निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 4500 से अधिक लोगों का हुआ उपचार

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 4500 से अधिक लोगों का  हुआ उपचार


सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र मकरोनिया शासकीय महाविद्यालय में विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा चिरायु अस्पताल भोपाल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य षिविर में प्रथम दिन 4500 से अधिक लोगों की जांच कर उपचार किया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा आवष्यक सुविधाएं स्वास्थ्य शिविर हेतु सुनिश्चित कराई थी। कलेक्टर श्री आर्य ने निशुल्क स्वास्थ्य संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आज 4500 लोगों से अधिक लोगों ने अपनी विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच कराए।  श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि चिरायु अस्पताल भोपाल से 400 डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोगों की टीम पूरे संसाधनों के साथ भोपाल सागर पहुंची थी। जहां उन्होंने दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिन 4500 लोगों से अधिक व्यक्तियों की जांच कर उपचार किया गया। जिसमें से 200 लोगों के ऑपरेशन हेतु भोपाल के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया ।



उन्होंने बताया कि शिविर में 200 लोगों ईसीजी, 120 लोगों की कलर डॉप्लर, 450 लोगों की एक्सरे, 1000 लोगों की पैथोलॉजी से जांच ,250 लोगों की सोनोग्राफी कराई गई।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई थी। जिसकी मद्देनजर आज 4500 लोगों से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ को रोकने के लिए समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं और विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों को पहुंचने के लिए मशीन एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था कराई गई है।  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री  सिंघल ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 इस अवसर पर चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयंका, अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, नायब तहसीलदार श्री सुमन पांडे , कपिल कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 
Share:

मंहगाई बेरोजगारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला

मंहगाई बेरोजगारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला

सागर।  हरदिन बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और अपराधों को रोकने में विफल भाजपा की मोदी- शिवराज सरकार के खिलाफ सागर में कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित हल्ला बोल प्रदर्शन के द्वारा कोरोना से अकाल मृत्यु पर 4 लाख रु आपदा सहायता राशि देने कृषि कानून को वापिस लेने गरीब वर्ग को न्याय योजना के तहत 7500 रु मासिक गुजारा राशि देने सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने जैसे मामलों पर भी जमकर घेरा।कार्यक्रम में विधायक तरवर सिंह लोधी पूरे समय मौजूद रहे।
हल्ला बोल प्रदर्शन में कांग्रेसजन भगवानगंज में कबूला पुल के पास एकत्रित हुए। गाजे बाजे और जोरदार नारेबाजी के साथ हाथों में तिरंगे थामे हुए कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार विरोधी नारे लिखी जैकेट पहने हुए थे। सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के तत्वाधान में हल्लाबोल प्रदर्शन यहां से शुरू होकर सदर के झांसी बस स्टैंड संकट मोचन व साईं मंदिर होकर हेमंत कटारिया चौक, मानक तिराहा, 12 मुहाल, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक होते हुए झांसी बस स्टैंड के समक्ष पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सदर की विभिन्न चौक चौराहों और गली मोहल्ला पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। जिसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी विधायक तरवार सिंह लोधी, सीमा चौधरी आदि ने संबोधित किया।
       
हल्ला बोल कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि फिरंगियों की गुलाम विचारधारा सत्ता पर काबिज होकर देश को बेचने में लगी है। मोदी शाह रूपी रंगा बिल्ला की जोड़ी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के संविधान को कमजोर कर मुनाफाखोरी कालाबाजारी महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा रही है। विधायक तरवर लोधी ने कहा कि कृषि कानून के द्वारा देश के किसान को पूंजीपतियों का गुलाम बनाया जा रहा है। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।     
कार्यक्रम के समापन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि सागर के छावनी क्षेत्र में मामा भांजा की पहाड़ी पर बनी छोटी छोटी खाइयों मे छोटे बच्चो की अकाल मौतें तथा आसामाजिक तत्वों की अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए संपूर्ण पहाड़ी को  घेरकर संरक्षित एवं सुरक्षित करने के निर्देश रक्षा मंत्रालय को दिए जाएं।साथ ही पिछले दिनों गिरकर मृत हुए बच्चे के परिजनों को 4 लाख रु आपदा सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की कीमतें व महंगाई को कम करने युवाओं को रोजगार देने कार्योजना बनाने मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने पेगासस जासूसी कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने जैसी मांगो को शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी तथा ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी ने किया।


