भारत के प्रधानमंत्री के बहाने देश को बनते और बदलते देखना .. ★ किताब : भारत के प्रधानमंत्री, लेखक:रशीद किदवई ★ ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़ पर ब्लॉग

भारत के प्रधानमंत्री के बहाने देश को बनते और बदलते देखना ..
 
★ किताब : भारत के प्रधानमंत्री, 
     लेखक:रशीद किदवई

★ ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़ पर ब्लॉग

आज़ादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर " भारत के प्रधानमंत्री" को पढ़ना एक तरीक़े से आज़ादी से लेकर आज तक के उस सफ़र को तयकरने जैसा है, जो ऊबड़ और ऊँचा नीचा तो रहा मगर इस पूरे सफ़र में कभी सफ़र के सारथी पर देश की जनता ने भरोसा नही खोया। देशको ग़ुलामी के बियाबान से आज़ादी की रोशनी के सहारे इन जननायकों और देश के प्रथम सेवकों को उनकी ताक़त और कमज़ोरियों केसाथ बेहतर विश्लेषण के साथ याद करने का काम लेखक रशीद किदवई ने रोचक तरीक़े से किया है। आमतौर पर ऐसी किताबें नीरसऔर बोरियत से भरी रहती हैं मगर रशीद ने अपने लंबी राजनीतिक पत्रकारिता के पूरे अनुभव को अनेक अनसुने क़िस्सों के साथ इसकिताब को ऊँचाई दी है। 
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक की खूबियों और कमियों से सजी है ये किताब। ये रशीद ही बताते हैंकी नेहरू और गांधी के रिश्तों में कितनी तल्ख़ी आ गई थी और नेहरू ने जब पटेल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया तो कितनीविनम्रतापूर्वक पत्र लिखकर आग्रह किया और उसका कितना आत्मीय जवाब सरदार पटेल ने पलट कर दिया। 
इसी किताब से आप जान पाएँगे कि देश में दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री रहे गुलज़ारी लाल नंदा क्यों भूला दिये गये और पद से हटने केबाद वो कैसे कनाट प्लेस से सरकारी बस पकड़ कर अपनी बेटी के घर जाते थे। इसी किताब में आपको कई क़िस्से मिलेंगे जिनसे आपज़ानेगे कि नेहरू के बाद प्रधानमंत्री बनाये गये लाल बहादुर शास्त्री असल में कितने बहादुर थे। जो अमेरिका सरकार के प्रतिबंधों के बादभी पाकिस्तान से डटकर लड़े और जीते। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री की रूस के ताशकंद में रहस्यमयी मौत केसारे पहलू भी रशीद ने किताबों से खंगाले हैं। शास्त्री पहले केंद्रीय मंत्री थे जिन्होंने रेल दुर्घटना में प्रधानमंत्री नेहरू के मना करने पर भीमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया। 
शास्त्री के बाद प्रधान मंत्री बनीं इंदिरा गांधी के चार कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाओं का रुचिकर ब्योरा किताब में है। कैसे कमजोरइंदिरा मजबूत प्रधानमंत्री बनीं। कैसे उन्होंने पार्टी में अपने विरोधियों को किनारे किया और कैसे बिना शोर मचाएँ पाकिस्तान के दो टुकड़ेकर बांग्लादेश बना दिया। इंदिरा से जुड़े कई छोटे छोटे अनसुने क़िस्से इस किताब में हैं। अलग पार्टी बनाने के बाद चुनाव आयोग सेअपनी पार्टी को मिलने वाले चुनाव चिन्ह को लेकर बूटा सिंह की ग़लतफ़हमी का क़िस्सा हँसाता है तो अपनी मौत से पहले जो उन्होंनेराहुल से कहा था वो आँखे भिगोता है। 
मोरार जी देसाई, चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, एचड़ी देवेगौड़ा, आइ के गुजराल, राजीव गांधी, से लेकर पी वी नरसिंहराव, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंग और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कार्यकाल को रोचक तथ्यों के साथ इस किताबमें लिखा गया है। राजीव गांधी की शानदार चुनावी जीत, राव की कार्यकुशलता, मनमोहन सिंह की ईमानदारी और अटल बिहारीवाजपेयी की बेजोड़ शख़्सियत के कई क़िस्से भारत के प्रधान मंत्री में हैं। 
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से विवादित फ़ैसलों को लेखक ने ईमानदारी से सामने रखा है तो मोदी का जनता से जुड़ावक्यों है इसको भी बेहतर तरीक़े से सामने रखा है। 
कुल मिलाकर ये ऐसी किताब है जिसे पढ़कर आप जानेंगे कि देश पिछले कुछ सालों में सिर्फ़ कुछ नेताओं की बदौलत ही नहीं बना हैबल्कि आज देश जहाँ भी पहुँचा है उसके पीछे अलग अलग पार्टी के अनेक कुशल, देशभक्त और विद्वान नेताओं की मेहनत का हाथ औरश्रम है। साथ ही प्रधानमंत्री का पद किस को मिलेगा ये पहले से तय नहीं होता कई बार ज्योति बसु, सोनिया गांधी जैसे कुछ नेता इस पदके क़रीब आकार भी अपनी मर्ज़ी से दूर हो जाते है। कुल मिलाकर एक बेहतर और यादगार किताब रशीद किदवई की। 

किताब का नाम-भारत के प्रधानमंत्री, 
लेखक:रशीद किदवई
प्रकाशक- सार्थक राजकमल प्रकाशन 
क़ीमत - 299 रुपये


Share:

SAGAR : पुलिस ने दो देशी कट्टे व 17 जिंदा कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार और एक हुआ फरार

SAGAR : पुलिस ने दो देशी कट्टे व 17 जिंदा कारतूस जब्त किए, एक गिरफ्तार और एक हुआ फरार


सागर। सागर जिले के राहतगढ़ पुलिस ने दो लोगो से देशी कट्टे और कारतूस जब्त किए है।  पुलिस के मुताबिक हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर की
सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुमरेडी हनुमान जी के मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है एवं बैग रखे हुये एवं यूपी पासिंग मो.सा. गाडी लिये है। सूचना की तस्दीक पर चौकी प्रभारी सीहोरा द्वारा हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर देखा जो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे ।जो एक व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं व्यक्ति जो काली शर्ट पहने था।  पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडकर साथ मे रखे एक नीले बैग जिसमे पीछे साईड अंग्रेजी में AMERICAN PLAYER लिखा है ,को चेक किया गया जिसमे एक 315 बोर
का देशी कट्टा, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक लोहे की गुप्ती और 17 जिंदा
कारतूस रखे मिले । उक्त सामग्री रखने बेचने एवं परिवहन करने के संबंध में
लायसेंस पूछा गया जो नहीं होना बताया।जिन्हे विशिवत कार्यवाही कर जप्त
किया गया संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शशांक शेखर
उर्फ सोनू मिश्रा पिता बलराम मिश्रा उम्र 30 साल निवासी पोस्ट बंधवा रजबर
मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया एवं साथ वाले व्यक्ति का नाम पता
पूछा जिसने उसका नाम फूलचंद प्रजापति पिता भैरो प्रसाद प्रजापति निवासी पोस्ट बंधवा रजबर मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) का होना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/21 धारा 25/27 आर्स एक्ट
,25(1-B)(b) आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
प्रकरण के आरोपी शशांक शेखर उर्फ सोनू मिश्रा पिता बलराम मिश्रा उम्र 30
साल निवासी पोस्ट बंधवा रजबर मंझनपुर कौशाम्बी (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Share:

वर्णी जी का महान उपकार - डा. संजीव सराफ


वर्णी जी का महान उपकार - डा. संजीव सराफ

सागर। सर्वविद्या की राजधानी काशी में 115 वर्ष पूर्व जैन धर्म की शिक्षा का समुचित संस्थान न होने से संकल्प लेकर एक रूपये के दान से चैसठ पोस्टकार्ड खरीदकर श्रेष्ठियों से प्राप्त दान से स्याद्वाद महाविद्यालय की स्थापना करने वाले बुंदेलखंड के तपस्वी एवं सागर में गणेश दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा मोराजी की स्थापना करने वाले परम पूज्य संत गणेशप्रसाद वर्णी जी सच्चे साधक थे। उक्त विचार पूज्य वर्णी जी की 147 वीं जयंती पर भदैनी घाट स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय में आयोजित वर्णी जी का अवदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में जैन धर्म के वयोवृद्ध विद्वान एवं प्रबंधक बिमल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। अध्यक्षता दलपतपुर मूल के संपूर्णानंद संस्कृत  प्रोफेसर फूलचंद प्रेमी ने करते हुए उनकी दूरदर्शिता की चर्चा करते हुए उन्हें नमन् किया। विशिष्ट अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उपग्रंथालयी एवं तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य डा. संजीव सराफ ने कहा कि पूज्य वर्णी जी ने हिन्दू होकर भी जैन धर्म पर जो उपकार किया है उसके चलते हजारों जैन विद्वान काशी एवं सागर में वर्णीजी द्वारा स्थापति महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर पाये है। इस अवसर पर डा. निर्मला जैन, डा. अरविन्द त्रिपाठी, रंजन कुमार जैन, आयोजक सुरेन्द्र कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो0 बिमल कुमार जैन के परिजनों ने वर्णी पुरूस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम में डा. रानी जैन, दिगम्बर जैन महिला मंडल की करूणा जैन, सहित अनेक श्रद्वालु उपस्थित रहे। 

 
Share:

विश्वविद्यालय केवल परीक्षा केंद्र न रहे बल्कि उत्कृष्ट अध्ययन एवं शोध केंद्र बने- कुलपति ★ डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

विश्वविद्यालय केवल परीक्षा केंद्र न रहे बल्कि उत्कृष्ट अध्ययन एवं शोध केंद्र बने- कुलपति 

★ डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रो. नीलिमा गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण  

सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की नव नियुक्त कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है. विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. गौर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रो. गुप्ता ने नवीन प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में निवर्तमान कुलपति प्रो. जनक दुलारी आही से कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा, प्रो. गिरीश मोहन दुबे, प्रो. आशीष वर्मा, उपकुलसचिव सतीश कुमार, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल एवं विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यभार संभालने के उपरान्त अपने पहले संबोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है मुझे डॉक्टर हरीसिंह गौर द्वारा स्थापित इस पावन शिक्षा के मंदिर में कार्य करने अवसर प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय परिसर में मैं महान दानी सर डॉ. हरीसिंह गौर साहब की उपस्थिति को महसूस कर रही हूँ.  मैं उनके सपनों के अनुरूप इस विश्वविद्यालय को अधिकतम ऊंचाई पर ले जाने का हरसंभव प्रयास करूंगी. 
 
 उत्कृष्ट एवं महत्त्वपूर्ण संस्थाओं  से अकादमिक साझेदारी होगी पहली प्राथमिकता  : कुलपति

★ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक 


डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में किये जा रहे कार्यों के बारे जाना. उन्होंने कहा कि देश-विदेश की महत्त्वपूर्ण और उत्कृष्ट संस्थाओं से हमारा विश्वविद्यालय साझेदारी स्थापित करेगा जिससे हम ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले नवाचारों को साझा कर सकेंगे. अकादमिक एवं प्रशासनिक ये दो क्षेत्र विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से संचालन के दो  महत्त्वपूर्ण घटक हैं. हम विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग से दोनों महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करते हुए उत्कृष्टता हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करते हुए कई स्किल बेस्ड प्रोग्राम बनायेंगे जिसका लाभ हमारे समाज को भी होगा. इन सबके साथ ही विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के संकल्प का भी निर्वाह करता रहेगा. हम संसाधन संपन्न संस्था हैं और हमें इस पर गर्व होना चाहिए. जहां कहीं भी कमी होगी हम सब मिलकर एक नई ऊर्जा के साथ उन कमियों को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएंगे. बैठक के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने आभार ज्ञापन किया.   
 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


विश्वविद्यालय केवल परीक्षा केंद्र न रहे बल्कि उत्कृष्ट अध्ययन एवं शोध केंद्र बने- कुलपति 

डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर  की नव नियुक्त कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता भारत सरकार के स्वप्न-परियोजना 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति' के अनुरूप विश्वविद्यालय की अकादमिक संरचना को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने पर होगी. हम स्किल बेस्ड प्रोग्राम बनायेंगे जिसका लाभ हमारे समाज को भी होगा. कोविड महामारी के कारण हमारी शिक्षा प्रणाली में नया बदलाव आया है. इस चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी विश्वविद्यालय अध्ययन-अध्यापन के लिए कटिबद्ध है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सौ प्रतिशत वैक्सीनेटेड हों.   


उन्होंने कहा कि हम एन. आई. आर. एफ. रैंकिंग के मानकों के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरी काम करेंगे. कन्सल्टेन्सी, परीक्षा, शोध आदि जैसे महत्त्वपूर्ण मानको को दृष्टिगत रखते हुए अन्य कमियों को दूर करने पर प्रयास करेंगे. विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा जिस किसी भी माध्यम से बढ़ेगी, हम प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे. मानव संसाधन और भौतिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए व्यवस्थित एवं प्रभावी कदम उठाये जायेंगे.         
 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाली लड़कियों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए भी हम कई संसाधन जुटाएंगे और कई कार्यक्रमों को लागू करेंगे. खेल गतिविधि में हमारे विश्वविद्यालय को कार्य करने की आवश्यकता है. खेल संसाधनों को बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं खेल संबंधी पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की जायेगी. विश्वविद्यालय को 'फिट इण्डिया मूवमेंट' से जोड़ा जाएगा. 'स्वच्छ भारत अभियान' के माध्यम से भी हमारा विश्वविद्यालय सामुदायिक और सामाजिक प्रतिबद्धता का कर्त्तव्य निर्वहन करेगा.
कुलपति ने विवि के मानव विज्ञान विभाग में विवादित वेबिनार और शिक्षकों के विवाद पर कहा कि यह दुखद है भविष्य में  विवि में ऐसी स्थिति नही बने इसका ध्यान रखा जाएगा। विवि के विकास के लिए शहर के लोगो से संवाद किया जाएगा।
 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------



Share:

स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 320 किग्रा वजन उठाकर सागर की आयुषी अग्रवाल ने जीता सिल्वर मेडल

स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 320 किग्रा वजन उठाकर सागर की आयुषी अग्रवाल ने जीता सिल्वर मेडल

★ सागर से पावर लिफ्टिंग में मैडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी आयुषी


सागर। बड़नगर उज्जैन में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में 320 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल ने  सिल्वर मेडल हासिल कर सागर का नाम रोशन किया। कोच शैलेंद्र एडविन ने बताया कि उज्जैन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बड़नगर में 23 से 25 सितम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में आयुषी ने 76 किग्रा सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 320 किलोग्राम का वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसी के साथ आयुषी सागर जिले में स्टेट चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं आयुषी का चयन केरल में आयोजित होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आयुषी परकोटा निवासी अशोक अग्रवाल की बेटी और  भाजपा युमो के नगर अध्यक्ष यश अग्रवाल की बहन हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परी परिजन व साथियों ने बधाई दी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



8 माह की ट्रेनिंग में हासिल किया मेडल, नेशनल में गोल्ड की तैयारी


ट्रेनर तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आयुषी पीएससी की तैयारी कर रही हैं, उनका सपना पुलिस ऑफिसर बनने का है। जिसके चलते 8 माह पहले उन्होंने स्मार्ट जिम ज्वाइन किया था। जिम में वर्कआउट करते-करते उनकी रूचि पावर लिफ्टिंग की तरफ बढ़ी और उन्होंने पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी शुरू कर दी। लड़कियों के लिए पावर लिफ्टिंग करने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आयुषी ने चुनौतियों को दरकिनार करते हुए जिम में हर दिन 3 से 4 घंटे कड़ी मेहनत की और अपनी पहली ही प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है। आयुषी बड़नगर से आज सागर लौटेंगी।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

