Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी ★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का

SAGAR: शहर और आसपास आने जाने चलेगी सिटी बस, चार मार्गो पर 30 बसे चलेगी, टेंडर जारी 
★ देखे कैसा होगा रुट सिटी बसों का


सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर और आसपास के नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की सुविधा हेतु सागर शहर के नागरिकों को सिटी बस संचालन की घोषणा की गई थी। उसी के अनुसार  नगर निगम सागर द्वारा शीघ्र शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने हेतु 30 मिनी सिटी बसें प्राप्त हो रही है । जिनके संचालन की कार्यवाही हेतु 29 सितम्बर 2021 को कलेक्टर  दीपक आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न सिटी बस संचालन के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक में टेंडर प्रक्रिया स्वीकृति प्रदान की गई ।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत सागर शहरी मार्ग एवं अंतर शहरी मार्गो पर शीघ्र ही सिटी बसों का संचालन नगर निगम द्वारा शुरू किया जायेगा, जिसके लिये टेंडर निकाला जा चुका है। टेंडर प्राप्त होते ही बसों के संचालन की आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। अमृत योजना अंतर्गत सागर शहर में लोक परिवहन संचालन हेतु शहर के लिये 30 मिनी बसों की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है ।

ऐसा रहेगा संचालन बसों का 

शहर में इंट्रासिटी बस संचालन हेतु प्रस्तावित मार्गो को 2 कलस्टर में विभक्त किया गया है । जिसमें प्रथम कलस्टर में बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलो मीटर होगी तथा बम्होरी से नई गल्ला मंडी तक जिसकी दूरी 16 किलो मीटर है।  इसके साथ ही द्वितीय कलस्टर में बम्होरी से रतौना दूरी 23.5 किलो मीटर तथा कनेरादेव से नई गल्ला मंडी तक कुल दूरी 19.5 किलो मीटर है।
इन स्थानों के बीच में जगह-जगह स्टापेज रहेंगे ताकि नागरिकगण उसमें बैठ सकेंगे तथा बीच में उतर भी सकंेगे । प्रत्येक कलस्टर में 15-15 बसे होंगी। प्रस्तावित मार्गो पर बस संचालन हेतु किराया सूची का निर्धारण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

कलस्टर प्रथम:-1 इस कलस्टर में प्रथम मार्ग बहेरिया से नया आर.टी.ओ.आफिस जिसकी दूरी 19 किलो मीटर है। जिसमें बस बहेरिया से प्रारंभ होकर इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज, होटल दीपाली, दीनदयाल नगर, अंकुर एनक्लेव, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, हनुमान मंदिर कठवा पुल, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी, नगर निगम चौराहा, तीन मढ़िया, संजय ड्राइव, तिली मेडीकल कालेज, तिली तिराहा , राजघाट चौराहा, रायल पैलेस और रायल पैलेस से आर.टी.ओ.आफिस तक यानि कुल 17 स्टाप रहेंगे।
इसी प्रकार कलस्टर प्रथम के द्वितीय मार्ग पर बम्होरी चौराहा से इंफीनिटी कालेज, पथरिया गांव, विश्वविद्यालय चौराहा, कालीचरण चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, कलेक्टर बंगला, केन्टोंमेंट बोर्ड आफिस, परेड मंदिर , स्टेशन हेड क्वाटर, डी.एन.सी.बी.स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 01 , कबूला पुल, अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज, ओब्हर ब्रिज के पास, आई.टी.आई.कालेज, भाग्योदय अस्पताल, गल्ला मंडी तक 17 स्थानों पर स्टाप रहेगे।
कलस्टर द्वितीय के तृतीय मार्ग पर बम्हौरी चौराहा से बी.टी.आर.आई.टी. कालेज, सिरोंजा पेट्रोल पम्प, बड़तुआ, थाना मकराोनियॉ, मकरोनियॉ चौराहा, हॉक केंटीन, सिविल लाईन चौराहा, पीली कोठी,  बसस्टेण्ड, झण्डा चौक गोपालगंज, लाल स्कूल चौराहा, तहसीली, पॉलीटेकनिक कालेज,तिली तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, बीडी अस्पताल, मंगलगिरी, बाला जी मंदिर तिराहा, गुलाब बाबा मंदिर, शीतला मंदिर, मोतीनगर चौराहा, एडीना कालेज, रतौना तक 24 स्थानों पर स्टाप रहेंगे।

इसी प्रकार कलस्टर द्वितीय के चतुर्थ मार्ग पर कनेरा देव से भोपाल लिंक रोड, पंतनगर, काकागंज, संजय ड्राइव, पंडित दीनदयाल चौक, तीन मढ़िया, नगर निगम , सिविल लाईन, केंट पोस्ट आफिस, कलेक्टर बंगला चौराहा, टी.ए.बटालियन, डिम्पल पेट्रोल पम्प, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2, राधा तिराहा, अम्बेडकर मूर्ति भगवानगंज, कवूलापुल, झांसी बस स्टेण्ड, लेख नगर, बायपास तिराहा, भैंसा गांव, सौया प्लांट, पगारा रोड, नई गल्ला मंडी तक यानि कुल 23 स्थानों पर स्टाप रहेगें। इन स्टापेजों पर नागरिकों को खड़े होने हेतु भी यात्री स्टापेज बनाये जायेंगे।

निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने कहा कि सिटी बस सेवा संचालन हेतु नगर निगम उपायुक्त वित्त श्री के.पी.श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो संपूर्ण प्रक्रिया को संमय सीमा में पूर्ण करंगे।
आगे निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिये सागर शहर के चारों ओर पहुॅचने हेतु स्टापेज चिन्हित कर बनाये गये तथा बीच-बीच में थोडी-थोडी दूरी पर प्रमुख स्थानों का चिन्हित कर स्टापेज बनाये गये है ताकि नागरिकगण एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से जा सके। इन बसों के संचालन से नागरिकों से यातायात में काफी सुविधा होगी तथा नागरिकगण कम समय और राशि में अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुॅच सकेंगे और उन्हें बीच में वाहन नहीं बदलना पडे़गा। 
Share:

ब्राह्मण समाज का जोरदार प्रदर्शन, बुन्देलखण्ड सहित प्रदेश के अंचलो से आये लोग ★ कलेक्टर- एसपी ने लिया मन्च पर ज्ञापन ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह और समाज के ही कुछ लोगो के खिलाफ नारेबाजी ★चिलचिलाती धूप में हुआ सम्मेलन, प्रदर्शन असफल कराने के वाबजूद जुटी भीड़

 ब्राह्मण समाज का जोरदार प्रदर्शन, बुन्देलखण्ड सहित प्रदेश के अंचलो से आये लोग

★ कलेक्टर- एसपी ने लिया मन्च पर ज्ञापन
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह और समाज के ही कुछ लोगो के खिलाफ नारेबाजी
★चिलचिलाती धूप में हुआ सम्मेलन, 
प्रदर्शन असफल कराने के वाबजूद जुटी भीड़

सागर। सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में हुए एक आपराधिक घटनाक्रम में एक युवक की हत्या होने और दूसरे पक्ष पर कथित कार्यवाई को लेकर मामला गरमाया हुआ है। आज ब्राह्नमण समाज ने सारे विरोधों के वावजूद प्रभावी प्रदर्शन  किया। कलेक्टर - एसपी ने मंच पर आकर ज्ञापन लिया। इस दौरान लोगो ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  और समाज के ही कुछ लोगो के खिलाफ के नारेबाजी भी की।  इस मामले में ब्राह्मण समाज द्वारा CBI जांच की मांग की थी । इस मांग को  कल गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह  ने मानते हुए घोषणा कर दी थी। इस मामले में ब्राह्मण और  यादव समाज और उनके नेता आमने सामने है। ब्राह्मण समाज 
 के आयोजन में सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ, निवाड़ी ,छतरपुर ,सतना रीवा सहित प्रदेश के कई अंचलो से प्रतिनिधि पहुचे। कुछ लोग यूपी से भी इस आंदोलन में हिस्सा लेने आये। 


कल स्थगित होने की सूचना, आज हुआ प्रदर्शन

पिछले एक हफ्ते से बड़े पैमाने पर ब्राह्मण समाज के प्रदर्शन की तैयारियां चल रही थी। इसको लेकर सरकार और जनप्रतिनिधि तक चिंतित नजर आये। बढ़ते दवाव के चलते कल बुधवार की शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने और झुलसी लड़की चंचला शर्मा के बेहतर इलाज की घोषणा की। यह जानकारी कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अतुल सिंह ने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस में  दी। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठकों के बाद प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित करने की सूचना हुई। समाज के एक वर्ग ने इस्का विरोध जताया और 30 सितम्बर को  आयोजन करने के पक्ष में उतरे। 




उधर कल रात में टेंट पंडाल आदि उखड़ गया। सोशल मीडिया पर देर रात तक खूब लिखा गया। आज खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में धीरे धीरे भीड़ जुटने शुरू हो गई। लोग तेज धूप में खड़े रहे । आसपास के जिलों से वाहनों में और मोटसाईकिल रैली के रूप में समाज के लोग इकठ्ठा हुए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी लोग आते रहे।  इस दौरान कई दफा लोगो ने मंत्री भूपेंद्र सिंह और इस आंदोलन को स्थगित कराने वालो के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

पुलिस की चारो तरफ से घेराबंदी

इस आंदोलन के चलते प्रशासन बेहद सतर्क रहा। पीली कोठी के नीचे दो दो जगहों पर बेरिकेट्स लगाए गए। वही चारो ओर की सड़कों पर बेरिकेट्स लगे थे। शहर के बाहर भी वाहनों के आने पर पूछताछ की जा रही थी। कई जगह वाहन रोके भी गए। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया  था। यहां ASP विक्रम सिंह सहित कई थानों के प्रभारी थे । 

कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

प्रदर्शन के बाद कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अतुल सिंह  ज्ञापन लेने के लिए मंच पर पहुचे। इस मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सीएम ने सीबीआई जांच के निःर्देश दिये है । वही पीड़ित लड़की के इलाज  का सरकार खर्चा उठाएगी। वही परिवार को रोजगार देने, मकान तोड़ने के दौरान हुए फसलों व अन्य नुकसान की भरपाई का नियमानुसार आश्वासन भी दिया। 


इस दौरान यूपी से आये ब्राह्मण नेता सर्वेश पांडे ने सम्बोधन के दौरान ब्राह्मणों को  विप्र द्रोही ताकतों से लड़ने हेतु  जागृत किया। उन्होंने कहा कि एक बेटी के साथ अन्याय हुआ है। बेटी किसी भी समाज की हो अन्याय नही होना चाहिए। यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। वही दमोह से आये मनोज देवलिया सहित अनेक प्रतिनिधियों ने समाज की एकता पर जोर दिया और अन्याय के खिलाफ लड़ने की बात कही। 

ये था मामला
नरयावली थाना के सेमरा लहरिया गांव में 16 और 17 सितंबर की दरमियानी रात प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी और प्रेमिका के जलने का मामला सामने आया था. प्रेमी राहुल यादव प्रेमिका चंचला शर्मा के घर में जली हुई अवस्था में मिला था. मृत्यु के पहले पुलिस को दिए बयान में उसने कहा था कि उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन जब वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, तो उसके परिजनों ने हाथ पैर बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.इस मामले में बुरी तरह से झुलसी प्रेमिका ने पुलिस को बयान दिया था कि उसकी शादी के बाद उसका प्रेमी उसके पीछे पड़ा हुआ था. घटना के दिन वह खुद पर पेट्रोल डालकर घर में घुस गया था. मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर मुझे अपने साथ जलाने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.। इसके बाद यादव समाज ने प्रदर्शन किया था। 


Share:

काकागंज मुक्तिधाम जीर्णोध्दार समिति ने नगर दंडाधिकारी को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

काकागंज  मुक्तिधाम जीर्णोध्दार समिति ने नगर दंडाधिकारी को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

 
सागर ।  काकागंज मुक्तधाम भूमि पर मटेरियल रिकवरी प्लांट ना स्थापित करने, मृत बच्चो के दफन स्थल को सुरक्षित रखने,क्षेत्र मे प्रदूषण ना फैलने एवं मुक्तिधाम के सौन्दर्यकरण ,सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती, सहित क्षेत्र को सैर सपाटे और पर्यटन दृष्टि से रमणीय बनाये जाने की मांग की गई । काकागंज मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों द्वारा जो अनैतिक कृत्य किए जाते हैं उन्हें तत्काल रोका जाए, एवं मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण किया जाए |काकागंज मुक्तिधाम के अध्यक्ष श्री गोवर्धन रैकवार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया |
श्री रैकवार ने कहा है कि अगर वहां तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो तो काकागंज वार्ड से लगे लगभग 10 वार्डों के लोग एवं शहर की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी |
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से परसोत्तम मुन्ना चौबे,शौकत अली (शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष) बसंत बाबा, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रवि सोनी सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, लक्ष्मीनारायण सोनकियॉ, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे समिति के सदस्य राजू रैकवार संजय सहारा बसंत बाबा विनोद यादव  महेश प्रजापति  बैजनाथ प्रजापति देवेन्द्र चौरसियॉ आशाराम चौरसियॉ राजेश रैकवार  द्वारका चौधरी  मनमोहन रैकवार दिनेश बांगर एडवोकेट रविकांत सराफ, रामकिशन चौरसियॉ, डा.डी पी नेमा, राजेन्द्र चौरसियॉ, घनश्याम  रैंकवार रेवाराम पटेल, राकेश सरवैया,मानसिंह अहिरवार संजय रायकवार श्रीदास रैकवार, मनमोहन राय कुमार सुरेश रायकवार नीरज रैकवार सौरभ रैकवार गौर रैकवार रसुनील पावा अनिल दक्ष प्रजापति आसाराम चौरसिया रविकांत श्रॉफ पवन चौरसिया भूपेंद्र चौरसिया देवेंद्र चौरसिया दिनेश बांगर आदि सम्मिलित थे।
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति से मिलने घण्टो किया इंतजार

डॉ गौर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति से मिलने घण्टो किया इंतजार


सागर । डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राये  कल सुबह कुलपति को बधाई देने पहुचे थे, कुलपति कार्यालय जहाँ उनके सेक्रेटरी प्रवीण राठौर ने छात्रों से इंतज़ार करने को करने को कहा, इसके बाद सभी छात्र छात्राओं सहित विश्वविद्यालय प्रतीक्षालाया में, इंतजार करते करते, इसके  शाम को इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, और डिप्टी रजिस्ट्रार को लगी, इसके विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और छात्रों से मिलने को कहा, उसके बाद सभी छात्र छात्रओ ने कुलपति से मिलने से मना कर दिया और  आक्रोषित छात्र प्रतिनिधि शुभांक चाचोदिया ने कुलपति कार्यालय के सामने फूल गुलदस्ते रखकर बपिस लौट और आगामी दिनों, सभी छात्रों ने मिलकर  विश्वविद्यालय के अधिकारियो के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 
दरअसल छात्र छात्राये कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय को चरण बध्य तरीके से खुलने की मांग करने वाले थे।जो अब प्रदर्शन के रूप में छात्र कुलपति के सामने रखेंगे | इस दौरान उपस्थित छात्रों में शुभांक चाचोदिया , भावना तिवारी, आयुसी बजाज,पुष्पराज पटेल,  अमित सोनी, राहुल कुर्मी, उत्कर्ष चौबे,अंकुर विश्वकर्मा, गजेंद्र राजपूत,नीरज दुबे, सत्यार्थ तिवारी दीपक नामदेव शामिल थे। 
Share:

SAGAR : पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते एक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार ★ एक लाख 60 हजार रुपये,लेपटॉप मोबाईल फोन आदि जब्त

SAGAR : पुलिस ने आईपीएल मैच का सट्टा खिलाते एक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार
★  एक लाख 60 हजार रुपये,लेपटॉप मोबाईल फोन आदि जब्त

सागर। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टा खिलाने वाले फिर सक्रिय है। जिले की बीना पुलिस ने एक सटोरिया के वहर छापा मारा। इसमे एक आरोपी भाग निकला दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक लाख 60 हजार नगद, लेपटॉप और मोबाइल फोन आदि जब्त किए है। 

पुलिस के मुताबिक कल रात्रि मे बीना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जयदीप श्रीवास्तव निवासी कानूनगो वार्ड बीना द्वारा अपने घर पर मम्बई इंडियन्स व पंजाब किंग्स के मध्य हो रहे आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है। एसडीओपी  के नेतृत्व मे उनके साथ उपलब्ध स्टाफ के साथ जयदीप श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचकर सचना की तस्दीक कर दबिश दिया । मौके पर जयदीप श्रीवास्तव व दीपक उर्फ मोन् मांझी निवासी भगतसिह वार्ड बीना सट्टा की बुकिंग करते हये मिले ।मौके का फायदा उठाकर जयदीप श्रीवास्तव भाग गया । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सेमरा लहरिया घटना :  सीएम शिवराज सिंह ने  सीबीआई जांच के दिए निःर्देश

★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज -


पुलिस ने मोनू मांझी के कब्जे से सट्टा बुकिंग की राशि एक लाख साठ हजार दो सौ रुपये (1,60,200 रुपये) नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल, एक लेपटाप मय चार्जर,5 बैंक पासबूक ,4 बैंक चैकबुक, 6 एटीएम कार्ड जप्त किया गया ।  आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र 616/21 धारा 3/4 मप्र पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी जयदीप श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही मे  एसडीओपी उदयभान सिह बागरी
के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कमल निगवाल, उनि प्रतिमा मिश्रा,उनि रामअवतार धाकङ,उनि संजय बामनिया,कार्य.प्रआर  बीडी शिवहरे, कार्य.प्रआर  बनबारी लाल पटैल,आरक्षक पदम सिह की सराहनीय भूमिका रही है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता : श्रीश देवपुजारी


अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता : श्रीश देवपुजारी 

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता श्री श्रीश देवपुजारी, अखिल भारत महामंत्री, संस्कृत भारती ने कहा कि अंग्रेजों के पूर्व तक सारी पढ़ाई संस्कृत में थी। भोजराज ने द्वाररक्षक के लिए यऩ्त्र मानव अर्थात् रोबोट का उल्लेख किया है। भारत में विभिन्न शास्त्रों की 45 लाख महत्त्वपूर्ण पाण्डुलिपियाँ विद्यमान हैं। विज्ञान संबंधी ज्ञान को प्रकाश में लाने के लिए रसायनशास्त्र आदि के ज्ञाताओं को संस्कृत सीखनी चाहिए, यही रीति उत्तम होगी। विदेश में केवल नश्वर जगत् अर्थात् लौकिक विद्याओंके शास्त्र हैं, जबकि भारत में लौकिक व आलौकिक दोनों विद्याओं के शास्त्र विद्यमान हैं। भारत में केवल कृषिशास्त्र के ही 70 से अधिक प्रामाणिक ग्रंथ उपलब्ध हैं। छात्र भारतीय ज्ञान से वंचित न रहें, इसलिए आवश्यक है कि संस्कृत पढ़ें। पूर्वजों के ज्ञान को सहेजना, उसका उपयोग करना हमारा दायित्त्व है। हमारे पूर्वजों ने ज्ञान का अपार भंडार संचित किया है, हम उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। विकास की दौड़ में वही अग्रसर रहेगा जो ज्ञान में अग्रणी होगा। शास्त्रों में निहित ज्ञान को हम पढ़ जान सकें इसके लिए संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है। भारतीय ज्ञान परंपरा (इण्डियन नॉलेज सिस्टम) में अपार संभावनाएं हैं। संगणकीय संस्कृत (कम्प्यूटेशनल संस्कृत) नया विषय है। हाल ही में संस्कृत ज्ञान पर दस पेटेण्ट मिल चुके हैं। विमान शास्त्र में वर्णित ज्ञान के आधार पर निर्मित गुप्त विमान राडार की पकड़ में नहीं आते हैं। पुराने ज्ञान को वर्तमान स्वरूप में प्रस्तुत करने पर उसकी सर्वजन स्वीकार्यता होगी। अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता है और इसे पाने के लिए विश्व के देश भारत की ओर देख रहे हैं। संस्कृत शास्त्रों में पारिभाषिक शब्दों की एक विशिष्ट शैली है, जैसे- पंच महाभूतों को जो लोकोपयोगी रूप में ला देता है, वह यन्त्र है। 
कार्यक्रम में श्री भरत वैरागी, मध्यक्षेत्र संयोजक, संस्कृत भारती तथा श्री जागेश्वर पटले, प्रांत संगठन मंत्री, संस्कृत भारती ने भी अपने विचार रखे। 
इस अवसर पर डॉ. किरण आर्या, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. सुकदेव वाजपेयी, डॉ. ममता सिंह, डॉ. पुष्पल घोष, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. प्रदीप गुप्ता, श्री पंकज मिश्र, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. बबलू राय, डॉ. रामरतन पाण्डेय,  पं श्रीराम शुक्ल,डॉ. प्रदीप दुबे, डॉ. सुजाता मिश्रा, डॉ. अवधेश यादव, श्री प्रदीप सौर, शिवम् बिल्थरे, विजेन्द्र सिंह, काजुल, शैलजा दुबे आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौनिहाल गौतम, स्वागत भाषण डॉ. शशिकुमार सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार ने किया।
Share:

सागर के अमरपुरी गोस्वामी बने 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट

सागर के अमरपुरी गोस्वामी बने 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसीडेंट


सागर। सागर  शहर के मकरोनिया निवासी अमरपुरी गोस्वामी को वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन का मध्य प्रदेश का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है अपनी इस उपलब्धि पर अमर पुरी गोस्वामी ने सागर में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि अपनी इस नई भूमिका में वह मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास करेंगे गौरतलब है कि वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स संस्था दुनिया के 100 से अधिक देशों में काम करती है और भारत में भी हर प्रदेश में सक्रिय हैं । वहीं ग्रामीण इलाकों को डेवलप करने के लिए और उनको कैसे चयन करने के लिए किस तरह काम करेंगे उस पर अमर पुरी ने कहा पूरे प्रदेश भर में करीब हर जिले में अपनी टीम के माध्यम से काम कर रही है|  ग्रामीण इलाकों में ऐसी कंपनियों और इंड्रस्ट्री को लेकर वहां स्थापित करना है ताकि वहां भी विकास की लहर दौड़ सकें ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



अमर पुरी गोस्वामी को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बनने पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामदास आठवले, ऑल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट एडवोकेट संतोष शुक्ला, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के चैरमेमन डॉ दिवाकर सुकुल, हाई कमिश्नर टू आयरलैंड अखिलेश मिश्र , मशहूर गीतकार उदित नारायण एवं मशहूर लेखक समीर अंजान, मध्य प्रदेश सरकार के संजय कुमार शुक्ला, मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी वरुण कपूर, एवं भारतीय सेना के मेजर  जनरल अरविंद कपूर, इंदौर से सांसद शंकर लालवानी जी, इंदौर से विधायक संजय शुक्ला जी, बड़ोदरा से विधायक शैलेश भाई मेहता जी, धार के महाराजा हेमेंद्र सिंह राव पवार जी, की उपस्थिति में मध्यप्रदेश का वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सेमरा लहरिया घटना की सीबीआई जांच के दिए सीएम शिवराज सिंह ने निःर्देश ★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज

 सेमरा लहरिया घटना की सीबीआई जांच के दिए सीएम शिवराज सिंह ने निःर्देश

★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज

सागर । सागर जिले  के ग्राम सेमरा लहरिया में 16 सितंबर को घटित घटना की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीबीआई जांच कराने के निर्देश दिए गए  हैं। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने संयुक्त रुप से बुधवार को सागर के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज कल 30 सितम्बर को  प्रदर्शन करने जा रहा है। सेमरा लहरिया कांड में जातिगत मुद्दा बनने से प्रशासन अब बैकफुट पर है। सागर ही नही पूरे बुन्देलखण्ड अंचल में मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा के मंत्रियों से लेकर प्रसाशनिम स्तर पर कई दफा चर्चा कर चुके है। सागर में प्रशासन और ब्राह्मण समाज के नेताओं की कई बैठके हो चुकी है। प्रसाशन का उद्देश्य जिले में सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखना है। 

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सेमरा लहरिया ग्राम में 16 सितंबर को हुई घटना की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीआई जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही  शासन घटना में घायल महिला का इलाज भी मुहैया कराएगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि 16 सितंबर को सेमरा लहरिया ग्राम में घटित आगजनी की घटना में  आग से झुलसने से युवक राहुल यादव की मृत्यु हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्रशासन ने तीज त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की है। 

उधर इस मामले में  प्रशासन ने आरोपी 
विष्णु शर्मा के अतिक्रमण को तोड़ दिया था। यादव  समाज प्रदर्शन कर चुका है। अब ब्राह्मण समाज आगे आया है। कल 30 सितम्बर को खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में कार्यक्रम रखा गया है। 
Share:

Archive