Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रेम प्रसंग का मामला, युवक को जिंदा जलाया ,चार के खिलाफ मामला दर्ज ★परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए आरोपी का मकान तोड़ने केआदेश

 प्रेम प्रसंग का मामला ,युवक को जिंदा जलाया ,चार के खिलाफ मामला दर्ज

★परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए आरोपी का मकान तोड़ने केआदेश 

सागर। प्रेमप्रसंग के एक मामले ने युवक की जान ले ली । वही प्रेमिका भी झुलस गई। पुलिस ने  पिता और परिजनो सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही बीना - सागर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर रहे आक्रोशित लोगों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोपी का मकान तोड़ने का आदेश दिये और  प्रदर्शन को जायज ठहराया। 



सागर के नरयावली थाना अंतर्गत एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जहां सेमरा लेहरिया गाँव मे बीते रात एक युवक को प्रेम प्रसंग के मामले के चलते लड़की के परिजनो ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला आग के हवाले कर दिया । इस वारदात मे आग लगने के कारण बुरी तरह झुलस चुके युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई । इस मामले मे युवक की मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन  गई है । जहां धटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल म्रतक युवक के परिजनो के बयान के आधार पर कुछ लोगो के खिलाफ शून्य पर प्रकरण दर्ज कर उन्हे अभिरक्षा मे लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।


मिली जानकारी के अनुसार सेमरा लेहरिया के राहुल यादव ओर गाँव की ही एक विष्णु शर्मा की लड़की मे आपस मे प्रेम प्रसंग चल रहा था । जहां इस मामले मे लड़की के परिजन इस बात पर युवक को परेशान कर रहे थे जहां बीते दिन उनके द्वारा लड़की से फोन कर उससे मिलने के बहाने राहुल को सेमरा लेहरिया बुलाया ओर वहाँ मौजूद लड़की के पिता भाई सहित आधा दर्जन लोगो ने उसे पकड़ मारपीट की ओर फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा जिंदा जला डाला।  जिसके बाद जली अवस्था मे चिल्लाता हुआ युवक उनकी चुंगल से भागता हुआ गाँव तरफ पहुँचा जिसके बाद उसकी आवाज़ सुन परिजनो ने तत्काल उसे पहले इलाज के लिए नरयावली अस्पताल ले गये ओर फिर हालात गंभीर होने पर सागर बीएमसी लाए जहां उसकी मौत हो गई । मोके पर ASP विक्रम सिंह सहित पुलिस बल पहुचा। बताया जाता है कि लड़की की तीन महीने पहले शादी हुई थी। इसके पहले भी विवाद हुआ था।


पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि सेमरा लहरिया में राहुल यादव आग से झुलसा मिला था । जिसकी जिला अस्पतालमे मौत हो गई। म्रत्यु पूर्व कथन में लड़की पक्ष के लोगो द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाना बताया गया। जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वही लड़की ने मृतक द्वारा आग लगाई जाााके का आरोप लगाया है


शव रखकर किया चक्काजाम, मकान गिराने के आदेश दिये मंत्री भूपेंद्र सिंह ने



युवक को जिंदा जलाकर मारने की घटना से आक्रोशित परिजनों और यादव समाज के लोगो ने बीना - सागर सड़क मार्ग  पर शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान वहां से निकल  रहे  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह चक्काजाम कर रहे लोगो से मुलाकात की । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोपी के मकान गिरानी के आदेश देते हुए कहा कि लोगो का आंदोलन करना उचित है। आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए। 


Share:

युवा कांग्रेस ने सदबुद्धि प्रार्थना सभा का किया आयोजन ★ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

