
डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर में शुरू होगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, 'गौरवाणी ' के नाम से सागर: डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग को सामुदायिक रेडियो स्टेशन 'गौरवाणी' संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने स्टेशन की फ्रीक्वेंसी आवंटित कर दी है. कुछ अन्य औपचारिकताओं के बाद इस रेडियो स्टेशन से प्रसारण आरम्भ हो जायेगा. रेडियो स्टेशन डॉक्टर हरीसिंह गौर को समर्पित करते हुए इसका नाम 'गौरवाणी'...