सत्य,अहिंसा न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा : पी. सी.शर्मा ★ कांग्रेस ने समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन

सत्य,अहिंसा न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा : पी. सी.शर्मा

★ कांग्रेस ने समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का किया आयोजन

सागर ।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ.नितिन राऊत के निर्देशानुसार 75 वें स्वंतत्रता वर्ष समारोह अंतर्गत भारत में सामाजिक लोकतंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से पेरियार ई.व्ही. स्वामी की जयंती से प्रारम्भ हुये समता चेतना वर्ष कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग के तत्वाधान में नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री पी. सी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य  तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बम्होरी रेंगवा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यर्पण कर उनका पुण्य स्मरण कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. सी. शर्मा ने राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सत्याग्रह में, सोनभद्र के आदिवासियों व हाथरस के पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई में व नफरत की विचारधारा के खिलाफ प्रेम की विचारधारा के उभरते स्वरों में बापू के सत्य, अहिंसा एवं न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा है। श्री शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करतेेे हुए कहा किसान और जवान हिंदुस्तान का गौरव हैं और इनकी जय- जयकार करोड़ों हिन्दुस्तानियों की भावना. करोड़ों हिन्दुस्तानियों की इस भावना को उत्तरप्रदेश, प्रयागराज की एक रैली में 'जय जवान, जय किसान' नारे में पिरोने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को सादर नमन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के एक कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि 'समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है. कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। उन्होंने कहा कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है और जय जवान जय किसान था है और रहेगा। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी व दृढ़ संकल्प आज भी प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय सिंह ने माना। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, देवेंद्र कुर्मी, कांग्रेस अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, अमर सिंह, राजकुमार सिंह, अजय सिंह, विजय साहू, शरद राजा सेन, आशीष चौबे,राजा बुन्देला आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पप्पू गुप्ता, राकेश राय, नरेश चौबे, सिंटू कटारे, शौकत अली, राशिद खान, मुन्ना विश्वकर्मा, राम शरण रावत, मुकेश खटीक, अनिल कुर्मी, राजू डिस्क, एम.आई खान, बी.डी. पटेल, अशोक कुर्मी, अबरार सौदागर, सुरेश कोरी, बलराम साहू, मोती लाल पटेल, संदीप चौधरी, संजय रोहिताश, कमल जैन, मंगल पटेल, दिलीप रावत, अजीत सिंह,समीर मकरानी, अविनाश खरे, पीतम अहिरवार, कोमल सोनी,अजय कुमार, रामसेवक अहिरवार, अफजल खान, खिलान सिंह, राकेश कुमार, अरविंद अहिरवार, परमसुख कुर्मी, गोरेलाल, भूपेंद्र कुर्मी, नियाज अहमद, यूनुस खान, मदन सेन, मुल्ले चौधरी, नरेश सनकत, पवन जाटव, संदीप अहिरवार, राजा खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
Share:

गांधी जयंती : न्यायाधीशगणों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


गांधी जयंती :  न्यायाधीशगणों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया


  
सागर । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. एन. मिश्रा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सागर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति बण्डा के तत्वाधान में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जयंती पर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति/जिला न्यायाधीश  आर0पी0मिश्रा  द्वारा बण्डा में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण श्रीमति संजना सरल सोलंकी वरिष्ठ खंड न्यायाधीश , सुश्री रेनू खान, कनिष्ठ खंड न्यायाधीश, एवं श्रीमति ज्योत्सना तोमर कनिष्ठ खंड न्यायाधीश तथा एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा, सीएमओ श्रीमति ज्योति सुनेरे उपयंत्री आकांक्षा मिश्रा स्वच्छता प्रभारी संतोष जैन एवं अधिवक्तासंघ के  अधिवक्तागण तथा राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यार्थीगण की उपस्थिति में सुबह 8 बजे प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाकर बण्डा शहर में स्थित गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके तत्पश्चात न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाकर स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया। सुबह 10ः00 बजे से न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता संघ के बार-रूम में ''स्वच्छता एवं नशा मुक्ति'' पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें समस्त न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 
 

Share:

महिलाओं को सशक्त बनाने प्रदेश सरकार चला रही कई योजनाएं : मंत्री गोपाल भार्गव


महिलाओं को सशक्त बनाने प्रदेश सरकार चला रही कई योजनाएं : मंत्री  गोपाल भार्गव


★ स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी एवं स्वरोजगार चेक वितरण कार्यक्रम संपन्न
सागर । महात्मा गांधी  एवं लाल  बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शनी एवं स्वरोजगार चेक वितरण का कार्यक्रम नटराज ऑडिटोरियम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का का सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार नित्य नई योजनाएं ला रही है। इन योजनाओं से लाभान्वित होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की  महिलाएं आगे बढ़ रही हैं ।

महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना शासन की अहम मंशा है तथा जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का सपना साकार हो रहा है। अब महिलाएं शून्य से शिखर तक का रास्ता खुद ब खुद तय कर रही हैं और किसी भी कार्य क्षेत्र में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है।

महिलाएं आजीविका समूह के माध्यम से सशक्त व आत्मनिर्भर बन देश में उन्नति एवं प्रगति का मार्ग भी लोगों को सिखा रही हैं तथा शासन की योजनाओं का लाभ की जानकारी भी लोगों तक जन जागरूकता के माध्यम से पहुंचा रही हैं बेटियों को शिक्षित करें क्योंकि सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। पोषण आहार एवं मंध्यान भोजन का काम भी महिलाएं के हाथों में  फिर से दिया जायेगा। गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था प्रदेष सरकार ने की है। मंत्री भार्गव ने कन्या पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम प्रभारी एवं सामुदायिक विकास अधिकारी हेमलता चौबे  ने मंत्री गोपाल भार्गव को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम  में स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण चेक प्रदान किए गए । दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार योजना, स्व सहायता समूह ऋण योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा ,पीएम निधि योजना के   हितग्राहियों को 2 करोड़  15 लाख  40 हजार रुपए के ऋण मंजूर कर  हितग्राही को  योजना का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार एवं प्रशासक कुलदीप पाराशर, सीएमओ  जेएन तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी हेमलता चौबे, मनोज तिवारी सांसद प्रतिनिधि अमित चौधरी, पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, हरीश चौरसिया, बसंत यादव, भरत चौरसिया, परियोजना अधिकारी शीतल  पटेरया, सहित बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित थीं। स्व सहायता समूहों ने विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की प्रदर्शनी  के स्टाल लगाए तथा मंत्री भार्गव ने अवलोकन भी किया।
क्रमांक 
Share:

सेवादल कांग्रेस ने गाँधी प्रतिमा का दूध से किया अभिषेक


सेवादल  कांग्रेस ने 
गांधी प्रतिमा का दूध से किया अभिषेक

सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधी आश्रम पर गांधी प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया फिर वही ध्वजवंदन कर बापू गांधी और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयकारों पश्चात् प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की। तत्पश्चात सेवादल परिवार के सदस्य वाहन रैली के रूप में मोतीनगर चौराहे पर वीरांगना लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा ,भगवानगंज स्थित डा.अंबेडकर जी की प्रतिमा तत्पश्चात सदर स्थित शास्त्री चौक पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंचे जहां सेवादल परिवार ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की,तत्पश्चात आगे बढते हुये सेवादल का जत्था गांधी प्रतिमा,पुरानी सब्जी मंडी पर पहुंचा जहां प्रतिमा को पुष्पांंजलि अर्पित कर राष्ट्रगान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील जैन जिनके करकमलों द्वारा गांधी आश्रम पर ध्वजारोहण हुआ उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के अनमोल और प्रेरक विचार किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकते हैं। अतःउनके विचारों को अपने जीवन में उतारना ही चाहिये।गांधी प्रतिमा पर कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंहगाई और बेरोजगारी समाप्त करने का संकल्प सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दिलाया साथ ही प्रदेश में बढ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान सेवादल अध्यक्ष ने सेवादल कार्यकर्ताओं से किया।



कार्यक्रम के दौरान सेवादल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विजय साहू को पुष्प माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम में भैयन पटैल,महिला विंग अध्यक्ष रजिया खान,लीलाधर सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र सोनवार,द्वारका चौधरी, जितेंद्र रोहण,गुरमीत सिंह इल्ले,बलराम साहू,उत्तम तावणे,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल,संध्या राजपूत,गब्बर पठान,पवन घोषी,मिथुन घारू,प्रवीण पटेल,सोरभ घारू,बंटी पंथी,गोरव घोषी,कल्लू कोरी,आशीष वाल्मीकि,    विजय,आशीष मछंदर,अंकित,छोटू,मोहित वाल्मीकि,विक्की, राजू वाल्मीकि, रामकिशन वसंल, रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,जयपाल,चंद्रेश कोरी,योगराज आदि उपस्थित रहे।

 
Share:

गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया सम्मान

गांधी जंयती : नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का किया  सम्मान 

सागर। गांधी जंयती के अवसर पर पं.मोतीालाल नेहरू उ.मा.स्कूल में नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। नगर के विभिन्न वार्डो में कार्यरत सफाई मित्रों को निगमायुक्त  आर पी अहिरवार की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्री राजेश केशरवानी, सफाई कामगार यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य, सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह राजपूत, क्षेत्रीय निरीक्षक श्री शशांक रावत, विकास गुरू, गंधर्वसिंह, रज्जन करोसिया, गौरव राजपूत, रोमिल जैन, अरविंद सोनी सहित सफाई मित्र उपस्थित थे।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्री रामदास वैद्य ने समस्त सफाई मित्रों से शहर को स्वच्छ बनाने एवं स्वयं भी स्वस्थ्य रहने का आहवान करते हुये कहा कि कर्मचारी की पहचान उसके काम से होती है। इसलिये आप लोग जो काम कर रहे है उसे पूरी लगन और निष्ठा से करें।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी ने सफाई मित्रों को सम्मान दिलाने का कार्य किया था वर्तमान में वह कार्य  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। 
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह ने कहा कि सफाई मित्र जो वार्ड, शहर , प्रदेश और देश के लिये स्चच्छता के लिये जो सफाई का कार्य करते है वह सराहनीय है जिसके लिये सफाई मित्रों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम को सफाई मित्रों के प्रतिनिधियों श्री अरविंद मछंदर, श्री सुदेश सनकत एवं ने संबोधित किया तपश्चात् अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें आयुक्त नगर निगम की ओर से लगभग 70 से 80 महिला  एवं पुरूष सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन से श्री राजेन्द्र सनकत किया गया जबकि आभार  श्री कुलदीप बाल्मीकि ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री सूरजं मंछदर, सुरेन्द्र महावत, बृजेन्द्र महावत, बाबू मंछदर, भोला करोसिया, सुदेश सनकत, हेमंत सारवान, सुदामा मछंदर, सुनील, प्रकाश ताम्रकार, महेन्द्र उमाशंकर, विवेक, राजेश, वीरू, संजीव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी का हुआ डॉ गौर विश्वविद्यालय में सम्मान ★ ईएमएमआरसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न

पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी का हुआ डॉ गौर विश्वविद्यालय में सम्मान

सागर.. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी के विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और सागर शहर के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है और ऐसी अद्वितीय प्रतिभा का सम्मान करके विश्वविद्यालय को गर्व है. सागर में जन्मे, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, आदिवासी कला-संरक्षक, लोक संस्कृति के संवाहक, लोक-संस्कृति साहित्य पर केंद्रित उनतालीस ग्रंथों के संपादक प्रो. कपिल तिवारी को भारत सरकार द्वारा इसी वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि बुन्देली साहित्य-संस्कृति विशेषकर पारंपरिक लोक-नृत्यों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में प्रो. तिवारी की महती भूमिका रही है. मध्यप्रदेश लोककला अकादमी के निदेशक के साथ-साथ भारत सरकार के विदेश मंत्रालय भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के सदस्य और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली के सलाहकार सदस्य के रूप में प्रो. तिवारी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रशस्ति वाचन कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया.  
 