युवा कांग्रेस ने सदबुद्धि प्रार्थना सभा का किया आयोजन

★ देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

सागर ।  भारतीय युवा कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में युवा कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए भगवान गंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन करते हुए  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। कार्यक्रम को  युवा काँग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं नरयावली विस.प्रभारी निर्वाण सिंह, युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष राजा बुन्देला आदि ने  संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज उनकी युवा विरोधी नीतियों के कारण देश में 7 साल के भीतर करोड़ों नौकरियां खत्म हुई हैं। सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं और 97 प्रतिशत लोगों की आय में कमी आई है।देश का युवा हर स्तर पर परेशान है।एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं।प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं से किया वायदा निभाये और युवाओं को रोजगार देने का काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से सन्दीप चौधरी, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, समीर मकरानी, गोपाल तिवारी, निशान्त आठया, अविनाश खरे, प्रताप चौहान, अजय चौधरी, सुनील कुमार, राजा चौधरी, केशव चौधरी,गोविन्द राय, कृष्णा सेन, रोहित सिंघई,अंशुल दुबे,कृष्णा सोनी, राजकुमार, शरद ठाकुर,राजेश कुमार  आदि युवा कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

SAGAR : संकुल प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए, सागर लोकायुक्त की करवाई

SAGAR :  संकुल प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए, सागर लोकायुक्त की करवाई

★दलपतपुर शिक्षा विभाग में संकुल प्राचार्य और बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

★ प्राथमिक शा0 प्रा0 शाला मुडारी खुर्द के शिक्षक राघवेंद्र तिवारी की सर्विस बुक और एलपीसी देने के एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत। 2 हजार ले चुके थे। 

सागर।  शिक्षा विभाग के अधीन दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन व बाबू(शिक्षक) राजेश कुमार राय संकुल दलपतपुर को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन्होंने आवेदक राघवेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुड़िया सोसायटी के पीछे वार्ड नम्बर 10 बंडा , शिक्षक शा. प्रा. शाला मुड़िया खुर्द की सर्विस बुक व एलपीसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। 2000 रुपये पहले ले चुके थे। 

लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी ने बताया कि राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उनकी सर्विस बुक और LPC देने के एवज में दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन और बाबू राजेश कुमार राय 5 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। दो हजार रुपये ले चुके हैं। जिस पर लोकायुक्त एसपी में टीआई बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 
टीम आज दलपतपुर पहुंची और आवेदक राघवेंद्र के हाथ से पाउडर लगे 3000 रुपये पहुंचाए थे। रिश्वत लेने के बाद राघवेंद्र के इशारे ले बाद टीम ने छापा मारकर दोनों को रँगे हाथ ट्रेप कर लिया।
Share:

सेंट्रल बैंक सागर द्वारा कृषक समृद्धि अभियान का आयोजन


सेंट्रल बैंक सागर द्वारा कृषक समृद्धि अभियान का आयोजन

सागर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा  आर सेटी सागर के प्रांगण मे कृषक समृद्धि अभियान का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन  क्षेत्रीय प्रबन्धक  शैलेश वर्मा के कुशल नेत्तत्व मे किया गया. इस आयोजन मे सागर जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी 28 शाखाओ ने अपनी सहभागिता दी. 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर
कलेक्टर सागर  अखिलेश जैन एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय भोपाल से पधारे श्री पीएल पंडा सहायक महाप्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन सर सोराब जी पोचखानवाला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान डीडीएम नाबार्ड श्री मोटवानी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री दीपेन्द्र यादव, क्षेत्रीय कार्यालय सागर के मुख्य प्रबन्धक श्री चंदन राजा, श्री मनोज जैन एवं अन्य अतिथियो द्वरा अपने विचार रखे गए. कार्यक्रम के दौरान समारोह मे पधारे कृषक एवं SHG की महिलाओ को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश सिंघई द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा कृषि क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय हेतु लगभग 50 करोड़ रु का ऋण वितरित किया गया.

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

वैचारिक स्वच्छता अभियान का तीसरे वर्ष में प्रवेश"17 सितंबर नो एब्यूज्ड डे ★ "मां बहन बेटी की गालियां न देने का संकल्प दिवस"

वैचारिक स्वच्छता अभियान का तीसरे वर्ष में प्रवेश"17 सितंबर नो एब्यूज्ड डे

★ "मां बहन बेटी की गालियां न देने का संकल्प दिवस"

सागर । सागर से उठे राष्ट्रव्यापी वैचारिक स्वच्छता अभियान का आज तीसरे वर्ष में प्रवेश 17 सितंबर को हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन सागर कैन्ट  की की ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी  डॉ वंदना गुप्ता के नेतृत्व में  निरन्तर इस अभियान में 2 वर्ष से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है ।"द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स  ऑफ इंडिया" के बैनर तले  यह अभियान प्रारंभ हुआ जो आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों संस्थाओं एवं लोगों द्वारा " समाज को मां बहन बेटी की गालियों के विरुद्ध" जगाने का संकल्प गया है। इस दौरान विभिन्न शहरों , शैक्षणिक संस्थाओं, उच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रशासनिक कार्यालयों ,सामाजिक संस्थाओं ,सार्वजनिक स्थलों आदि पर लोगों को माँ बहन बेटी की गलियाँ न देने का संकल्प दिलाकर वैचारिक शुद्धि के लिए प्रेरित किया गया। इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव देखने  को मिला है। इस सामाजिक बुराई पर एक 23 मिनट की फिल्म  "घुटन समाज की" का भी निर्माण किया गया है जिसके प्रोमो का लोकार्पण 6माह पूर्व हुआ था। आज इस फिल्म का भी यू ट्यूब पर लोकार्पण शाम 4 बजे होगा। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप लोगों ने स्वयं को सुधारने के संकल्प के साथ साथ समाज को भी जगाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में सागर की पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल जी के कार्यकाल में इस अभियान की शुरुआत हुई जिसमें उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह जी ने भी इस अभियान को अपनाने का संकल्प लिया व उच्च शिक्षण संस्थाओं में इस अभियान को आगे ले जाने की बात कही। 15 सितंबर को जिलाधीश महोदय सागर श्री दीपक आर्य जी ने भी इस अभियान को अपनाने  का संकल्प लिया तथा शासकीय ,अशासकीय कार्य स्थलों पर 17 सितंबर को "नो एब्यूस डे"   वैचारिक स्वच्छता अभियान संकल्प दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। 

Share:

मनमाने बिजली बिलों से आक्रोशित महिलाये व ग्रामीण पहुंचे विधुत मण्डल ★ बिजली बिलों के नाम पर जबरिया बसूली बर्दाश्त नहीं: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

मनमाने बिजली बिलों से आक्रोशित महिलाये व ग्रामीण पहुंचे विधुत मण्डल
★ बिजली बिलों के नाम पर जबरिया बसूली बर्दाश्त नहीं: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरिया जाट, बाबूपुरा, लोधीपुरा सहित आस पास के ग्रामीणों को विद्युत मण्डल द्वारा आँकलित खपत के मनगढ़ंत बिजली बिल दिए जाकर की जा रही जबरिया वसूली से आक्रोशित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं  ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ मकरोनिया स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जमकर नारेबाजी कर कड़ा आक्रोश जताते हुए मनगढ़ंत और आँकलित खपत के बिजली बिलों की जांच कर जबरिया वसूली तत्काल बन्द करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी एक ओर अपने आप को बहनों का भाई और भांजियों का मामा कहते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर विद्युत मण्डल  द्वारा महिलाओं और बहन, बेटियों के नाम पर हजारों रुपए के मनगढ़ंत और आँकलित  खपत के बिजली बिल देकर उन्हें आर्थिक बोझ के तले दबा दिया है। आज लोग बिजली बिलों को कर्ज लेकर भरने को मजबूर है। श्री चौधरी ने मांग करते हुए चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत पथरिया जाट, बाबू पुरा, लोधी पुरा सहित आसपास के ग्रामीणों को दिए गए मनगढ़ंत और आँकलित खपत के बिजली बिलों की जांच की जाकर बिलों को तत्काल सुधारा जाकर वास्तविक बिलों की वसूली की जावे साथ ही जब तक जांच नहीं हो जाती तक किसी भी प्रकार से कनेक्शन काटने आदि की कार्यवाही स्थगित रखी जावे। कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बिजली बिलों के नाम पर जबरिया वसूली को बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस पर विद्युत मंडल के  श्री आर. के. अरजरिया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उक्त बिजली बिलों की जांच कर उन्हें सुधार करने की कार्यवाही की जावेंगी।इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, एड. राजेश दुबे,आर. आर. पारासर,कलु गोविन्द पटेल, राजू डिस्क, राकेश राय, अशरफ खान, अनिल कुर्मी,  कमल जैन, राहुल खरे, गोविन्द सूर्यवंशी, राजवीर,राजा बुन्देला, निर्वाण सिंह, मुकेश खटीक, एम.आई खान, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास,निशान्त आठया, विशाल बाबू,अविनाश खरे, अनूप सूर्यवंशी, चंदशेखर, उमाशंकर, लक्ष्मीनारायण, सुंदरलाल, राजकुमार, हेमराज, हरिराम, प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद थी।
Share:

रायसेन: अत्याचार के विरोध में साहू समाज मिला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से

रायसेन: अत्याचार के विरोध में साहू समाज मिला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से

रायसेन  । रायसेन जिले के कुण्डाली ग्राम में  रायसेन जिला साहू समाज के परिवारों पर हुये अत्याचार के विरोध मैं पीड़ित परिवार के साथ मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा प्रदेश अध्यक्ष ग्रहमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के निवास पर पीड़ित परिवार के सदस्य एवम मध्यप्रदेश साहू समाज एवं जिला साहू समाज के साझा नेतृत्व में आरोपियों पर दणडनीय कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि थाना बम्होरी में लोधी परिवारों के सदस्यों द्वारा एकमत होकर षडयंत्र पूर्वक साहू परिवार के घरों में धारदार हथियारों से हमला किया एवं उनके घरों को निशाना साधते हुए जलाया तथा षडयंत्र पूर्वक लाइट बंद करवाई गई जिससे घटना कौन कारित कर रहा है यह जानकारी सामने न आ सके। उक्त घटना लोधी समाज के लोगों द्वारा इसलिए की गई क्योंकि साहू परिवार के लड़के द्वारा विगत दिनों लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है जो कि आर्य समाज अथवा गायत्री पद्धति से परिवारजनों के सहमति एवं जानकारी के बिना किया है, तथा वर्तमान में वह गांव में नहीं है तथा साहू परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है की वे कहां है। प्रेमविवाह से नाराज होकर लोधी परिवारों द्वारा साहू परिवारों के घरों को जलाया गया एवं उन पर हमला किया गया जिसमें महिला और बच्चे बी प्रभावित हुए है। आगजनी में ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल, किराना दुकान मकान जले हुए हैं मकानों में तिजोरी, गोदरेज आदी जगह से लूटपाट में नगदी सहित जेवरात लूटे गए हैं  जिस साहू परिवार के लड़के ने लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है उनकी जान को भी खतरा है तथा वर्तमान में जो लोग घटना वाले ग्राम कुण्डाली में निवास कर रहे हैं उन साहू परिवारों को भी जान माल का खतरा है। समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ऐसी परिस्थिति में साहू परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाया जाए एवं लोधी परिवारों द्वारा किए गए हमले तथा जलाए गए घरों के संबंध में जिसमे मुख्यरूप से मध्यप्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री ताराचंद जी साहू, भोपाल जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू जी , श्री ओम प्रकाश साहू जी, श्री हरिशंकर साहू जी, श्री पुरुषुतम गुप्ता जी , श्री कनछेदीलाल साहू जी, श्री कालूराम साहू जी ,श्री सुरेन्द्र साहू जी (सराय), श्री अनिल कुमार साहू जी ,श्री जीवन लाल साहू , श्री सुरेश साहू जी , श्री चंद्रमोहन साहू जी, श्री डालचन्द साहू जी, श्री राजेश गुप्ता जी,  श्री आनंद साहू जी, श्री ओमप्रकाश साहू जी ,श्री महेश साहू जी, श्री अशोक साहू जी, श्री अजय साहू जी ,मनीष साहू, संजय साहू, श्री प्रवीण साहू जी श्री संजय साहू जी ,श्री आनंद साहू जी , श्री नारायण साहू जी, एवं साहू समाज के सभी पदाधिकारी गण ने उपस्थित होकर साहू समाज के लोगो पर हुये अत्याचार के आरोपियों को दणडनीय कार्यवाही करने एवं मुआवजा दिलाने के लिए ग्रहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने आश्वासन दिया। 
Share:

सागर शहर के निर्माण कार्यो और सागर झील का किया कलेक्टर ने निरीक्षण ★ कटरा में स्मार्ट रोड के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निःर्देश

सागर शहर के निर्माण कार्यो और सागर झील का  किया कलेक्टर ने निरीक्षण
★ कटरा में स्मार्ट रोड के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निःर्देश

सागर। नवागत कलेक्टर दीपक आर्य ने आज सागर शहर में चल रहे निर्माण कार्यो  ,तालाब के जीर्णोद्रधार कार्यो  और कटरा क्षेत्र में यातायात आदि व्यवस्थायो का निरीक्षण किया और आवश्यक निःर्देश दिए। 
 विश्वविद्यालय रोड और गौर मूर्ति स्थल हमारे शहर का प्रवेशद्वार हैं इसलिए इसकी सुंदरता का विशेष ध्यान रखें। गौर मूर्ति स्थल को आकर्षक बनाएं और ग्रीनरी करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को विश्वविद्यालय रोड के निरीक्षण के दौरान दिए। इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर. पी. अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेल्फी प्वाइंट देखा और इसकी सराहना की। साथ ही निर्देश दिए कि सेल्फी प्वाइंट के पीछे सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाई जाए। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि सेल्फी प्वाइंट पर सिर्फ हरी घास न लगाकर अलग-अलग रंग की घास लगाएं, जिससे यह और भी सुंदर लगेगा। उन्होंने सिट आउट एरिया में कांक्रीट का ज्यादा इस्तेमाल न करने के लिए कहा और निर्देश दिए कि इस तरह की व्यवस्था करें, जिससे यहां लोग पार्किंग न कर सकें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट रोड के कार्य का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मल्टी डक्ट का काम देखा और इसको उपयोगी बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस तरह से काम कराया जाए, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। 
इसके बाद ओल्ड आरटीओ कैंपस में बनाई गई वर्किंग वूमंस हॉस्टल का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री आर्य ने इसकी डिजाइन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के हिसाब से अच्छा निर्माण किया गया है, लेकिन हॉस्टल में कुछ सिंगल रूम भी होने चाहिए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि ग्राउंड फ्लोर पर भी कुछ महिलाओं के लिए रूम रखें। जो महिलाएं सीढी नहीं चढ सकतीं, उन्हें इससे सुविधा होगी। उन्होंने मुख्यद्वार पर रैंप बनाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद इसी कैंपस में निर्माणाधीन इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसका विस्तृत प्लान देखा और कहा कि यह अच्छी बात है कि निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग नियमों का पालन किया जा रहा है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



तालाब का किया निरीक्षण ,समय सीमा में पूरा करे काम 

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए हो रहे स्वाइल इन्वेस्टीगेशन की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि इसके पिलर कितनी गहराई तक जाएंगे और फुलटैंक लेवल से ऊंचाई कितनी रहेगी। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि अक्टूबर अंत तक स्वाइल इन्वेस्टिगेशन पूरा हो जाएगा। उसके बाद काम आगे बढ सकेगा। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि तय समय से पहले इसका काम पूरा करने के प्रयास करें। इसके बाद उन्होंने नाला ट्रैपिंग की जानकारी ली। बताया गया कि 5300 मीटर में से करीब 3900 मीटर का काम हो चुका है। कलेक्टर श्री आर्य ने झील में हुए काम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि झील के पानी को जल्दी खाली करने के इंतजाम किए जाएं। डोजर लगाकर एक तरफ से काम करें, जिससे झील को आकार दिया जा सके। साथ ही इम्बैंकमेंट का कार्य प्रारंभ करें। मोंघा बंधान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट की जानकारी ली। उन्होंने सिटी स्टेडियम में हो रहे खेल विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। 

कटरा और साबुलाल मार्केट को देखा

इसके बाद कलेक्टर  ने कटरा बाजार में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर भी स्मार्ट रोड के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करें। क्षेत्र की सुंदरता और व्यवस्थित यातायात को बनाने के संबंध में तैयार की जा रही कार्ययोजना की जानकारी ली तत्पश्चात् साबूलाल मार्केट में भी जाकर स्थल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि इस पुराने मार्केट के स्थान पर नये मार्केट बनाने की कार्ययोजना है जिसमें भूतल पर पार्किग एवं प्रथम एवं द्वितीय तल पर दुकानें रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सुझाव दिया कि इस स्थल पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रखी जाय तथा दो पहिया वाहनों की पृथक से व्यवस्था की जाय।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा,निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के साथ अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive