महिलाओं की पीड़ा पहचान कर प्रधानमंत्री ने दी सेहत, स्वास्थ्य और धुंए से आजादी की सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ उज्ज्वला का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर आती है सुकून और आजादी की चमक : मंत्री गोविंद राजपूत



महिलाओं की पीड़ा पहचान कर प्रधानमंत्री ने दी सेहत, स्वास्थ्य और धुंए से आजादी की सौगात : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

★ उज्ज्वला का नाम सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर आती है सुकून और आजादी की चमक : मंत्री गोविंद  राजपूत




सागर । संपूर्ण मातृशक्ति को एक बेहतर जीवन देने और उनके दैनिक जीवन से जुड़े हुए एक छोटे लेकिन अति महत्वपूर्ण पहलू की पीड़ा पहचानने और उस पीड़ा को दूर करते हुए एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने से लेकर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनेक कार्य किए हैं। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इससे महिलाओं के दैनिक जीवन में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाओं की पीड़ा पहचान कर उन्हें बेहतर सेहत, स्वास्थ्य और धुए से आजादी की सौगात दी है।
शनिवार को पूरे प्रदेश में निःशुल्क उज्ज्वला एलपीजी गैस कनेक्शन के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सागर के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया,  संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, एडीएम श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सुशासन से सुराज अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज़- 2 के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि छोटे से छोटे कस्बे में आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक घर में प्रत्येक महिला के पास निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, बाजार में करीब  5 हजार रुपए में एक गैस सिलेंडर , चूल्हा, रेगुलेटर एवं पाइप आदि सामग्री प्राप्त होती है जबकि, शासन द्वारा यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है इससे गरीब परिवार उन रुपयों को परिवार के किसी अन्य कार्य में व्यय कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में लगभग 8 लाख 50 हजार आवास बनाने का कार्य किया गया है। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि, राशन पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत के द्वारा भी प्रत्येक वर्ग की चिंता कर उनके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, प्रधान मंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू की गई जन धन योजना तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत पात्र परिवारों के खाते में सीधे राशि पहुंचती है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं बचती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सागर जिले में बड़ी संख्या में आवास बने हैं तथा पात्र परिवारों की जानकारी मिलने पर उनके आवास भी अवश्य ही बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे संपूर्ण देश में मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य को अति गंभीरता से लेते हुए वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि, आज मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का उतना कहर नहीं है। जबकि, अन्य राज्यों में अभी भी हजारों की संख्या में प्रकरण सामने आ रहे हैं।
निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उज्ज्वला योजना के बारे में सुनते ही महिलाओं के चेहरे पर सुकून एवं आजादी की एक अनोखी चमक आ जाती है जो इस बात का प्रतीक है कि ऐसी योजना ने उन्हें कितना लाभ पहुंचाया है और उनके जीवन को भी सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की पहल दिखने में बहुत छोटी परंतु बहुत कारगर साबित हुई है। अब उज्ज्वला के माध्यम से घर-घर में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। संपूर्ण देश के एक-एक घर में महिलाओं के पास गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि श, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के आम व्यक्ति की आवश्यकताएं समझते हैं और हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, उज्ज्वला योजना ने महिलाओं का जीवन व्यवस्थित करने का एक अति महत्वपूर्ण कार्य किया है।  मातृशक्ति की सेहत पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को उज्ज्वला योजना ने समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही योजनाओं के द्वारा विकास पुनः परिभाषित किया जाता है। आज का दिन मातृशक्ति के लिए समर्पित है और संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा आयुष्मान , जन धन योजना,  शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता, संबल जैसी योजनाएं सर्वहारा वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को भी बधाई दी कि, उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य का 160 प्रतिशत अर्जित कर महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं।
उल्लेखनीय है कि, उज्ज्वला के प्रथम चरण के बाद वर्तमान में उज्ज्वला 2.0 के अंतर्गत पुनः कनेक्शन दिया जाना प्रारंभ किए गए हैं और सागर जिले को 16 हजार 480 कनेक्शन किए जाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके परिपालन में जिले में उत्कृष्ट कार्य करते हुए 26 हजार 289 कनेक्शन जारी कर दिए हैं जो कि लक्ष्य का 160 प्रतिशत है।                

 
Share:

SAGAR : शराब दुकानों पर ग्राहक को बिल देने में लापरवाही दो दुकानों पर कार्यवाही ★ अवैध शराब के मामलों में चालू वर्ष में 208 आरोपी बनाये गए, कार्यवाई जारी


SAGAR : शराब दुकानों पर  
ग्राहक को बिल देने में लापरवाही दो दुकानों पर कार्यवाही
★ अवैध शराब के मामलों में चालू वर्ष में  208 आरोपी बनाये गए, कार्यवाई जारी


सागर। पूरे प्रदेश में शराब दुकानों से ग्राहक को बिल दिए जाने के आदेश जारी हो चुके है। एक सितम्बर से इनको लागू किया गया  है। सहायक आबकारी  आयुक्त  सागर वन्दना पांडेय ने बताया कि ग्राहक को बिल देने की शुरुआत में कुछ परेशानिया सामने आई है । कई दफा ग्राहक भी बिल लेने से बचते है। वही कई जगह दुकानदारों द्वारा बिल देने में आनाकानी करने और रेट में अन्तर की शिकायतें मिली है। इनके आधार पर सागर की कटरा और बंडा की अंग्रेजी दुकान को एक दिन बन्द करने की कार्यवाही की गई है। भविष्य में गलती दुबारा होगी तो इन पर अन्य कार्यवाई कमिश्नर स्तर पर की जाएगी।

सहायक आयुक्त वन्दना पांडेय ने चर्चा में बताया कि शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसकी खपत हर साल बढ़ रही है। इसी के साथ अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार कार्यवाईया की जा रही है। 
सागर जिले में चालू वित्तीय वर्ष मे आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के सर्वाधिक मामले गढाकोटा क्षेत्र से पकड़े हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गढाकोटा बंडा ,बीना और शाहगढ़ क्षेत्र से अवैध शराब पकड़ने के मामले सामने आये है। 
इनमे  208 लोगों को आरोपी बनाया गया है।जिले में अब तक 253 बल्क लीटर देसी शराब और 283 वल्क लीटर भट्टी से शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते कई दफा कार्यवाई प्रभावित होती है। कार्यालय से मैदानी अमले बढाने के लिए पत्र भी लिखा है।  सागर बड़ा जिला है। यहां कुल 104 दुकाने है जिनमे 72 देशी और 32 अंग्रेजी शराब दुकाने संचालित हो रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उन्होंने बताया कि शराब दुकानों से विक्रेता अभी भी ग्राहकों को वास्तविक बिल नहीं दे रहे । पिछले दिनों मिली शिकायत के आधार पर कटरा और बंडा क्षेत्र की एक दुकान को एक दिन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।आबकारी विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है जिसके चलते जिले की सभी 104 दुकानों की लगातार निगरानी मैं व्यवधान आ रहा है जिसका फायदा उठा कर ठेकेदार के कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं।  वे ग्राहकों को बिल देने में आनाकानी करते हैं । विभाग की ओर से बिल पर्ची पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद दुकानों पर विक्रेता बिल देने से बच रहे हैं इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी । 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पिछडा वर्ग आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले गिरीश सिंह को पदच्युत करे विवि :रमाकांत यादव

पिछडा वर्ग आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले गिरीश सिंह को पदच्युत करे विवि :रमाकांत यादव

सागर। मप्र सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति मे पिछडा वर्ग के समस्त संगठन प्रमुखो की उपस्थिति मे पिछडा वर्ग को 27%आरक्षण देने संबंधी निर्णय मे प्रदेश के महाअधिवक्ता परूरेन्द्र कौरव ने सरकार को अभिमत दिया था कि जिन विभागो के विषय मे कोर्ट से स्टे नही है उनमे 27% आरक्षण लागू किया जा सकता है तदानुसार मप्र के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 2सितंबर 2021को सभी विभागो को भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओ मे 27% आरक्षण दिये जाने का आदेश दिया गया था।
सामान्य प्रशासन के इसी आदेश के खिलाफ गिरीश सिह जोकि सागर विश्वविद्यालय के कंम्प्यूटर के सहायक प्रधायपक है एवं पंजीकृत राजनैतिक दल के इक्वलिटी फार यूथ के सदस्य है ।
जो कि सिविल सेवा आचरण एव नियम का प्रत्यक्ष उल्लंघन है।इसी संदर्भ मे सागर विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति जनकदुलारी आही के नाम रजिस्टार श्री संतोष सहगौरा को पिछडा वर्ग अधिकार संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रमाकांत यादव एवं महासचिव रवि सोनी ने ज्ञापन सौपा  जिसमे नियम उल्लंघन के कारण तत्काल  पद से बरखास्त करने की मांग की गई है ।
Share:

लाखा बंजारा झील का पाथवे सुंदर और बहुउपयोगी हो: कलेक्टर दीपक आर्य


लाखा बंजारा झील का पाथवे सुंदर और बहुउपयोगी हो:  कलेक्टर दीपक आर्य

★ कलेक्टर
 दीपक आर्य ने की स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा

सागर । कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि झील के चारों तरफ बनने वाले पाथवे को न सिर्फ सुंदर बनाया जाए, बल्कि यह बहुउपयोगी भी होना चाहिए। करीब पांच किमी लंबे पाथवे को तीन हिस्सों में बांटें। इसमें कांक्रीट की जगह पैदल घूमने वालों के लिए मिट्टी और घास का ट्रैक बनाएं। इसके अलावा जॉगिंग के लिए अलग जॉगर्स ट्रैक बनाएं। सॉफ्ट ट्रैक भी बनाएं। यह सेहत के लिहाज से ज्यादा फायदेमंद होता है। बैठक में नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आर. पी. अहिरवार और सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।
बैठक में सबसे पहले उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी की सभी पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली। इसके बाद आगामी परियोजनाओं के प्लान देखे। पौधरोपण परियोजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि पौधों को सही तरीके से लगाया जाए और उनकी देखरेख की व्यवस्था भी की जाए, जिससे पौधों का सही विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए खरीदी गई जेटिंग कम सक्शन मशीन और वैक्यूम असिस्टेड रोड स्वीपिंग मशीन बहुत अच्छी हैं। इसके साथ ही ट्री ट्रमर मशीन भी खरीदना चाहिए। सीएम राइज स्कूल परियोजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसका काम न सिर्फ तेजी से करना है, बल्कि इतना बेहतर काम होना चाहिए कि यह मिसाल बने। उन्होंने स्मार्ट रोड परियोजना की भी विस्तृत समीक्षा की। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 नवंबर तक एसआर-2 का काम पूरा हो जाएगा। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि काम में और तेजी लाएं। यदि कोई समस्या आती है तो अधिकारियों को बताएं, जिससे तुरंत निराकरण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट रोड पर बनने वाले चौराहे सुंदर और उपयोगी होने चाहिए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड के किनारे पाथवे पर परंपरागत पेवर ब्लॉक न लगाएं। इनकी नई डिजाइन और रंगों की तलाश कीजिए। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि लाखा बंजारा झील के किनारे की सडक सुंदर होना चाहिए। इसका निर्माण इस तरीके से करें कि यह शहर के लिए मॉडल रोड हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एजेंसियों से आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर लिस्टिंग करें। इन समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कराया जाएगा।  
बैठक में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर  अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 



Share:

बदहाल सड़कों को लेकर शिवसेनिको ने किया प्रदर्शन ,MPUDC कार्यालय पर

बदहाल सड़कों को लेकर शिवसेनिको ने किया प्रदर्शन ,MPUDC कार्यालय पर

सागर। शहर व उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के प्रत्येक वार्डो में पेयजल लाईन बिछाने के नाम पर टाटा कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों से हो रही दुर्घटनाए व आम जनमानस को बदहाल सड़कों से हो रही परेशानी को लेकर शिवसैनिकों ने मध्यप्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय (एम.पी.यू.डी.सी.) पर उग्र प्रदर्शन कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतृत्व में सिविल लाईन में एकत्रित हुये शिवसैनिकों का काफिला पहले मध्यप्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय तिली चौराहे वाले कार्यालय पहुंचा जहां ताले लगे होने के कारण आक्रोशित हो गए और वही से नारेबाजी करते हुए सिविल लाईन स्थित प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी करते हुये शिवसैनिक कार्यालय में घुस गए और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें  पुलिस से शिवसैनिकों की धक्का मुक्की हुई। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि टाटा कंपनी द्वारा खोदी जा रही सड़कों में अधिकारी की लापरवाही से दो मौते हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम प्रशासन नहीं चेता और बदहाल सड़कों के गड्डे दुरूस्त नहीं हुये दो दिन बाद गणेश विसर्जन पर भी है तब भी शहर के वार्डों में खुदी सड़के नहीं भरी गई। जिला प्रभारी विकास यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद टाटा कंपनी की मनमानी न रूकने से प्रतीत होता है कि उक्त अधिकारियों की आला प्रशासनिक अधिकारियों से  बडे स्तर पर साठ-गाठ है। जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि अब बदहाल सडकों पर शिवसैनिक चुप नहीं बैठेगे यदि सागर बंद भी करवाना पडा तो पीछे नहीं हटेंगे। टाटा कंपनी द्वारा सागर में लापरवाह ठेकेदारों को पेटी पर ठेका देकर आम जनमानस के लिए समस्याए उत्पन्न कर दी है न तो इनके पास कोई अनुभव है। पैसे कमाने के चक्कर में सड़को की खुदाई कर मरम्मत के नाम पर इनके द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है। अमन ठाकुर ने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर टाटा कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कों से आज भी पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से दूषित पानी पीने को मजबूर है।  प्रदर्शन करने वालों में ज्ञानी विश्वकर्मा, मुकेश सैनी, राहुल, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, भरत पटैल, दीपक साहू, अजय बुन्देला, यश रजक, राहुल बिटठल, मंयक रजक, हर्षित दुबे, चक्रेश महराज, रचित विश्वकर्मा, पंकज दुबे, अंकित गंधर्व, शिवम संसिया, आकाश गंधर्व, संदीप, राहुल गौर, अंकित नायक, हरिओम विश्वकर्मा, वीरू यादव, प्रेम विश्वकर्मा, पप्पू चौबे, अनिल चौरसिया, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे। 
               
Share:

SAGAR : युवक कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस



SAGAR : युवक कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस 

सागर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सागर युवक कांग्रेस ने अनोखे तरीके से बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया । शुक्रवार को सागर युवक कांग्रेस ने सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में नया कलेक्ट्रेट भवन पीली कोठी के सामने चाय बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर,  इंजीनियर, वकील की वेशभूषा धारण कर चाय बना कर जनता को बेरोजगार दिवस की बधाई दी। इस दौरान सैकड़ों बेरोजगार युवाओं का समर्थन युवक कांग्रेस को देखने को मिला युवक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में सागर शहर के सैकड़ों बेरोजगार युवा शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर काफी आक्रोश देखने को मिला युवाओ ने सरकार को काफी कोसा। सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे थे तब वह युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आए थे आज वर्तमान में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का तो ठीक है जिन युवाओं को रोजगार कांग्रेस की सरकार में मिला था वह भी छीना जा रहा है सारी सरकारी संपत्ति को बेचा जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके सपनों को झकझोर कर के रख दिया है ।

ये रहे शामिल

इस दौरान युवक कांग्रेस के स्थानों के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों मेंउत्तम तायडे,सिंटू कटारे, जितेंद्र चौधरी, अशरफ खान,नितिन पचौरी, निर्वाण ठाकुर,रीतेश रोहित ,कार्तिकेय रोहन,अरविंद बंटी पंथी , रोहित मांडले,तरुण कोरी , पवन जाटव ,ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, नैतिक चौधरी,सौरव खटीक ,आनंद अहिरवार, सहजाद निहारिया, डॉ ईवरान खान ,रोहित चौधरी, ,गौरव घोषी ,स्वतांक जैन, धीरज चंदेलिया,  अभिषेक तिवारी, सुदीप पटेरिया,गोविंद राय, आसिफ खान,अभिषेक जैन, केशव चौधरी, प्रशांत चौधरी, अनिमेष चौबे, दिवांशु असरित, अनिकेत चौबे, सतीश सेन, मनीष सेन, शाहबाज खान, टिट्टू भाई, दीपक ठाकुर, गोविंद अहिरवार, अरविंद।ऋषि केसरवानी, दिनेश घोसी, संभव जैन ,लखन पटेल,प्रदीप पटेल, उमेश अहिरवार श्रीकांत विशवकर्मा, गोविंद अहिरवार,नीरज अहिरवार,यशवंत ,जगदीश ठाकुर,एवं आदि अनेक युवक कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share:

देश सेवा के लिए समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मंत्री भूपेंद्र सिंह

देश सेवा के लिए समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना के साथ किया वृहद वृक्षारोपण

★ खुरई, बांदरी में उत्साह पूर्वक मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
सागर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई और बांदरी में वृक्षारोपण किया और केक काटकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के शतायु होने तथा देश का नेतृत्व करते रहने की कामना की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा कार्य के रूप में मनाते हुए अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में अनेक सेवा कार्याें के रूप में प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने गरीब परिवार में जन्म लिया और बहुत कम आयु में ही देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। आरएसएस से लेकर भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते हुए वे देश सेवा में लगे रहे हैं।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर व्यक्ति योग्य हो तो जनता गरीबी-अमीरी नहीं देखती। इसीलिए देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करते 20 साल हो चुके हैं। वे कभी चुनाव नहीं हारे। क्योंकि उनका समर्पण देश के लिए है और जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया। गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार, अन्याय, आतंकवाद से देश को निकालने का काम श्री मोदी ने किया है। स्वतंत्रता, स्वाभिमान और स्वराज के लिए जो जरूरी है, वह काम श्री मोदी कर रहे हैं। 
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दुनिया के सर्वे में सबसे ताकतवर नेता के रूप में श्री मोदी का नाम आया है। अगर बावरी मस्जिद की जगह भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो वह श्री मोदी की देन है। पांच सौ साल के विवाद से रास्ता निकालने का काम भाजपा सरकार ने किया है। देश में कभी आतंकवाद चरम पर था। बम ब्लास्ट में सैकड़ों लोग मारे जाते थे। उसकी जड़ में थी जम्मू-काश्मीर में धारा 370 का लागू रहना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धारा 370 को समाप्त करके आतंकवाद को कुचलने का काम किया है। अगर आज देश सुरक्षित है, तो वह श्री मोदी की देन है। उन्होंने मुस्लिम बहिनों के जीवन को सुरक्षित करने तीन तलाक का कानून समाप्त किया है। अगर पाकिस्तान ने हमारी तरफ हमला करने की कोशिश की तो हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके अंदर घुसकर मारा है। श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बन रहे हैं। गरीबों के घर में उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन बंट रहे हैं। कोरोना से रोजीरोटी प्रभावित हुई तो गरीबों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत बिना ब्याज के 10 हजार रूपए दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रूपए तक की व्यवस्था की गई है। किसान सम्मान निधि के तहत केन्द्र सरकार 6 हजार रूपए और मध्यप्रदेश सरकार 4 हजार रूपए किसानों को दे रही है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश में फ्री वेक्सीनेशन की व्यवस्था की है। अभी कोरोना गया नहीं है। केरल और महाराष्ट्र के ताजा उदाहरण देख लें। इसलिए वेक्सीन जरूर लगवायें और मास्क भी पहने। उन्होंने खुरई और बांदरी के सीएमओ को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम कर रहे हैं। 
मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में संबोधित करते हुए बताया कि दो दिन पहले दिल्ली में केन्द्र सरकार से बांदरी परिषद के लिए फारेस्ट की जमीन मांगी है और अब बांदरी में विकास कार्याें के लिए जमीन की कोई कमी नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती है और इस अवसर विश्वकर्मा समाज का सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा करते हैं। इसके साथ ही सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन बनाये जाएंगे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दीर्घायु रहें और हमारा नेतृत्व करते रहें, ऐसी कामना ईश्वर से हम सब करते हैं। खुरई के कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने कोरोना वायरस और बच्चों की देखभाल विषय पर केन्द्रित बुकलेट का विमोचन किया। खुरई और बांदरी में कार्यक्रम में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे। 

Share:

सूचना के अधिकार विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण


सूचना के अधिकार विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण

सागर। पुलिस प्रषिक्षण शालाए मकरोनियाए सागर में सूचना का अधिकार अधिनियम तथा प्रावधानए  लोक सूचना अधिकारी के कर्तव्य विषय पर इकाई की प्रभारी श्रीमती लवली सोनी ;अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं प्रभारी आंतरिक प्रषिक्षण रितु उपाध्याय;उप पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्षन में दिनांक 16 सितम्बर से 17 सितम्बर 2021 को दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गयाए ।जिसमें सागर सम्भाग के सभी 06 जिलों के 26 नामांकित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। उक्त आयोजित वेबीनार में प्रषिक्षण शाला के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित हुए एवं जिला सागर के आरटीआई विषेषज्ञ श्री ओमप्रकाष प्रजापति एडीपीओ श्री एलण्पीण्पटैल एवं स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल से विषय विषेेषज्ञ डॉ0 जितेन्द्र गुप्ता एवं एडीपीओ श्री अभिषेक बुंदेला पीटीएस सागर मुख्य व्याख्याता रहे। व्याख्यातागण द्वारा प्रतिभागी अधिकारी एवं कर्मचारियों को आरटीआई एक्ट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों तथा उच्चध्उच्चतम न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी प्रदान की गई।
    दिनांक 16 सितम्बर 2021 को कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती लवली सोनी द्वारा किया गयाए अपने संबोधन में आपके द्वारा प्रमुख नागरिक अधिकारों पर प्रकाष डाला तथा सूचना के अधिकार को जनता को प्रदत्त प्रमुख हथियार बताया।
    प्रथम सत्र के प्रमुख व्याख्याता के रूप में श्री एल पी पटैल;एडीपीओ जिला न्यायालय सागर द्वारा अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर प्रकाष डाला गया एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के मार्गदर्षक निर्णयों पर प्रकाष डाला। द्वितीय सत्र में श्री ओमप्रकाष प्रजापति ;अधिवक्ता द्वारा प्रार्थी एवं आवेदक को आवेदन प्रक्रिया एवं जानकारी प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं पर प्रकाष डाला एवं लोक सूचना अधिकारी द्वारा सामान्य तौर पर होने वाली गलतियों पर भी प्रकाष डाला।दिनांक 17 सितम्बर 2021 को कार्यक्रम का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक ;आंतरिक प्रषिक्षण रितु उपाध्याय एवं एडीपीओ श्री अभिषेक बुंदेला द्वारा किया गया तथा प्रारम्भिक वक्तव्य के रूप में भ्रष्टाचार के विरूद्व लड़ाई में ष्ष्सूचना का अधिकार अधिनियम के महत्व को बताया। 
                                   



Share:

Archive