
सत्य,अहिंसा न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा : पी. सी.शर्मा★ कांग्रेस ने समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजनसागर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ.नितिन राऊत के निर्देशानुसार 75 वें स्वंतत्रता वर्ष समारोह अंतर्गत भारत में सामाजिक लोकतंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से पेरियार ई.व्ही. स्वामी की जयंती से प्रारम्भ हुये समता चेतना वर्ष...