काकागंज मुक्तिधाम जीर्णोध्दार समिति ने नगर दंडाधिकारी को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
सागर । काकागंज मुक्तधाम भूमि पर मटेरियल रिकवरी प्लांट ना स्थापित करने, मृत बच्चो के दफन स्थल को सुरक्षित रखने,क्षेत्र मे प्रदूषण ना फैलने एवं मुक्तिधाम के सौन्दर्यकरण ,सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती, सहित क्षेत्र को सैर सपाटे और पर्यटन दृष्टि से रमणीय बनाये जाने की मांग की गई । काकागंज मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों द्वारा जो अनैतिक कृत्य किए जाते हैं उन्हें तत्काल रोका जाए, एवं मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण किया जाए |काकागंज मुक्तिधाम के अध्यक्ष श्री गोवर्धन रैकवार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया |
श्री रैकवार ने कहा है कि अगर वहां तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो तो काकागंज वार्ड से लगे लगभग 10 वार्डों के लोग एवं शहर की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी |
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से परसोत्तम मुन्ना चौबे,शौकत अली (शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष) बसंत बाबा, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रवि सोनी सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, लक्ष्मीनारायण सोनकियॉ, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे समिति के सदस्य राजू रैकवार संजय सहारा बसंत बाबा विनोद यादव महेश प्रजापति बैजनाथ प्रजापति देवेन्द्र चौरसियॉ आशाराम चौरसियॉ राजेश रैकवार द्वारका चौधरी मनमोहन रैकवार दिनेश बांगर एडवोकेट रविकांत सराफ, रामकिशन चौरसियॉ, डा.डी पी नेमा, राजेन्द्र चौरसियॉ, घनश्याम रैंकवार रेवाराम पटेल, राकेश सरवैया,मानसिंह अहिरवार संजय रायकवार श्रीदास रैकवार, मनमोहन राय कुमार सुरेश रायकवार नीरज रैकवार सौरभ रैकवार गौर रैकवार रसुनील पावा अनिल दक्ष प्रजापति आसाराम चौरसिया रविकांत श्रॉफ पवन चौरसिया भूपेंद्र चौरसिया देवेंद्र चौरसिया दिनेश बांगर आदि सम्मिलित थे।