SAGAR : एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार
SAGAR : राइफल शूटिंग स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शूटिंग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
उप संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलो का निरीक्षण, मिली खामियां
सागर । सागर सभाग सागर उप संचालक प्राचीश जैन , सी जे फिलिप द्वारा आज दिनांक 20/09/21 को किया गया । प्राथमिक शाला न्यू शास्त्री वार्ड सागर में भारी अव्यवस्थाए मिली । शाला परिसर के चारो ओर गदंगी पायी गई छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गई द्य आज से प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई शुरू हुई हैं, परन्तु शाला में किसी प्रकार की व्वस्थाए नही पायी गई हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत शाला में अध्ययन नहीं कराया जा रहा है। कोविङ गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा हैं। शास हाई स्कूल में विधिवत अध्ययापन कार्य हो रहा था प्राचार्य श्रीमति आरती चौरसिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया । शास माध्यमिक शाला हमारा घर हमारा विद्यालय के अनुसार अध्ययन नही हो रहा। परीक्षा की तैयारिया भी स्कूलों में नहीं हो रही हैं । सभी संबंधितो के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी ।
सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम हो : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ★ निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता आवश्यक, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस
सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम हो : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
★ निर्माण-कार्यों में गुणवत्ता आवश्यक, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा
★ मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का सामना करना अब तक राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। प्रशासनिक अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं। इसके लिए समस्त प्रशासनिक अमला बधाई का पात्र है। प्रदेश को सुराज के मॉडल के रूप में स्थापित करना है। कोरोना के नियंत्रित होने के बाद अब विकास, जन-कल्याण और समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए हमें एक बार फिर फुल फॉर्म में आना है। सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए और बिना विलंब के लोगों के काम होना। सुराज का मतलब है विकास के काम गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश में जनदर्शन आरंभ हो गया है और अब औचक निरीक्षण भी मैं शीघ्र आरंभ करूंगा। भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति होगी। गड़बड़ करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से कलेक्टर-कमिश्नर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एवं संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित रहे। सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिला पंचायतों के सीईओ और सभी कमिश्नर नगर निगम बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित वी सी में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ,आई जी श्री अनिल शर्मा ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में बड़े कार्यों की मॉनीटरिंग कलेक्टर स्वयं करें। अटल एक्सप्रेस-वे का नाम अब अटल प्रगति-वे होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में दिनाँक 1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा। राजस्व रिकॉर्ड में जितनी भी पेंडेंसी है, उसको समाप्त किया जाएगा। प्रदेश में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस है, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म-दिवस पर राजस्व शुद्धिकरण अभियान पूर्ण होगा।
21 सितम्बर से जन-सुनवाई रू समाधान एक दिन भी होगा आरंभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में हर माह मॉनिटरिंग होगी। प्रदेश में 21 सितंबर से जन-सुनवाई आरंभ होगी। पूर्व की भांति प्रातः 11 से 12 बजे तक कलेक्टर-कमिश्नर और सभी विभागों के अधिकारी जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याएँ जानेंगे। समाधान एक दिन अर्थात् वन-डे गवर्नेंस भी आरंभ होगा। चिन्हित सेवाओं में प्रातः आवेदन देने पर शाम तक उसका निराकरण किया जाएगा।
जन-भागीदारी मॉडल को शासन संचालन के अन्य क्षेत्रों में भी क्रियान्वित किया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन का पहला डोज़ प्रदेश की 80 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को लग चुका है, यह देश में बड़ी उपलब्धि है। जनता को जोड़कर हम कोविड-19 पर नियंत्रण कर पाए। वैक्सीनेशन का यह बड़ा लक्ष्य भी जन-भागीदारी से ही प्राप्त हुआ है। जन-भागीदारी के मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी क्रियान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ से निपटने में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही और राहत कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है। भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। ब्लड प्लेटलेट्स कम होने से जीवन को खतरे की संभावना बनती है। हम बीमारी को फैलने नहीं देंगे। प्रशासनिक अमला, जन-प्रतिनिधियों और जनता को साथ लेकर प्रत्येक स्तर पर एन्टी लार्वा गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।
वॉटसऐप पुलिसिंग नहीं चलेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रखें। अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर तक इंटेलीजेंस नेटवर्क को सशक्त करें। पुलिस के अधिकारी क्षेत्र के दौरे और थानों के निरीक्षण सुनिश्चित करें। थानों पर शांति समिति की बैठकें और सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा का क्रियान्वयन अनिवार्यतरू हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वॉटसएप पुलिसिंग नहीं चलेगी। दुष्टों के लिए वज्र सा कठोर और भले व्यक्ति के लिए फूल सा कोमल व्यवहार आवश्यक है। हमारा लक्ष्य जनता को राहत देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राशन की कालाबाजारी को शून्य करना, मिलावट को रोकना और चिटफंड कम्पनियों पर नियंत्रण भी आवश्यक है।