 
विश्वविद्यालय का तैयार होगा मानचित्र, वेबसाईट पर होगा स्टूडेंट कार्नर 

. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने विभाग के शिक्षकों से विश्वविद्यालय का मानचित्र तैयार करने के लिए कहा. विभाग के शिक्षक और वेबसाईट कंटेंट के समन्वयक डॉ. राकेश सैनी को विश्वविद्यालय वेबसाईट पर स्टूडेंट कार्नर सृजित करने के लिए कहा. 
 
'राजस्थान का भूगोल' पुस्तक का हुआ विमोचन 

इस अवसर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन शर्मा द्वारा लिखित 'राजस्थान का भूगोल' पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक को बधाई दी और विभागीय शिक्षकों को पाठ्य-पुस्तकों के लेखन के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ. पवन ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समेकित पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तक का लेखन किया गया है. इसमें अद्यतन आंकड़ों और रुचिकर मानचित्रों का समावेश किया गया है. विमोचन में विभागाध्यक्ष प्रो. आर. पी. मिश्रा, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव सतीश कुमार, विभाग के प्राध्यापक और शोधार्थी मौजूद रहे. 
 
  

ईएमएमआरसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक समपन्न

 डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के ईएमएमआरसी (एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर) की गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में नियमित मामलों पर निर्णय लिए गए. ज्ञातव्य है कि इस सेंटर में यूजीसी-सीईसी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अकादमिक पाठ्यक्रमों का निर्माण किया जाता है जिसमें विद्यार्थी ऑनलाइन पठन-पाठन करते हैं और उन्हें संबंधित पाठ्यक्रमों की डिग्री प्रदान की जाती है. इसके अलावा इस सेंटर द्वारा विभिन्न ऑडियो-वीडियो कार्यक्रमों, वृत्त-चित्र, टेलीविजन कार्यक्रमों निर्माण भी किया जाता है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीईसी के निदेशक प्रो. जे. बी. नड्डा, कुशाभाऊ ठाकरे राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेवभाई शर्मा, पद्मश्री प्रो. कपिल तिवारी, प्रसिद्ध संचारविद प्रो. बीरबाला अग्रवाल और केंद्र के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी उपस्थित थे. बैठक के बाद समिति ने सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा और उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे.  
Share:

टीकमगढ : नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ : नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़। घटना इस प्रकार है कि फरियादिया(पीडिता) ने दिनांक 25.09.2017 को थाना बल्‍देवगढ में इस आशय से रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दिनांक 17.10.2016 को वह रोजाना की तरह स्‍कूल पढने के लिए घर से 10:15 बजे निकली वह जैसी ही  बम्‍होरी तिगैला पहुँची तो वहां पर उसे बाबू मोटरसाइकिल से मिला और उससे बोला कि उसके साथ चलो वह उसको बाहर घुमाने ले जायेगा वह उसकी बातों में आ गयी तथा वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर महरौनी ले गया, दिन में उसने अपने घर पर रखा, खाना खाया और फिर उसे मोटरसाइकिल से रात में ललितपुर ले गया। ललितपुर में उसने मोटरसाइकिल रख दी और सुबह ट्रेन से इंदौर ले गया, इंदौर में देबास नाका पर किराये के मकान पर रखा और जबरन उसके साथ बलात्‍कार करता रहा। उसे वहां 09 महीने रखा। जब वह दो महीने गर्भ से हो गयी तो वह उसे लेकर महरौनी ले कर आ गया और उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपी के भाई शिब्‍बू उर्फ शिवदयाल व दयाली उसे घर में घेरकर रखते थे कि वह कही भाग न जाये, उसके साथ मारपीट करते थे तथा उसे जान से मारने की धमकी देते थे। आरोपी बाबू ने गर्भ गिराने की दबाई खिलाई जिससे उसका गर्भपात हो गया। वह दिनांक 23.09.2017 को घर छोडकर महरौनी बस स्‍टेण्‍ड आयी ओर किसी व्‍यक्ति के फोन से पापा को फोन किया कि उसकी तबियत खराब है और वह टीकमगढ अस्‍पताल में आ जाये। उसके माता-पिता ने उसे टीकमगढ अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। उक्‍त घटना के आधार पर थाना बल्‍देवगढ में अपराध अंतर्गत धारा 363,366,376(सी),323,506 भादवि. एवं धारा 3/4 पॉक्‍सों एक्‍ट एवं  धारा 4 गर्भ का चिकित्‍सीय समापन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। आरोपी बाबू उर्फ बाबूलाल का डीएनए प्रोफाईल तैयार कर परीक्षण हेतु भेजा गया। संपूर्ण अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्‍तुत कर विचारण किया गया था। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी द्वारा प्रस्‍तुत विश्‍वसनीय  साक्ष्‍य एवं बहस के दौरान दिये गये तर्कों से संतुष्‍ट होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी बाबू उर्फ बाबूलाल रजक  को धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. के अपराध में क्रमश: 10 वर्ष के कठोर  कारावास एवं 5,000/- रूपये के अर्थदण्‍ड तथा धारा 366 भा.दं.सं. के अपराध में  7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5,000 /- रूपये के अर्थदण्‍ड एवं 363 भा.दं.सं. के अपराध में  5 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5,000 /- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में दूसरा आरोपी शिब्‍बू उर्फ शिवदयाल रजक फरार है।  माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी के द्वारा अदा की गयी अर्थदण्‍ड की राशि 20,000/- रूपये पीडिता को प्रदान किये जाने एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ को पीडिता को पर्याप्‍त प्रतिकर दिलाये जाने की अनुशंसा की।
Share:

नियोन नाइट मैराथन में उत्साह से शामिल हुईं महिलाएं

नियोन नाइट मैराथन में उत्साह से शामिल हुईं महिलाएं

★ 75 मिनट में महिलाओं को सिखाया गया साइकिल चलाना

सागर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शुक्रवार को अटल पार्क में महिलाओं के लिए नियोन नाइट मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुईं। उन्होंने रात में साइक्लिंग और वॉक किया। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। इससे पहले शाम को 75 मिनट का कैम्प लगाकर महिलाओं को साइकिल चलाना भी सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के उद्देश्य  से तंबोला जैसे खेल भी आयोजित किए गए। 
शुक्रवार शाम से ही अटल पार्क का माहौल उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण रहा। शाम 6 बजे से बडी संख्या में पहुंची महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया, जबकि बहुत-सी महिलाएं पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुकी थीं। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अस्मिता चौहान ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालना चाहिए। सुबह-शाम 20-20 मिनट भी पैदल चल लें या साइक्लिंग कर लें तो उनके स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार रहेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इसके बाद नियोन नाइट मैराथन की शुरूआत की गई। श्रीमती राजश्री अहिरवार, श्रीमती स्वाति सिंह राजपूत और श्रीमती अदिति गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इसके साथ ही बडी संख्या में महिलाओं ने नाइट वॉक में भाग लिया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। नाइट वॉक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें देशभक्ति के गीतों पर युवतियों ने नृत्य किया। 



इससे पहले शाम 4 बजे से महिलाओं के लिए साइकिल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें भी बडी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिन्हें साइकिल चलाना सिखाया गया। श्रीमती अनीता सिंह ने बताया कि बचपन में साइकिल चलाई थी, लेकिन पिछले 20 सालों में साइकिल चलाना भूल गईं थी। आज फिर सीखा तो बचपन की यादें ताजा हो गईं। अब रोज साइकिल चलाने की कोशिश करूंगी। श्रीमती उषा मिश्रा ने बताया कि डर के कारण बचपन में साइकिल चलाना नहीं सीख पाई थीं। आज कम समय में ही साइकिल चलाना सीख गईं। अब वे रोज साइकिल चलाएंगी। इस दौरान कई बच्चे भी आए थे, जो अपनी मां का उत्साह बढा रहे थे। कई महिलाओं ने स्टेज पर आकर साइकिल चलाना सीखने और बचपन में साइक्लिंग से जुडे अपने संस्मरण भी सुनाए।
Share:

Archive