
दीक्षार्थी भैया जी की गोद भराई कार्यक्रम हुआसागर 26 सितंबर. सम्मेद शिखर जी में विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में प्रस्तावित दीक्षा समारोह में दीक्षार्थी भैया जी की सागर में गोद भराई का कार्यक्रम हुआ. दीक्षार्थी भैया ब्रह्मचारी स्वातम भैया इंदौर, ब्रजेश भैया ब्रजपुर, अविरल भैया दिल्ली, संजय भैया और अंकुश भैया भिंड ने आज भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री समय सागर महाराज और वर्णी भवन मोराजी में विराजमान सुप्रभ...