डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर में शुरू होगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, ‘गौरवाणी ’ के नाम से

डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर में शुरू होगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, 'गौरवाणी ' के नाम से
 

सागर:  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग को सामुदायिक रेडियो स्टेशन 'गौरवाणी' संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने स्टेशन की फ्रीक्वेंसी आवंटित कर दी है. कुछ अन्य औपचारिकताओं के बाद इस रेडियो स्टेशन से प्रसारण आरम्भ हो जायेगा. रेडियो स्टेशन डॉक्टर हरीसिंह गौर को समर्पित करते हुए इसका नाम 'गौरवाणी' रखा गया है. इसका प्रसारण 89.6 मेगा हर्ट्ज़ पर होगा.    
विभागाध्यक्ष एवं गौरवाणी रेडियो स्टेशन के प्रस्तावक डॉ. ललित मोहन ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के तहत विश्वविद्यालय में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. सामुदायिक रेडियो का उद्देश्य आस-पास के विभिन्न स्थानीय समुदायों को उनकी जरूरत और महत्त्व के अनुसार रेडियो कार्यक्रम बनाना और प्रसारित करना है. इस माध्यम से स्थानीय कौशल, रोजगार एवं संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण होगा.'गौरवाणी' रेडियो स्टेशन से जनसंचार के विद्यार्थी तो लाभान्वित होंगे ही, साथ ही बुन्देली संस्कृति के विकास और समृद्धि में एक नया आयाम जुड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन रेडियो स्टेशन आरम्भ करने में प्रक्रियानुसार त्वरित सहयोग प्रदान कर रहा है.  


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आम जन और विद्यार्थी भी कर सकेंगे सहभागिता

संचार एवं पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि रेडियों कार्यक्रम निर्माण में आम जन, स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों की सहभागिता प्राथमिकता में होगी. हिंदी और बुंदेली दोनों भाषाओं में इसका प्रसारण होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर काउंसिलिंग, कृषि सहित कई मुद्दों पर रेडियो के कार्यक्रम प्रसारित किये जाएंगे जिसका लाभ स्थानीय समुदाय को होगा.

     ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

न्यू इंडिया फिट इंडिया के संदेश को किया जाएगा अंगीकार : सांसद राजबहादुर सिंह ★ सीआरपीएफ की साइकिल रैली का भव्य स्वागत

न्यू इंडिया फिट इंडिया के संदेश को किया जाएगा अंगीकार  : सांसद राजबहादुर सिंह

★ सीआरपीएफ की साइकिल रैली का भव्य स्वागत

सागर:  देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी श्रंखला में देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों द्वारा राष्ट्रव्यापी संदेशों को प्रसारित करने के उद्देश्य से 22 अगस्त 2021 को कन्याकुमारी से साईकिल रैली की शुरूआत कर देश के विभिन्न स्थानों से गुजरकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2021 को राजघाट, नईदिल्ली तक का सफर तय कर समाप्त होगी ।
उक्त साइकिल रैली का 22 सितंबर को सागर जिले के मालथौन विकासखंड में रात्रि पड़ाव था । आज 23 सितंबर को प्रातः उनके स्वागत,रवानगी पर हरी झंडी दिखाने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल हुए । 



कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । सीआरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई । सांसद सिंह ने सभी को प्रमाण-पत्र वितरण किये ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन कर आगे की यात्रा के लिए सांसद राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री लोकेश मेहता, श्री सुबोध कुमार डिप्टी कमांडेंट, श्री रन सिंह असिस्टेंट कमांडेंट,श्री शैलेंद्र असिस्टेंट कमांडेंट और श्री राकेश शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट उपस्थित थे ।



इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना उद्बोधन किया ।
सीआरपीएफ द्वारा स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही साइकिल रैली के माध्यम से न्यू इंडिया फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, क्लिन विलेज ग्रीन विलेज आदि का संदेश दे रहा है। रैली में सीआरपीएफ के 100 चुनिंदा साइक्लिस्ट भाग ले रहे हैं ।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री रामकुमार खरेरा, श्री पुष्पेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष, श्री गोलू बेसरा, श्री नीलकमल राजपूत, श्री जमना राय, श्री बलराम ठाकुर, श्री जयंत सिंह बुंदेला, श्री देवेंद्र बुंदेला, श्री अजीत राज, श्री राजेंद्र लोधी रामछायरी, श्री वीर सिंह कुलुआ, श्री हीरू, श्री राकेश तिवारी, श्री रावराजा लोंगर, श्री अनुराग राय,एसडीएम मालथौन श्री शैलेंद्र सिंह, सीएमओ श्री मिथलेश गोस्वामी एवं टीआई शकुंतला बामरिया, उत्कृष्ट प्राचार्य डीके गुप्ता,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 30 सितम्बर को सागर में होगा प्रदर्शन -ज्ञापन: भानु सहाय

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 30 सितम्बर को सागर में होगा  प्रदर्शन -ज्ञापन: भानु सहाय


सागर। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड  अंचल को जोड़कर पृथक राज्य बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। इस सिलसिले में   बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में 30 सितम्बर को सागर में प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक  ज्ञापन  बड़े संख्या में समर्थकों के साथ दिया जाएगा। इस सिलसिले में एक बैठक भी मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने ली। 
मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 1947 में मिलीआज़ादी के बाद जब छोटे राज्यो का भारत गणराज्य में विलय किया जा रहा था।  तो बुन्देलखंड क्षेत्र की 35 देसी रियासतों से लिखित संधि के उपरान्त 12 मार्च 1948 को विन्द प्रदेश का गठन किया गया जिसकी दो इकाइयां बनाई गई बुन्देलखंड व बघेलखण्ड । बुन्देलखंड राज्य की राजधानी नौगांव बनाई गई एवं कामता प्रसाद सक्सेना मुख्यमंत्री बनाये गए।बुन्देलखंड की इकाई को भंग कुछ समय उपरांत भंग किया गया। वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन की के अनुसार बुन्देलखंड को उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में बांट दिया गया तभी से अखंड बुन्देलखंड राज्य पुनः बनाये जाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखंड क्षेत्र में अकूत खनिज  संपदा, पर्याप्त बिजली, पर्यटन स्थलों की भरमार, कंठ तक पानी है फिर भी कागजों में अति पिछड़ा क्षेत्र के नाम से सरकारों के सौतेले रवैया से दर्ज है। 2014 में सु.श्री. उमा भारती ने श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री राजनाथ सिंह जी के साथ मंच से बुंदेलियो से वादा किया कि 3 साल के भीतर बुन्देलखंड राज्य बनवा दिया जाएगा। 30 सितम्बर को वादा किये हुए 7 साल 4 माह पूरे होने को है पर अभी तक केंद्र सरकार में कार्यवाही तक आरम्भ नही हुई है। प्रधानमंत्री जी को उनका 3 साल का वादा याद दिलाने के लिए हर माह अलग अलग जिलों में ज्ञापन दिया जाता
उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को वादे के 7 साल 4 माह पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सागर के माध्यम से दिया जायेगा।
सागर अधिवक्ता संघ कार्यालय जाकर 30 सितम्बर को दिये जाने वाले कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा गया। उन्होंने बताया कि पृथक राज्य की मांग के लिए जनसमर्थन मिल रहा है। वैसे यह आवाज सबसे पहले सागर से ही उठी थी। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

बैठक में बनी रूपरेखा ज्ञापन की

इस सम्बंध में एक बैठक मकरोनिया स्थित गणेश एंजोरा हाल में हुई। जिसमें पूरी रूपरेखा बनाई गई।   बैठक में तय हुआ कि सभी लोग एंजोरा मैरिज हाल से मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर पहुचेंगे और जिलाधीश को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के झांसी से  प्रवक्ता रघुराज शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, सूरज यादव एवं सुन्दर ग्वाला ,यश यादव ,डी के सिंह 
अक्षय हजारी, डॉ विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

