छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने केंट अधिकारी को ज्ञापन दिया, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना ने
दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 36 दिव्यांगो को मिलेंगे कृत्रिम अंग
सांसद श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन अपने कार्यों और व्यक्तित्व से अपने कार्यों में पंख लगाएं और अपनी पहचान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अपने मनोबल को कभी भी कम न होने दें।
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है यह कभी अपने आप को अकेला न समझें। उन्होंने कहा कि समाज के लिए दिव्यांगजन महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि नारायण सेवा समिति द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता को प्रगति में बाधा ना बनने दें । उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति से आगे बढ़ सकता है ।उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि विगत दिनों ओलंपिक खेलों में भी दिव्यांग जनों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत पूरी दुनिया को दिखाई है । उन्होंने कहा कि बस पूरे मनोयोग से अपना कार्य करें। दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बन सकती।
नारायण सेवा समिति उदयपुर राजस्थान के श्री लड्डा ने बताया कि नारायण सेवा समिति अभी तक चार लाख से अधिक व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान कर चुकी है और यह कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि आज सागर में 36 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वह अपना जीवन सामान्य दिनचर्या के साथ जी सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण सराफ ने किया। आभार डॉ लड्ढा ने माना।
वैक्सीनेशन महाअभियान:खेत में पहुँचकर किसानों का किया वैक्सीनेशन
सागर । मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान-4 के तहत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में रहली के ग्राम भटोरी कला में मोबाइल टीम ने पहुंचकर खेत पर काम कर रहे किसान जो वैक्सीनेशन से वंचित थे उनका वैक्सीनेशन कराया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि जो व्यक्ति खेत पर कार्य कर रहे हैं उनको वैक्सीनेशन सेंटर पर आने में परेशानी हो रही थी जिस पर कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर मोबाइल टीमों का गठन किया गया और वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है।
महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने लिया आर्यिका संघ से आशीर्वाद
विजय साहू बने सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया धरना प्रदर्शन, किसान कानून बिल के विरोध में ★पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी हुए शामिल
डॉ गौर विवि में पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ गौर पीठ बनेगी ★ कुलपति ने ली प्रशासनिक और एकेडमिक प्रमुखों की बैठक
सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न
सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न
सागर। हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल की परंपरानुसार इस बार तिली वार्ड में सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।तत्पश्चात् समस्त सेवादल परिवार के सदस्य तिली वार्ड में प्रभातफेरी के रूप क्रमबद्ध होकर संपूर्ण वार्ड में अमर शहीदों के नारे लगाते हुये भ्रमण किया जहां वार्डवासियों ने ताली बजाकर सेवादल का उत्साहवर्धन किया।
आज के कार्यक्रम में ध्वजारोहण पूर्व सांसद आनंद अहिरवार द्वारा किया गया। सेवादल अध्यक्ष की कार्यशैली की भरसक प्रशंसा करते हुये आनंद अहिरवार ने कहा कि सिंटू कटारे ने सागर में सेवादल को अलग पहचान दी है उनकी मेहनत के कारण ही सागर सेवादल परिवार को भोपाल और दिल्ली मे महत्व दिया जाने लगा है। कार्यक्रम मे विशेष रूप से नवनियुक्त महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान और प्रदेश सेवादल संयोजक विजय साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।