रायसेन: अत्याचार के विरोध में साहू समाज मिला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से
रायसेन । रायसेन जिले के कुण्डाली ग्राम में रायसेन जिला साहू समाज के परिवारों पर हुये अत्याचार के विरोध मैं पीड़ित परिवार के साथ मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा प्रदेश अध्यक्ष ग्रहमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के निवास पर पीड़ित परिवार के सदस्य एवम मध्यप्रदेश साहू समाज एवं जिला साहू समाज के साझा नेतृत्व में आरोपियों पर दणडनीय कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि थाना बम्होरी में लोधी परिवारों के सदस्यों द्वारा एकमत होकर षडयंत्र पूर्वक साहू परिवार के घरों में धारदार हथियारों से हमला किया एवं उनके घरों को निशाना साधते हुए जलाया तथा षडयंत्र पूर्वक लाइट बंद करवाई गई जिससे घटना कौन कारित कर रहा है यह जानकारी सामने न आ सके। उक्त घटना लोधी समाज के लोगों द्वारा इसलिए की गई क्योंकि साहू परिवार के लड़के द्वारा विगत दिनों लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है जो कि आर्य समाज अथवा गायत्री पद्धति से परिवारजनों के सहमति एवं जानकारी के बिना किया है, तथा वर्तमान में वह गांव में नहीं है तथा साहू परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है की वे कहां है। प्रेमविवाह से नाराज होकर लोधी परिवारों द्वारा साहू परिवारों के घरों को जलाया गया एवं उन पर हमला किया गया जिसमें महिला और बच्चे बी प्रभावित हुए है। आगजनी में ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल, किराना दुकान मकान जले हुए हैं मकानों में तिजोरी, गोदरेज आदी जगह से लूटपाट में नगदी सहित जेवरात लूटे गए हैं जिस साहू परिवार के लड़के ने लोधी परिवार की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया है उनकी जान को भी खतरा है तथा वर्तमान में जो लोग घटना वाले ग्राम कुण्डाली में निवास कर रहे हैं उन साहू परिवारों को भी जान माल का खतरा है। समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ऐसी परिस्थिति में साहू परिवार के सभी सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाया जाए एवं लोधी परिवारों द्वारा किए गए हमले तथा जलाए गए घरों के संबंध में जिसमे मुख्यरूप से मध्यप्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री ताराचंद जी साहू, भोपाल जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू जी , श्री ओम प्रकाश साहू जी, श्री हरिशंकर साहू जी, श्री पुरुषुतम गुप्ता जी , श्री कनछेदीलाल साहू जी, श्री कालूराम साहू जी ,श्री सुरेन्द्र साहू जी (सराय), श्री अनिल कुमार साहू जी ,श्री जीवन लाल साहू , श्री सुरेश साहू जी , श्री चंद्रमोहन साहू जी, श्री डालचन्द साहू जी, श्री राजेश गुप्ता जी, श्री आनंद साहू जी, श्री ओमप्रकाश साहू जी ,श्री महेश साहू जी, श्री अशोक साहू जी, श्री अजय साहू जी ,मनीष साहू, संजय साहू, श्री प्रवीण साहू जी श्री संजय साहू जी ,श्री आनंद साहू जी , श्री नारायण साहू जी, एवं साहू समाज के सभी पदाधिकारी गण ने उपस्थित होकर साहू समाज के लोगो पर हुये अत्याचार के आरोपियों को दणडनीय कार्यवाही करने एवं मुआवजा दिलाने के लिए ग्रहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने आश्वासन दिया।