हिन्दी दिवस: व्याख्यानमाला, पुस्तक विमोचन और हिन्दी सेवी सम्मान ★ डॉ.चंचला दवे श्यामलम् हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित
NHM संविदाकर्मिओ ने गणेश पंडाल के माध्यम से दिया कोरोनामुक्ति का संदेश
NHM संविदाकर्मिओ ने गणेश पंडाल के माध्यम से दिया कोरोनामुक्ति का संदेश
राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने रास्ता खुला - केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिये निर्देश
सागर। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग को प्राथमिकता से नये राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।
ज्ञातव्य है कि गत 27 जुलाई 2021 को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राहतगढ़-खुरई खिमलासा-मालथौन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का अनुरोध किया था। जिसके संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में बताया है कि वर्तमान में नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व माल ढुलाई, यात्री आवाजाही क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के द्वारा विचाराधीन है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र में लिखा है कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर आपके द्वारा प्रस्तावित राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग को मंत्रालय के नये राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए मैने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।
सीएम जनदर्शन यात्रा : जेरोन आवास योजना में अनियमितता के चलते मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों को मौके पर किया सस्पेंड
अपने इस जनदर्षन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम हथेरी में नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण और पाइपलाइन बिछाने के लिए एक करोड़ 23 लाख रूपये से काम कराये जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिया की विकास और जनहितैषी कार्य नहीं रुकेंगे। जनता से कोरोना टीका लगवाने की यहां भी अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। किसान सम्मान निधि में अतिरिक्त 4 हजार रूपये की राशि बैंक खाते में मिलने से किसान का सम्मान और मनोबल बढ़ा है। उन्होंने पात्रता पर्ची नहीं मिलने के कारण गरीब लोगों को नाम जोड़कर राशन प्रदान करने के लिये कहा।
श्री चौहान ने कहा की संबल योजना दोबारा शुरू होने से गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को फिर से योजना का लाभ मिलने लगा है। गरीब बच्चों का मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होने पर फीस भरवाने और एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, सर्वे कर आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की आय में नवाचार के जरिए बढ़ोत्तरी करने की बात भी कही। उन्होंने कहा की सीएम राइज स्कूल की स्थापना होने से गरीब बच्चों को पब्लिक स्कूल जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। पंचमखेरा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्वास्थ्य केन्द्र और पंचायत भवन की घोषणा की।
सीएम ने कहा की केन बेतवा लिंक परियोजना में बांध का निर्माण होने से टीकमगढ़ जिले के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। ग्राम केशवगढ़ में मुख्यमंत्री जी ग्रामीण जनों से संवाद किया शिकायत प्राप्त होने पर कहा कि इसकी जांच करा ली जाये।हथेरी में विवाह वाटिका बनवाने, पंचमखेड़ा में उप स्वास्थय केन्द्र और पंचायत भवन निर्माण तथा आमजन की मांग पर रोतेरा कोयला ग्राम की सभा में सरकारी तालाब के गहरीकरण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, लोकनिर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेष धाकड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, जतारा विधायक श्री हरीषंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेष गिरि गोस्वामी, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता नायक, श्री अखलेश अयाची, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा एसपी श्री प्रषांत खरे सहित संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
श्री गुरुधाम में मनाया गया श्री राधाष्टमी महामहोत्सव
