Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता : श्रीश देवपुजारी


अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता : श्रीश देवपुजारी 

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता श्री श्रीश देवपुजारी, अखिल भारत महामंत्री, संस्कृत भारती ने कहा कि अंग्रेजों के पूर्व तक सारी पढ़ाई संस्कृत में थी। भोजराज ने द्वाररक्षक के लिए यऩ्त्र मानव अर्थात् रोबोट का उल्लेख किया है। भारत में विभिन्न शास्त्रों की 45 लाख महत्त्वपूर्ण पाण्डुलिपियाँ विद्यमान हैं। विज्ञान संबंधी ज्ञान को प्रकाश में लाने के लिए रसायनशास्त्र आदि के ज्ञाताओं को संस्कृत सीखनी चाहिए, यही रीति उत्तम होगी। विदेश में केवल नश्वर जगत् अर्थात् लौकिक विद्याओंके शास्त्र हैं, जबकि भारत में लौकिक व आलौकिक दोनों विद्याओं के शास्त्र विद्यमान हैं। भारत में केवल कृषिशास्त्र के ही 70 से अधिक प्रामाणिक ग्रंथ उपलब्ध हैं। छात्र भारतीय ज्ञान से वंचित न रहें, इसलिए आवश्यक है कि संस्कृत पढ़ें। पूर्वजों के ज्ञान को सहेजना, उसका उपयोग करना हमारा दायित्त्व है। हमारे पूर्वजों ने ज्ञान का अपार भंडार संचित किया है, हम उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। विकास की दौड़ में वही अग्रसर रहेगा जो ज्ञान में अग्रणी होगा। शास्त्रों में निहित ज्ञान को हम पढ़ जान सकें इसके लिए संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है। भारतीय ज्ञान परंपरा (इण्डियन नॉलेज सिस्टम) में अपार संभावनाएं हैं। संगणकीय संस्कृत (कम्प्यूटेशनल संस्कृत) नया विषय है। हाल ही में संस्कृत ज्ञान पर दस पेटेण्ट मिल चुके हैं। विमान शास्त्र में वर्णित ज्ञान के आधार पर निर्मित गुप्त विमान राडार की पकड़ में नहीं आते हैं। पुराने ज्ञान को वर्तमान स्वरूप में प्रस्तुत करने पर उसकी सर्वजन स्वीकार्यता होगी। अलौकिक शास्त्र भारत की अद्वितीय विशेषता है और इसे पाने के लिए विश्व के देश भारत की ओर देख रहे हैं। संस्कृत शास्त्रों में पारिभाषिक शब्दों की एक विशिष्ट शैली है, जैसे- पंच महाभूतों को जो लोकोपयोगी रूप में ला देता है, वह यन्त्र है। 
कार्यक्रम में श्री भरत वैरागी, मध्यक्षेत्र संयोजक, संस्कृत भारती तथा श्री जागेश्वर पटले, प्रांत संगठन मंत्री, संस्कृत भारती ने भी अपने विचार रखे। 
इस अवसर पर डॉ. किरण आर्या, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. सुकदेव वाजपेयी, डॉ. ममता सिंह, डॉ. पुष्पल घोष, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. प्रदीप गुप्ता, श्री पंकज मिश्र, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. बबलू राय, डॉ. रामरतन पाण्डेय,  पं श्रीराम शुक्ल,डॉ. प्रदीप दुबे, डॉ. सुजाता मिश्रा, डॉ. अवधेश यादव, श्री प्रदीप सौर, शिवम् बिल्थरे, विजेन्द्र सिंह, काजुल, शैलजा दुबे आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौनिहाल गौतम, स्वागत भाषण डॉ. शशिकुमार सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार ने किया।
Share:

सागर के अमरपुरी गोस्वामी बने 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट

सागर के अमरपुरी गोस्वामी बने 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस प्रेसीडेंट


सागर। सागर  शहर के मकरोनिया निवासी अमरपुरी गोस्वामी को वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन का मध्य प्रदेश का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है अपनी इस उपलब्धि पर अमर पुरी गोस्वामी ने सागर में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि अपनी इस नई भूमिका में वह मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास करेंगे गौरतलब है कि वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स संस्था दुनिया के 100 से अधिक देशों में काम करती है और भारत में भी हर प्रदेश में सक्रिय हैं । वहीं ग्रामीण इलाकों को डेवलप करने के लिए और उनको कैसे चयन करने के लिए किस तरह काम करेंगे उस पर अमर पुरी ने कहा पूरे प्रदेश भर में करीब हर जिले में अपनी टीम के माध्यम से काम कर रही है|  ग्रामीण इलाकों में ऐसी कंपनियों और इंड्रस्ट्री को लेकर वहां स्थापित करना है ताकि वहां भी विकास की लहर दौड़ सकें ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



अमर पुरी गोस्वामी को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' लंदन एवं साउथ एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बनने पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामदास आठवले, ऑल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट एडवोकेट संतोष शुक्ला, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के चैरमेमन डॉ दिवाकर सुकुल, हाई कमिश्नर टू आयरलैंड अखिलेश मिश्र , मशहूर गीतकार उदित नारायण एवं मशहूर लेखक समीर अंजान, मध्य प्रदेश सरकार के संजय कुमार शुक्ला, मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी वरुण कपूर, एवं भारतीय सेना के मेजर  जनरल अरविंद कपूर, इंदौर से सांसद शंकर लालवानी जी, इंदौर से विधायक संजय शुक्ला जी, बड़ोदरा से विधायक शैलेश भाई मेहता जी, धार के महाराजा हेमेंद्र सिंह राव पवार जी, की उपस्थिति में मध्यप्रदेश का वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सेमरा लहरिया घटना की सीबीआई जांच के दिए सीएम शिवराज सिंह ने निःर्देश ★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज

 सेमरा लहरिया घटना की सीबीआई जांच के दिए सीएम शिवराज सिंह ने निःर्देश

★ आग से झुलसी महिला का शासन कराएगा निःशुल्क बेहतर इलाज

सागर । सागर जिले  के ग्राम सेमरा लहरिया में 16 सितंबर को घटित घटना की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीबीआई जांच कराने के निर्देश दिए गए  हैं। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने संयुक्त रुप से बुधवार को सागर के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज कल 30 सितम्बर को  प्रदर्शन करने जा रहा है। सेमरा लहरिया कांड में जातिगत मुद्दा बनने से प्रशासन अब बैकफुट पर है। सागर ही नही पूरे बुन्देलखण्ड अंचल में मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा के मंत्रियों से लेकर प्रसाशनिम स्तर पर कई दफा चर्चा कर चुके है। सागर में प्रशासन और ब्राह्मण समाज के नेताओं की कई बैठके हो चुकी है। प्रसाशन का उद्देश्य जिले में सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखना है। 

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सेमरा लहरिया ग्राम में 16 सितंबर को हुई घटना की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीआई जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही  शासन घटना में घायल महिला का इलाज भी मुहैया कराएगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि 16 सितंबर को सेमरा लहरिया ग्राम में घटित आगजनी की घटना में  आग से झुलसने से युवक राहुल यादव की मृत्यु हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्रशासन ने तीज त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की है। 

उधर इस मामले में  प्रशासन ने आरोपी 
विष्णु शर्मा के अतिक्रमण को तोड़ दिया था। यादव  समाज प्रदर्शन कर चुका है। अब ब्राह्मण समाज आगे आया है। कल 30 सितम्बर को खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में कार्यक्रम रखा गया है। 
Share:

जय महाकाल हिन्दू संगठन ने मनाई सरदार भगतसिंह जी की जन्मजयंती ★ सपन ताम्रकार बने संगठन के नए अध्यक्ष



जय महाकाल हिन्दू संगठन ने मनाई सरदार भगतसिंह जी की जन्मजयंती 

★ सपन ताम्रकार बने संगठन के नए अध्यक्ष

सागर। मंगलवार को शहर के हृदयस्थल तीनबत्ती पर जय महाकाल हिन्दू संगठन द्वारा सरदार भगतसिंह जी की जन्मजयंती पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के दौरान, संगठन ने सभी से सरदार भगतसिंह जी के आदर्शों का पालन करने का निवेदन किया।




इसके बाद "जय महाकाल हिन्दू संगठन" के अध्यक्ष पद पर सपन ताम्रकार मनोनीत हुए, उन्हें पूर्व अध्यक्ष कमल चौरसिया की अनुशंसा पर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद सपन ताम्रकार ने बताया कि हमारा संगठन गरीबों के उत्थान एवं सनातनी समाज में शोषित वर्ग की समस्या का समाधान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संगठन हर उस व्यक्ति की आवाज़ है जिसने सनातनी परंपरा को जीवित रखने का कार्य किया है एवं हमारा संगठन हमेशा सनातनी व्यक्ति को पुनः धर्म के रास्ते पर लाने का कार्य करेगा, साथ ही समस्त युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए यथासंभव प्रयास करेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि समाज में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होकर समाज हित के लिए कार्य करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।





सपन ताम्रकार का पदभार ग्रहण करने पर संगठन के साथियों में हर्षउल्लास का माहौल है। शपथ लेने पर पूर्व अध्यक्ष कमल चौरसिया ने खुशी जाहिर करते हुए जय महाकाल हिन्दू संगठन के नए अध्यक्ष सपन ताम्रकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share:

SAGAR : थोक सब्जी फल मंडी शिफ्ट करने ,कलेक्टर ने जमीन की जानकारी मांगी

SAGAR : थोक सब्जी फल मंडी शिफ्ट करने ,कलेक्टर ने जमीन की जानकारी मांगी



सागर ।  कलेक्टर  दीपक आर्य ने निगमायुक्त  आर.पी. अरिहवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां थोक और फुटकर व्यापारियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, थोक व्यापारियों की सुविधा और बेहतर व्यवस्था प्रषासन की प्राथमिकता है। उन्होंने मण्डी में व्यापारियों सहित यहॉ आने-वाले खरीददारों को बिना परेषानी के खरीद, बिक्री की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने सागर एस.डी.एम. और तहसीलदार को निर्देश दिये कि  वे शहर के नजदीक रिक्त शासकीय भूमि की जानकारी से अवगत करायें। जिसमें आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर थोक व्यापारियों को शिफ्ट किया जा सके। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्री राहुल सिंह, एस.डी.एसम. सागर श्री पवन बारिया, मंडी सचिव, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े : 

SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत




वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही -


कलेक्टर श्री आर्य ने सब्जी मंडी में निर्माणाधीन फुटकर व्यापारियों को बैठने के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा मंडी सचिव को आवश्यक निर्देश दिये। इस संबंध में मंडी सचिव ने जानकारी दी कि स्थल पर फुटकर सब्जी विक्रेता बैठेंगे। यहां थोक व्यापारियों को 71 दुकान आवंटित है।
 वहां उपस्थित व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मण्डी में बड़े वाहनों से थोक सब्जी लाने-ले जाने के साथ ही बड़े वाहनों की पार्किंग में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि अगर थोक व्यापारियों के लिए अलग से व्यवस्था हो जाये तो थोक एवं फुटकर दोनों व्यापारियों के साथ-साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आने वाले नागरिकों को भी सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री आर्य ने व्यापारियों की इस समस्या के निदान के लिए कृषि उपज मंडी और भैसा नाका के पास की रिक्त शासकीय भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने एस.डी.एम.एवं तहसीलदार से मंडी बनाने के उद्देश्य से रिक्त पड़ी शासकीय भूमि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि जमीन ऐसी हो जहां व्यापारियों को कोई असुविधा न हो।  
 
 
Share:

पीएम आवास की किश्त जारी करने के एवज में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


पीएम आवास की किश्त जारी करने के एवज में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने सम्भाग के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद प्रंचायत के एक ग्राम सचिव को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधानमंत्री ग्रामीनावास योजना के तहत तीसरी किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत माँगी थी। 

यह भी पढ़े : 

SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत




वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही -



लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि पृथ्वीपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के आवेदक अखलेश रैकवार तनय रामकुमार रैकवार निवासी ग्राम चोमों खास पृथ्वीपुर ,जिला निबाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत मकान की तीसरी किश्त डालने के एवज में ग्राम सचिव द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। आज लोकायुक्त की टीम ने उमाशंकर तिवारी सचिव ग्राम चोमों खास जनपद पंचायत पृथ्वीपुर को उसके किराये के मकान में 2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा । 
इस ट्रेप कार्यवाही में निरीक्षक रोशनी जैन और मंजू सिंह सहित विशेष पुलिस स्थापना के कर्मी शामिल रहे।  

Share:

बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में निवाड़ी प्रथम, सागर 45 वे स्थान पर

बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में निवाड़ी प्रथम, सागर 45 वे स्थान पर

सागर ।. कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए चलाए जा रहे बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में मप्र के 52 जिलों में सागर संभाग का निवाड़ी जिला प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि संभाग का जिला मुख्यालय सागर प्रदेश में 45 वे स्थान पर है. 
कुपोषण मुक्त मप्र बनाने के लिए शासन द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर वचन से लेकर पोषण आहार और दवा की व्यवस्था कराई जाती है, जिसके तहत ही चल रहे बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम में सागर संभाग के निवाड़ी जिले के महिला एवं बाल विकास द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों की देखभाल करवा कर 143 बच्चे मध्यम श्रेणी में रखे गए, जिसके बाद आज की स्थिति में 402 बच्चों सामान्य हैं. मप्र के 52 जिलो में 29 प्रतिशत रहा है जबकि निवाड़ी जिले का 62.4 प्रतिशत आया है. छतरपुर जिले में 2157 अति गंभीर कुपोषित बच्चों में से 722 मध्यम और 991 सामान्य बच्चे हैं, जिनका प्रतिशत 40.3 रहा और सातवें स्थान पर रहा. टीकमगढ़ जिले में 1819 में से 747 मध्यम और 860 सामान्य बच्चे हैं. जिनका प्रतिशत 37.7 रहा और 10 वे स्थान पर हैं. वहीं दमोह जिले में 1847 बच्चों में से 608 मध्यम और 784 सामान्य बच्चे है. 33 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 16 वे स्थान पर रहा. पन्ना जिले में 1152 बच्चों में से 495 मध्यम और 485 सामान्य बच्चे है. जिनका प्रतिशत 31.4 रहा और 20 वे स्थान पर आया. वहीं जिला मुख्यालय सागर में 5717 अति गंभीर कुपोषित बच्चों में से 2147 मध्यम और 1424 सामान्य बच्चे मिले हैं. जिनका प्रतिशत 21.7 रहा और मप्र में 45 वे स्थान पर है. आगामी 14 नवंबर तक कुपोषण मुक्त सागर संभाग बनाने का अभियान चलेगा.
Share:

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

उपसंचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण ,एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक गैरहाजिर मिले

सागर । सागर लोक शिक्षण संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा के निर्देश पर उप संचालक श्री प्राचीश जैन द्वारा सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप के साथ सागर नगर की विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए उनको तत्काल प्रभाव से नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
 उप संचालक श्री प्राचीश जैन ने बताया कि मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान  माध्यमिक शाला मसनझिरी में श्रीमती किरन कोरी , श्रीमती सुनीता सोनी , निशा अहिरवार, श्रीमती बोहरे, शासकीय प्राथमिक. शाला कनेरादेव में देविका चौबे , अनामिका तिवारी, राजकुमारी पाठक, शास. हाईस्कूल कनेरादेव में श्रीमती रचना पाठक श्रीमती उमा चौरसिया मिली।

यह भी पढ़े : 
★ SAGAR : सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत


★ वनरक्षक और वनपाल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही -


इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल काकागंज में भी अनेक शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्यंत कम पाई गई। शिक्षक एवं छात्रों की अनुपस्थिति से 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एन.ए.एस. परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है । उप संचालक श्री जैन ने शिक्षकों एवं छात्रों की अनुपस्थिति पर  नोटिस देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए । श्री जैन ने हाईस्कूल कनेरा देव में तिमाही परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन किया।         
 
Share:

Archive