ये रहे मौजूद

हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक सुनील जैन गुरजीत सिंह अहलूवालिया, मुन्ना चौबे नीरज मुखरया  रमाकांत यादव कुंदन जाट गुरमीत सिंह इल्ले दुलारे उस्ताद लखन यादव उत्तम राव तावड़े एडवोकेट धनसिंह अहिरवार राकेश अहिरवार पंचम अहिरवार राजेश श्रीवास सन्ना भाईजान वीरेंद्र महावते आनंद हेला जितेंद्र अहिरवार गीता सोनी भैय् न पटेल वीरेंद्र राजे जमना प्रसाद सोनी भावना रोहन रिचा राजपूत रजिया खान हेमकुमारी कुर्मी नीरा यादव संध्या राजपूत अंजू मिश्रा महेश जाटव गंगाराम अहिरवार जितेंद्र चौधरी रोहित मांडले बंटी कोरी पवन जाटव गोल्डी केसरवानी मोनू खान साजिद रायन नरेश सनकत अंकित जैन सुरेंद्र सिंह लोधी सिंटू कटारे प्रदीप पांडे अतुल नेमा अभिषेक पाठक अमित यादव गोवर्धन रैकवार अजय अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी नाथूराम अहिरवार मानसिंह चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी ताहिर खान रशीद राईन राशिद खान बिल्ली रजक कल्लू पटेल आदिल राईन विजय तिवारी आशीष ज्योतिषी पवन केसरवानी मिथुन धारू बादल अहिरवार कमलेश तिवारी जतिन चौकसे धर्मेंद्र तोमर प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन विनोद कोरी सुनील ठाकुर दिनेश पटेरिया भुट्टो बाबा हरिश्चंद्र सोनवार लक्ष्मीनारायण सोनकिया द्वारका चौधरी श्रीदास रैकवार हनीफ ठेकेदार अक्षय दुबे हेमराज बंसल लखन सिंह प्रेम नारायण अलीम खान तज्जू तरुण कोरी गौरव जोशी साहिल राईन मोहिनीश खान गौरव प्रजापति छोटू कोरी चक्रेश रोहित दीपेंद्र कोरी पप्पू चौधरी अशोक चौधरी नितिन पचोरी मनोज कुमार अहिरवार राकेश अहिरवार अनिल कुर्मी मुरलीधर अहिरवार पप्पू तिवारी विक्की डीजे हेमराज रजक रेखा राजपूत पप्पू गोस्वामी कुंजीलाल लढ़िया शुभम सिंह राजपूत राजेश पटेल अनिल राजपूत नरेंद्र साहू छोटे लाल रावत नरेंद्र सिंह राजकुमार यादव बलदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
Share:

MP : कालेज में शिक्षको की भर्ती हेतु PSC को पत्र भेजा, शिक्षकों के ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है: मंत्री मोहन यादव

MP : कालेज में शिक्षको की भर्ती हेतु PSC को पत्र भेजा, शिक्षकों के ट्रांसफर की नीति बनाई जा रही है: मंत्री मोहन यादव


