीय प्रधानमंत्री जी से डॉ. इन्दु जैन ने "मिच्छामि दुक्कडं" कहा तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी  "मिच्छामि दुक्कडं" कहकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। 
ज्ञातव्य है कि विगत कई वर्षों से भारत में आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव "जैन धर्म" का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। आपने नवीन संसद भवन के भूमिपूजन में "जैन धर्म" का प्रतिनिधित्व करके पूरे विश्व की जैन समाज का गौरव बढ़ाया था।जिनेन्द्र देव ,गुरुओं और माता-पिता के आशीर्वाद से, आप अपने विशेष कार्यों के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं हैं। आप निरंतर राष्ट्रसेवा, जैनदर्शन,जीवन मूल्य, प्राकृत, संस्कृत, हिन्दी भाषा और शाकाहार के प्रचार-प्रसार में पूर्णत: समर्पित रहतीं हैं। 

भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, जी. किशन रेड्डी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी, महात्मा गांधी जी की पोती तारा गाँधी जी, उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी आदि कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. इन्दु द्वारा प्रस्तुत "महावीराष्टक स्तोत्रम्" के सस्वर वाचन की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

गाँधी स्मृति दर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी एवं निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान के कुशल नेतृत्त्व में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन राजदीप जी ने किया।
"गाँधी जयंती" पर गाँधी स्मृति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल जी द्वारा खादी का अंगवस्त्र भेंट करके सभी धर्म प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बापू को भावपूर्ण नमन किया गया। 
गाँधी जयंती पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" के अंतर्गत जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, बहाई, यहूदी,मुस्लिम,सिक्ख, हिन्दु सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने बापू को नमन करते हुए "विश्व शांति" की भावना से प्रार्थनाएं कीं। तत्पश्चात् भक्ति संगीत में सुविख्यात गायक  पद्मश्री हंसराज जी द्वारा  गाँधी जी के प्रिय भजनों को प्रस्तुत किया गया।  सम्पूर्ण कार्यक्रम बहुत सादगी पूर्वक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। भारत का प्रत्येक नागरिक यदि मन में करुणा की भावना धारण करते हुए अहिंसामय जीवन जीने का संकल्प ले तो बापू की जन्म जयंती पर, ये उन्हें सच्ची भावांजलि होगी।
Share:

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने वृद्धजनों का वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने वृद्धजनों का  वृद्धजनों का स्वास्थ्य  परीक्षण कराया

सागर। रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा आनंद वृद्ध आश्रम में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वहां उपस्थित सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया उनको भोजन का भी वितरण किया गया कुछ आवश्यक वस्तुएं भी उनको प्रदान की गई और संस्था की सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई सभी वृद्ध जनों के साथ क्लब के सभी सदस्यों ने बैठकर भोजन प्राप्त किया, पूरे आश्रम में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया, डस्टबीन और चटाई भी प्रदान किए गए कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता, सचिव डॉक्टर आजाद जैन, डॉक्टर के के सराफ, सुभाष कांड्या, अनिल चंदेरिया, वीरेंद्र माल्थोन,राजीव जैन, राजेश सोनी,सुधीर जैन, विवेक श्रीवास्तव, अशोक सोनी,  माधव सोनी, गीतेश अग्रवाल, राजेश जैन, अभिनय(पम्प) जैन, आदि अनेक सदस्यों ने भाग लिया क्लब के इस कार्यक्रम के साथ उनकी सहभागी इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल की टीम इसकी अध्यक्ष हिना गुप्ता दीप्ति चंदेरिया, सरला कंडया, प्रमिला जैन, ने अपने साथियों के साथ इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
Share:

ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन

ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन

सागर। प्रमोशन चेस अकैडमी सागर,द्वारा आयोजित दो दिवसीय द्वितीय  शतरंज प्रतियोगिता ओपन टूर्नामेंट का समापन हो गया । 
 समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि युवा उद्योगपति  योगेश जैन द्वारा खिलाड़ियों को प्रथम तथा द्वितीय नगद पुरस्कार क्रमशः रुपए 15,000/- तथा 10,000/- देने की घोषणा उनकी ओर से की गई। भोपाल मध्य प्रदेश से पधारे मध्य प्रदेश चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री कपिल सक्सेना कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे खिलाड़ियों ने खेल व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल का अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया। 8 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों में माधवेंद्र शर्मा तथा टूर्नामेंट के वरिष्ठतम खिलाड़ी 81 वर्ष के श्री आर के गुप्ता जी ने शतरंज के प्रति ऊर्जा एवं समर्पण का भाव रखते हुए टूर्नामेंट में अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाते हुए बिहार के सुधांशु रंजन ने प्रथम नगद पुरस्कार 15000/-तथा प्रथम ट्रॉफी प्राप्त की। द्वितीय पुरस्कार  तमिलनाडु के विग्नेश बी को प्राप्त हुआ। जिन्हें नगद पुरस्कार 10000/तथा द्वितीय ट्रॉफी प्राप्त हुई। उपरोक्त दोनों नगद पुरस्कार विधायक  शैलेंद्र जैन तथा श्री योगेश जैन की ओर से प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान गुजरात के आनंदकत कर्तव्य को प्राप्त हुआ और उन्हें नगद पुरस्कार 7000/- एवं ट्रॉफी संस्था के संरक्षक पंडित धर्मेंद्र शर्मा की ओर से प्रदान की गई।
अन्य खिलाड़ियों ने भी अलग-अलग वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी अर्जित की। अन्य सभी सागर के प्रमुख खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन परन मंच पर भा ज पा जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं शतरंज के खेल को मध्यप्रदेश में विस्तृत पहचान दिलाने वाले कपिल सक्सेना भोपाल से मौजूद थे।

Share:

राज्य स्तरीय एंटी डोपिंग रूल्स अवेयरनेस एवं एडवांस कूडो ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न

राज्य स्तरीय एंटी डोपिंग रूल्स अवेयरनेस एवं एडवांस कूडो ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न

सागर। कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश द्वारा खेल परिसर में दो दिवसीय एंटी डोपिंग रूल्स अवेयरनेस एवं एडवांस कूडो ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन 2 एवं 3 अक्टूबर को किया गया। 
कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश नेशनल फेडरेशन - कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया से सम्बद्ध है जो भारत साकार के खेल एवं युवक कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। नेशनल फेडरेशन भारत सरकार से मान्य प्राप्त होने के कारण ये नेशनल एन्टी डोपिंग  एजेंसी के अधीन हैं । इसी तारतम्य में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के कूडो खिलाड़ियों के बीच डोपिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और डोप मुक्त खेल का वातावरण बनाना है। इस आयोजन में  प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को नाडा रूल्स 2021 एवं कूडो रूल्स 2021 से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 24 जिलों के प्रशिक्षको एवं सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।   एन आई एस कोच आमिर खान ने एन्टी डोपिंग रूल्स 2021 से प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को अवगत कराया जिसमे नाडा की कार्यप्रणाली उसके उद्देश्य एवं डोपिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। एन्टी डोपिंग रूल्स वायोलेशन , निरीक्षण और आंकलन के बारे में बताया।
कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के सचिव डॉ मोहम्मद ऐजाज़ ने कूडो रूल्स 2021 के बारे में प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को अवगत कराया जिसमे किस प्रकार से पहले से प्रचिलित नियमों में बदलाव हुआ है एवं वर्तमान में कोन को से नियम लागू हुए हैं। एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर हर्षित विश्वकर्मा एवं हरिकांत तिवारी ने रेफेरशिप के रूल्स से अवगत कराया। वर्ल्ड कूडो चैंपियन सोहैल खान, करण पटेल, शुभम राठौर, योगेंद्र उदेनिया ने एडवांस कूडो टेक्निक्स से अवगत कराया।
समापन समारोह में एसोसिएशन के चेयरमैन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर में इस स्तर का यह पहला आयोजन है जिसमे खेल के साथ एन्टी डोपिंग रूल्स से सब को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों से डोप मुक्त खेल की प्रतिज्ञा कराई। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। खेलों में किसी भी प्रकार का एक गलत कदम भी उनके खेल भविष्य को बर्बाद कर सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे कूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईमानदारी का उदाहरण बनेगे और डोपिंग से दूर रहेंगे।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ नईम खान ने कहा कि कूडो अब भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है एवं भारत सरकार कूडो खिलाड़ियों को नकरियों में भी खेल कोटे में आरक्षण दे रही है अतः जरूरी है कि आप का प्रदर्शन उच्चकोटि का हो जिससे आपको खेल कोटे के लाभ मिल सके।
शैलेन्द्र जैन ने विषय विशेषज्ञों एवं बाहर से आये प्रशिक्षिकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नीरज यादव ने किया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Share:

साप्ताहिक भविष्यफल : 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल : 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021

★ पण्डित अनिल पांडेय

 जय श्री राम। आज मैं आप सभी के समक्ष 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 अश्वनी कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से अश्वनी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तक का साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहा हूं।
इस सप्ताह नौ ग्रहों में से 5 ग्रह बुध शनि गुरु राहु और केतु वक्री है। इनका प्रभाव सभी राशियों एवं पूरे संसार पर पड़ेगा । राशिफल बनाने में वक्री ग्रहों के प्रभाव का पूरा ध्यान रखा गया है। हमारा प्रयास रहता है यह राशिफल आपके लिए पूरे सप्ताह के प्लानिंग हेतु उपयोगी हो  । इसलिए हम आपको सप्ताह के अच्छे दिन और सप्ताह में क्या-क्या कार्य आपको करना चाहिए  आदि के  बारे में बताते हैं । आपका परिश्रम और राशिफल का मार्गदर्शन दोनों मिलकर आपके जीवन में सफलता लाएंगे। आशा है कि यह राशिफल आपको पसंद आएगा । आपसे अनुरोध है कि आप अपने विचार कमेंट कर मुझे बतायेंगें।


मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों और उनके जीवन साथी  का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।  खराब रास्ते से  धन आने का अच्छा योग है । कार्यालय में सम्मान प्राप्त होगा । पेट की पीड़ा अगर हो रही है तो  कम होना प्रारंभ हो जाएगी । शत्रुओं से परेशानी  मैं कमी आएगी । जीवनसाथी  के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 8 और 9 तारीख ठीक है ।  5 ,6 और 10 तारीख को आपको रिस्क वाले कार्य नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपका मस्तिष्क अत्यंत चंचल रहेगा। इस बात पर विशेष ध्यान रखें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार का व्रत करें और बुधवार को गाय को हरा चारा  खिलाएं । सब कहां का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों का कार्य इस सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। परिश्रम से उनके  सभी कार्य संपन्न होंगे । अगर आप का विवाह नहीं हुआ है तो विवाह संबंध तय करने के लिए यह अच्छा समय है । विवाह संबंध आएंगे परंतु  उसमें बाधा आ सकती है । बाधा डालने वालों से आपको सतर्क रहना चाहिए। संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग मिलेगा ।छात्रों की पढ़ाई नरम गरम चलेगी । यह सप्ताह आपके लिए 4 तारीख उत्तम है । 4 तारीख को आप के अधिकांश कार्य संपन्न होंगे । 10 तारीख भी ठीक है। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आएगा आपकी आर्थिक क्रियाएं प्रारंभ होगी काम में उत्साह बना रहेगा परंतु सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। आपके लिए सप्ताह का का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका कार्यालय में मान-सम्मान अत्यंत बढ़ेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि आपकी हर बात कार्यालय में स्वीकार की जाए । सरकारी कार्यालयों में भी आपके सभी कार्य संपन्न होंगे । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी । परीक्षा में ठीक-ठाक रिजल्ट प्राप्त होंगे । शत्रुओं का लगातार आप पर आक्रमण होगा । उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको छोटी मोटी दुर्घटना से चोट लग सकती है । अतः आपको दुर्घटनाओं के पर सतर्क रहना चाहिए । व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा समय है । धन निवेश करने का भी यह समय ठीक है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप का स्थानांतरण हो सकता है। आपकी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपका और आपके जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अक्टूबर अत्यंत उत्साहवर्धक है। 5 और 6 को आप जो जो भी कार्य करोगे उसमें सफलता की बहुत ज्यादा उम्मीद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को व्रत रहें और मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें। आपके लिए इस सप्ताह बुधवार का दिन श्रेष्ठ है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुखद रहेगा आपके पराक्रम के कारण आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । भाग्य का आपको अच्छा साथ मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । आपको  पुत्र से  सहयोग मिलेगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । सरकारी क्षेत्र से भी धन आने की संभावना है । माता और पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी परंतु प्रयास लगातार जारी रखने होंगे । इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 तारीख उत्तम और लाभदायक है । प्रेम संबंधों के लिए महीना आपके लिए उत्तम है । जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए नए प्रस्ताव आएंगे । परंतु आपको इन प्रस्तावों के प्रति सतर्क रहना होगा ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को व्रत रखें और शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपके लिए यह महीना उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी । भाग्य भी इस सप्ताह आपका साथ देगा । परंतु  आपके लिए परिश्रम करना अनिवार्य है। पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । उनका आपको लगातार ख्याल रखना चाहिए । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके पेट , कमर  या गर्दन में दर्द हो सकता है । कार्यालय में आपको अपनी वाणी पर काबू रखना चाहिए । अन्यथा कार्यालय में आप के झगड़े बढेंगे  । काम धंधे मैं लाभ होने का योग है । भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 4 तारीख अति उत्तम है । 10 तारीख भी ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का आवश्यक रूप से जाप करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है। 

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । काम धंधे के दृष्टिकोण से सप्ताह ठीक रहेगा। आपको अपने पुरुषार्थ पर अधिक भरोसा करना चाहिए। आपके हर कार्य परिश्रम से ही संपन्न होंगे । छात्रों की पढ़ाई में छोटी मोटी बाधा आ सकती है । संतान से संबंध में रूकावट हो सकती है । प्रेम संबंधों में सप्ताह सामान्य  बात ही रहेगी । यह सप्ताह आपके लिए कामकाज की दृष्टि से ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अक्टूबर अत्यंत शुभ और लाभदायक हैं । 5 और 6 को आप जिन कार्यों में भी हाथ डालेंगे सभी कार्य संपन्न होंगे । भाई बहनों से थोड़ा कम सहयोग प्राप्त होगा।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस माह आपकी कुंडली के गोचर में किसी अच्छे कार्य हेतु धन खर्च होने का योग है। यह अच्छा कार्य मकान वाहन शादी आदि हो सकता है । कैरियर के हिसाब से यह समय आपके लिए ठीक है। मन में उत्साह बना रहेगा । जनता में आपके ख्याति में कमी आएगी । जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं है। कार्यालय में आपका समय ठीक-ठाक रहेगा। बच्चों से सामान्य सहयोग मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी। इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 अक्टूबर श्रेष्ठ है। अपने पुराने पेंडिंग कार्यो को कराने के लिए इस समय का उपयोग करें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि की जातकों का साप्ताहिक राशिफल । 
आपकी कुंडली के गोचर मे इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग है। आपको चाहिए कि आप धन प्राप्ति के सभी प्रयास करें जिससे कि समय का सदुपयोग हो सके। इस सप्ताह ही कुंडली में शत्रुहन्ता योग भी है । आपके प्रयासों का आपको फल मिलेगा  । आपके सभी शत्रु आपके प्रयास से समाप्त हो जाएंगे । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। आपके उम्मीद से ज्यादा अच्छे अंक आपको परीक्षा में मिलेंगे। आपका आपके जीवन साथी का का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा चलेगा । प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिवार को ही पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर उसकी सात परिक्रमा करें । यह कार्य आपको लगातार लाभ देगा। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय पर बढ़ा दबाव रहेगा ।अधिकारी आपकी सभी बात को मानेंगे । अधिकारियों का आपको बहुत सपोर्ट मिलेगा । आपको अपने माता जी का बहुत आशीर्वाद प्राप्त होगा । जनप्रतिनिधियों का जनता में मान सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में उन्नति का योग है। कैरियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी में तरक्की हो सकती है। शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अक्टूबर अत्यंत अच्छे और सफलता दायक हैं। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा परंतु सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अनिवार्य है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन बनी घर की पहली रोटी गौमाता को दें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है।
भाग्य का आपको अच्छा साथ मिलेगा। मगर यह अच्छी तरह से ज्ञात होना चाहिए कि भाग्य बगैर परिश्रम के निष्फल होता है। धन आने का भी अच्छा योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी। आपको बहुत तैयारी कर परीक्षा देना चाहिए। आपके संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 अक्टूबर अत्यंत शुभ और लाभदायक है। कैरियर के हिसाब से आपका यह सप्ताह ठीक है । इस सप्ताह आपको पैसे की थोड़ी सी परेशानी आ सकती है। इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा सा हल्का है। अतः आपको हर कार्य सावधानी से करना चाहिए। इस सप्ताह आपके आय के स्रोत कम रहेंगे और खर्च ज्यादा होगा। कार्यालय में आपके वार्तालाप के कारण  बाद विवाद हो सकते हैं । यात्रा में परेशानी होगी और आपको चाहिए कि आप यात्रा सावधानी के साथ करें माता या पिता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। आपके लिए 4 तारीख अति उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का विशेष रूप से पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार का दिन ठीक है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । आपको इस सप्ताह  अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा। कैरियर के लिहाज से यह सप्ताह नरम गरम र्ही रहेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी । खर्चे और आय में संतुलन बना रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपकी स्थिति में वृद्धि होगी। आपके लिए 5 और 6 अक्टूबर अत्यंत लाभदायक है । इस सप्ताह आपके शत्रु अत्यंत सतर्क रहेंगे आपको चाहिए कि आप गुप्त शत्रुओं से बच के रहें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार है।

मित्रों इधर हमने कई भविष्यवाणियां की थी जैसे संसद का किस सत्र का अवसान के संबंध में अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन के संबंध में और हमने हम देख रहे हैं यह सभी भविष्यवाणियां सही हो रही हैं संसद के सत्र के अवसान की भविष्यवाणी 7 तारीख के उपरांत कभी भी खो जाने के संबंध में की गई थी 8 तारीख को रविवार था जिस दिन संसद का सत्र अवसान नहीं हो सकता था 9 तारीख को संसद का सत्र चला एवं 10 तारीख को संसद का सत्र अनिश्चित काल के लिए समाप्त हो गया। इस प्रकार भविष्यवाणी के अनुसार 9 तारीख को संसद का सत्र समाप्त होना चाहिए था जो कि 10 तारीख को हुआ।
इसी प्रकार हम देख रहे हैं कि बहुत सारे ज्योतिषियों ने एवं वैज्ञानिकों ने कहा था कि सितंबर के महीने में तीसरी लहर आएगी । उनकी तीसरी लहर का अभी तक अता पता नहीं है । हमने भविष्यवाणी की थी कि कमजोर  तीसरी लहर जनवरी और फरवरी महीने में आएगी जो कि समय अभी नहीं आया है।
आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने कमेंट आवश्यक रूप से करें।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारे सभी दर्शक स्वास्थ्य संपन्न और शक्तिमान बने।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

गौर विश्वविद्यालय: स्वतंत्रता का मूल्यबोध और आज़ादी के 75 साल पर विशेष आयोजन


गौर विश्वविद्यालय: स्वतंत्रता का मूल्यबोध और आज़ादी के 75 साल पर विशेष आयोजन

★ गांधी जयंती सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिवस है: प्रो. नीलिमा गुप्ता

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर के समाज विज्ञान शिक्षण अधिगम केंद्र द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांधी जयन्ती के अवसर पर विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता का मूल्यबोध और आज़ादी के 75 साल विषय के अंतर्गत यह आयोजन गांधी जी: आचार, विचार और विहार पर केंद्रित था. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डॉ. गौर और गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शाल श्री-फल और गांधीजी का मोमेंटो भेंट किया गया. स्वागत उद्बोधन प्रो. आर. पी. मिश्रा ने दिया.
 
आयोजन के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतीलाल जानी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में गांधीजी के आगमन के पहले से ही वि-औपनिवेशीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी. तिलक, गोखले और मालवीय जी जैसी महान विभूतियों के संपर्क में आकर गांधीजी द्वारा चलाई गई आज़ादी की मुहिम और अधिक बलवती हुई. गांधीजी के आदर्श के अनुरूप आचार-विचार और विहार का आपस में संवाद होना चाहिए. राष्ट्रभाषा, शिक्षा में मातृभाषा की आवश्यकता और स्वच्छता के संबंध में उनके विचार बहुमूल्य और प्रासंगिक हैं. इतिहास में गांधी जी जैसा लेखक, विचारक, और चिन्तक कोई दूसरा नहीं है.
 
