जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान ★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्र हो रहे परेशान

★ NSUI ने नगर दण्डाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
★ एक सप्ताह में छात्रावास  खोलने की उठाई माँग, दी आन्दोलन की चेतावनी

सागर ।जिले के छात्रावास न खुलने से हजारों छात्रों को हो रही आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए अनुसूचित जाति / जन जाति के छात्रावासो को खोलने की मांग को लेकर एन. एस. यू. आई सागर द्वारा नगर दण्डाधिकारी श्री सी. एल. वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोलने की पुरजोर माँग उठाई। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि छात्रावासो को खोलने को लेकर शासन स्तर से स्पष्ट आदेश जारी होने के बावजूद भी आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्रावासों को खोलने को लेकर आज दिनाँक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। परिणाम स्वरूप जिले के   हजारों छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा हैं। ज्ञापन सौंप कर माँग की गई कि जिले के महा विद्यालयीन, सीनियर, जूनियर छात्रावासो को एक सप्ताह के भीतर खोले जाकर छात्रों को राहत दी जावे।अन्यथा की एन. एस. यू. आई द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का घेराव किया जावेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, सागर एन. एस. यू.के अध्यक्ष संदीप चौधरी, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, सुनील कुमार,अफजल खान, राजा खान, खिलान सिंह आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राहुल यादव हत्याकांड के आरोपी के कब्जे वाली शासकीय भूमि को कराया मुक्त प्रशासन ने ★ शासकीय भूमि पर बनी दो दुकाने और निर्माणाधीन मकान हुए जमींदोज


राहुल यादव हत्याकांड के आरोपी के कब्जे वाली शासकीय भूमि को कराया मुक्त प्रशासन ने
★ शासकीय भूमि पर बनी दो दुकाने और निर्माणाधीन मकान हुए जमींदोज


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप मध्य प्रदेश को अपराध मुक्त करने एवं अवैध निर्माणों को जमींदोज करने के निर्देशों के तहत सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई। कार्यवाही में अभियुक्त दीपक पिता विष्णु शर्मा निवासी सेमरा लहरिया द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया। यहां बता दे कि इन पर राहुल यादव नामक युवक को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेमरा लहरिया निवासी दीपक शर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित दो बड़ी दुकान एवं निर्माणाधीन मकान को जमींदोज किया गया । तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सर्वप्रथम पंचायत सेमरा लहरिया द्वारा अभियुक्त दीपक शर्मा को नोटिस दिया गया था, किंतु नोटिस के पश्चात भी शासकीय भूमि को अभियुक्त द्वारा मुक्त नहीं किया गया। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 25 लाख रूपए से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह , एसडीओपी राहतगढ़, थाना प्रभारी श्री जी.पी. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था।
Share:

जनसुनवाई शुरू, कलेक्टर ने मौके पर ही निपटाई आमजनों की समस्याएं

जनसुनवाई शुरू, कलेक्टर  ने मौके पर ही निपटाई आमजनों की समस्याएं

सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य ज़िला अधिकारियों ने  कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में मौके पर ही आमजनों की समस्याओं का समाधान किया । त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को  निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनसुनवाई में आए  दिव्यांग श्री नंदा के समक्ष पहुंचकर जनसुनवाई की। उन्होंने श्री नंदा के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर आम जनों को तत्काल एवं समय-सीमा में समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। जिसके तहत आज जिले में 99 आवेदकों के प्रकरणों पर जनसुनवाई की गई और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।      

Share:

नगरपालिका का CMO और अकाउंटेंट एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


नगरपालिका का CMO और अकाउंटेंट एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

दमोह। लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले की तेंदूखेड़ा नगरपालिका के चर्चित सीएमओ और अकाउंटेंट को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  इस कार्रवाई होते ही हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि एक उपयंत्री भाग निकला। निर्माण कार्यो के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के आ
अनुसार दमोह जिले की तेंदूखेड़ा नगर पालिका परिषद में प्रभारी सीएमओ के पद पर पदस्थ प्रकाश पाठक और उनके सहयोगी लेखापाल जितेंद्र श्रीवास्तव को सागर लोकायुक्त की टीम ने ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 

लोकायुक्त में आवेदक भगवान लाल बरेडिया पिता श्री बी आर बरेडिया उम्र  62 वर्ष निवासी तेंदुखेडा  ने शिकायत की थी कि नगर परिषद क्षेत्र में नाली निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण के बिल निकालने की  एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त की टीम ने आज नगर परिषद तेंदुखेडा में आरोपी प्रकाशचंद पाठक,CMO नगर परिषद तेंदुखेडा, दमोह और जितेंद्र श्रीवास्तव, लेखापाल, नगर परिषद तेंदुखेडा को  रिश्वत  राशि 
एक लाख रुपय ( 40,000 cmo से+ 60,000 लेखापाल से ) रँगे हाथो पकड़ा है। 
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने DSP के राजेश खेड़े के नेतृत्व में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक के पी एस बेन व अन्य स्टाफ ने कार्येवाई की ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार

SAGAR : एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार


सागर। सागर पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मुताबिक 18 सितम्बर को  प्रात: 07:30 पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे एसबीआई बैंक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यादव कॉम्प्लेक्स वृंदावन गार्डन के पास स्थापित एसबीआई के एटीएम मे कुछ लोग छेडछाड कर पैसे निकाल रहे है । इस सूचना पर कंट्रोल रूम सागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना मकरोनिया की बाज-09 एवं 10 को भेजा जहां से बताया कि एक सफेद रंग की कार जो मकरोनिया से
सिविल लाइन की तरफ तेजी से भागी है जिस पर सभी थाना मोबाइल, एफआरव्ही वाहन, मोर्निंग गस्त वाहनों को अलर्ट किया जाकर उक्त कार को पकडने हेतु बताया। पुलिस द्वारा उक्त सफेद कार किया सेल्टॉस वाहन क्र0 TO821-HR-6283AR वाहन को थाना गोपालगंज क्षेत्र के शिवम कॉचिंग के पास सेघेराबंदी कर पकडा । जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे एवं वाहन को चैक किया गया जिसमे 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब मिली । जिसे मौके से जप्त कर तीनों को गिरप्तार कर थाना
गोपालगंज ले जाकर पूंछतांछ की गई जिसमे जिन्होने अपना नाम 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 2-आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0जागौर जिला पलबल हरियाणा का होना बताया। थाना गोपालगंज में अप0 क्र0 301/21 34;2 आबकारी एक्ट का कायम कर
कार्यवाही की गई। 
एटीएम से छेडछाड करने पर एसबीआई 
बैंक अधिकारी  शैलेन्द्र पिता सुरेश साहू 34 साल नि0 सूबेदार वार्ड मोतीनगर की रिपोर्ट पर अप0 क्र0 342/21 380 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपियो द्वारा पूंछतांछ पर एटीएम से पैसे निकालने की घटना स्वीकार की गई तथा प्राप्त फुटेज के आधार पर मिलान होने से आरोपियो को गिरप्तार किया गया। आरोपियो से जप्त मशरुका- 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब, 11600 रू नगद, 3 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, व एटीएम मशीन खोलने के औजार। गिरफ़्तार आरोपी- 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा
2- आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0 जागौर जिला पलबल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। 
उपरोक्त आरोपियो को त्वरित कार्यवाही कर पकडवाने मे निरी0 कृपाल मार्को, आर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अंकित गुरू पुलिस कंट्रोल रूम सागर, उनि नीरज जैन, प्रआर0 जितेन्द्र दुबे, आर0 देवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

SAGAR : राइफल शूटिंग स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शूटिंग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

SAGAR : राइफल शूटिंग स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शूटिंग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

सागर ।  नगर विधायक शेलेन्द्र जैन  ने सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग अकादमी पहुंच कर राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अभी तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया। श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर को आप लोगों पर गर्व है कि आप ऐसे खेल में सागर को पहचान दिलाई जिसमे सागर को कोई नही जानता था। आप लोग ऐसे ही तैयारी करें एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में सागर का नाम रोशन करें। यथासंभव हमारा प्रयास रहेगा की आपको श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।  जिला खेल युवक कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री शैलेन्द्र जैन ने एसोसिएशन के सचिव एवं अकादमी के संचालक डॉ मुहम्मद ऐजाज़ खान एवं केयरटेकर नीरज यादव को बधाई दी एवं भविष्य में इसी प्रकार से अकादमी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अपेक्षा की।

इनका रहा प्रदर्शन शानदार

24वी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 7 से 13 सितंबर 2021तक  इंदौर में आयोजित की गई जिसमें सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा संचालित सागर डिस्टिक राइफल शूटिंग एकेडमी के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सागर के5 खिलाड़ियों ने इवेंट में आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में सागर के आमिल खान ने ओपन साइट राइफल सीनियर में रजत पदक प्राप्त किया वही स्पर्श सोनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। ओपन साइट राइफल में ही आयुष सोनी ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। तेजस सरवैया ने सब जूनियर इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त किया।
 प्रतियोगिता में पीप साइट राइफल में लक्ष्य जरिया ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। पीप साइट राइफल में क्वालीफाई करने वालों में लक्ष्य चिड़िया , प्रियांशु मिश्रा, सिद्धार्थ परिहार , शाखा दुबे हैं। एयर पिस्टल में प्रिंस अहिरवार ने  क्वालीफाई किया। आल इंडिया  मावलंकर  राइफल शूटिंग चैंपियनशिप अहमदाबाद गुजरात मे 10 से 30 अक्टूबर,2021 तक आयोजित की जावेगी
Share:

उप संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलो का निरीक्षण, मिली खामियां

उप संचालक लोक शिक्षण ने किया  स्कूलो का निरीक्षण, मिली खामियां

सागर । सागर सभाग सागर उप संचालक प्राचीश जैन , सी जे फिलिप द्वारा आज दिनांक 20/09/21 को किया गया । प्राथमिक शाला न्यू शास्त्री वार्ड सागर में भारी अव्यवस्थाए मिली । शाला परिसर के चारो ओर गदंगी पायी गई छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गई द्य आज से प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई शुरू हुई हैं, परन्तु शाला में किसी प्रकार की व्वस्थाए नही पायी गई हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत शाला में अध्ययन नहीं कराया जा रहा है। कोविङ गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा हैं।  शास हाई स्कूल में विधिवत अध्ययापन कार्य हो रहा था प्राचार्य श्रीमति आरती चौरसिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया । शास माध्यमिक शाला हमारा घर हमारा विद्यालय के अनुसार अध्ययन नही हो रहा। परीक्षा की तैयारिया भी स्कूलों में नहीं हो रही हैं । सभी संबंधितो के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । 
Share:

सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम हो : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ★ निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता आवश्यक, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस


सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम हो : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
★ निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता आवश्यक, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का सामना करना अब तक राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। प्रशासनिक अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं। इसके लिए समस्त प्रशासनिक अमला बधाई का पात्र है। प्रदेश को सुराज के मॉडल के रूप में स्थापित करना है। कोरोना के नियंत्रित होने के बाद अब विकास, जन-कल्याण और समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए हमें एक बार फिर फुल फॉर्म में आना है। सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम होना। सुराज का मतलब है विकास के काम गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश में जनदर्शन आरंभ हो गया है और अब औचक निरीक्षण भी मैं शीघ्र आरंभ करूंगा। भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति होगी। गड़बड़ करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से कलेक्टर-कमिश्नर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एवं संस्कृति  श्री शिवशेखर शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित रहे। सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिला पंचायतों के सीईओ और सभी कमिश्नर नगर निगम बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्ट्रेट  के  एनआईसी कक्ष में आयोजित वी सी में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ,आई जी  श्री अनिल शर्मा ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में बड़े कार्यों की मॉनीटरिंग कलेक्टर स्वयं करें। अटल एक्सप्रेस-वे का नाम अब अटल प्रगति-वे होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में दिनाँक 1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा। राजस्व रिकॉर्ड में जितनी भी पेंडेंसी है, उसको समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस है, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म-दिवस पर राजस्व शुद्धिकरण अभियान पूर्ण होगा।

