छात्र आक्रोश यात्रा का सागर में हुआ भव्य स्वागत

छात्र आक्रोश यात्रा का सागर में हुआ  भव्य स्वागत

सागर।छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति एवं लगातार बढ़ते पेट्रोल डीज़ल गैस के दाम के विरोध में NSUI प्रदेश सचिव द्वारा निकाली जा रही छात्र आक्रोश सायकल यात्रा सतना से प्रारंभ हुई जो कि 11 दिन में 500 km भोपाल पहुँचेगी
जिसका नेतृत्व एन.एस.यू.आई.के प्रदेश सचिव शुभम् साहू कर रहे है, जो कटनी, हटा,दमोह होते हुये आज सागर पहुंची।
सिविल लायंस स्थित पम्मा साहू काम्लेक्स पर कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा यात्रा का पुष्पवर्षा ,पुष्पमालाओं और ढोल-ढमाकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर भी स्वागत किया गया,वही तीनबत्ती गौरमूर्ति पर डा.गौर को और भगवानगंज अंबेडकर मूर्ति को माल्यार्पण कर यह यात्रा को रवाना किया। स्वागत में प्रदेश संयोजक सेवादल विजय साहू,पार्षद तोता यादव, शहर अध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे,बलराम साहू,कल्लू पटेल,आनंद हैला,वसीम खान,मयंक तिवारी,NSUI शहराध्यक्ष सौरभ खटीक,ग्रामीण अध्यक्ष संदीप चौधरी,अक्षय दुबे,जैद खान,पवन केशरवानी,विवेक मिश्रा, अंकुर यादव,संजय सोनवार,रामकिशन वसंल,मनोज सोनवार,गुड्डू साहू,प्रेम जाटव,दीपेश साहू,कोमल पटैल आदि कांग्रेस और सेवादल के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई दुःखद मृत्यु ★ राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत न घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की


तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई दुःखद मृत्यु
★ राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत न घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

★मृतक बच्चो के परिवार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

भिंड । राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मेहगांव, विरगवां, पर्रावन पहुंचकर तालाब में डूबने से मृत हुए बच्चों के घर पहुंचकर शोक संत्प्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने बच्चों के परिवार को 4-4 लाख रूपये का स्वीकृति आदेश पत्र प्रदान किया।
राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बच्चों के परिवारीजनो से चर्चा कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजन द्वारा बताया गया कि तालाब पर रविवार की शाम करीब 4 बजे पांच बच्चे गए थे। एक बच्चा पानी मे डूबने लगा उस बच्चे को डूबता देख दूसरे बच्चे ने बचाने का प्रयास किया तभी वह भी डूब गया तब तक कोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारों बच्चे गहरे पानी मे डूबने लगे पास में खड़े कुछ लोगो ने बच्चों को डूबते देख तत्काल तालाब में छलांग लगा दी चारों बच्चों को पानी से बाहर निकालने में सफलता तो मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चार बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्चा पानी में हल्के हाथ पांव चलाना जानता था इसलिए वह साथियों को तो नहीं बचा पाया लेकिन खुद जैसे-तैसे बच गया। परिजन द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा तत्काल रेड क्रॉस से दाह संस्कार के लिए 10,000 रुपये की राशि प्रदान की गई।
राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने शोकाकुल परिवार से गहरी शोक संवेदना प्रकट की। परिवार को इस दुःख की घड़ी में सात्वना देने के साथ धैर्य ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि घटना बेहद दुःखद है। जिन परिवारों के चिराग बुझे हैं, शासन प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृति न हो उसके लिए प्रयास करने की बात कही। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, श्री नाथू सिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन  उपस्थित थे।


 
Share:

लोक शिक्षण उप संचालक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई स्कूलों में मिली कमियां


लोक शिक्षण उप संचालक ने स्कूलों का किया निरीक्षण, कई स्कूलों में मिली कमियां

सागर।  श्री प्राचीश जैन उप संचालक लोक शिक्षण सागर एवं श्री सी.जी. फिलिप सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा सागर जिले की एकीकृत माध्य , कन्या शाला कटरा , माध्य . कन्या शाला रामपुरा एवं एकीकृत शास . हाईस्कूल शाला उर्दू परकोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया । शास.माध्यमिक कन्या शाला कटरा में माध्यमिक शिक्षक श्रीमती नेहा शर्मा एवं श्रीमती विनीता बाथम ( 12ः30 बजे ) विलंब से शाला में उपस्थित हुई । कटरा में कुल 115 छात्रों में 55 छात्र उपस्थित थे । हमारा घर हमारा विद्यालय के अनुसार छात्रों के घर पर सर्वे नहीं किया गया । अभ्यास पुस्तिकाओं की जाँच विश्लेषण भी अपूर्ण हैं । शास.माध्यमिक कन्या शाला रामपुरा में प्राथमिक शाला के छात्रों की उपस्थिति कुल 34 के विरूद्ध 11 छात्र उपस्थित थे । शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा अभ्यास पुस्तिका की जाँच विश्लेषण का कार्य नहीं कराया । एन.ए.एस. परीक्षण की तैयारी प्रभावी नहीं हैं । शास . हाईस्कूल उर्दू में छात्रों से पढ़ना लिखना नहीं बन रहा हैं । उर्दू शाला के नवमी एवं दसवीं में छात्राओं को विषय की सामान्य जानकारी ही नहीं हैं । एन - ए.एस . तैयारी के प्रभारी नहीं है । नेव परीक्षा की तैयारी प्रभावी नहीं हैं । संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित हैं ।
Share:

सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत

सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में गौर समाधि स्थल पर कन्याकुमारी से चलकर सागर पहुंची सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली का स्वागत किया गया. गौर समाधि पर पुष्पांजलि के बाद सीआरपीएफ जावान और अधिकारी देशभक्ति गीतों की संगीतमय यात्रा के साथ स्वर्ण जयंती सभागार पहुँचे. यहाँ सीआरपीएफ बैंड की धुन के साथ उनका सम्मान किया गया. दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सीआरपीएफ के कमांडेंट हरिकांत सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सीआरपीएफ का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. इसी प्रदेश के नीमच जिले में 1939 में सीआरपीएफ की नींव पड़ी थी. यह साईकिल रैली देश के सुदूर स्थानों से चलकर अनेक गांवों और शहरों से होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट में सम्पन्न होगी. इस माध्यम से पूरे देश को गांधीजी के अहिंसा के सिद्धान्तों पर चलने का संदेश देने का प्रयास है।
 



कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जे.डी आही, पुलिस महानिरीक्षक श्री के विजय कुमार और विवि के कुलसचिव सन्तोष सोहगौरा, नोडल अधिकारी डॉ. ललित मोहन ने साईकिल रैली के सभी प्रतिभागी जवानों का स्वागत किया। इस अवसर पर सागर क्षेत्र के निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों का भी सम्मान किया गया।

कुलपति प्रो. आही ने कहा कि डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय परिवार देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के जाबांज जवानों को अपने बीच पाकर आनंदित एवं उत्साहित है. आज़ादी का अमृत महोत्सव एक सुरक्षित माहौल में उल्लास एवं उत्साह के साथ तभी मना पा रहे हैं क्योंकि हमारे वीर सपूत देश की सीमाओं पर दिन-रात चौकस रहते हुए अपने आत्म-उत्सर्ग के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के चारों कोनों से साईकिल रैली के माध्यम से सीआरपीएफ के बहादुर जवानों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है और लोगों के बीच हौंसला पैदा करने का काम किया है. कन्याकुमारी से चलकर सागर पहुँची यह साईकिल रैली एक रूपक के रूप में हमे जमीन से जोड़ते हुए लगातार गतिशील बनाती है. यह सदैव प्रगति और ऊर्जावान बने रहने के लिए प्रेरित करती है।  

मध्य प्रदेश सीआरपीएफ के महानिरीक्षक के. विजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली का उद्देश्य देश के युवाओं में जोश और मनोबल बढ़ाना है ताकि इससे एकता की भावना और अधिक प्रबल हो सके. इस रैली में 'फिट इण्डिया मूवमेंट का संदेश' भी समाहित है. सीआरपीएफ ने इससे पहले स्वच्छता और  वृक्षारोपण जैसे अभियानों से देश को एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया है. ऐसे आHयोजनों के माध्यम से हम देश को प्रगतिशीलता के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. महिलाओं की बटालियन भी देश की रक्षा के लिए तत्पर है।




सीआरपीएफ के गीत और शौर्यगाथा पर डोक्युमेंटरी की प्रस्तुति, संगीत के छात्रों ने दी प्रस्तुति

सीआरपीएफ के शहीद जवानों को समर्पित का गीत की प्रस्तुति हुई. इसके साथ-साथ सीआरपीएफ के वीर जवानों की अनेक शौर्यगाथाओं का इतिहास बताती हुई एक वृत्तचित्र "सीआरपीएफ-एक वीरगाथा" का भी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने जवानों का मनोबल बढ़ाया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम, विवि के उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. संजय शर्मा, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, जनसंपर्क प्रभारी सौम्या समैया, मध्य प्रदेश पुलिस के पदाधिकारी और जवान, सागर शहर के गणमान्य नागरिक और विवि के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट एल एन उपाध्याय ने किया. सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक डॉ. संजय कुमार ने आभार ज्ञापन किया।
Share:

SAGAR: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

SAGAR: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत


सागर। सागर के ईशरवारा गांव के पास अपने खेत से लौट रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से एक  किसान की मौत हो गई। 
 जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय कमलेश निवासी ईशरवारा थाना नरयावली जो अपने खेत पर उरदा काटने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकले थे शाम को उरदा काटकर घर लौट रहे थे रास्ते मे अचानक तेज बारिश हुई आकाशीय बिजली गिरी। जिससे वह वहीं गिर गए उसके बाद घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने परिजनों को दी जिसे अपने निजी वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कमलेश राय की तीन छोटी बच्चियां ओर एक छोटा बच्चा है तो वहीं अपने माता पिता का एकमात्र सहारा भी था मृतक । लेकिन घटना के बाद गांव में मातम छा गया। घटना के संबंध में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया से मीडिया ने  फोन पर बात की तो उन्होंने घटना को बहुत दुखद बताया और सरकार के द्वारा हर संभव मदद किये जाने का भरोसा दिलाया और चार लाख रुपये दिलवाने की बात कही।
Share:

SAGAR : घर मे घुस कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पांच साल की सजा

SAGAR : घर मे घुस कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पांच साल की सजा 

सागर। न्यायालय  श्रीमान आर.पी. मिश्र प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश  के न्यायालय में आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता गुलाब रैकवार उम्र 28 साल निवासी बंडा जिला सागर को  धारा 354 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 500 के अर्थदंड से धारा 454 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 500 के अर्थदंड  तथा धारा 9/10 पॉक्सो में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 1000 के अर्थदंड से दंडित किया गया। मध्यप्रदेश शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक  ताहिर खान द्वारा की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण विवरण इस प्रकार है दिनांक 29 मार्च 2019 को नाबालिक पीड़िता एवं उसकी नानी घर पर थी, अभियोक्ति के माता- पिता घर पर नही थी तभी आरोपी अजय आया और अभियोक्ति को उसके घर के अंदर वाले कमरे में ले गया जब उसकी नानी वहां गयी तो आरोपी उसे छोड़ के भाग गया। शाम को जब उसकी माँ घर पहुची तो उक्त घटना के बारे में अभियोक्ति ने बताया कि आरोपी अजय ने उसके साथ  छेड़छाड़ की। उक्त घटना के संबंध में अभियोक्ति की माँ ने थाना बंडा में आवेदन दिया। फरियादिया के आवेदन पर थाना बंडा में  अपराध पंजीबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में परीक्षण के दौरान अभियोजन अधिकारी ने अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य कराई एवं बताया कि अभियोक्ति की उम्र 12 वर्ष से कम है उस पर लैंगिक आशय से हमला किया उक्त अपराध बालिका के प्रति गंभीर अपराध होकर उसकी शिक्षा को भी प्रभावित करेगा, एवं अन्य महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 354, 454 भादवि एवं धारा 9/10 पॉक्सो  के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता गुलाब रैकवार उम्र 28 साल निवासी बंडा जिला सागर को  धारा 354 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 500 के अर्थदंड से धारा 454 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 500 के  दंडित किया गया  तथा धारा 9/10 पॉक्सो में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 1000 के से दंडित किया गया।

Share:

जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान ★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान

★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
★ एक सप्ताह में छात्रावास  खोलने की उठाई माँग, दी आन्दोलन की चेतावनी

सागर ।जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्रों को हो रही आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए अनुसूचित जाति / जन जाति के छात्रावासो को खोलने की मांग को लेकर एन. एस. यू. आई सागर द्वारा नगर दण्डाधिकारी श्री सी. एल. वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोलने की पुरजोर माँग उठाई। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि छात्रावासो को खोलने को लेकर शासन स्तर से स्पष्ट आदेश जारी होने के बावजूद भी आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों को खोलने को लेकर आज दिनाँक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। परिणाम स्वरूप जिले के   हजारों छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा हैं। ज्ञापन सौंप कर माँग की गई कि जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोले जाकर छात्रों को राहत दी जावे।अन्यथा की एन. एस. यू. आई द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का घेराव किया जावेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, सागर एन. एस. यू.के अध्यक्ष संदीप चौधरी, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, सुनील कुमार,अफजल खान, राजा खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राहुल यादव हत्याकांड के आरोपी के कब्जे वाली शासकीय भूमि को कराया मुक्त प्रशासन ने ★ शासकीय भूमि पर बनी दो दुकाने और निर्माणाधीन मकान हुए जमींदोज


राहुल यादव हत्याकांड के आरोपी के कब्जे वाली शासकीय भूमि को कराया मुक्त प्रशासन ने
★ शासकीय भूमि पर बनी दो दुकाने और निर्माणाधीन मकान हुए जमींदोज


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप मध्य प्रदेश को अपराध मुक्त करने एवं अवैध निर्माणों को जमींदोज करने के निर्देशों के तहत सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई। कार्यवाही में अभियुक्त दीपक पिता विष्णु शर्मा निवासी सेमरा लहरिया द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया। यहां बता दे कि इन पर राहुल यादव नामक युवक को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेमरा लहरिया निवासी दीपक शर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित दो बड़ी दुकान एवं निर्माणाधीन मकान को जमींदोज किया गया । तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सर्वप्रथम पंचायत सेमरा लहरिया द्वारा अभियुक्त दीपक शर्मा को नोटिस दिया गया था, किंतु नोटिस के पश्चात भी शासकीय भूमि को अभियुक्त द्वारा मुक्त नहीं किया गया। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 25 लाख रूपए से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह , एसडीओपी राहतगढ़, थाना प्रभारी श्री जी.पी. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था।
Share:

Archive