विशिष्ट अतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेवभाई शर्मा ने कहा कि भारत का इतिहास गुलामी का इतिहास नहीं बल्कि सतत संघर्ष का इतिहास है. भारतीयों ने एक क्षण के लिए भी गुलामी नहीं स्वीकार की बल्कि हमेशा प्रतिरोध किया. वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा से लेकर भगत सिंह, चंद्रशेखर, खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि आत्मिक चेतना से ही वास्तविक स्वतन्त्रता का बोध होता है. महात्मा गांधी उसी आत्मिक चेतना के प्रतीक हैं. गांधीजी का जीवन मूल्यबोध और मनुष्यता के उन्नयन के लिए समर्पित था. किसी भी अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम में समूचा विश्व भारत की तरफ देखता है. गांधीजी के विचारों की वैश्विक स्वीकारोक्ति यह प्रमाणित करती है कि दुनिया को रास्ता दिखाने का काम भारत ही कर सकता है. 
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि आज भी हम भाषा, शिक्षा, जीवन-मूल्य जैसी अनेक चीजों  के बारे में बात करते समय गांधीजी के विचारों को देखते हैं. यही गांधीजी के विचारों का महत्त्व और उनकी प्रासंगिकता है. गांधीजी ने आज़ादी के महत्त्व का अहसास कराया है. असहयोग, सत्याग्रह, दांडी मार्च और दलित आन्दोलनों के माध्यम से गांधीजी ने देश के भीतर ऊर्जा भरने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमें यह धारणा बदलनी होगी कि हम बहुत कुछ नहीं बना सकते. गांधीजी के आदर्श और विचार न केवल मनुष्यता की राह पर चलना सिखाते हैं बल्कि आत्मनिर्भर बनना भी सिखाते हैं. गांधीजी की जयन्ती सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिवस है. गांधीजी के विचार हमें अपने जीवन में अपनाने होंगे और इसे मिशन बनाना होगा. पूरे देश को बदलने वाले क्रांति पुरुष के मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर हम गांधीजी के सपनों का भारत बनाएंगे. उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में गांधी म्यूजियम बनाने की भी बात कही. 
 
अतिथियों का परिचय डॉ. आफरीन खान, डॉ. सी. सतीश और डॉ. विवेक जायसवाल ने दिया. कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष ने किया. 
 
कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. जी.एस. गिरी, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. के.के. एन. शर्मा, उपकुलसचिव सतीश कुमार, राजभाषा अधिकारी डॉ. छबिल मेहेर, डॉ. संजय शर्मा सहित ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे.
Share:

पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह राठौर होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, पार्टी ने की घोषणा

पृथ्वीपुर सीट से नितेन्द्र सिंह राठौर होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, पार्टी ने की घोषणा



निवाङी। एमपी मेंं एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट के उप चुनाव का घमासान शुरू हो गया है। सागर सम्भाग के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर सीट पर उपचुनाव है । यहां 30 अक्टूबर को मतदान होगा। आज कांग्रेस ने पृथ्वीपुर सीट से पूर्व मंत्री स्व बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।  AICC की ओर से आज जारी किए गए पत्र में नितेंद्र सिह राठौर  की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है।
यह सीट पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई थी। स्व  बृजेन्द्र सिंह निवाड़ी -पृथ्वीपुर सीट से पांच दफा चुनाव जीत चुके है। उनके निधन के बाद नितेन्द्र सिंह लगातार क्षेत्र में सम्पर्क बनाये हुए है। अभी भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नही की है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

कांग्रेस ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती, पुष्पांजलि अर्पित की

कांग्रेस ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती, पुष्पांजलि अर्पित की
 
सागर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदर ब्लॉक में शास्त्री चौक पर आयोजित जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी राजू राठौर गुरमीत सिंह इल्ले  अतुल नेमा अभिषेक पाठक धर्मेंद्र तोमर रवि उमाहीया एजाज़ राईन विनोद कोरी आदिल राइन शुभम उपाध्याय  डॉ संदीप सबलोक दीनदयाल तिवारी सन्ना भाईजान वीरेंद्र महावते भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी फैसल कुरेशी फहीम फजल राईन सोहेल राइन देवांश फहाद कुरैशी रूपम उमाहिया आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेसजनों ने पुरानी गल्ला मंडी परिसर में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
           कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर कर भारत को हिंसक समाज में बदलने और गांधी जी के विचारों की हत्या करने का काम कर रही है। वहीं 3 काले कृषि कानूनों द्वारा अन्नदाता किसानों एवं सीमा पर लड़ने वाले वीर जवानों का मनोबल तोड़कर स्व लालबहादुर शास्त्री जी के सपनों को भी तोड़ रही है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी की सोच, उनकी विचारधारा  उनका दृष्टिकोण और देश को दिखाया गया मार्ग भी अमर है। आज हम उनके विचारोंऔर आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।

NSUI ने किया श्रमदान कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एनएसयूआई शहर अध्यक्ष सौरभ खटीक ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देश पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर परिसर की सफाई कर श्रमदान किया।
एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक ने अपने कई साथियों के साथ आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर गांधी मूर्ति स्थल पहुंचकर परिसर की सफाई की तथा मूर्ति पर फूलमाला चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों ने महात्मा गांधी को नमन कर उनके दिखाए गए सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भाव पर चलने का संकल्प लिया।
                    
Share:

Archive