21 सितम्बर से जन-सुनवाई रू समाधान एक दिन भी होगा आरंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में हर माह मॉनिटरिंग होगी। प्रदेश में  21 सितंबर से जन-सुनवाई आरंभ होगी। पूर्व की भांति प्रातः 11 से 12 बजे तक कलेक्टर-कमिश्नर और सभी विभागों के अधिकारी जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याएँ जानेंगे। समाधान एक दिन अर्थात् वन-डे गवर्नेंस भी आरंभ होगा। चिन्हित सेवाओं में प्रातः आवेदन देने पर शाम तक उसका निराकरण किया जाएगा।

जन-भागीदारी मॉडल को शासन संचालन के अन्य क्षेत्रों में भी क्रियान्वित किया जाएगा


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन का पहला डोज़ प्रदेश की 80 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को लग चुका है, यह देश में बड़ी उपलब्धि है। जनता को जोड़कर हम कोविड-19 पर नियंत्रण कर पाए। वैक्सीनेशन का यह बड़ा लक्ष्य भी जन-भागीदारी से ही प्राप्त हुआ है। जन-भागीदारी के मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी क्रियान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ से निपटने में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही और राहत कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है। भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। ब्लड प्लेटलेट्स कम होने से जीवन को खतरे की संभावना बनती है। हम बीमारी को फैलने नहीं देंगे। प्रशासनिक अमला, जन-प्रतिनिधियों और जनता को साथ लेकर प्रत्येक स्तर पर एन्टी लार्वा गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।  

वॉटसऐप पुलिसिंग नहीं चलेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रखें। अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर तक इंटेलीजेंस नेटवर्क को सशक्त करें। पुलिस के अधिकारी क्षेत्र के दौरे और थानों के निरीक्षण सुनिश्चित करें। थानों पर शांति समिति की बैठकें और सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा का क्रियान्वयन अनिवार्यतरू हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वॉटसएप पुलिसिंग नहीं चलेगी। दुष्टों के लिए वज्र सा कठोर और भले व्यक्ति के लिए फूल सा कोमल व्यवहार आवश्यक है। हमारा लक्ष्य जनता को राहत देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राशन की कालाबाजारी को शून्य करना, मिलावट को रोकना और चिटफंड कम्पनियों पर नियंत्रण भी आवश्यक है।

गलती करने वालों को नहीं छोड़े

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति और कमजोर तबके पर अत्याचार के संबंध में सजग रहने की आवश्यकता है। इस दिशा में कलेक्टर, एस.पी. अतिरिक्त सावधानी बरतें। यह छवि होनी चाहिए कि गलती करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सूदखोरों द्वारा ऊँची दर पर ब्याज वसूलने के मामले में अनूपपुर एस.पी. द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की। चिन्हित अपराधों की भी बैठक में समीक्षा हुई।

कलेक्टर, एस.पी. से लेकर मैदानी अधिकारियों तक  पुरस्कार की व्यवस्था


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए व्यवस्था स्थापित की जाए। श्रेष्ठता को रिकार्ड में दर्ज करना आवश्यक है। कलेक्टर, एस.पी. के साथ मैदानी स्तर के  अधिकारियों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था हो। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ऐसे अधिकारियों को सम्मानित किया जाए। साथ ही जिन अधिकारियों का परफार्मेंस ठीक नहीं है, उनके संबंध में टीप रिकार्ड में अंकित होनी चाहिए।

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में विलंब न हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में विलंब न हो। परिवार के पात्र सदस्य को जल्द नियुक्ति देना आवश्यक है। इसके लिए निश्चित व्यवस्था स्थापित की जाए।

सोशल मीडिया-गुड गवर्नेंस का प्रभावी साधन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया गुड गवर्नेंस का प्रभावी साधन है। जनता अपनी समस्याएँ सोशल मीडिया पर सरलता से रख सकती है। इस आधार पर समस्याओं का समाधान होना जनता के लिए बड़ी राहत है। साथ ही जिला प्रशासन अपने अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचा सकता है। भ्रामक खबरों का रियल टाइम खण्डन भी इससे सुनिश्चित होता है। अतरू शासन-प्रशासन के लिए जनता से संवाद का यह प्रभावी माध्यम है।

"मुझे क्या लेना-देना" का भाव छोड़कर सोशल मीडिया पर सक्रिय हों कलेक्टर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि सोशल मीडिया नेटवर्क को सशक्त करने के लिए जिलों को राज्य शासन की ओर से आवश्यक सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराया जाए। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न संभागों और जिलों की ट्वीटर और फेसबुक पर सक्रियता के संबंध में आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। रीवा, दमोह, सागर,  जिला प्रशासन द्वारा किए गए विशेष कार्यों, अन्य जिलों द्वारा चलाई गई स्पेशल कैम्पेन के साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट, भ्रामक जानकारियों का खण्डन करने में सोशल मीडिया की भूमिका की जिलावार जानकारी दी गई। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि शहडोल, खरगेन, रतलाम आदि जिलों ने सोशल मीडिया पर जानकारी आने के परिणामस्वरूप त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए लोगों को राहत पहुँचाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर "मुझे क्या लेना-देना" का भाव छोड़कर सोशल मीडिया पर सक्रिय हों।

महिला अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता की आवश्यकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को और अधिक संवदेनशील होने की आवश्यकता है। छेड़छाड़ के मामलों पर सख्त कार्यवाही हो। प्रदेश में 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। प्रदेश में 52 महिला थाने स्थापित किए गए हैं। इनके कार्य का इम्पेक्ट असेसमेंट कराया जाए। साथ ही महिला थाने मानव तस्करी रोधी इकाई के रूप में कार्य करें।  

मध्यप्रदेश को मिले 21 मेडल


कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई मध्यप्रदेश पुलिस को वर्ष 2019-2021 के दौरान गंभीर महिला अपराधों की विवेचना के लिए यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन में 21 मेडल प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन प्री-लिटिगेशन, मिडिएशन आरंभ करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं को ढूँढने के लिए ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस को सघन प्रयास करने की आवश्यकता है।

ग्वालियर में मुक्त कराई गई 1027 एकड़ भूमि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय भूमि को भू-माफिया और गुंडों से मुक्त कराने के लिए ग्वालियर, सागर, छतरपुर, सिवनी और खण्डवा जिलों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में 1027 एकड़ भूमि कब्जाधारियों से मुक्त कराई गई है। उज्जैन में हरीफाटक ब्रिज, शहडोल, सतना, देवास, सिवनी और सिंगरौली में हुई कार्यवाही की भी प्रशंसा की गई। प्रदेश में अब तक 3839.69 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है।

भू-माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों के आवास बनेंगे


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भू-माफिया और गुंडों से मुक्त कराई गई ऐसी भूमि जो शहर में है या शहर के पास है, उसे गरीबों के आवास के लिए आरक्षित किया जाए। जो भूमि शहर से दूर है वहाँ शासकीय कार्यालय या स्कूल आदि संचालित किए जाएँ। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि मुक्त कराई गई भूमि का सही उपयोग हो और उस पर पुनरू कब्जा न हो।

अवैध खनन में लगे वाहनों को राजसात किया जाए


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आवश्यक है। अवैध खनन में लगे लोगों के वाहन राजसात कर नीलाम करने से ही नियंत्रण संभव होगा। मात्र जुर्माना लगाने से अवैध खनन पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता।



 
Share:

Archive