कांग्रेस ने भाजपा की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च ★भाजपा की ईंट का जबाब पत्थर से देंगे: सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व मंत्री

कांग्रेस ने भाजपा की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च

★भाजपा की ईंट का जबाब पत्थर से देंगे: सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व मंत्री


सागर । भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई सहित किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं के साथ साथ दमोह भोपाल राजरानी एक्सप्रेस, सटल पैसेंजर चालू कराने तथा विंध्याचल एक्सप्रेस का नरयावली में स्टापेज की माँग को लेकर ब्लॉक / मण्डलम कांग्रेस कमेटी नरयावली के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने नरयावली विस. मुख्यालय पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए विशाल जन आक्रोश मार्च निकालकर विभिन्न मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपा। आक्रोश मार्च के पूर्व सैकड़ों कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते  हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है। आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों,आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ते हुए भाजपा सरकार की हर एक ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। 

ये रहे शामिल

जन अक्रोश कार्यक्रम को मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष शिवपाल यादव, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह रोहण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश तिवारी, प्रदेश सचिव राकेश राय, जिला काँग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,धर्मेन्द्र यादव, दिलीप रावत, आनंद सोनी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाधर कटारे, सिकन्दर तिवारी, मोहन बाबू, गुड्डा ठाकुर, राजकिशोर यादव, संतोष राय, दिलीप रजक, मंगल पटेल, सुभाष यादव,संतोष अहिरवार,पीतम मारा, अब्बास खान,एम.आई. खान,सुभम साहू,मुकेश खटीक, धन सिंह अहिरवार नरयावली, सन्दीप चौधरी, अजय अहिरवार मारा, देवेन्द्र सिंह, मुलाम सिंह, खेमचंद, संतोष साहू, भूपेंद्र ठाकुर, दीपेंद्र ठाकुर, दुर्गेश कुशवाहा,सुरेश पटेल, नरेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
Share:

डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन

डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन  


सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समाचार लिखे जाने तक 16400 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ज्ञातव्य है कि 20 अगस्त से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये थे जिसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर थी.

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो दिवाकर शुक्ला ने बताया कि इस सत्र में स्नातक में 2201, स्नातकोत्तर में 1317 और पी-एचडी की 252 सीटों सहित कुल 3770 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन मंगाए गये हैं. इस वर्ष पीएचडी की सीटों की संख्या अधिक होने के कारण काफी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. देश भर के 16 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा दिनांक 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी और विषयवार समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई है. पीएचडी सीटों की वर्गवार सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है.

आवेदन को संशोधित करने के लिए पाँच दिन का अतिरक्त समय

विवि के मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि आवेदन करते समय यदि अभ्यर्थियों से कोई त्रुटि हो गई है तो उसे संशोधित करने के लिए 21 सितंबर की मध्यरात्रि से 25 सितंबर की मध्य रात्रि तक का अतिरिक्त समय दिया गया है जहां वे अपने आवेदन फॉर्म के कुछ विशेष हिस्से को संशोधित कर सकते हैं.

  

 

Share:

कांग्रेस सेवादल सागर में रजिया खान बनी जिला शहर अध्यक्ष

कांग्रेस सेवादल सागर  में रजिया खान बनी जिला शहर अध्यक्ष

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ने संगठन की सागर जिला शहर इकाई में रजिया खान को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा सेवादल के प्रादेशिक मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक की अनुशंसा पर की गई है।
                           महिला सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ने उक्त उक्त की घोषणा करते हुए कहा  है संगठन कार्यों में गहरी रूचि तथा सक्रियता को ध्यान में रखते हुए सागर में सेवादल के संगठन कार्यों को गति प्रदान करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालजी देसाई की स्वीकृति तथा प्रदेश सेवादल अध्यक्ष ठा रजनीश हरवंश सिंह की सहमति से उक्त नियुक्ति की गई है। रजिया खान को उक्त जिम्मेदारी सौपने में सेवादल के प्रादेशिक मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे राजाराम सवैया दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार भईयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी द्वारका चौधरी हरिश्चंद्र सोनवार किरण सोनी पुष्पा रैकवार संध्या राजपूत, मालती पटेल, मीरा अहिरवार, उर्मिला अहिरवार, सलमा, शमीना,अनीता मिश्रा परवीन ताहिर खान अनुराग जोसेफ अनिल दक्ष सुनील पावा आदिल राईन शुभम उपाध्याय दुलीचंद सखवार विनोद कोरी कुंजी लडिया दशरथ अहिरवार महेश प्रजापति आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
Share:

गणेशोत्सव समापन पर प्रतिभागी रहे बच्चों को बांटे प्रमाण-पत्र और पुरस्कार

गणेशोत्सव समापन पर प्रतिभागी रहे बच्चों को बांटे प्रमाण-पत्र और पुरस्कार

सागर । विगत अनंत चतुर्दशी को राजघाट रोड तिली में विकसित सन राइज रेसीडेंसी कॉलोनी में सुखद दृश्य दिखाई दिया . आवासीय कॉलोनी के  रहवासियों ने इसके बिल्डर-डेव्लोपर,समाज-सेवी  इंजी. प्रकाश चौबे को गणेश पूजा के समपान कार्यक्रमों में सप्रेम आमंत्रित किया . कार्यक्रम इस दृष्टी से विशिष्ट कहा जा रहा है कि जहाँ अनेक आवासीय कॉलोनियों के  बिल्डर-डेवलपर्स के सम्बन्ध अनेक कारणों से मधुर नहीं रह पते वहीं शिवम् बिल्डर्स /प्रमोटर्स के इंजी. प्रकाश चौबे के विकसित कॉलोनी के रहवासियों से प्रेम और सौहार्द पूर्ण आत्मीय सम्बन्ध बरक़रार हैं.

इस अवसर पर समाज सेवी इंजी. प्रकाश चौबे जी का कॉलोनी वासियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया और धर्म ग्रन्थ ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी सद्भावना व्यक्त की .इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने इंजी. प्रकाश चौबे के हाथों से प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कराये गए .  पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में ओजित चौरसिया,मेहुल चौरसिया,अभिनेश सिंह,साराक्षी मोंडल, पीहू सराफ,प्रियांश सराफ,राधिका तिवारी,आराध्या वर्मा,रिमी वर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव,विवान कौरव,आरोही लोधी,छवि कौरव,ऐशानी सिंह,भूमि कौरव, अनुष्का आठिया,भूमि वर्मा,प्रकृति श्रीवास्तव,सौम्या सेन, दिव्यांशी गुप्ता,श्रेया शर्मा, श्रेयांश शर्मा शामिल हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत फौजी अधिकारी श्री डी.एस.मिश्रा और विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता  श्री सी.एस.नामदेव जी रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कामता नाथ सोनी जी द्वारा किया गया 

 

Share:

मालथौन, बांदरी नगर परिषद् में निर्माण एवं विकास कार्याें हेतु 26.34 एकड़ वनभूमि मिली,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से

मालथौन, बांदरी नगर परिषद् में निर्माण एवं विकास कार्याें हेतु 26.34 एकड़ वनभूमि मिली,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के  प्रयासों से

★ भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति

सागर।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मालथौन नगर परिषद् क्षेत्र में विकास कार्याें के लिए 12.44 एकड़ और बांदरी नगर परिषद् क्षेत्र में विकास कार्याें के लिए 13.90 एकड़ वन भूमि उपलब्ध कराने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य है कि मालथौन और बांदरी नगर परिषद् क्षेत्र में समुचित जमीन नहीं होने के कारण अनेक निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है मालथौन और बांदरी नगर का वन भूमि से लगे रहना। इस समस्या के निदान हेतु मंत्री भूपेन्द्र सिंह सतत प्रयास करते रहे हैं। जब वे राज्य सरकार में गृहमंत्री थे, तब बांदरी में शासकीय महाविद्यालय का भवन बनाने के लिए पुलिस थाने की खाली पड़ी जमीन ट्रांसफर कराई थी। जिस पर पिछले दिनों काॅलेज भवन निर्माण का भूमिपूजन हो चुका है। 
मालथौन और बांदरी में विकास कार्य हेतु नगर परिषदों को वन भूमि ट्रांसफर कराने के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्ली जाकर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के समक्ष प्रस्ताव पेश किए। जिसके फलस्वरूप उक्त मंत्रालय ने मालथौन नगर परिषद को 12.44 एकड़ तथा बांदरी नगर परिषद् के लिए 13.90 एकड़ वनभूमि हस्तांतरित करने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। तद्नुसार मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं ओव्हर हैड टेंक निर्माण, सामुदायिक पार्क निर्माण, सोलर पैनल निर्माण, निर्मल मालथौन योजनांतर्गत सब स्टेशन निर्माण, सीएमओ और सब इंजीनियर क्वाटर निर्माण हेतु एवं बांदरी में सामुदायिक इंडोर स्टेडियम, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास अंतर्गत खेल मैदान निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण, वाटर सप्लाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास अंतर्गत सामूदायिक पार्क निर्माण हेतु वन भूमि दिये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। 
क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर मालथौन के वरिष्ठ भाजपा नेता दुरग सिंह परिहार, गोविंद सिंह राजपूत मालथौन, वीरेन्द्र सिंह दरी, नीलकमल सिंह राजपूत, सौवीर जैन, जयंत सिंह बुंदेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, लल्लूराजा इटवा, रावराजा राजपूत, रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, गोविंद सिंह खिरियाकलां, अजित राय, राजू मोदी, गोलू राय, वीर सिंह यादव, कोमल यादव, ओमप्रकाश तिवारी, प्रहलाद राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, रणवीर सिंह बुंदेला, श्रीमती सीमा राय, शिवराज सिंह राजपूत एवं बांदरी से केशरी सिंह बनखिरिया, बुंदेल सिंह ललोई, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठौरिया, अशोक जैन, हरनाम सिंह राजपूत, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, मुकेश जैन, नरेश जैन, काशीराम झा, राजू लोधी, देशराज सिंह, अभय सिंह, अनिल पाराशर, प्रदीप दुबे रजवांस, संतोष सिंह, आजाद यादव, महेश यादव, राजेन्द्र सिंह, राजाराम हडुआ, जोधन सिंह, तुलसीराम कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह सहित आमजन ने मंत्री भूपेन्द्र भैया का आभार जताया है। 

Share:

SAGAR : ट्रैक्टर ट्राली से गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लगा करंट, पांच गंभीर एक व्यक्ति की मौत ★ट्रेक्टर के पहियों में लगी आग

SAGAR :  ट्रैक्टर ट्राली से गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लगा करंट, पांच गंभीर एक व्यक्ति की मौत

★ट्रेक्टर के पहियों में लगी आग



सागर। सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के लिए जा रही  ट्रेक्टर ट्राली बिजली के तार की चपेट में आ गयी। इससे करंट फेल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। करंट के कारण ट्रेक्टर के पहियों में आग लग गई। 
खिमलासा थाना क्षेत्र ग्राम बसाहरी में ट्रैक्टर ट्राली गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोग बिजली के तार के चपेट में आ गए। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आ गया। करंट लगने के चलते ट्राली में मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी गंभीर घायलों को 108 की मदद से बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को गंभीर हालत में सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप वार्ड राय कॉलोनी से गणेश विसर्जन करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में गणेश की प्रतिमा को लेकर बसारी गांव में स्थित तालाब विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी गांव में सड़क के ऊपर से निकले बिजली के तार से ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आ गया। जिसमें 65 वर्षीय लक्ष्मी नारायण कटारे पिता सीताराम कटारे निवासी राय कॉलोनी, 27 वर्षीय अजय पिता कैलाश लिटोरिया निवासी राय कॉलोनी, 11 वर्षीय संचित कटारे पिता मनोज कटारे निवासी राय कॉलोनी, 15 वर्षीय विकास साहू पिता सुरेंद्र साहू निवासी राय कॉलोनी एवं 23 वर्षीय पुष्पेंद्र तिवारी पिता लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी अयोध्यापुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही 45 वर्षीय लक्ष्मी नारायण तिवारी पिता राजाराम तिवारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घायल लक्ष्मीनारायण कटारे को सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही जानकारी लगते ही बिना पुलिस सिविल अब तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है।

Share:

अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन



सागर । गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ..के जयकारे के साथ आज पूरे उत्साह के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। कोविड गाईड लाईन के चलते श्रद्धालुगण सतर्क दिखे । वह प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं चाक कबन्द कर रखी थी।  बड़ी नदी स्थित लेहदरा नाके 
पर विसर्जन किया गया। यहाँ कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक शेलेन्द्र जैन ,निगमायुक्त आर पी अहिरवार और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
दोपहर से ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया था। वही बाजे गाजो के साथ श्रद्धालु गणेश प्रतिमाओं को लेकर पहुचे। उधर नगर निगम ने शहर में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम प्रतिमाओं को एकत्रित कर परम्पराओं के साथ विरजन किया। 



