★ सीआरपीएफ की साइकिल रैली का भव्य स्वागत
सागर: देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी श्रंखला में देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों द्वारा राष्ट्रव्यापी संदेशों को प्रसारित करने के उद्देश्य से 22 अगस्त 2021 को कन्याकुमारी से साईकिल रैली की शुरूआत कर देश के विभिन्न स्थानों से गुजरकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2021 को राजघाट, नईदिल्ली तक का सफर तय कर समाप्त होगी ।
उक्त साइकिल रैली का 22 सितंबर को सागर जिले के मालथौन विकासखंड में रात्रि पड़ाव था । आज 23 सितंबर को प्रातः उनके स्वागत,रवानगी पर हरी झंडी दिखाने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । सीआरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई । सांसद सिंह ने सभी को प्रमाण-पत्र वितरण किये ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन कर आगे की यात्रा के लिए सांसद राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री लोकेश मेहता, श्री सुबोध कुमार डिप्टी कमांडेंट, श्री रन सिंह असिस्टेंट कमांडेंट,श्री शैलेंद्र असिस्टेंट कमांडेंट और श्री राकेश शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना उद्बोधन किया ।
सीआरपीएफ द्वारा स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही साइकिल रैली के माध्यम से न्यू इंडिया फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, क्लिन विलेज ग्रीन विलेज आदि का संदेश दे रहा है। रैली में सीआरपीएफ के 100 चुनिंदा साइक्लिस्ट भाग ले रहे हैं ।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री रामकुमार खरेरा, श्री पुष्पेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष, श्री गोलू बेसरा, श्री नीलकमल राजपूत, श्री जमना राय, श्री बलराम ठाकुर, श्री जयंत सिंह बुंदेला, श्री देवेंद्र बुंदेला, श्री अजीत राज, श्री राजेंद्र लोधी रामछायरी, श्री वीर सिंह कुलुआ, श्री हीरू, श्री राकेश तिवारी, श्री रावराजा लोंगर, श्री अनुराग राय,एसडीएम मालथौन श्री शैलेंद्र सिंह, सीएमओ श्री मिथलेश गोस्वामी एवं टीआई शकुंतला बामरिया, उत्कृष्ट प्राचार्य डीके गुप्ता,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------