गलती करने वालों को नहीं छोड़े
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति और कमजोर तबके पर अत्याचार के संबंध में सजग रहने की आवश्यकता है। इस दिशा में कलेक्टर, एस.पी. अतिरिक्त सावधानी बरतें। यह छवि होनी चाहिए कि गलती करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सूदखोरों द्वारा ऊँची दर पर ब्याज वसूलने के मामले में अनूपपुर एस.पी. द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की। चिन्हित अपराधों की भी बैठक में समीक्षा हुई।
कलेक्टर, एस.पी. से लेकर मैदानी अधिकारियों तक पुरस्कार की व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए व्यवस्था स्थापित की जाए। श्रेष्ठता को रिकार्ड में दर्ज करना आवश्यक है। कलेक्टर, एस.पी. के साथ मैदानी स्तर के अधिकारियों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था हो। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ऐसे अधिकारियों को सम्मानित किया जाए। साथ ही जिन अधिकारियों का परफार्मेंस ठीक नहीं है, उनके संबंध में टीप रिकार्ड में अंकित होनी चाहिए।
अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में विलंब न हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में विलंब न हो। परिवार के पात्र सदस्य को जल्द नियुक्ति देना आवश्यक है। इसके लिए निश्चित व्यवस्था स्थापित की जाए।
सोशल मीडिया-गुड गवर्नेंस का प्रभावी साधन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया गुड गवर्नेंस का प्रभावी साधन है। जनता अपनी समस्याएँ सोशल मीडिया पर सरलता से रख सकती है। इस आधार पर समस्याओं का समाधान होना जनता के लिए बड़ी राहत है। साथ ही जिला प्रशासन अपने अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचा सकता है। भ्रामक खबरों का रियल टाइम खण्डन भी इससे सुनिश्चित होता है। अतरू शासन-प्रशासन के लिए जनता से संवाद का यह प्रभावी माध्यम है।
"मुझे क्या लेना-देना" का भाव छोड़कर सोशल मीडिया पर सक्रिय हों कलेक्टर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि सोशल मीडिया नेटवर्क को सशक्त करने के लिए जिलों को राज्य शासन की ओर से आवश्यक सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराया जाए। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न संभागों और जिलों की ट्वीटर और फेसबुक पर सक्रियता के संबंध में आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। रीवा, दमोह, सागर, जिला प्रशासन द्वारा किए गए विशेष कार्यों, अन्य जिलों द्वारा चलाई गई स्पेशल कैम्पेन के साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट, भ्रामक जानकारियों का खण्डन करने में सोशल मीडिया की भूमिका की जिलावार जानकारी दी गई। प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि शहडोल, खरगेन, रतलाम आदि जिलों ने सोशल मीडिया पर जानकारी आने के परिणामस्वरूप त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए लोगों को राहत पहुँचाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर "मुझे क्या लेना-देना" का भाव छोड़कर सोशल मीडिया पर सक्रिय हों।
महिला अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशीलता की आवश्यकता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को और अधिक संवदेनशील होने की आवश्यकता है। छेड़छाड़ के मामलों पर सख्त कार्यवाही हो। प्रदेश में 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। प्रदेश में 52 महिला थाने स्थापित किए गए हैं। इनके कार्य का इम्पेक्ट असेसमेंट कराया जाए। साथ ही महिला थाने मानव तस्करी रोधी इकाई के रूप में कार्य करें।
मध्यप्रदेश को मिले 21 मेडल
कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई मध्यप्रदेश पुलिस को वर्ष 2019-2021 के दौरान गंभीर महिला अपराधों की विवेचना के लिए यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन में 21 मेडल प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन प्री-लिटिगेशन, मिडिएशन आरंभ करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं को ढूँढने के लिए ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस को सघन प्रयास करने की आवश्यकता है।
ग्वालियर में मुक्त कराई गई 1027 एकड़ भूमि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय भूमि को भू-माफिया और गुंडों से मुक्त कराने के लिए ग्वालियर, सागर, छतरपुर, सिवनी और खण्डवा जिलों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में 1027 एकड़ भूमि कब्जाधारियों से मुक्त कराई गई है। उज्जैन में हरीफाटक ब्रिज, शहडोल, सतना, देवास, सिवनी और सिंगरौली में हुई कार्यवाही की भी प्रशंसा की गई। प्रदेश में अब तक 3839.69 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है।
भू-माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों के आवास बनेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भू-माफिया और गुंडों से मुक्त कराई गई ऐसी भूमि जो शहर में है या शहर के पास है, उसे गरीबों के आवास के लिए आरक्षित किया जाए। जो भूमि शहर से दूर है वहाँ शासकीय कार्यालय या स्कूल आदि संचालित किए जाएँ। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि मुक्त कराई गई भूमि का सही उपयोग हो और उस पर पुनरू कब्जा न हो।
अवैध खनन में लगे वाहनों को राजसात किया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आवश्यक है। अवैध खनन में लगे लोगों के वाहन राजसात कर नीलाम करने से ही नियंत्रण संभव होगा। मात्र जुर्माना लगाने से अवैध खनन पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता।
कांग्रेस ने भाजपा की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च ★भाजपा की ईंट का जबाब पत्थर से देंगे: सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व मंत्री
डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन
डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समाचार लिखे जाने तक 16400 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ज्ञातव्य है कि 20 अगस्त से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये थे जिसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर थी.
प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो दिवाकर शुक्ला ने बताया कि इस सत्र में स्नातक में 2201, स्नातकोत्तर में 1317 और पी-एचडी की 252 सीटों सहित कुल 3770 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन मंगाए गये हैं. इस वर्ष पीएचडी की सीटों की संख्या अधिक होने के कारण काफी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. देश भर के 16 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा दिनांक 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी और विषयवार समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई है. पीएचडी सीटों की वर्गवार सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है.
आवेदन को संशोधित करने के लिए पाँच दिन का अतिरक्त समय
विवि के मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि आवेदन करते समय यदि अभ्यर्थियों से कोई त्रुटि हो गई है तो उसे संशोधित करने के लिए 21 सितंबर की मध्यरात्रि से 25 सितंबर की मध्य रात्रि तक का अतिरिक्त समय दिया गया है जहां वे अपने आवेदन फॉर्म के कुछ विशेष हिस्से को संशोधित कर सकते हैं.
कांग्रेस सेवादल सागर में रजिया खान बनी जिला शहर अध्यक्ष
गणेशोत्सव समापन पर प्रतिभागी रहे बच्चों को बांटे प्रमाण-पत्र और पुरस्कार
सागर । विगत अनंत चतुर्दशी को राजघाट रोड तिली में विकसित सन राइज रेसीडेंसी कॉलोनी में सुखद दृश्य दिखाई दिया . आवासीय कॉलोनी के रहवासियों ने इसके बिल्डर-डेव्लोपर,समाज-सेवी इंजी. प्रकाश चौबे को गणेश पूजा के समपान कार्यक्रमों में सप्रेम आमंत्रित किया . कार्यक्रम इस दृष्टी से विशिष्ट कहा जा रहा है कि जहाँ अनेक आवासीय कॉलोनियों के बिल्डर-डेवलपर्स के सम्बन्ध अनेक कारणों से मधुर नहीं रह पते वहीं शिवम् बिल्डर्स /प्रमोटर्स के इंजी. प्रकाश चौबे के विकसित कॉलोनी के रहवासियों से प्रेम और सौहार्द पूर्ण आत्मीय सम्बन्ध बरक़रार हैं.
इस अवसर पर समाज सेवी इंजी. प्रकाश चौबे जी का कॉलोनी वासियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया और धर्म ग्रन्थ ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी सद्भावना व्यक्त की .इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने इंजी. प्रकाश चौबे के हाथों से प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कराये गए . पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में ओजित चौरसिया,मेहुल चौरसिया,अभिनेश सिंह,साराक्षी मोंडल, पीहू सराफ,प्रियांश सराफ,राधिका तिवारी,आराध्या वर्मा,रिमी वर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव,विवान कौरव,आरोही लोधी,छवि कौरव,ऐशानी सिंह,भूमि कौरव, अनुष्का आठिया,भूमि वर्मा,प्रकृति श्रीवास्तव,सौम्या सेन, दिव्यांशी गुप्ता,श्रेया शर्मा, श्रेयांश शर्मा शामिल हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत फौजी अधिकारी श्री डी.एस.मिश्रा और विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री सी.एस.नामदेव जी रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कामता नाथ सोनी जी द्वारा किया गया