कलेक्टर पहुचे लेहदरा नाका

कलेक्टर  दीपक आर्य ने  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार के साथ गणेश विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका पहुंचकर निरीक्षण किया एवं नाव में बैठकर नदी में विसर्जन की व्यवस्थाएं देखी।
कलेक्टर श्री आर्य के आदेश अनुसार गणेश विसर्जन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई ।जिसमें प्राथमिकता के रूप में गोताखोर, नाव, होमगार्ड के सैनिक एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश के अनुसार विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर बैरिकेडिंग कराई गई जिससे किसी भी दुर्घटना को रोकने में मदद मिली । नगर निगम एवं होमगार्ड के द्वारा गणेश समितियों से पूजा अर्चना कर ने के बाद पूरे विधि विधान से उनका विसर्जन किया ।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए थे जिससे नगर निगम के द्वारा समस्त विसर्जन स्थलों पर वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई  जिससे गणेश विसर्जन मैं परेशानी का सामना ना करना पडा।



कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि वह कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए गणेश विसर्जन पूरे श्रद्धा एवं पूजा अर्चना के साथ करें ।इस अवसर पर  ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे  नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी,थाना प्रभारी श्रीमती उमा सिंह  नवल आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया लहदरा नाका विसर्जन स्थल का निरीक्षण

सागर।अनंत चतुर्दशी के पावन पुनीत अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन में लहदरा नाका बड़ी नदी स्थित विसर्जन स्थल पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया एवं अपने घर में विराजमान गजानन जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन कर विसर्जन किया। उल्लेखनीय है की विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा लेहदरा नाका बड़ी नदी स्थित विसर्जन स्थल का जीर्णोद्धार कार्य नगर निगम के माध्यम से नगर निगम के माध्यम से कराया गया है उन्होंने निरंतर निगरानी करके वहां पर फर्श निर्माण, हाई मास्क लाइट, एवं पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अपनी निगरानी में संपन्न कराए हैं।



Share:

अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया

 अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा   प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया 


★  सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार को महिला ईकाई की प्रदेश अध्यक्ष बनी

सागर ।सागर के  तिली स्थित चौरसिया धर्मशाला में अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा 10वीं एवं 12वीं में 80% एवं इसके ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग तहसीलों व ग्रामों से प्रतिभावान छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।  साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी लाल चढ़ार जबलपुर एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं मुख्य संरक्षक तुलाराम आठया के साथ मातृशक्ति की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार एवं रमाकांत आठया मुख्य अतिथि रहे।


नगर विधायक द्वारा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  उच्च शिक्षा के लिए बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को रुकने की व्यवस्था करने के लिए एक विश्राम भवन के निर्माण की बात रखी गई। जिसमें विधायक शैलेंद्र ने अपनी ओर से 5,00,000 की राशि देने की घोषणा की।  इसके अलावा सभी समाज बंधुओं से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

महिला और युवा ईकाई का गठन

कार्यक्रम में सागर जिले की महिला कार्यकारिणी एवं युवा कार्यकारिणी घोषित की गई.। जिसमें महिला कार्यकारिणी से जयंती आठया को जिला अध्यक्ष एवं युवा कार्यकारिणी से रामकृष्णआठया एवं अभिषेक आठया केसली को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। 



साथ ही सागर की सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार को अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री चढ़ार ने किया एवं आभार श्री रमाकांत आठया जी ने प्रस्तुत किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में श्री राम चढ़ार, श्री दुर्गा प्रसाद चढ़ार, वृंदावन आठया,भगवत चढ़ार पहलाद आठया, राकेश आठिया कमलेश आठिया, रामकृष्ण आठिया पटवारी जी एडवोकेट तुलसीराम चढ़ार जी, एडवोकेट सुश्री रमा चढ़ार, श्रीमती चंदा आठया, श्रीमती रानी चढ़ार ,श्रीमती शीला आठया, श्रीमती लक्ष्मी ,बंटी, रीना ,विद्या, श्रीमती जयंती एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। 
Share:

Archive