श्री गुरुधाम में मनाया गया श्री राधाष्टमी महामहोत्सव
आज 14 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 6 बजे मंगलारती के पश्चात् भजन-संकीर्तन एवं श्री हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाली गई। श्री गुरुधाम से प्रारम्भ होकर मोतीनगर थाना, चमेलीचौक,बड़ाबाजार सराफा कोतवाली होकर चकराघाट पहुँचकर वापिस उसी मार्ग से प्रभातफेरी गुरुधाम में समाप्त हुई। प्रभातफेरी में भोपाल से रवीन्द्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अजमेर से निर्मल प्रभु कोटा से हरिनारायण शर्मा दमोह से कपिल सोनी,ललित कृष्ण असाटी, सीताराम सोनी नरयावली से रामनारायण विश्वकर्मा मोतीलाल,लखन हरई से शंकरलाल, अशोक, गैसाबाद से कमल ,बलदेव ,खुरई से महेश श्रीवास्तव, राधामोहन माहेश्वरी, देवेश चौरसिया, ललित राजपूत सेमरा (ढाना)से रामेश्वर बलराम ,गोविन्द राहतगढ़ से पप्पू अग्रवाल आदि भक्तों ने भाग लिया ।प्रभातफेरी पश्चात् 10 बजे से भजन संकीर्तन एवं धर्मप्रवचन के माध्यम से श्रीराधातत्व एवं उनकी महिमा पर प्रकाश डाला गया। दोपहर 12.30 बजे श्रीराधारानी जी का महाअभिषेक एवं आरती का दर्शन सभी भक्तों ने किया। तत्पश्चात् एक विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।
यह आयोजन श्रीविरही जी महाराज के कृपापात्र नित्यलीला प्रविष्ट ऊँ भगवद्पाद श्रीश्री 108 श्री चक्रधर प्रसाद ब्रह्मचारी जी भक्ति शास्त्री जी महाराज के कृपाआशीर्वाद से एवं उनके प्रिय शिष्य श्रीहरेकृष्ण दास ब्रह्मचारी जी की पावन सन्निधि में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री गौरहरि संकीर्तन मण्डल वं श्री चैतन्य प्रेमभक्ति वैष्णव संस्थान सागर के सभी भक्तों का विशेष योगदान रहा। कल बुधवार को श्री गुरुधाम में श्री भागवत जयंती के उपलक्ष्य में विविध भक्ति अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।
श्री गौर गोविंद मंदिर में राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
श्री गौर गोविंद मंदिर में राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
सागर। राधा और कृष्ण एक रूप ही हैं उनका प्रेम का आधार है कर्तव्य परायणता, विष्व कल्याण की भावना, हमें सदैव जुगल किषोरी श्मामा जू के चरणों का, उनकी लीला का उनके धाम का चिन्तन करते रहना चाहिए, हमें उनके आश्रित रहना चाहिए हमारा भाव यह होना चाहिए कि यदि राधा रानी का सानिध्य छूट जाये तो प्राण ही छूट जाये। यह उद्गार आज रविषंकर वार्ड में स्थित श्री गौर गोविंद मंदिर में श्री राधा रानी के प्राकट्य महा उत्सव पर पं. रसिक बिहारी जी ने व्यक्त किये।
उत्सव का आरंभ ब्रह्म मुहर्त में हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के साथ हुआ तत्पष्चात् मंगला आरती हुई इसके साथ ही दूध, दही, घृत, शहद, शक्कर व अष्टगंध जल के साथ प्रिया जी अभिषेक किया गया श्रृंगार उपरांत दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ प्राकट्य उत्सव मनाया गया। उत्सव कार्यक्रम में राधे-राधे मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। राजेन्द्र सिंह गड़र ने बधाई गीत प्रस्तुत कर उत्सव को आनंद से सराबोर कर दिया।
भक्तों ने विभिन्न लीलाओं का चित्रण कर राधा रानी केे प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया। डाॅ. श्रेया ठाकुर ने कृष्ण लीला का चित्रण कर सखियों से भेंट की वृन्दावन से पधारी हुई श्रीमती चन्द्रा शुक्ला ने अपने स्नेह वचनों में कहा जो श्मामा जू के राधा राधा नाम को रटते हैं या उनके प्रेमियों का संग करते हुए राधा के गुणों, महिमा, रूप का गान करते है वे कर्म बन्धन से मुक्त हो जाते है। फूलसिंह पंडा जी ने अपने संदेष में कहा कि लाड़ली जू की शरणागति नये प्रारब्ध की रचना कर देती है राधा नाम का स्मरण उनकी कृपा होने पर होता है अगर वृषभान दुलारी का आश्रय मिल गया तो मानव जीवन धन्य हो गया। पं. कपिल महाराज ने कहा कि राजराजेष्वरी की कांति अन्नत बिजलियों जैसी है हमें उनके के प्रति सेवा भाव रखना चाहिए। उत्सव में डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, राधे दीदी, डाॅ. राधिका, डाॅ. अमृता, योगिता गौर, अनुराधा, अर्पित, गोविंद सुजीत राजपूत, ललिता दीदी, कदम, षिवांगी पांडे आदि ने राधे-राधे नाम संकीर्तन से उत्सव में आनंद तो बरषाया ही साथ ही बरषाना जैसा भाव को देखने को मिला। अद्भुत श्रृंगार, संकीर्तन इन सबसे वातावरण राधामय हो गया।