प्रो. नीलिमा गुप्ता बनीं डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की नई कुलपति

प्रो. नीलिमा गुप्ता बनीं डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की नई कुलपति

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की नई कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता होंगी। प्रो गुप्ता इसके पूर्व तिलका मांझी भागलपुर विवि बिहार की कुलपति थी। पिछले कई महीनों से विवि में स्थायी कुलपति की मांग चल रही थी। इस समय प्रो जनक दुलारी आही प्रभारी कुलपति के रूप में कार्य कर रही है। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। डॉ गौर विवि के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने इस बात की पुष्टि की है कि, देर शाम इस संबंध में नियुक्ति आदेश भी प्राप्त हो चुका है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई का ई-लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया  रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई का ई-लोकार्पण


सागर। रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई की लोगों को बहुत आवश्यकता होती है। इनके निर्माण से जरूरतमंदों को बहुत बडा सहारा मिलेगा। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कही। वे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 24 शहरों में 1056 करोड रुपए की लागत से हुए निर्माण कार्यों का ई-लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिला अस्पताल परिसर में 81 लाख रुपए की लागत से बनवाए गए रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का भी ई-लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, मंत्रीगण श्री जगदीश देवडा, श्री विश्वास सारंग, श्री ओपीएस भदौरिया भोपाल से ऑनलाइन और स्थानीय कार्यक्रम में सांसद  राजबहादुर सिंह और विधायक  शैलेन्द्र जैन बतौर विशिष्ट अतिथि और कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक आर्य मौजूद थे। स्थानीय कार्यक्रम में भी अतिथियों ने लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मध्यप्रदेश को 11 उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इन्क्यूबेशन सेंटर की मदद से नौजवानों को स्टार्टअप्स शुरू करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में प्रदेश के शहरों का स्वरूप बदला है। इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों से प्रदेश बीमारू से अग्रणी राज्य बन गया है। नगरीय निकायों की योजनाओं में प्रदेश अब देश में पहले स्थान पर है। स्वच्छता, स्ट्रीट वेंडर योजना और पीएम आवास योजना में भी प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। 

जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित रैन बसेरा के सामने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि होटलनुमा रैन बसेरा सागर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक मरीज के साथ 4-5 लोग आते हैं। सर्दी, बारिश, गर्मी में वे परेशान होते थे। अब उनके लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थल की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई में मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार होगा। 
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जिला अस्पताल और बीएमसी में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों के लिए नवनिर्मित रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई कारगर साबित होंगे। सागर स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट तरीके से इसका निर्माण कराया है। महिलाओं के ठहरने के लिए पुराने रैन बसेरा का कायाकल्प कर अलग ब्लॉक बनाया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय की कल्पना की थी। दीनदयाल रसोई के माध्यम से इस वर्ग को सहारा मिलेगा। 
भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने  कहा कि हमारी सरकार जरूरतमंदों के लिए विशेष कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का निर्माण कराया गया है। स्वागत भाषण देते हुए नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  आर. पी. अहिरवार ने बताया कि आज सागर को रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई के साथ मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के तहत पं. दीनदयाल नगर में 67 भवन और डॉ. हरिसिंह गौर नगर में 138 भवनों की सौगात भी मिल रही है। 

इनका हुआ लोकार्पण
★ जिला अस्पताल परिसर में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई, लागत 81 लाख रुपए।
★ पं. दीनदयाल नगर सागर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित 67 भवन, लागत 618.89 लाख रुपए।
★ डॉ. हरिसिंह गौर नगर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित 138 भवन, लागत 1127 लाख रुपए।

दीनदयाल रसोई में भोजन किया

अतिथियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई का लोकार्पण किया। इसके बाद अधिकारियों के साथ नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखकर सराहना की। इसके बाद अतिथियों ने दीनदयाल रसोई में भोजन भी किया। 

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में,स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान,,  इंजीनियर प्रकाश चौबे, भाजपा नेता  सुधीर यादव, श्याम तिवारी, श्री शैलेष केशरवानी,  वृंदावन अहिरवार, श्री लक्ष्मण सिंह,  जगन्नाथ गुरैया ,नवीन भट्ट ,श्रीकांत जैन ,मनोज रैकवार 0और संजय मोंटी यादव मौजूद थे।

*
Share:

पन्ना में युवती की आंखों में एसिड डाला , दोनों आंखे जली ★ एसपी,कलेक्टर मिलने पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग



पन्ना में युवती की आंखों में एसिड डाला , दोनों आंखे जली
★  एसपी,कलेक्टर मिलने पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग
★ शिवकुमार त्रिपाठी ,पन्ना से

पन्ना। भले ही देश में एसिड अटैक पर कठोर कानून बने है और कड़ी कार्यवाही के निर्देश है पर मध्यप्रदेश के पन्ना में आज भी अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हैं कि वे सरेआम किशोरियों को इसका निशाना बना रहे हैं पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में दो युवकों ने एक किशोरी पर एसिड अटैक किया जिससे दोनों आंखें जल गई है अब वह पन्ना जिला चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती है  एसिड अटैक का शिकार हुई किशोरी से  मिलने पहुंचे एसपी धर्मराज मीणा और कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया हैं ।दो दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पन्ना आना है इसलिए प्रशासन ने कुछ ज्यादा ही संजीदगी दिखाई।

घायल युवती गुड़िया ढीमर का कहना है कि गांव के ही सुमेर सिंह और गोल्डी राजा पहले इसको पकड़ कर ले गए इसके बाद बदसलूकी की और बुरी नियत से छेड़खानी करने लगे जब विरोध किया तो उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया ।गुड़िया को एक मामले में पूछताछ के बहाने आरोपी ले गए थे। इस युवती की मां बचपन में ही खत्म हो गई थी परिवारी परिचितों ने पालन पोषण किया अब जब कुछ करने और समाज में अपना स्थान बनाने स्थिति में है तो समाज के दरिंदे वहसी बन गए यूपी गांव में ही छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी पर इस घटना ने उसका सब कुछ छीन लिया दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है वहीं आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस अब संजीदगी से ले रही है एसपी धर्मराज मीणा ने कहा शीघ्र गिरफ्तार करेंगे।




पीड़िता से मिलने पहुंची कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इस घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शारदा पाठक को लगी उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की और उसका दर्द जाना और प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की मांग की मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सीधे एसपी ऑफिस पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और उन्होंने घटना की कठोर निंदा की कहा इस तरह से किशोरी के साथ होना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है लिहाजा पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलानी होगी तभी अपराधियों पर अंकुश लगेगा अन्यथा महिलाओं पर ऐसे अत्याचार बढ़ते जाएंगे उनके साथ कांग्रेश पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी डीके दुबे , अनीश खान , पवन जैन, अनीश खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शशीकांत दिक्षित युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी सौरव पटेरिया वैभव थापक , जीतद्र जाटव,  कदीर खान , अक्षय जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेश पदाधिकारी  मौजूद रहे

आंखों के इलाज के लिए चित्रकूट भेजा जा रहा

पीड़ित किशोरी गुड़िया ढीमर की आंखें जल्दी है दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है लिहाजा वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन बाद पन्ना आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन ने युवती का समुचित इलाज कराने के लिए इलाके की आंखों की सबसे बड़े अस्पताल सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के आई हॉस्पिटल चित्रकूट भेजा जा रहा है इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर  एल के तिवारी ने बताया कि चित्रकूट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ वीके जैन से मेरी बात हो गई है  उन्होंने समुचित इलाज का भरोसा दिया है लिहाजा आंखों की अच्छे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से पीड़िता को चित्रकूट भेज रहे हैं किशोरी के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी संपूर्ण इलाज की व्यवस्था प्रशासन करेगा

 
Share:

कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सागर में ट्रेनिंग प्रोग्राम में वरती जा रही अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी सागर में ट्रेनिंग प्रोग्राम में वरती जा रही अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया ज्ञापन 

सागर ।  स्मार्ट सिटी द्वारा  टूलिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में वरती जा रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने मोर्चा खोलते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अगवाई में सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार को ज्ञापन सौंप कर अनियमितताओं और भ्र्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई।स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार को सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि भाजपा सरकार में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि शासन द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से ग्रेजुएट छात्र  /  छात्राओं को निश्चित समय अवधि में प्रशिक्षित करने का प्रावधान है। छात्रों द्वारा टूलिव पोर्टल के माध्यम से आवेदन उपरांत स्मार्ट सिटी  द्वारा चयनित छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है किंतु स्मार्ट सिटी सागर के अधिकारी / कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में नियमों का पालन न करते हुए गंभीर अनियमितताएं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि माह दिसंबर 2020 में एक वर्ष की ट्रेनिंग के स्थान पर चयनित छात्रों को मात्र चार माह की ट्रेनिंग कराई गई तथा चार माह बाद बिना इंटरव्यू के उन्हीं छात्रों में से कुछ छात्रों का चयन कर लिया गया है तथा माह मई 2021 में पूर्व में निकाले गए छात्रों में से 2 छात्र जिनका चयन स्मार्ट सिटी सागर के सी. ई. ओ, कंपनी सेक्रेट्री, ऑफिस मैनेजर की सांठगांठ से करा लिया गया है।  श्री खान ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा वरती गई अनियमितताओं के कारण होनहार छात्र वंचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम  के नाम पर  रैंकिंग पाने की गरज से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम की एक वर्ष की अवधि को घटाकर चार और दो माह का प्रशिक्षण देकर छात्रों व सागर नगर की जनता के साथ फरेब किया जा रहा है।जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और तय समय सीमा में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नही की गई तो आन्दोलन किया जावेंगा। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान के साथ संदीप चौधरी,अबरार सौदागर,रोहित वर्मा, दिलीप रावत, धर्मेन्द्र यादव, अजय कुमार, अफजल खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे।
Share:

महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छत्तरपुर का सहायता केंद्र सागर में स्थापित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू

महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छत्तरपुर का सहायता केंद्र सागर में स्थापित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू
 ★ उच्च शिक्षा मंत्री के 24 सितंबर को सागर प्रवास के देंगे ज्ञापन

सागर। सागर जिले की 18 शासकीय 2 अनुदान प्रदान प्राप्त एवं 54 निजी महाविद्यालयों की संबद्धता 
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से होने के कारण इन महाविधलयों बड़ी संख्या मे
अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नित प्रतिदिन छोटे बड़े विभागीय कार्यों हेतु छतरपुर के चक्कर लगाना पड़ता जिस कारण उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है  छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रासुक जैन  के नेतृत्व में शासकीय कन्या महाविद्यालय मैं हस्ताक्षर अभियान चलाया । जिसमे अध्यनरत छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हस्ताक्षर कर संभागीय मुख्यालय सागर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय का सहायता केंद्र स्थापित किये जाने की मांग की । ताकी विद्यार्थियों हेतु माइग्रेशन, डुप्लीकेट अंकसूची, नामांकन एवं रोल नम्बर, प्रवेश पत्र परीक्षा फीस इत्यादि सुविधाओं का समावेश हो जिससे विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।  साथ ही प्रासुक जैन ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सागर प्रवास के दौरान विधायक  शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में सहायता केंद्र की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा सौंपेंगे।कार्यक्रम में श्रीकांत जैन रामेश्वर यादव  नीलेश जैन शुभम नामदेव नितिन सोनी अर्जुन सूर्यवंशी विवेक सोदिया राहुल नामदेव  वैभव यादव उपस्थित रहे।न
Share:

Archive