वन विभाग द्वारा आदिवासियों के झोपड़ी जलाने का मामला, कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए ★ वन विभाग के डिप्टी रेंजर और कर्मचारी निलम्बित ★ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

वन विभाग द्वारा आदिवासियों के झोपड़ी जलाने का मामला, कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दिए
★ वन विभाग के डिप्टी रेंजर और कर्मचारी निलम्बित
★ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सागर।  गौरझामर चरगुवां में घटित घटना का कलेक्टर श्री दीपक  आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने वन विभाग एवं राजस्व अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर से दीपक आर्य ने तत्काल प्रभाव से पूरी घटना की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच रिपोर्ट तीन दिवस में पूर्ण करने एवं प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। 

देवरी तहसील के गौरझामर के चरगंवा में आदिवासियों की वन विभाग ने झोपड़ियां जला दी थी। इस मामले को लेकर  पीड़ित आदिवासी पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव से मिले थे। विधायक यादव ने तत्काल प्रशासन से दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।

मोके पर पहुचे कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जांच समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमन मिश्रा एवं पुलिस श्रीमती पूजा शर्मा तीन दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि तत्काल प्रभाव से डिप्टी रेंजर श्री निरभान सिंह को निलंबित किया गया है  ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि घटना में संलिप्त वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को  निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर श्री आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल 50-50 किलो राशन एवं कपड़े पहनने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षतिज सिंघल ,डीएफओ श्री नवीन गर्ग ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेंद्र जैन, नायब तहसीलदार श्री रघुनंदन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
Share:

सोनम नामदेव का समाधान एक दिवस अंतर्गत सेवाओं में प्रदेश में चौथा स्थान

सोनम नामदेव का समाधान एक दिवस अंतर्गत सेवाओं में प्रदेश में चौथा स्थान 

सागर ।  लोक सेवा केंद्र शहरी की प्राधिकृत अधिकारी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव ने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत समाधान एक दिवस अंतर्गत सेवाओं में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
लोक सेवा अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं में आय, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, कल्याणी पेंशन, विकलांग पेंशन का निराकरण एक ही दिन में किया जाता है। श्रीमती नामदेव को समाधान एक दिवस अंतर्गत सेवाओं में मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 
Share:

कुश्ती: संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 2021 स्किल टेस्ट सागर में आयोजित


कुश्ती:  संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 2021 स्किल टेस्ट  सागर में आयोजित

सागर ।  म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 25 एवं 26 सितम्बर को कुश्ती खेल का संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च स्किल टेस्ट किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी तारतम्य में आज 25 सितम्वर को कुश्ती खेल का संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च का स्किल टेस्ट खेल परिसर सागर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल की कुश्ती अकादमी के एक्सपर्ट सुश्री रेखा रानी एवं श्री सुमित साहावत के साथ जिला सागर के अन्य अतिथी श्री वीनू राणा,, श्री संतोष दुबे, खेल प्रकोष्ठ संयोजक,  आनंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ,  मनीष यादव, सचिव, जिला कुश्ती संघ सागर, श्री नरेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ सागर आदि उपस्थित हुए। इसके पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत पुच्छ गुच्छ से किया गया। सभी अतिथियों द्वारा दो दिवसीय कुश्ती खेल चयन ट्रायल स्किल टेस्ट का रिविन काटकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
संभाग स्तरीय कुश्ती खेल के स्किल टेस्ट हेतु जिला सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी एवं टीकमगढ से ़चयनित कुल 60 खिलाड़ियो मे से प्रथम दिवस 19 खिलाड़ियो द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज कराकर स्किल टेस्ट में सहभागिता की गई।



Share:

Archive