Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दीक्षार्थी भैया जी की गोद भराई कार्यक्रम हुआ

दीक्षार्थी भैया जी की गोद भराई कार्यक्रम हुआ

सागर 26 सितंबर. सम्मेद शिखर जी में विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में  प्रस्तावित दीक्षा समारोह में दीक्षार्थी भैया जी की सागर में गोद भराई का कार्यक्रम हुआ. 
दीक्षार्थी भैया ब्रह्मचारी स्वातम भैया इंदौर, ब्रजेश भैया ब्रजपुर, अविरल भैया दिल्ली, संजय भैया और अंकुश भैया भिंड ने आज भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री समय सागर महाराज और वर्णी भवन मोराजी में विराजमान सुप्रभ सागर महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद लिया और मंगलगिरी सहित अन्य जैन मंदिरों के दर्शन किए. भाग्योदय तीर्थ के समीप विद्यासागर नगर में श्रीमती वंदना प्रमोद जैन वारदाना के निवास पर भैया जी की गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ. शाम को विनोली यात्रा निकाली गई.
Share:

जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह


जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह

★ भूतल का नवीनीकृत हाल व पार्किंग लोकार्पित

सागर ।  जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह के दौरान वर्णी वाचनालय भवन के भूतल में विधायक निधि से निर्मित पार्किंग व्यवस्था एवं नवीनीकृत हाल का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया. 
 पर्वराज पर्यूषण पर्व के समापन के जैन भ्रात संघ द्वारा हर वर्ष क्षमापना समारोह का आयोजन किया जाता है. आज रविवार को आयोजित समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत कुमार मलैया ने की. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री जैन ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के समान ही क्षमापना दिवस मनाए जाने की बात जब रखी जायेगी तो पूरी दुनिया क्षमा पर्व को मनाने सहमत होगी. उन्होने समाज की संगठनों से सागर ही नहीं वरन प्रदेश और देश में विश्व क्षमा दिवस मनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का सुझाव दिया, जिसको प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपा जाए. उन्होने कहा कि दुनिया की हर समस्याओं का समाधान क्षमा पर्व में है. क्षमा पर्व अद्भुत उपहार है, क्षमा के माध्यम से ही विकल्पों का विनाश कर दिया जाता है. इस अवसर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि वर्तमान दौर में तो क्षमा पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है. हम सबको मनभेद और मतभेद को दूर कर हर किसी का सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में संतोष जैन घड़ी, चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र लुहारी, पीसी जैन, डॉ अरविंद जैन, पीसी नायक, प्रदीप खाद, पंडित कस्तूरचंद शास्त्री, सेठ दामोदार दास जैन, पंडित उदयचदं शास्त्री, दिलीप जैन, प्राचीश जैन, कमलेंद्र जैन ने भी क्षमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला

.  

मंगलाचरण राजीव सिंघई ने किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिड़रूआ ने किया. आभार मंत्री अशोक शाह ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में पदमचंद जैन, संतोष कुमार बैटरी, कमलकांत चौधरी, मनोज ढोलक, अशोक फुसकेले, जयकुमार खटोरा, महेश जैन, राकेश जैन चच्चा जी, प्रदीप शाह, शिखर कोठिया, महेंद्र जैन, परमेष्ठी जैन, आकाश गोदरे, संजय सवाई आदि उपस्थित रहे.
Share:

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

सागर ।  जैन स्कूल के संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी की 148 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन एवं सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी ने वर्णी जी की प्रतिमा पर श्रीफल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सचिव डॉ केके सराफ, सहसचिव विमल जैन, अशोक जैन वीर, संतोष रांधेलिया, समीर सराफ सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. सचिव डॉ सराफ ने वर्णी जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का उल्लेख किया. उपसंचालक श्री जैन ने वर्णी जी के आदर्शों पर चलते हुए संस्था के प्राचीन गौरव का वर्णन किया. डॉ गोस्वामी ने वर्णी जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जैन स्कूल के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में तथा जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई के विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर पुरूस्कृत किया गया व सम्मानित किया गया. प्राचार्य रजनीश जैन ने स्कूल की उपलब्धियों एवं नवीन भवन का उल्लेख किया. इस अवसर पर देवकुमार जैन एवं श्रीमती सुषमा जैन द्वारा पुत्र देवांशु की स्मृति में प्रदत्त सहयोग राशि से निर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया. स्कूल प्राचार्य आनंद जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया.
Share:

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़


श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

सागर।बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल और उनके परिवार जनों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 22 सितम्बर से 28 सितम्बर  2021 तक किया जा रहा है। कथा व्यास पं. श्री जुगल शास्त्री जी मथुरा धाम, यूपी के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा है। कथा का श्रवण करने श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ी है। 


डालचंद पटेल ने बताया कि  कथा का समय-दोप.2 बजे से शाम 5 बजे तक है। कथा समापन दिनांक 28 सितम्बर 2021 मंगलवार को और  हवन पूजन-दिनांक 29 सितम्बर 2021 बुधवार को प्रसादी वितरण एवं भण्डारा.2 बजे से शुरू होगा।कथा स्थल निज- निवास वेदांती मंदिर रोड, पंतनगर वार्ड सागर है। 


श्री मद भागवद कथा के मुख्य यजमान श्रीमति रचना श्री ,रामेश्वर लम्बरदार , आयोजक-श्रीमति पार्वती-स्व.श्रीवाबूलाल लम्बरदार, श्रीमति गोमती-स्व.श्री निरंजन  श्रीमति ललिता-श्री डालचंद कुशवाहा  (मन्नूलम्बरदार) पूर्व उपाध्यक्ष बी.डी.ऐ.राज्यमंत्री दर्जा  है।  सुरेन्द्रजीत, मनोज, नरेन्द्र (एडवोकेट), प्रताप, नीलेश.शुभ, राम, मनीष (विट्ट) सहित सभी परिवारजन है।  उन्होंने सभी भक्तजनों से  सपरिवार , इष्ट मित्रों एवं प्रभुचरण अनुरागी भक्तों सहपरिवार सहित पधारकर धर्मलाभ  लेने की अपील की है। 






Share:

वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा सामाजिक दायित्व: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा सामाजिक दायित्व: कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता


सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब ने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के आरम्भ में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, प्रो. जनकदुलारी आही, और कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया. स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हमें समाज को मिलजुलकर आगे बढ़ाना है. विश्वविद्यालय महिला समाज के लिए काम करता रहेगा. महिला क्लब के सदस्यों को अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर आस-पास की महिलाओं के लिए भी काम करना चाहिए ताकि हमारा योगदान उन्हें मिल सके.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से 'स्वच्छता ड्राइव' की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें जिससे कि हम स्वयं को और समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर सकें और उसे सुंदर बना सकें. विश्वविद्यालय वर्तमान कोविड महामारी के बचाव संबंधी सामाजिक कार्यक्रम भी चलाएगा.

कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वस्थ वातावरण बनाने के साथ-साथ स्वच्छता के महत्त्व के बारे में दूसरों को जागरूक और संवेदनशील बनाना जरूरी है.अब समय आ गया है कि हम स्वयं को अपनी मातृभूमि की स्वच्छता के लिए समर्पित कर दें.

कार्यक्रम का संचालन क्लब की सचिव श्रीमती रेणु शुक्ला ने किया. क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रत्ना शुक्ला ने आभार ज्ञापन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी डॉ. किरण माहेश्वरी, महिला क्लब की संयुक्त सचिव श्रीमती ओमिका टेकाम, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना बासु, आयोजक समिति सदस्य श्रीमती त्रिवेणिका राय सहित क्लब की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं. विवि परिवार के सदस्य प्रो. आर.पी मिश्र, प्रो. दिवाकर शुक्ला, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. पंकज तिवारी, सतीश कुमार, यू. के. खेडलेकर, डॉ. बबलू रे, डॉ. राकेश सोनी भी मौजूद रहे.     

Share:

विभिन्न समाजों ने किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन ★ आर्यिका संघ से लिया आशीर्वाद

विभिन्न समाजों ने किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन
★ आर्यिका संघ से लिया आशीर्वाद

सागर।  कोरोना संक्रमण काल में खुरई में इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं करने और विकास के क्षेत्र में खुरई को नये आयाम देने के उपलक्ष्य में सभी समाजों के प्रमुख जनों ने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। उन्होंने नेहरू वार्ड में 17.30 लाख लागत के योग केन्द्र का लोकार्पण किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह जैन समाज द्वारा आयोजित विमानोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

32 समाजों के प्रमुखजनों ने किया नागरिक अभिनंदन

 महाकाली मंदिर शेड में पं. दीनदयाल उपाध्याय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 32 समाजों के प्रमुखजनों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया। इनमें ब्राह्मण, जैन अग्रवाल, यादव, पटैल, कुशवाहा, कुर्मी, कायस्थ, साहू, प्रजापति, अहिरवार, लोधी, चंदेल चैरसिया, पाल, राय, असाटी, रजक, पटवा, नेमा, राठौर, बाल्मीकि, नामदेव, सैनी, पंथी, सेन, विश्वकर्मा, माली, रैकवार, मुस्लिम, सिंधी, सिख खुरई के गणमान्य नागरिक तथा अधिवक्ता संघ शामिल है। 

कोरोेना योद्धाओं का सम्मान

महाकाली मंदिर शेड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सबने कोरोनाकाल देखा है। तब अस्पतालों में जगह नहीं थी। आक्सीजन और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की दिक्कत थी। ऐसे कठिन काल में अपना जीवन संकट में डालकर आपने लोगों के प्राण बचाने का काम किया है। अतः आप भगवान के समान हैं और हम सब अभिनंदन, सम्मान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जो भी अच्छा काम करता है, उसका मूल्यांकन समाज को करना ही चाहिए। 



 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में देश भर के हालात देखकर मुझे अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता थी। इसलिए तय किया कि हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे। उन दिनों एक करोड़ रूप्ए स्वीकृत कराकर खुरई के अस्पताल में कोरोना उपचार की सारी व्यवस्थाएं की। जिसके कारण 300 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग मास्क लगायें। 


योग केन्द्र का लोकार्पण

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नेहरू वार्ड में 17.30 लाख रूपए लागत के योग केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अगर अधिक उम्र के लोगों को पहली मंजिल पर बने योग केन्द्र में जाने में दिक्कत हो तो इसे जिम के स्थान पर शिफ्ट करें और इसमें एसी लगायें। उन्होंने कहा कि योग केन्द्र में जीवन को उर्जा मिलेगी और स्वास्थ्य लाभ होगा। 

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लिया आर्यिका संघ से आशीर्वाद

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित विमानोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर सभी देशवासिया, प्रदेशवासियों एवं नगरवासियों के अमन चैन की कामना करते हुए आर्यिका संघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। सकल दिगम्बर जैन समाज ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह का सम्मान किया।_

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने धर्मसभा में बैठकर प्रवचन सुने। विमानोत्सव पर पुरानी गल्लामंडी में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए ज्येष्ट आर्यिका ऋजुमति माताजी ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्र्या व द्वेश दिल का दिवालियापन है। ईश्र्या गुणों को देख नहीं सकती, ग्रहण नहीं कर सकती। ईश्र्या दूसरों पर वार करती है और अपना संहार करती है।  

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021

★ पण्डित अनिल पांडेय

जय सियाराम। आज मैं आप सभी के समक्ष 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी से द्वादशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुआ हूं। इस साप्ताहिक राशिफल में मेरा प्रयास होता है कि राशिफल देखने के उपरांत आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग करें और उस प्लानिंग के अनुसार कार्य कर सफलता पाएं । जैसे कि आप मेरे द्वारा दिए गए तारीख में अगर शेयर खरीदते हैं तो उसका भाव बढ़ना चाहिए । अगर आप किसी कार्यालय में किसी अधिकारी से मिलने जा रहे हैं तो अधिकारी से आपकी मुलाकात हो सके आदि । अगर वर्तमान समय में आपकी विंशोत्तरी दशा अच्छी है तो आपको ज्यादा लाभ हो । अगर खराब है तो कम नुकसान हो। आपसे अनुरोध है कि आप इसके अनुसार योजना बनाएं कार्य करें और लाभ प्राप्त करें। अगर किसी कारण बस आप को आपकी राशि में बताई जा रही भविष्यवाणी ठीक ना लगे तो अपना सही राशि जानने के लिए  मोबाइल क्रमांक 7 5 66503333 पर व्हाट्सएप कर मुझे इस बात की जानकारी दें ।साथ में अपना जन्म दिनांक जन्म स्थान जन्म समय एवं वर्तमान में आप किस राशि भविष्यफल देख रहे हैं यह भी भेजें । मैं आपको आपका सही राशि बताऊंगा और इस बात की किसी तरह की कोई दक्षिणा नहीं ली जाएगी ।
भाग्य के साथ परिश्रम का अत्यंत महत्व का है अतः बगैर कार्य किए किसी तरह की फल की उम्मीद करना व्यर्थ है। अब हम इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की बात करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष राशि के जातकों के लिए  यह सप्ताह प्रेम एवं विवाह संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत अच्छा है। इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी सरकारी पचडों से इस सप्ताह दूर रहें । नहीं तो आपका सिर जलेबी जैसी उलझनों के कारण घूमेगा । जुबान पर नियंत्रण रखें। कार्यालय में आप दबंगई से कार्य करेंगे । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है । अगर आप चाहेंगे तो आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आप से परास्त हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए एक और दो अक्टूबर अत्यंत शुभ है । इस तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव के मंदिर में जाकर उनकी आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने संतान से बहुत ही सहयोग मिलेगा धन प्राप्ति की भी अच्छी संभावना है वृष राशि के कुछ लोगों को गले संबंधी रोग हो सकता है।  वृष राशि के जातकों और उनके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। आप के खर्चे में कमी आ सकती है आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के अनुरूप ही होंगे भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी काम के बोझ से कुछ आराम मिल सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 27 सितंबर और 3 अक्टूबर शुभ हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के वे जातक जो जनता के बीच काम करते हैं यह सप्ताह उनके लिए बहुत अच्छा है । जनता के बीच उनके मान-सम्मान में बहुत बृद्धि होगी । कार्यालय में भी आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । सामान्य रूप से धन प्राप्ति होगी । संतान से आपको बहुत ही सहयोग प्राप्त होगा। गलत रास्ते से भी धन प्राप्ति का योग है । प्रेम संबंध अच्छे चलेंगे । विवाह में परेशानी आएगी । लेन-देन में जोखिम  ना लें अन्यथा परेशानी हो सकती है। माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । खर्चों में कमी आएगी। इस सप्ताह आपके लिए 28 29 और 30 सितंबर शुभ और लाभकारी है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उनके पराक्रम में वृद्धि करेगा ।उनसे डरने वालों की मात्रा में वृद्धि होगी ।जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । संतान से थोड़ी सी परेशानी आ सकती है । पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । जीवनसाथी को गर्दन में या कमर में पीड़ा हो सकती है । वे जातक जिन का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए संबंध तेजी के साथ आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। भाग्य  आपका बहुत साथ देगा । सकारात्मक परिस्थितियों का निर्माण होगा।अभिमान से बचें । दांपत्य सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 अक्टूबर शुभ और मंगलकारी है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके मानसिक क्षमता में वृद्धि  होगी । कार्यालय में आपका दबाव बढ़ेगा । परंतु आपको चाहिए कि आप व्यर्थ के बाद विवाद से बचें । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । अतः आपको अच्छी धन प्राप्ति हो सकती है । संतान से सुख में वृद्धि होगी। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी । आपको इस प्रकार के शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 तारीख और 3 तारीख अत्यंत शुभ हैं। गुप्ता आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों का साथ स्वास्थ्य इस सप्ताह मध्यम रहेगा । जीवन साथी के साथ संबंधों में थोड़ी गर्माहट आ सकती है । बड़े कामों से धन प्राप्ति का योग है । संतान के सहयोग में कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपका परिश्रम ही इस सप्ताह आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य पर विश्वास नहीं करना चाहिए । इस सप्ताह कारोबार के आपको नए अवसर मिलेंगे ।परंतु आप उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे । अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपके शत्रु आपसे परास्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए  28 29 और 30 सितंबर शुभ और आनंद दायक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा गले में छोटी मोटी समस्या आ सकती है आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल शत्रुहंता योग बन रहा है । आपको चाहिए कि आप सभी शत्रुओं को परास्त करने हेतु प्रयास करें । जनता में आप के मान सम्मान में थोड़ी कमी आ सकती है। कार्यालय में आपके शत्रु प्रबल होंगे। आपके जीवन साथी को परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत दुर्घटना से परेशानी हो सकती है। आपका आपके पार्टनर से तनाव हो सकता है परंतु आप खुद पर यकीन कम ना करें व्यर्थ में आप किसी से ना उलझें। आपके लिए 1 और 2 अक्टूबर अत्यंत शुभ एवं लाभकारी है । आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य इन दोनों तारीखों में करने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर में प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है ।आपको चाहिए कि आप धन प्राप्ति के सभी प्रयास करें जिससे आपके पास काफी धन आ सके । यह भी संभव है कि आपके यहां पर कोई बड़े खर्चे का योग बन रहा हो। आप कहां हो और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी आ सकती है। नए वाहन की चाहत बढ़ेगी परंतु नए वाहन की प्राप्ति में अभी थोड़ा समय है गलत रास्ते से भी धन प्राप्ति का योग है । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास होना चाहिए। भाग्य से आपको मदद मिलने की कम संभावना है। इस सप्ताह आपके लिए 27 सितंबर और 3 अक्टूबर अत्यंत शुभ और लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने भाग्य में वृद्धि के लिए कुएं के कछुए को लाइ खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है। इस सप्ताह कार्यालय में आप की प्रसिद्धि बढ़ेगी । जनता में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। संतान से आप को पूर्ण सहयोग मिलेगा । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी परंतु वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। इस सप्ताह आपके लिए 28 29 व 30 सितंबर शुभ और लाभदायक है। कैरियर के लिए यह वक्त आपका थोड़ा ठीक है आप इस सप्ताह आर्थिक जोखिम न लें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह स्वयं गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मण से पाठ करवाएं। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फल देने वाला है। कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपके परिश्रम को भरपूर फल मिलेगा। भाग्य सप्ताह आपका साथ देगा। आपका पराक्रम बढ़ेगा। आपको अपनी संतान से कम सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति की संभावना थोड़ी कम है। कैरियर में आपको कामयाबी मिलेगी। जनता में आप के मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है। आपको अपनी सहयोगियों से इस समय इस सप्ताह कम सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध के नए प्रस्ताव आएंगे। जिन जातकों की शादी नहीं हुई है उनकी शादी के लिए प्रस्ताव आएंगे परंतु इन प्रस्तावों के साथ में बाधा भी आएगी। इस प्रकार की बाधाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए। सत्ता इस सप्ताह 1 और 2 अक्टूबर आपके लिए अत्यंत उत्तम है। आप उस दिन जो भी कार्य करेंगे उसमें आप पूर्णतया सफल रहेंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन अर्चन करें और गरीब व्यक्तियों को दान दे ।इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है शनिवार।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। आपकी खर्चों में कमी आएगी। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है। भाग्य आपका प्रबल रूप से साथ देगा। कोई शुभ कार्य घर में परिवार में हो सकता है। आपके अधिकारी इस सप्ताह आपका सहयोग करेंगे। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। इस सप्ताह आपके लिए 27 सितंबर और 3 अक्टूबर अत्यंत शुभ हैं। हो सकता है कि धर्म और अध्यात्म में आपकी रूचि कम हो। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत नाम लाल पुष्प डालकर सूर्य भगवान को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के सम्मान में वृद्धि होगी भाग्य सप्ताह आपका साथ देगा धन प्राप्ति में कुछ बाधाएं आ सकती हैं आपके छोटे मोटे बाद विवाद भी हो सकते हैं मित्रों से फायदा मिलने की उम्मीद कम वाद विवाद से बचने का प्रयास करें नए व्यापार में निवेश करने का यह उचित समय नहीं है इस सप्ताह आपके लिए 28 29 और 30 सितंबर फलदाई है विघ्न बाधाओं को करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
मित्रों परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । परंतु भाग्य अगर ठीक है तो आपके परिश्रम में चार चांद लग जाते हैं । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य  विशेष दिवसों में ही करें । मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारे सभी दर्शकों को वह सुख समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद दें ।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

भारत के प्रधानमंत्री के बहाने देश को बनते और बदलते देखना .. ★ किताब : भारत के प्रधानमंत्री, लेखक:रशीद किदवई ★ ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़ पर ब्लॉग

भारत के प्रधानमंत्री के बहाने देश को बनते और बदलते देखना ..
 
★ किताब : भारत के प्रधानमंत्री, 
     लेखक:रशीद किदवई

★ ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़ पर ब्लॉग

आज़ादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर " भारत के प्रधानमंत्री" को पढ़ना एक तरीक़े से आज़ादी से लेकर आज तक के उस सफ़र को तयकरने जैसा है, जो ऊबड़ और ऊँचा नीचा तो रहा मगर इस पूरे सफ़र में कभी सफ़र के सारथी पर देश की जनता ने भरोसा नही खोया। देशको ग़ुलामी के बियाबान से आज़ादी की रोशनी के सहारे इन जननायकों और देश के प्रथम सेवकों को उनकी ताक़त और कमज़ोरियों केसाथ बेहतर विश्लेषण के साथ याद करने का काम लेखक रशीद किदवई ने रोचक तरीक़े से किया है। आमतौर पर ऐसी किताबें नीरसऔर बोरियत से भरी रहती हैं मगर रशीद ने अपने लंबी राजनीतिक पत्रकारिता के पूरे अनुभव को अनेक अनसुने क़िस्सों के साथ इसकिताब को ऊँचाई दी है। 
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक की खूबियों और कमियों से सजी है ये किताब। ये रशीद ही बताते हैंकी नेहरू और गांधी के रिश्तों में कितनी तल्ख़ी आ गई थी और नेहरू ने जब पटेल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया तो कितनीविनम्रतापूर्वक पत्र लिखकर आग्रह किया और उसका कितना आत्मीय जवाब सरदार पटेल ने पलट कर दिया। 
इसी किताब से आप जान पाएँगे कि देश में दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे गुलज़ारी लाल नंदा क्यों भूला दिये गये और पद से हटने केबाद वो कैसे कनाट प्लेस से सरकारी बस पकड़ कर अपनी बेटी के घर जाते थे। इसी किताब में आपको कई क़िस्से मिलेंगे जिनसे आपज़ानेगे कि नेहरू के बाद प्रधानमंत्री बनाये गये लाल बहादुर शास्त्री असल में कितने बहादुर थे। जो अमेरिका सरकार के प्रतिबंधों के बादभी पाकिस्तान से डटकर लड़े और जीते। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री की रूस के ताशकंद में रहस्यमयी मौत केसारे पहलू भी रशीद ने किताबों से खंगाले हैं। शास्त्री पहले केंद्रीय मंत्री थे जिन्होंने रेल दुर्घटना में प्रधानमंत्री नेहरू के मना करने पर भीमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया। 
शास्त्री के बाद प्रधान मंत्री बनीं इंदिरा गांधी के चार कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाओं का रुचिकर ब्योरा किताब में है। कैसे कमजोरइंदिरा मजबूत प्रधानमंत्री बनीं। कैसे उन्होंने पार्टी में अपने विरोधियों को किनारे किया और कैसे बिना शोर मचाएँ पाकिस्तान के दो टुकड़ेकर बांग्लादेश बना दिया। इंदिरा से जुड़े कई छोटे छोटे अनसुने क़िस्से इस किताब में हैं। अलग पार्टी बनाने के बाद चुनाव आयोग सेअपनी पार्टी को मिलने वाले चुनाव चिन्ह को लेकर बूटा सिंह की ग़लतफ़हमी का क़िस्सा हँसाता है तो अपनी मौत से पहले जो उन्होंनेराहुल से कहा था वो आँखे भिगोता है। 
मोरार जी देसाई, चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, एचड़ी देवेगौड़ा, आइ के गुजराल, राजीव गांधी, से लेकर पी वी नरसिंहराव, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंग और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कार्यकाल को रोचक तथ्यों के साथ इस किताबमें लिखा गया है। राजीव गांधी की शानदार चुनावी जीत, राव की कार्यकुशलता, मनमोहन सिंह की ईमानदारी और अटल बिहारीवाजपेयी की बेजोड़ शख़्सियत के कई क़िस्से भारत के प्रधान मंत्री में हैं। 
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से विवादित फ़ैसलों को लेखक ने ईमानदारी से सामने रखा है तो मोदी का जनता से जुड़ावक्यों है इसको भी बेहतर तरीक़े से सामने रखा है। 
कुल मिलाकर ये ऐसी किताब है जिसे पढ़कर आप जानेंगे कि देश पिछले कुछ सालों में सिर्फ़ कुछ नेताओं की बदौलत ही नहीं बना हैबल्कि आज देश जहाँ भी पहुँचा है उसके पीछे अलग अलग पार्टी के अनेक कुशल, देशभक्त और विद्वान नेताओं की मेहनत का हाथ औरश्रम है। साथ ही प्रधानमंत्री का पद किस को मिलेगा ये पहले से तय नहीं होता कई बार ज्योति बसु, सोनिया गांधी जैसे कुछ नेता इस पदके क़रीब आकार भी अपनी मर्ज़ी से दूर हो जाते है। कुल मिलाकर एक बेहतर और यादगार किताब रशीद किदवई की। 

किताब का नाम-भारत के प्रधानमंत्री, 
लेखक:रशीद किदवई
प्रकाशक- सार्थक राजकमल प्रकाशन 
क़ीमत - 299 रुपये


Share:

Archive