सागर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में कालेजो में शिक्षकों के 950 शिक्षकों की भर्ती PSC के जरिये 
की जा रही है।लिए पत्र भेज दिया गया है। अथिति शिक्षक हमारे शिक्षा के हिस्सा है। उनको अनुभव के आधार पर अंक देने की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि कॉलेज में शिक्षकों केट्रांसफ़र की नीति बनाई जा रही है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दलित आदिवासी अंचलोमे उच्च शिक्षा का स्तर बढाना है। इन इलाकों में अनिवार्य रूप से शिक्षकों को भेजा जाएगा। नीति जल्द ही लागू होगी। 
उन्होंने पत्रकारों के  कुलगुरु के सवाल पर कहा कि कुलपति शब्द खासतौर से महिला कुलपति को कई बार असहज महसूस होता है। कुलगुरु एक उचित शब्द है। उन्होंने कहा कि कालेजो विवि में शिक्षक नियमित रूप से पढाये इसकी समीक्षा की जा रही है । आने वाले समय मे बेहतर नतीजे सामने आएंगे। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला  एमपी पहला राज्य है। शुरू में कुछ चुनोतियाँ थी। इनका सामना कर आगे बढ़ा जा रहा है। कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली तो अगला स्त्रसे बेहतर व्यवस्था शुरू हो जाएगी। छात्रसंघ चुनाव भी शुरू होंगे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उ होने राजकीय विवि/ महिला विवि खोलने के सम्बंध में कहा कि नई शिक्षा नीति में इन सभी पर विचार विमर्श हुआ है। नई नीति में ये खत्म है। अब हर कालेज अपने आप मे डीम्ड विवि रहेगा। अपनी पढ़ाने से लेकर परीक्षा और पेपर बनाने की व्यवस्था खुद ही कर सकेगा। कालेज जरूरत के मुताबिको पाठ्यक्रम शुरू कर संकेंगे। अब NCC, NSS और स्पोर्ट को पाठ्यक्रमो में शामिल किया है
उन्होंने कहा कि हम छात्रों से पौधरोपण भी कराना चाहते है। कुल 20 लाख विधार्थी एमपी में है। सभी एक एक पौधा लगाए। शोध कार्यो को बढाने के लिए ध्यान दिया जा रहा है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

नई शिक्षा नीति लागू कर प्रदेश गौरवान्वित हुआ ★ इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव


नई शिक्षा नीति लागू कर प्रदेश गौरवान्वित हुआ

★ इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

सागर। जैसे उज्जैन धर्म की नगरी है, वैसे ही सागर भी ज्ञान-दान की नगरी है। मातृभाषा में जो आनंद है, वह किसी अन्य भाषा में नहीं आता। बच्चे के मस्तिष्क की कोमल तंत्रिका पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है। आगे आने वाले समय में हमारे महाविद्यालय,  विश्वविद्यालय के रूप में जाने जायेंगे, जो अपना सिलेबस स्वयं बनायेंगे तथा अपनी डिग्री देंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा केन्द्र हो गये हैं। जबकि उन्हें सर्वांगीण विकास का केन्द्र होना चाहिए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से इसमें आमूलचूल परिवर्तन आयेगा। उक्त विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव  ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय संभागस्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्वर्ण जयंती संभागार में व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव,  गौरव सिरोठिया, डॉ अजय तिवारी, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, संभाग के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
मंत्री डॉ यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर प्रदेश गौरवान्वित हुआ है । इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी।

अपर आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रभारी आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रभारी आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने जो सागर के लिए शिक्षा का दान दिया है वह अद्भुत है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सागर सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर ने जो विश्वविद्यालय की परिकल्पना को साकार किया है उससे सागर कस्बे से शहर बन गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से शैक्षणिक वतावरण में बदलाव आयेगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक  शैलेन्द्र जैन  ने कहा कि हमे गर्व है कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में अग्रणी राज्य बना है। ऐसी कार्यशाला मे आये विद्ववतजनों के विचारों के मंथन से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सार्थक, सारगर्भित तथा व्यवहारिक बनाया जा सकेगा। मैकाले ने जो शिक्षा पद्धति हमें दी उससे राष्ट्रीय चरित्र का पतन हुआ और ज्ञानी व प्रज्ञावान पुरूष कम हो गये। भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए भारतीय शिक्षण पद्धति को ही लाना होगा। विशिष्ट अतिथि गौरव सिरोठिया  ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति चरित्र निर्माण की पाठशाला बनेगी तथा इससे निकलने वाले विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण करेंगे।
कार्यशाला के आयोजन की समस्त रूपरेखा तैयार डॉ. जी. एस. रोहित अतिरिक्त संचालक द्वारा की गई।
द्वितीय सत्र में भोपाल से आये विषय विशेषज्ञ डॉ. धीरेन्द्र शुक्ला विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं डॉ. अजय प्रकाश खरे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशिष्ट व्याख्यान देने के साथ सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों, विद्वानजन तथा अभिभावकों के प्रश्नों के संतुष्टीपूर्ण उत्तर दिये। डॉ. पूर्णिमा लोधवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम  में दो करोड़ रूपये की राशि दान करने पर मंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री गुलझारी जैन का अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविन्द जैन ने किया तथा आभार डॉ. इमराना सिद्धीकी ने माना।
कार्यक्रम में डॉ. एल.एल.कोरी, डॉ. के. पी. अहिरवार, डॉ. गोपाल चैधरी, डॉ. ए.सी. जैन, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. राजेश जैन, डॉ. शैलेश आचार्य, डॉ. मधुस्थापक, डॉ उमाकान्त स्वर्णकार, डॉ. संदीप सबलोक, डॉ. अंकुर गौतम, डॉ. संदीप तिवारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
 


 
Share:

स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें बैंकर्स : सीईओ क्षितिज सिंघल



स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें बैंकर्स : सीईओ  क्षितिज सिंघल

सागर । स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों को लेकर सीईओ जिला पंचायत  क्षितिज सिंघल ने बैंकर्स की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि, स्व. सहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें। योजना के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, म.प्र. शासन निर्देशानुसार 29 सितम्बर को सभी विकासखण्डों में मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि इन मेगा केम्पों में समस्त लंबित प्रकरणों के वितरण करें, एवं पोर्टल पर प्रविष्टि भी करें। बैठक में श्री सिंघल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलायें आत्म निर्भर हो रहीं हैं। इस दिशा में बैंक लिंकेज की राशि उनके कारोबार में मद्दगार होगी। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंकवार लक्ष्यों का आवंटन सभी बैंकों को प्रेषित कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन ने बताया कि वर्तमान स्थिति में जिले में कुल 3453 समूहों के 18593.32 लाख के प्रकरण जिले की विभिन्न शाखाओं में प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें से 4112.73 लाख के बैंक लिंकेज विभिन्न शाखाओं के द्वारा स्वीकृत कर दिये गये हैं, जिनका वितरण किया जाना है। बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनंत माधव, देवेन्द्र शुक्ला, पीएनबी के कन्हैयालाल साके, मध्यांचल ग्रामीण बैंक से कुलदीप सिंह सिसोदिया, इंडियन बैंक से मनमोहन सिंह समेत आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पन्ना: पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा, मंदिरों के दर्शन के लिए ’’टेम्पल वॉक ’’बनेगा ★मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर सम्भाग को दी 119 करोड़ की सौगात

पन्ना: पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा, मंदिरों के दर्शन के लिए ''टेम्पल वॉक ''बनेगा

★मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर सम्भाग को  दी 119 करोड़ की सौगात

★ पन्ना सहित सागर संभाग के जिलों की स्वास्थ्य संस्थाओं का हुआ उन्नयन


सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले को पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और अद्भुत बताया गया है। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश का एक नम्बर का जिला बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जनकल्याण और सुराज अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सागर संभाग व विभिन्न जिलों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार के 38 कार्यो की सौगात भी दी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन तथा विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम मे खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 प्रभुराम चौधरी, आयुष एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर ''नानो'' कावरे, सांसद एवं म0प्र0 भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, विधायक  प्रहलाद लोधी, शिवलाल बागरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चोहान ने कहा कि पन्ना के लिए पूर्व में स्वीकृत तथा छिंदवाड़ा स्थानातरित कृषि महाविद्यालय को पुनः वापिस दिलाया जायेगा। पन्ना टाईगर रिजर्व उद्यान के माध्यम से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये जायेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पन्ना जिला अस्पताल के लिए  आज सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हो रहा है। पन्ना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 200 बिस्तर के जिला अस्पताल को 300 बिस्तरीय किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पन्ना में मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुये यहां ''टेम्पल वॉक '' बनेगा, ताकि जो पर्यटक खजुराहो आये वो पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें। इससे रोजगार के अवसर बढें़गे। श्री चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में हवाई पट्टी बनेंगी। जिले के गॉवों को होम स्टे योजना में शामिल करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले में डायमंड पार्क की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। श्री चौहान ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुडे़ नये ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहां कि एक जिला एक उत्पाद के तहत ऑवला के लिये चयनित पन्ना में ऑवला आधारित प्र-संस्करण केन्द्र स्थापित  किया जायेगा। हनुमान भाटा-पवई रोड का कार्य भी शीघ्र होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि जिले में जो 2 हजार व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष रह गये हैं, उनको शीघ्र वैक्सीन लगवायें जायें। यह भी निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जिले में 03 लाख 57 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है। मुख्यमंत्री ने संभागीय कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कि जानकारी लेकर सभी पात्र हितग्राहियों को इसमें शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों के हाथों में हथकडी पहनाई जायेगी। श्री चौहान ने जिले के पट्टा विहीन बंगाली समाज के 150 परिवारों को तत्काल पट्टा दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को पट्टा विहीन नहीं रहने दिया जायेगा। गरीबों को रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। जिसके पास पट्टे नहीं हें उन्हें भूखण्ड दिये जायेंगे। ऐसे गरीब जिनके पास पट्टे हैं, उनके लिये चरणबद्ध तरीके से मकान बना कर दिये जायेंगे। प्रदेश में विभिन्न चरणों में सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। इस साल 300 स्कूल खुलेंगे। जहां बच्चों को गणित अंग्रेजी , विज्ञान की शिक्षा मिलेगी। स्कूल के निर्माण पर 18 से 24 करोड़ खर्च होंगे तथा आस-पास के 20-25 गांव लाभांवित होंगे। पन्ना जिले में 3 चरण में 159 स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पोषण आहार बनाने का काम ठेकेदारों से लेकर महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश कि महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को विद्यार्थियों के गणवेश सिलने का काम भी सौंपा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने में जो पात्र हितग्राही छूट गये हैं, सर्वे कराकर उनके नाम सूची में शामिल करने के भी निर्देश दिये।

श्री चौहान ने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि जिले में सिंचाई व पेयजल की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। अगले तीन साल में पाईप लाइन बिछा कर घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा तथा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन पेयजल प्रदाय हो। उन्होंने जिले में राजस्व से लंबित मामलों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सागर संभाग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार रूपये के 38 कार्यो का शिलान्यास भूमिपूजन एवं डिजीटल लोकार्पण भी किया। इन कार्यो में जिला निवाड़ी को 10 करोड़ रूपये की लागत से 60 से 100 बिस्तरों में, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ को 20 करोड़ रूपये की लागत से 200 से 300 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य, 40 करोड़ की लागत से छतरपुर जिले के बड़ामलहरा, पन्ना जिले के पवई, सागर जिले के बंडा, राहतगढ़ के 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों के भवन के उन्नयन एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

श्री चौहान ने 22 करोड़ 95 लाख लागत के छतरपुर जिले के महाराजपुर, मातगुवां, टीकमगढ़ जिले के बम्हौरीकला और लिधौरा के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन और उन्नयन कार्यों का शिलान्यास, 18 करोड़ 47 लाख की लागत के सागर जिले के सिलौंधा, खैराना, झिला, चितौरा, पन्ना जिले के सारंगपुर, दमोह जिले के लुहारी, छतरपुर जिले के बम्होरी, ठकुर्रा, टीकमगढ़ जिले के ककरवाड़ा और निवाड़ी जिले के मडिया के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन और निर्माण कार्य, 5 करोड़ 93 लाख 22 हजार के सागर जिले में पडरिया, तिन्सुआ, पुत्तर्रा, पाटन, पन्ना जिले के बहादुरगंज, नचने, दमोह जिले के चिलोद, बोरदा, छतरपुर जिले के जुझारपुरा, बराखेरा, लुहरपुरा, टीकमगढ़ जिले के तालमउ, उपरारा और निवाड़ी जिले  के जनौली उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय छतरपुर, सिविल अस्पताल हटा और पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ और जिला अस्पताल सागर में 2 करोड़ 48 लाख लागत के ऑक्सीजन प्लांट का डिजीटल लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुये इसको रोजगार और पर्यटन से जोड़ने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने कहां कि पन्ना को सागर संभाग के विभिन्न जिलों के विकास कार्यो की श्ुरूआत का सौभाग्य मिला है। कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज में मध्यप्रदेश प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 54 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड का पन्ना जिला अब पिछड़ा नहीं रह जायेगा। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के कारण पूरे विश्व के लोग यहां आना चाहते हैं। पन्ना को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन किसी भी क्षेत्र में पिछड़ने नहीं देंगे। खजुराहो के जरिये पन्ना को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। सकरिया हवाई पट्टी का कार्य भी पूरा हो गया है। जिले की पेयजल और सिंचाई समस्या को भी दूर किया जा रहा है।

प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर विकास कार्यो का डिजीटल शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यायकों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, श्री रामबिहारी चौरसिया और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और श्री विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन श्री रामकिशोर कावरे ने दिया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ऑवला उत्पादित सामग्री अतिथियों को भेंट की। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला, लाड़ली लक्ष्मी योजना और वन अधिकार के पट्टा वितरण संबंधित हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशाल जनसमूह उपस्थित था।
 


 
Share:

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर का हेल्पडेस्क सेंटर सागर में शुरू होगा : मंत्री मोहन यादव ★ गर्ल्स डिग्री कालेज के नए भवन का लोकार्पण


छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर का हेल्पडेस्क सेंटर सागर में शुरू होगा : मंत्री मोहन यादव
★ गर्ल्स डिग्री कालेज के नए भवन का लोकार्पण

सागर । नई शिक्षा नीति से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसी के तहत समस्त महाविद्यालय को नई शिक्षा नीति में  डीम्ड विवि का दर्जा प्राप्त  होगा। उक्त विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शासकीय कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय की नवीन भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए । 

इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन ,उच्च शिक्षा के प्रभारी आयुक्त  दीपक सिंह, अतिरिक्त संचालक डॉक्टर जी एस रोहित, प्राचार्य श्रीमती ईला तिवारी , सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी ।

नवीन भवन के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति से रोजगार के साथ स्वरोजगार के अवसर प्रदान होंगे । उन्होंने कहा कि सागर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर का हेल्पडेस्क सेंटर प्रारंभ किया जाएगा जिससे सागर के छात्र छात्राओं को समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी । उन्होंने कहा कि एनसीसी, एनएसएस अब वैकल्पिक विषय के रूप में छात्राएं पढ़ाई की पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से समर्थ महाविद्यालय डीीम्ड  विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त कर सकेंगे और इसके माध्यम से समस्त छात्र छात्राएं सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्वावलंबी भी बन सकेंगे ।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब एक डिग्री के साथ दूसरी डिग्री एवं डिग्री के साथ डिप्लोमा भी किया जा सकता है जिससे रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे । मंत्री डॉ यादव ने कहा कि बालिकाओं के साथ अब बालकों को भी उत्कृष्ट महाविद्यालय की सुविधा सागर में प्रदान की जाएगी ।

सागर सांसद  राज बहादुर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित समस्त समस्याओं का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की लागत से भवन आज लोकाारपन पर हो रहा है और शीघ्र ही दो भवन और बनाए जाएंगे जिससे कन्या महाविद्यालय की समस्या हल होगी। ।
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में कंप्यूटर शिक्षकों की कमी है एवं एनसीसी के लिए केयरटेकर की नियुक्ति भी लंबित है।
 विधायक श्री जैन की  मांग पर मंत्री श्री यादव ने तत्काल अपनी स्वीकृति प्रदान की। विधायक श्री जैन ने कहा कि सागर का प्राचीन महिला विद्यालय का नाम यमुना ताई किया जाए।मंत्री श्री यादव ने कहा कि इसका प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से भेजें तत्काल किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रश्मि तिवारी द्वारा शोध पत्रिका का भी अतिथि द्वारा विमोचन किया गया।कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर इला तिवारी द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेणु वाला द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉक्टर अनिल  तिवारी,  सुधीर यादव,  श्याम तिवारी विनय मिश्रा,जगन्नाथ गुरैया 
आदि मौजूद रहे। 
Share:

MP: बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

MP: बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


सागर। प्रदेश भर के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इससे बिजली विभाग की व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती है। मध्यप्रदेश 
बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज भार्गवने आज मीडिया को यह जानकारी दी। प्रदेश में हजारों की संख्या में आऊटसोर्स  पर कर्मचारी बिजली विभाग में काम सँभाले है। इनकी मांग है कि गुजरात पैटर्न पर यहां सुविधाएं सरकार लागू करे। 
प्रदेशाध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि  विगत 23अगस्त को उर्जा मंत्री से बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई थी। बिजली आउटसोर्स की 19 मांगों केनिराकरण के संबंध में विस्तृत प्रपोजल (प्रस्ताव)  ऊर्जा मंत्री को सौंपा था। तब ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बिजली आउटसोर्स की इन समस्याओं के निराकरण हेतु 2-3 दौर में मंत्रालय (बल्लभ भवन) अधिकारी स्तर पर कर्मचारी प्रतिनिधियों की चर्चा कराकर एक माह में बिजली आउटसोर्स कर्मियों से जुड़ी इन मांगों के निराकरण करने का हमें आश्वासन दिया था। लेकिन करीब 1 माह बीतने पर भी उस दिशा में आउटसोर्स प्रतिनिधियों से कोई भी उच्च स्तरीय बैठक ही प्रारंभ नहीं हुई है। इसको लेकर  आगामी 27 सितम्बर 2021 से मध्य प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी "अनिश्चितकालीन आंदोलन" हेतु विवश है। 
इस मौके पर प्रवक्ता विनोद शुक्ला, यादवेंद्र पटेल, धनप्रसाद,गुलाब लोधी, गब्बर सिंह सहित जिले भर के पदाधिकारी मौजूद थे। आज एक ज्ञापन भी बिजली विभाग को दिया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


ये है मांगे:(1) केन्द्र सरकार के आल इंडिया कंज्यूमर प्राईज इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर को आधार बनाकर
तैलंगाना व अन्य राज्य अपने यहां के आउटसोर्स -दैनिक वेतन भोगी - संविदा कर्मचारियों को केन्द्र के समकक्ष न्यूनतम वेतन प्रदान कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन उस अनुपात क्यों नहीं बढाया जा रहा है। कृपया इसे तत्काल गुणात्मक रूप से पुनरीक्षित करवाने का कष्ट करें।
(2) म.प्र.के बिजली क्षेत्र से ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आउटसोर्स रिफार्म नीति बनाई जावे। इस हेतु लघु व छोटे पद सृजित कर अर्थात छोटा कैडर बनाकर ठेका कर्मियों का इन पदों पर संविलियन कर उन्हें विनियमित किया जाये एवं इन ठेका कर्मियों को बिजली कंपनी से ही सीधा वेतन दिलाया जावे। मुख्यालय : 19 दुर्गापुरी तानसेन रोड, ग्वालियर व्हाट.8103304516
(3) बिजली आउटसोर्स सबस्टेशन ऑपरेटर, पॉवर प्लान्ट ऑपरेटर एवं हेल्परों तथा सुरक्षा सैनिकों को सप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः दिये जाने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किये जावे एवं साप्ताहिक
अवकाश के दिन ठेका संविदा कर्मियों से काम लिये जाने पर उन्हें सी.ऑफ इंकेशमेंट दिया जावे। नियमित कर्मियों की तरह आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को भी राष्ट्रीय त्यौहार पर काम करने के ऐवज
में एडिशनल वेजेस एलाउस प्रदान करने संबंधी प्रावधान किया जाये,क्योंकि ठेका कर्मियों को राष्ट्रीय त्यौहार की पात्रता है किन्तु उन्हें दीपावली सहित अन्य त्यौहारों पर जनहित में काम करने पर मजबूर होना पड़ता है।
(4) बिजली आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर, 33/11 के.व्ही.-132/220 के.व्ही. सब स्टेशन ऑपरेटर एवं पावर प्लांट ऑपरेटरों को कुशल श्रमिक के स्थान पर उच्च कुशल श्रमिक का मासिक मानदेय प्रति माह प्रदान किया जाये।
(5) म.प्र. के स्वास्थ्य कर्मियों की तरह आपातकालीन बिजली ठेका -संविदा कर्मियों को भी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन भत्ता प्रदान किया जावे एवं सभी 6 बिजली कम्पनी के ठेका श्रमिकों को बोनस दिया जाये।
म.प्र. की 6 बिजली कम्पनियों में पूर्व से काम कर रहे 45 साल उम्र पार कर चुके ठेका कर्मियों को 60 वर्ष तक सेवा में रखे जाने हेतु आदेश जारी किया जाये एवं हटाये गये ठेका कर्मी वापिस सेवा में रखे जावें।
(7) म.प्र. में बढ़ती बिजली दुर्घटनाओं को देखते हुए बिजली आउटसोर्स सब स्टेशन ऑपरेटर, पावर प्लांट ऑपरेटर एवं हेल्परों को एन.पी.एस. या अन्य स्कीम के तहत 3 माह का तकनीकि प्रशिक्षण
अनिवार्यतः दिये जाने हेतु आदेश जारी किये जावें।
(8) ठेकेदारी प्रथा के दौरान विद्युत दुर्घटना में मृतक हुए सभी बिजली आउटसोर्स ठेका कर्मियों के परिजनों के संविदा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान करने हेतु आदेश जारी किये जावें।
(9) आउटसोर्स कर्मियों को उनके गृह स्थान से अधिकतम पांच किलोमीटर दूरी से अधिक दूरी पर ट्रान्सफर नहीं किया जावें, क्योंकि अल्पवेतन पाने वाले आउटसोर्स कर्मियों के वेतन का बड़ा हिस्सा ट्रान्सर्पोटेशन में ही खर्च हो जाता है।
(10) आउटसोर्स कर्मियों से उनके पद के अनुरूप काम करवाया जाये, सुरक्षा गार्ड से केवल सुरक्षा गार्ड का ही काम करवाया जावे। म.प्र.की ट्रान्समिशन व जनरेशन विंगों में जारी छोटे पेटी कॉन्टेक्ट खत्म हों।
(11) प्रदेश की सभी 6 बिजली कम्पनियों में ठेका कर्मियों को ऑफर लेटर, आई.कार्ड, हर माहवेतन पर्ची
, इंश्योरेंस व ईएसआईसी कार्ड की प्रति अनिवार्यता दी जावेवमासिक वेतन समय पर दिया जावे।
(12) म.प्र. के सभी सब स्टेशन व जनरेशन पॉवर प्लान्ट विंगों में सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण, वॉटर
फिल्टर व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive