कांग्रेस ने भाजपा की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च ★भाजपा की ईंट का जबाब पत्थर से देंगे: सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व मंत्री
डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन
डॉ गौर विवि सागर में प्रवेश के लिए आये 16 हजार से अधिक आवेदन
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समाचार लिखे जाने तक 16400 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ज्ञातव्य है कि 20 अगस्त से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये थे जिसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर थी.
प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो दिवाकर शुक्ला ने बताया कि इस सत्र में स्नातक में 2201, स्नातकोत्तर में 1317 और पी-एचडी की 252 सीटों सहित कुल 3770 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन मंगाए गये हैं. इस वर्ष पीएचडी की सीटों की संख्या अधिक होने के कारण काफी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. देश भर के 16 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा दिनांक 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी और विषयवार समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई है. पीएचडी सीटों की वर्गवार सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है.
आवेदन को संशोधित करने के लिए पाँच दिन का अतिरक्त समय
विवि के मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि आवेदन करते समय यदि अभ्यर्थियों से कोई त्रुटि हो गई है तो उसे संशोधित करने के लिए 21 सितंबर की मध्यरात्रि से 25 सितंबर की मध्य रात्रि तक का अतिरिक्त समय दिया गया है जहां वे अपने आवेदन फॉर्म के कुछ विशेष हिस्से को संशोधित कर सकते हैं.
कांग्रेस सेवादल सागर में रजिया खान बनी जिला शहर अध्यक्ष
गणेशोत्सव समापन पर प्रतिभागी रहे बच्चों को बांटे प्रमाण-पत्र और पुरस्कार
सागर । विगत अनंत चतुर्दशी को राजघाट रोड तिली में विकसित सन राइज रेसीडेंसी कॉलोनी में सुखद दृश्य दिखाई दिया . आवासीय कॉलोनी के रहवासियों ने इसके बिल्डर-डेव्लोपर,समाज-सेवी इंजी. प्रकाश चौबे को गणेश पूजा के समपान कार्यक्रमों में सप्रेम आमंत्रित किया . कार्यक्रम इस दृष्टी से विशिष्ट कहा जा रहा है कि जहाँ अनेक आवासीय कॉलोनियों के बिल्डर-डेवलपर्स के सम्बन्ध अनेक कारणों से मधुर नहीं रह पते वहीं शिवम् बिल्डर्स /प्रमोटर्स के इंजी. प्रकाश चौबे के विकसित कॉलोनी के रहवासियों से प्रेम और सौहार्द पूर्ण आत्मीय सम्बन्ध बरक़रार हैं.
इस अवसर पर समाज सेवी इंजी. प्रकाश चौबे जी का कॉलोनी वासियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया और धर्म ग्रन्थ ,स्मृति चिन्ह भेंट कर अपनी सद्भावना व्यक्त की .इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने इंजी. प्रकाश चौबे के हाथों से प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित कराये गए . पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में ओजित चौरसिया,मेहुल चौरसिया,अभिनेश सिंह,साराक्षी मोंडल, पीहू सराफ,प्रियांश सराफ,राधिका तिवारी,आराध्या वर्मा,रिमी वर्मा, कौशिकी श्रीवास्तव,विवान कौरव,आरोही लोधी,छवि कौरव,ऐशानी सिंह,भूमि कौरव, अनुष्का आठिया,भूमि वर्मा,प्रकृति श्रीवास्तव,सौम्या सेन, दिव्यांशी गुप्ता,श्रेया शर्मा, श्रेयांश शर्मा शामिल हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत फौजी अधिकारी श्री डी.एस.मिश्रा और विशिष्ट अतिथि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री सी.एस.नामदेव जी रहे . कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कामता नाथ सोनी जी द्वारा किया गया
मालथौन, बांदरी नगर परिषद् में निर्माण एवं विकास कार्याें हेतु 26.34 एकड़ वनभूमि मिली,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से
SAGAR : ट्रैक्टर ट्राली से गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लगा करंट, पांच गंभीर एक व्यक्ति की मौत ★ट्रेक्टर के पहियों में लगी आग
SAGAR : ट्रैक्टर ट्राली से गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लगा करंट, पांच गंभीर एक व्यक्ति की मौत
★ट्रेक्टर के पहियों में लगी आग
अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
अंनत चतुर्दशी : लेहदरा नाके पर हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश के अनुसार विसर्जन स्थल बड़ी नदी पर बैरिकेडिंग कराई गई जिससे किसी भी दुर्घटना को रोकने में मदद मिली । नगर निगम एवं होमगार्ड के द्वारा गणेश समितियों से पूजा अर्चना कर ने के बाद पूरे विधि विधान से उनका विसर्जन किया ।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए थे जिससे नगर निगम के द्वारा समस्त विसर्जन स्थलों पर वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई जिससे गणेश विसर्जन मैं परेशानी का सामना ना करना पडा।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि वह कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए गणेश विसर्जन पूरे श्रद्धा एवं पूजा अर्चना के साथ करें ।इस अवसर पर ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी,थाना प्रभारी श्रीमती उमा सिंह नवल आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया
अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया