परिवार ही समाज व राष्ट्र निर्माण की धुरी : प्रो. सुरेन्द्र पाठक ★ संस्कार स्थापित करने वाली शिक्षा की आवश्यकता : डॉ मीना पिम्पलापुरे




परिवार ही समाज व राष्ट्र निर्माण की धुरी : प्रो. सुरेन्द्र पाठक

★ संस्कार स्थापित करने वाली शिक्षा की आवश्यकता : डॉ मीना पिम्पलापुरे

सागर। परिवार ही समाज निर्माण की धुरीहै, परिवार के संस्कार ही सामाजिक जीवन में अभिव्यक्त होते हैं। परिवार का विस्तार ही समाज और राज्य है। परिवार में संबंध, संबंध निर्वाह के लिए मूल्य एवं मूल्यनिष्ट व्यवहार ही न्याय पूर्ण समाज निर्माण का कारण होता है। आज परिवार टूट रहे हैं, परिवारों का चरित्र खो रहा है। परिवार और समाज में सह अस्तित्व की उपेक्षा हो रही है तथा व्यक्तिवाद और भौतिकवादी प्रवृत्तियों के कारण भोगोन्मादी, कामोन्मादी और लाभोन्मादी प्रवृत्तियां युवाओं की मानसिकताओं में छा रही हैं। स्कूली शिक्षा में व्यवहार शिक्षा, मूल्य और चरित्र निर्माण की शिक्षा ही इन प्रवृत्तियों को समाज से मुक्त कराने में सहायक हो सकती है। आज जीवन विद्या से शिक्षकों और विद्यार्थियों को उन्मुख करने की जरूरत है। जिसका निर्देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में है। विद्यालयों को चाहिए कि इसके इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। उक्त विचार डा. बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के सलाहकार और सागर विवि के एलुमिनी डा. सुरेंद्र पाठक ने सी. आर. मॉडल और बी. आर. मॉडल स्कूल सागर में विशेष व्याख्यान के दौरान व्यक्त किए। डॉ. पाठक ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक का गौरव ज्ञान है। ज्ञान ही उनकी पहचान और प्रतिष्ठा है। शिक्षकों को ज्ञान, विवेक, विज्ञान की समग्रता और समन्वय के रूप में विचार और चिन्तन का अभ्यास करना चाहिए।  डा. सुरेंद्र पाठक सी. आर.  मॉडल स्कूल के विद्यार्थी भी रहे हैं।



कार्यक्रम के पूर्व दोनों विद्यालयों की अध्यक्ष श्रीमती मीना पिंपलापुरे ने सनातन संस्कृति के महत्व और विद्यार्थियों में संस्कार स्थापित करने वाली शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जब विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी समाज में आगे बढ़ता है तो उनकी खुशी बढ़ जाती है । वे ऑनलाइन विशेष व्याख्यान में शामिल हुई थी । इसी प्रकार  सी. आर. मॉडल स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर निकिता पिंपलापुरे भी ऑनलाइन व्याख्यान में उपस्थित होकर शिक्षिकों को प्रोत्साहित किया।

व्याख्यान के उपरांत प्राचार्यद्वय श्री सुधीर रोहण और श्रीमती विजयलक्ष्मी दुबे ने शाल और श्रीफल से प्रोफेसर सुरेंद्र पाठक का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय सी आर मॉडल स्कूल के खेलकूद एवं एनसीसी प्रभारी आर के सेन ने  और आभार प्रदर्शन डा. अरुण सोनी ने किया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के शिक्षक एवं सागर विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ ओमप्रकाश गुरु भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Share:

जिला कुश्ती संघ सागर का हुआ पुनर्गठन, आनंद विश्वकर्मा बने अध्यक्ष

जिला कुश्ती संघ सागर का हुआ पुनर्गठन, आनंद विश्वकर्मा बने अध्यक्ष

★ सागर जिला कुस्ती संघ की बैठक में लिए गये अहम् निर्णय
 
 

सागर। सागर जिले के अखाड़ों के उस्तादों , खलीफाओं के संरक्षण में सागर में कुस्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धा आयोजनो हेतु जिला कुस्ती संघ की बैठक श्री दुलारे उस्ताद की अध्यक्षता एवं श्री परसु खलीफा, श्री जम्मन उस्ताद के आतिथ्य में पुरव्याऊ के भीम अखाड़े में संपन्न हुई।
सभी की सर्वसम्मति से सागर जिला कुश्ती संघ संरक्षक के रूप में सागर सांसद एवं विधायकों के साथ ही श्री दुलारे उस्ताद रानीपुरा श्री राम अखाड़ा, परसू खलीफा शिवाजी अखाड़ा चकरा घाट, राजकमल केसरवानी खलीफा श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,जम्मन यादव कुड़ारी गढ़पहरा, मनीराम पहलवान कबूलापुल श्रीराम अखाड़ा,प्रकाश नारायण खलीफा दुर्गा अखाड़ा बीना, बदन उस्ताद लल्लू भाई अखाड़ा, अनिल विश्वकर्मा भीम अखाड़ा सागर   को बनाया गया।
सभी संरक्षकों के निर्देश और सभी की सहमति से आनंद विश्वकर्मा भीम अखाड़ा जिलाध्यक्ष कुश्ती संघ सागर,
सचिव पद पर मनीष यादव बजरंग अखाड़ा गढ़पहरा कुड़ारी को सचिव चुना गया संघ के वरिष्ठ एवं सभी खलीफा, उस्तादों के निर्देश पर मनीष यादव ने सचिव पद पर अपनी सहमति दी, सह सचिव पद पर संजय यादव श्रीराम अखाडा कबूलापुल, कोषाध्यक्ष के पद पर नरेंद्र सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, सह कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक उपाध्याय छत्रसाल अखाड़ा रामपुरा, संपर्क सूत्र में नीरज करोसिया श्रीराम अखाड़ा, मीडिया प्रभारी के रूप में अंकित दीक्षित सूर्य विजय अखाड़ा, कुश्ती संघ में उपाध्यक्ष पद पर शंकर पहलवान हीरालाल अखाड़ा सदर, गुड्डू पहलवान गणपति अखाड़ा परसोत्तम पहलवान श्री राम अखाड़ा ग्यागंज, कन्हैया पहलवान श्रीराम अखाड़ा, पप्पू पंडा दुर्गा अखाड़ा ग्वालटोली बीना, हेमंत सिंह मां शारदा अखाड़ा,  केशव सोनी सूर्य विजय अखाड़ा, हीरा पहलवान श्री राम अखाड़ा  रानीपुरा 8 पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चौबे भीम अखाड़ा को बनाया गया।  जिला कुश्ती संघ सदस्य गण के रूप में डब्बू पहलवान, जगदीश ग्वाल श्रीराम अखाड़ा ग्यागंज आदि को बनाया गया एवं सभी विकासखंडों और तहसील स्तर पर जल्दी ही कुश्ती संघ का गठन होगा, आज की बैठक में सागर जिले के विधायकों और सांसद से संपर्क कर सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में पहलवान खिलाड़ियों के लिए कुश्ती के आयोजन कराने पर सभी की सहमति बनी आगे इस प्रक्रिया को कुश्ती संघ द्वारा मूर्त रूप दिया जाएगा। जिले के खिलाडियों को राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार कर जिले को कुस्ती में ख्याति दिलाने का हर संभव प्रयास कर अग्रणी बनाया जायेगा। इस प्रकार जिले को कुस्ती में अग्रणी बनाने एवं जिला कुस्ती संघ विस्तार हेतु अहम् निर्णय लिए गये।
बैठक में  जिले के समस्त अखाड़ों के उस्ताद, खलीफा और वरिष्ठ पहलवान मौजूद रहे।

      
Share:

भजन प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने दी मनमोहन प्रस्तुति,विजेताओं को मिले पुरस्कार


भजन प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने दी मनमोहन प्रस्तुति,विजेताओं को मिले पुरस्कार

★ एश्वर्या दुबे प्रथम, श्रेया शुक्ला द्वितीय, ओम बोहरे तृतीय स्थान पर रहे

सागर। लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया एवं सोहम नारी चेतना समिति सागर के संयुक्त तत्वाधान में भजन प्रतियोगिता का आयोजन सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के निवास पर किया गया। प्रतियोगिता में 11 से 16 वर्ष की आयु के 45 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि शिवरतन यादव तथा निर्णायक मंडल में अर्पित तिवारी, श्रीमति जयश्री लुखे, श्रीमति स्वाति हल्वे उपस्थित रही। प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती जी की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की गई। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रस्तुति हेतु 2 मिनिट का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें बच्चों ने बारी-बारी से विभिन्न प्रकार के भजनों की मनमोहन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. एश्वर्या दुबे, द्वितीय स्थान पर कु. श्रेया शुक्ला एवं ओम बोहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया साथ ही शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम का संचालन मेघा दुबे ने किया एवं आभार शोभना जैन ने व्यक्त किया कार्यक्रम की आयोजक एवं लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, हमारे आज के बच्चें प्रतिभाओं के धनी है, जिनकी प्रतिभा को और निखारने के लिये हमारी जिम्मेंदारी है कि हम उन्हें उचित साधन एवं मंच उपलब्ध कराये। ताकि भविष्य में वह बड़े मंचों पर पहुँचकर अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किये जाते रहेगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से हमारे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी एवं उनका मनोबल बढेगा साथ ही उनमें धार्मिक संस्कृति का रोपण भी होगा। आज के युग में आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों से परिपूर्ण बनायें। आज इन बच्चों की प्रस्तुति देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभना जैन, प्रतिभा चौबे, सुरभि तिवारी, निशा सिंधे, सुषमा यादव, संध्या भार्गव, अनीता अहिरवार, सविता साहू, प्रर्मिला मौर्य, याकृति जड़िया, किरण सैनी, कल्पना पटैल, शारदा कोरी, रेखा सोनी, मनोरमा उपाध्याय, रूबी पटैल, जशोदा बाई, कमला यादव, छाया केशरवानी एवं मंजू केशरवानी उपस्थित रही। 
Share:

सीवरेज और पेयजल पाईप लाईन के चलते खुदे गढ्ढो का अब री-स्टोरेशन सात दिन में करना होगा :कलेक्टर दीपक आर्य

सीवरेज और पेयजल पाईप लाईन के चलते खुदे गढ्ढो का अब री-स्टोरेशन सात दिन में करना होगा :कलेक्टर दीपक आर्य

★ पत्रकारों से पहली मुलाकात में कलेक्टर ने कहा, निर्माण कार्य तेजी से करायेगें 

सागर । . नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने पत्रकारों से पहली मुलाकात में कहा कि पेयजल पाईप लाईन योजना और सीवरेज के तहत चल रहे कार्यों में अब खोदे गए गड्ढों को सात दिन में भरने के बाद ही आगे का काम कराना होगा. 
  श्री आर्य ने कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गति धीमी चल रही है, जिसको तेजी के साथ कराया जायेगा. निर्माण कार्यों के बाद आने वाले समय में परिवर्तन अपेक्षित है. महामारी की दो लहर के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ है जो कि अब समय सीमा में ही पूर्ण कराए जायेगें. अगले वर्ष तक सागरवासियों को जलभराव से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर मवेशियों की बड़ी समस्या है. जिले की गौशालाएं खाली पड़ी हैं, जानवर सड़क पर बैठें हैं. इस दौरान पत्रकारों  ने सागर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी और अन्य निर्माण कार्यो की विसंगतियों को लेकर चर्चा की। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



फॉर्मेसी विभाग की तारीफ 

लाखा बंजारा झील को जनभावनाओं से जुड़ा बताते हुए श्री आर्य ने सागर विवि के फॉर्मेसी विभाग की तारीफ की. उन्होने कहा कि सागर का नाम फॉर्मेसी विभाग के कारण देश और दुनिया में जाना जाता है. 

पशुपालन विभाग की आपत्ति से डेयरी विस्थापन अटका

लगभग ढाई दशक से नगर निगम क्षेत्र से डेयरियों के विस्थापन की बातें तो  समय-समय पर होती रहीं मगर जमीन पर डेयरी विस्थापन नहीं हो सका. एक बार फिर स्मार्ट सिटी के माध्यम से डेयरी विस्थापन के लिए रतौना के आसपास की जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराई गई तो पशु पालन विभाग की आपत्ति से विस्थापन फिर अधर में आ गया. कलेक्टर श्री आर्य ने भोपाल स्थित विभाग से चर्चा करने की बात कही है. नगर में लगभग 300 डेयरियां आज भी हैं.


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : आजादी के अमृत महोत्सव पर शालाओं में हुआ वृक्षारोपण

SAGAR : आजादी के अमृत महोत्सव पर शालाओं में हुआ वृक्षारोपण 

सागर ।  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले की शालाओं में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही संस्थाओं के शिक्षकों द्वारा वायुदूत एप पर जानकारी आॅनलाईन अपलोड की गई है। उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल/मिडिल तथा प्राथमिक की 2634 शालाओं में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण एवं उनके रख-रखाव हेतु 648 विद्यालयों में ट्रीगार्ड की व्यवस्था की गई है। राज्य शासन द्वारा 1985 विद्यालयों में वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 2634 शालाओं में वृक्षारोपण किया गया। 1957 स्कूलों में रोपित पौधों की फोटो वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड की गई है। पौधा रोपण कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले से 5554 जन प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।
 
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि8 दिनांक 15, 16 एवं 17 सितम्बर को जिले की प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये एक साथ किया गया। जिसमें सभी पालकों को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय प्रारंभ होने पर आगामी कार्ययोजना के संबंध में अवगत कराया गया कि विलंब से विद्यालय संचालित होने पर पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। साथ ही अभिभावकों से भी अपेक्षा की गई है कि अपने बच्चे को स्कूल अवश्य भेजे और इसके लिए एक बार अपनी लिखित रूप में सहमति दे-बच्चों को स्कूल में पढ़ने हेतु प्रेरित करे। साथ ही शिक्षक से संपर्क बनाये रखे जिससे कि विद्यार्थी के बारे मे उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। सभी पालकों को राज्य कार्यालय से प्रेषित पंपलेट का वितरण एव पंपलेट के आधार पर सभी से चर्चा की गई। परीक्षा के आयोजन के संबंध में कहा गया कि इस वर्ष आवश्यक रूप से परीक्षा आयोजित की जावेगी। कोविड के कारण प्रत्येक परीक्षा महत्वपूर्ण होगी इसलिए विद्यार्थी सभी परीक्षाओं में उपस्थित रहें। सभी पालकों को इस सत्र में आयोजित होने वाले संभावित मूल्यांकन कैलेण्डर की जानकारी दी गई।


Share:

महिलाओं की पीड़ा पहचान कर प्रधानमंत्री ने दी सेहत, स्वास्थ्य और धुंए से आजादी की सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ उज्ज्वला का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर आती है सुकून और आजादी की चमक : मंत्री गोविंद राजपूत



महिलाओं की पीड़ा पहचान कर प्रधानमंत्री ने दी सेहत, स्वास्थ्य और धुंए से आजादी की सौगात : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

★ उज्ज्वला का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर आती है सुकून और आजादी की चमक : मंत्री गोविंद  राजपूत




सागर । संपूर्ण मातृशक्ति को एक बेहतर जीवन देने और उनके दैनिक जीवन से जुड़े हुए एक छोटे लेकिन अति महत्वपूर्ण पहलू की पीड़ा पहचानने और उस पीड़ा को दूर करते हुए एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने से लेकर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनेक कार्य किए हैं। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इससे महिलाओं के दैनिक जीवन में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाओं की पीड़ा पहचान कर उन्हें बेहतर सेहत, स्वास्थ्य और धुए से आजादी की सौगात दी है।
शनिवार को पूरे प्रदेश में निःशुल्क उज्ज्वला एलपीजी गैस कनेक्शन के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सागर के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया,  संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, एडीएम श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सुशासन से सुराज अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज़- 2 के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि छोटे से छोटे कस्बे में आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक घर में प्रत्येक महिला के पास निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, बाजार में करीब  5 हजार रुपए में एक गैस सिलेंडर , चूल्हा, रेगुलेटर एवं पाइप आदि सामग्री प्राप्त होती है जबकि, शासन द्वारा यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है इससे गरीब परिवार उन रुपयों को परिवार के किसी अन्य कार्य में व्यय कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में लगभग 8 लाख 50 हजार आवास बनाने का कार्य किया गया है। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि, राशन पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत के द्वारा भी प्रत्येक वर्ग की चिंता कर उनके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, प्रधान मंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू की गई जन धन योजना तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत पात्र परिवारों के खाते में सीधे राशि पहुंचती है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं बचती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सागर जिले में बड़ी संख्या में आवास बने हैं तथा पात्र परिवारों की जानकारी मिलने पर उनके आवास भी अवश्य ही बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संपूर्ण देश में मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य को अति गंभीरता से लेते हुए वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि, आज मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का उतना कहर नहीं है। जबकि, अन्य राज्यों में अभी भी हजारों की संख्या में प्रकरण सामने आ रहे हैं।
निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उज्ज्वला योजना के बारे में सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर सुकून एवं आजादी की एक अनोखी चमक आ जाती है जो इस बात का प्रतीक है कि ऐसी योजना ने उन्हें कितना लाभ पहुंचाया है और उनके जीवन को भी सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की पहल दिखने में बहुत छोटी परंतु बहुत कारगर साबित हुई है। अब उज्ज्वला के माध्यम से घर-घर में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। संपूर्ण देश के एक-एक घर में महिलाओं के पास गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि श, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के आम व्यक्ति की आवश्यकताएं समझते हैं और हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, उज्ज्वला योजना ने महिलाओं का जीवन व्यवस्थित करने का एक अति महत्वपूर्ण कार्य किया है।  मातृशक्ति की सेहत पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को उज्ज्वला योजना ने समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही योजनाओं के द्वारा विकास पुनः परिभाषित किया जाता है। आज का दिन मातृशक्ति के लिए समर्पित है और संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा आयुष्मान , जन धन योजना,  शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता, संबल जैसी योजनाएं सर्वहारा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को भी बधाई दी कि, उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य का 160 प्रतिशत अर्जित कर महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं।
उल्लेखनीय है कि, उज्ज्वला के प्रथम चरण के बाद वर्तमान में उज्ज्वला 2.0 के अंतर्गत पुनः कनेक्शन दिया जाना प्रारंभ किए गए हैं और सागर जिले को 16 हजार 480 कनेक्शन किए जाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके परिपालन में जिले में उत्कृष्ट कार्य करते हुए 26 हजार 289 कनेक्शन जारी कर दिए हैं जो कि लक्ष्य का 160 प्रतिशत है।                

 
Share:

SAGAR : शराब दुकानों पर ग्राहक को बिल देने में लापरवाही दो दुकानों पर कार्यवाही ★ अवैध शराब के मामलों में चालू वर्ष में 208 आरोपी बनाये गए, कार्यवाई जारी


SAGAR : शराब दुकानों पर  
ग्राहक को बिल देने में लापरवाही दो दुकानों पर कार्यवाही
★ अवैध शराब के मामलों में चालू वर्ष में  208 आरोपी बनाये गए, कार्यवाई जारी


सागर। पूरे प्रदेश में शराब दुकानों से ग्राहक को बिल दिए जाने के आदेश जारी हो चुके है। एक सितम्बर से इनको लागू किया गया  है। सहायक आबकारी  आयुक्त  सागर वन्दना पांडेय ने बताया कि ग्राहक को बिल देने की शुरुआत में कुछ परेशानिया सामने आई है । कई दफा ग्राहक भी बिल लेने से बचते है। वही कई जगह दुकानदारों द्वारा बिल देने में आनाकानी करने और रेट में अन्तर की शिकायतें मिली है। इनके आधार पर सागर की कटरा और बंडा की अंग्रेजी दुकान को एक दिन बन्द करने की कार्यवाही की गई है। भविष्य में गलती दुबारा होगी तो इन पर अन्य कार्यवाई कमिश्नर स्तर पर की जाएगी।

सहायक आयुक्त वन्दना पांडेय ने चर्चा में बताया कि शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसकी खपत हर साल बढ़ रही है। इसी के साथ अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार कार्यवाईया की जा रही है। 
सागर जिले में चालू वित्तीय वर्ष मे आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के सर्वाधिक मामले गढाकोटा क्षेत्र से पकड़े हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गढाकोटा बंडा ,बीना और शाहगढ़ क्षेत्र से अवैध शराब पकड़ने के मामले सामने आये है। 
इनमे  208 लोगों को आरोपी बनाया गया है।जिले में अब तक 253 बल्क लीटर देसी शराब और 283 वल्क लीटर भट्टी से शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते कई दफा कार्यवाई प्रभावित होती है। कार्यालय से मैदानी अमले बढाने के लिए पत्र भी लिखा है।  सागर बड़ा जिला है। यहां कुल 104 दुकाने है जिनमे 72 देशी और 32 अंग्रेजी शराब दुकाने संचालित हो रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उन्होंने बताया कि शराब दुकानों से विक्रेता अभी भी ग्राहकों को वास्तविक बिल नहीं दे रहे । पिछले दिनों मिली शिकायत के आधार पर कटरा और बंडा क्षेत्र की एक दुकान को एक दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।आबकारी विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है जिसके चलते जिले की सभी 104 दुकानों की लगातार निगरानी मैं व्यवधान आ रहा है जिसका फायदा उठा कर ठेकेदार के कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं।  वे ग्राहकों को बिल देने में आनाकानी करते हैं । विभाग की ओर से बिल पर्ची पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद दुकानों पर विक्रेता बिल देने से बच रहे हैं इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी । 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पिछडा वर्ग आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले गिरीश सिंह को पदच्युत करे विवि :रमाकांत यादव

पिछडा वर्ग आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले गिरीश सिंह को पदच्युत करे विवि :रमाकांत यादव

सागर। मप्र सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति मे पिछडा वर्ग के समस्त संगठन प्रमुखो की उपस्थिति मे पिछडा वर्ग को 27%आरक्षण देने संबंधी निर्णय मे प्रदेश के महाअधिवक्ता परूरेन्द्र कौरव ने सरकार को अभिमत दिया था कि जिन विभागो के विषय मे कोर्ट से स्टे नही है उनमे 27% आरक्षण लागू किया जा सकता है तदानुसार मप्र के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 2सितंबर 2021को सभी विभागो को भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओ मे 27% आरक्षण दिये जाने का आदेश दिया गया था।
सामान्य प्रशासन के इसी आदेश के खिलाफ गिरीश सिह जोकि सागर विश्वविद्यालय के कंम्प्यूटर के सहायक प्रधायपक है एवं पंजीकृत राजनैतिक दल के इक्वलिटी फार यूथ के सदस्य है ।
जो कि सिविल सेवा आचरण एव नियम का प्रत्यक्ष उल्लंघन है।इसी संदर्भ मे सागर विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति जनकदुलारी आही के नाम रजिस्टार श्री संतोष सहगौरा को पिछडा वर्ग अधिकार संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत यादव एवं महासचिव रवि सोनी ने ज्ञापन सौपा  जिसमे नियम उल्लंघन के कारण तत्काल  पद से बरखास्त करने की मांग की गई है ।
Share:

Archive