Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूनम केशरवानी हत्याकांड : केशरवानी समाज ने किया पुलिस और विधायक का सम्मान


पूनम केशरवानी हत्याकांड : केशरवानी समाज ने किया  पुलिस और विधायक का सम्मान


सागर। केषरवानी समाज द्धारा पूनम केषरवानी हत्याकांड के आरोपी रोहित राजपूत को दूसरे राज्य उत्तरप्रदेष के मेरठ से पकड़ने पर केषरवानी समाज द्धारा नगर विधायक शैलेन्द्र जैन का समाज की बेटी की हत्या के बाद पूरा सहयोग करने आर्थिक मदद के लिये उनका सम्मान किया गया। 
साथ ही पुलिस प्रशासन में एस पी अतुल सिंह, एड. एस पी विक्रम सिंह कुषवाहा, सी एस पी रविन्द्र मिश्रा, टी आई नवल आर्य, टी आई सतीष सिंह का सम्मान केषरवानी समाज के द्धारा साल श्री फल और फूल माला अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस मौके पर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा केषरवानी समाज पर यह संकट आया था इस संकट की घड़ी में शासन प्रषासन सब साथ खड़े रहें और आरोपी की गिरफतारी संभव हो सकी। 
एस पी अतुल सिंह ने कहा पूनम हत्या कांड में केषरवानी समाज का पूरा सहयोग रहा केषरवानी समाज ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया और पुलिस प्रसासन का पूरा सहयोग किया। 
केषरवानी तरूण सभा के संरक्षक एवं सेवा ही संगठन अभियान 2 भाजपा सागर के प्रभारी शैलेष केषरवानी ने कहा इस साहसी कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। पुलिसकर्मी अपने साहसी कार्य की बदौलत अन्यों लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए एक संवेदनशील सरकार है। केशरवानी समाज की बिटिया को जल्द न्याय मिले इसके लिए पुलिस प्रशासन आरोपी को दूसरे राज्य से पकड़ कर ले आई है।  इस प्रकार की कार्यवाही से आरोपियों में डर बना रहेंगा जिससे अपराध पर अंकुष लगेगा।  उन्होने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं उनकी पूरी टीम को केसरवानी समाज की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजकमल केषरवानी ने किया एवं आभार प्रहलाद केषरवानी एवं विकास केषरवानी ने माना।
इस अवसर पर अखिलेश मोनी केषरवानी, डाॅ. रविन्द्र केषरवानी, गोलू, ऋषि, राम, राजेष, विनय, विष्वास, आदित्य, अत्तू, मयंक, देवांषु, इंदर, अज्जू, संदीप मद्दू, अमित टिंकू केषरवानी, ध्रुव केषरवानी, राजा, पप्पू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Share:

मकरोनिया नगर पालिका में आवास आवंटन में अनिमितताओं के विरोध में कांग्रेस का घेराव

मकरोनिया नगर पालिका में आवास आवंटन में अनिमितताओं के विरोध में कांग्रेस का घेराव

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका में आवास आवंटन में हुए भ्रष्टाचार और निरंतर हो रहे घोटालों के विरोध में जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के तत्वावधान में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया।  इसमें जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ने कहा है कि बीजेपी के शासन में लगातार भ्रष्टाचार चरम पर है 3 तीन मंत्री होने के बाद उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है मकरोनिया नगरपालिका में प्रशासन द्वारा अगर  जाँच नही होती है तो अब अगला कदम कलेक्ट्रेट घेराव का होगा ।


शहर कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा 2496 आवास में से 1116 योग्य लोगो को अपात्र कर दिया जिसमें पुनः सर्वे कराकर योग्य लोगो को आवास दिये जायें और जिन अधिकारयो ने यह गलत सर्वे कराया है उन पर कार्यवाही होना चाहिए साथ ही कहा है कि शिवराज सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश नही है ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, दीपक दुबे, महिला कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक,कमलेश साहू गढ़ाकोटा,जतिन चौकसे, धनसिंह अहिरवार ने भी संबोधित किया है ।



प्रदर्शन में  महिला कांग्रेस से प्रमिला सिंह, रक्षा राजपूत, कृष्णा अहिरवार, संगीता अहिरवार,ब्लॉक कांग्रेस बण्डा से संतोष सराफ,अशोक छापरी,अतुल नेमा,आशीष ,जित्तू खटीक,राकेश सरवया,जितेंद्र रोहन,उत्तम तायड़े,सुधीर जैन, गोल्डी केशरवानी,निखिल चौकसे,मदन दुबे खुरई,गणेश पटेल,वीरेन्द्र गौतम,  एनएसयूआई से अनुरूध्द सिंह गौर राष्ट्रीय संयोजक, चक्रेश रोहित,सौरभ खटीक,रीतेश रोहित,अमोल सिंह,भूरे खटीक,बद्रीप्रसाद शुक्ल सानोधा,अशोक भारद्वाज जैसीनगर,बलबंत बुंदेला,दीपक सिंघई शाहगढ़,मजीद खान गढ़ाकोटा,वीरेंद्र सिंह लोधी सुरखी, प्रभु मिश्रा जैसीनगर,लक्ष्मण पटेल खुरई,अमित यादव,यासीन खान,अंकित हिननोद,आदिल राईन, शुभम उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,मंच संचालन अभिषेक गौर एवं आभार मनोज पवार ने किया । 

Share:

NSUI : अर्धनग्न होकर जमकर किया प्रदर्शन ★ डॉ गौर विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति व राजकीय विवि खोलने की मांग को लेकर

NSUI : अर्धनग्न होकर जमकर किया प्रदर्शन 
★ डॉ गौर विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति व राजकीय विवि खोलने की  मांग को लेकर



सागर । भाजपा सरकार में लम्बे समय से डॉ. सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न  होने तथा भाजपा सरकार द्वारा सागर में राजकीय ( महिला )  विश्वविद्यालय न खोल कर की गई वायदा खिलाफी से गुस्साए सैकड़ों एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठजनों की मुख्य उपस्तिथि में सागर एन. एस. यू. आई  के अध्यक्ष द्वय सन्दीप चौधरी, सौरभ खटीक की अगवाई में स्थानीय शहीद कालीचरण चौराहे पर एकत्रित होकर अर्धनग्न होकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति बंगला के समक्ष प्रभावी प्रदर्शन करते हुये महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार सोनम पांडे को सौंपा। 



अर्धनग्न प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखिलेश मोनी केशरवानी,देवेन्द्र पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,एन.एस.यू. आई के पूर्व अध्यक्ष गोल्डी केशरवानी,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, चैतन्य कृष्ण पांडे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल खरे, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह, सुरेंद्र सिंह चावड़ा, देवेंद्र कुर्मी, राकेश राय, शरद राजा सेन,विजय साहू, वीरेन्द्र गौतम, मुकेश खटीक,  सुरेंद्र करोशिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला, कल्लू गोविंद पटेल, राजू डिस्क, कल्लू नायक,मुल्ले चौधरी,  संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, धीरज खरे, विशाल बाबू, प्रियंकर तिवारी, बी.डी पटेल, असलम मंसूरी, कपिल अहिरवार, अबरार सौदागर, मोहसिन खान, नावेद खान, राहुल जैन, संभव जैन, धर्मेंद्र यादव, दिलीप रावत, अनिल कुर्मी, एम,आई खान, राजेश श्रीवास, सन्ना भाईजान, वीरेंद्र महावते, समीर मकरानी, अविनाश खरे,अंबुज चौहान, निशांत आठिया, देवेंद्र अहिरवार, कदम सिहं ठाकुर, मोहन अहिरवार, सहेंद्र राठौर, दुर्गेश अहिरवार, पीतम अहिरवार, अमित यादव,विवेक वर्मा, अफजल खान, खिलान सिंंह,अंकित ठाकुर, रोहित सिंघई, राजा खान, राज पंथी, बादल,अहिरवार, विक्रम अहिरवार, मल्लू राइन, सौरभ अहिरवार, मोनू यादव, दुर्लभ लारिया, जीशान खान, कब्बू लारिया, शिवम अहिरवार, अजय अहिरवार, फरदीन, अरबाज, आमिर, गोविंद अहिरवार, निशान्त आठिया अनुज प्रजापति,सिद्धार्थ साहिल सोनी, विजेंद्र अहिरवार, रोमी खान,नंदू बंसल, राजेंद्र सिंह, राकेश अहिरवार, मनीष सोनी,पंचम लाल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
Share:

हिन्दी दिवस: व्याख्यानमाला, पुस्तक विमोचन और हिन्दी सेवी सम्मान ★ डॉ.चंचला दवे श्यामलम् हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित

हिन्दी दिवस: व्याख्यानमाला, पुस्तक विमोचन और हिन्दी सेवी सम्मान

★ डॉ.चंचला दवे श्यामलम् हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित


सागर।  नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्यामलम् द्वारा हिंदी दिवस के आठवें वार्षिक कार्यक्रम में व्याख्यानमाला, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मी पांडेय ने व्याख्यानमाला के विषय "स्वातंत्र्योत्तर भारत में हिन्दी की यात्रा" पर बोलते हुए कहा एकात्मवाद और वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणाओं को सार्थक करना है तो संकीर्ण प्रादेशिकता के भावों से उठकर राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को प्रतिष्ठित करना होगा। राष्ट्रीय और श्रेष्ठ भारत के बारे में विचार करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करना अपरिहार्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी संस्कृत से आई हुई वैज्ञानिक भाषा है। जो बोला जाता है हिंदी में वही लिखा जाता है। भवानी प्रसाद मिश्र ने कहा है "जिस तरह मैं बोलता हूं उस तरह तू लिख और उसके बाद भी मुझसे बड़ा तू दिख"।
डॉ.श्याम मनोहर सीरोठिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन ‌में कहा कि गीत गाया जाता है, कविता पढ़ी जाती है।गीत, संगीत,नृत्य इन सभी कलाओं के मूल में प्रेम ही होता है।वह व्यक्ति को व्यक्ति से ,समाज से, देश से एवं प्रकृति से जोड़ने का कार्य करता है। डॉ चंचला दवे की कविताएँ मानवीय संवेदनाओं की कविताएँ है जिनमें अद्भुत संप्रेषणीयता है।  हिंदी दिवस पर  सागर की सर्वश्रेष्ठ  साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था श्यामलम् का यह आयोजन भी समाज को  साहित्य,भाषा एवं कला से जोड़ने का काम कर रही है।
डॉ. सुश्री शरद सिंह ने पुस्तक पर समीक्षा वक्तव्य में कहा कि विमोचित संग्रह में संग्रहीत डॉ. चंचला दवे की कविताएं व्यष्टि से समष्टि की कविताएं हैं जो निज के बहाने सर्वजन की बात करती हैं। उन्होंने कहा आशा की जानी चाहिए कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह धारा 370 और तीन तलाक़ जैसे मुद्दों पर ऐतिहासिक निर्णय लिया उसी प्रकार हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का ऐतिहासिक क़दम उठाएंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि स्मार्ट सिटी सागर के सीईओ राहुल सिंह राजपूत, दिल्ली से पधारे देश के सुप्रसिद्ध गजल गायक और संगीतकार बृजेश मिश्र के अलावा अशोक गोपीचंद रायकवार ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कवयित्री डॉ. चंचला दवे के नंए काव्य संग्रह "हां! मैं ऐसी ही हूं" का विमोचन भी किया गया साथ ही उन्हें वर्ष 2021 के "श्यामलम् हिंदी सेवी सम्मान" से शाल, श्रीफल, पुष्पमाला, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान - निधि भेंट व बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन - अर्चन से हुई।लोक गायक शिवरतन यादव ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की। तत्पश्चात सागर के सुप्रसिद्ध कवि स्व.निर्मल चंद निर्मल को श्रद्धांजलि स्वरूप हिंदी पर लिखी उनकी कविता के वाचन का प्रसारण किया गया। श्यामलम् संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कार्यक्रम परिचय दिया। पाठक मंच केंद्र संयोजक आर के तिवारी ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा श्यामलम् संस्था को भेजे गए संदेश का वाचन किया। रमाकांत शास्त्री ने सम्मानित लेखिका डॉ. चंचला दवे के जीवन परिचय और कपिल बैसाखिया सचिव द्वारा सम्मान पत्र का वाचन किया गया। संचालन अ. भा. महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी तिवारी एवं म.प्र.हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया। श्यामलम् सह सचिव संतोष पाठक ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन कवि ज ला  राठौर  प्रभाकर द्वारा हिंदी पर लिखी कविता के गायन से हुआ। 
इस अवसर पर शुकदेव प्रसाद तिवारी,डॉ महेश तिवारी, हरी शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, हरीसिंह ठाकुर, रमेश दुबे,डॉ ‌आशीष द्विवेदी,टी.आर त्रिपाठी, अंबिका यादव, डॉ.यू.के.चौबे, डॉ.अनिल जैन, डॉ.ऋषभ भारद्वाज, सुनीला सराफ, कुंदन पाराशर,दीपा भट्ट, डॉ.संदीप श्रीवास्तव किड्स, पुष्पदंत हितकर, डॉ.आर.आर. पांडे,ज.ला.राठौर प्रभाकर, पी. आर. मलैया,अतुल श्रीवास्तव, पूरन सिंह राजपूत, नरेंद्र जैन पथरिया, वीरेंद्र प्रधान, प्रभात कटारे, असरार अहमद, अयाज सागरी, दामोदर अग्निहोत्री, एम डी त्रिपाठी, पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, प्रदीप पांडे, मुकेश तिवारी, डॉ.सिद्धार्थ शुक्ला दामोदर प्रजापति, जे सी श्रीवास्तव,शशि दीक्षित,राजश्री दवे, मनीषा पटेरिया, ममता भूरिया, संदीप मेहता,अंबर चतुर्वेदी, धीरेन्द्र सेन, वर्षा पंथ, नेहा चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Share:

NHM संविदाकर्मिओ ने गणेश पंडाल के माध्यम से दिया कोरोनामुक्ति का संदेश

 NHM संविदाकर्मिओ ने गणेश पंडाल के माध्यम से दिया कोरोनामुक्ति का संदेश




सागर । परकोटा स्थित सीएमएचओ कार्यालय के सामने गणेश जी की झांकी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के माध्यम से जिले के लगभग साढ़े चार सौ संविदा कर्मचारी पिछले गणेश उत्सव में नौ सालों से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं ।
पिछले वर्षो में जहाँ ये कर्मचारी अपने नियमितीकरण,सुरक्षित भविष्य या अन्य मांगो से जुड़े हुए मुद्दों पर आधारित थीम पर पंडाल सजाते थे तो वहीं इस साल ये पंडाल कोरोना जागरूकता पर आधारित थीम पर बनाया गया है । झांकी का मुख्य आकर्षण भगवान गणेश जी की मूर्ति है जो अपने पैर से कोविड वायरस को कुचलते हुए दिखाई गयी है । साथ ही आगासौद में कोविड उपचार हेतु बनायी गयी जीवन रक्षा अस्पताल की सेवाओं को प्रदर्शित किया गया है तथा कोरोना वैक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंस व मास्क सेनेटाइजर प्रयोग के संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गयी है ।
एक धार्मिक आयोजन के दौरान झांकी को स्वास्थ्य जनजागरूकता पर आधारित किए जाने के चलते समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा इस अनूठे नवाचार की सराहना की जा रही है ।



आरती के समय प्रसाद के साथ किया जाता है मास्क वितरण

संविदा संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने बताया कि समाज को कोरोना की बीमारी के विषय में जागरूक रहना बहुत जरूरी है जिसके चलते संघ द्वारा यह तय किया गया कि इस वर्ष पंडाल को कोरोना जागरूकता पर आधारित रखा जाऐगा । चौबे ने बताया कि प्रतिदिन आरती के बाद प्रसाद वितरण के दौरान आम जनता में मास्क वितरण भी किया जाता है ।
Share:

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने रास्ता खुला - केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिये निर्देश

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने रास्ता खुला - केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिये निर्देश


सागर। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग को प्राथमिकता से नये राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।
ज्ञातव्य है कि गत 27 जुलाई 2021 को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राहतगढ़-खुरई खिमलासा-मालथौन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने का अनुरोध किया था। जिसके संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में बताया है कि वर्तमान में नये राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व माल ढुलाई, यात्री आवाजाही क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के द्वारा विचाराधीन है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र में लिखा है कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर आपके द्वारा प्रस्तावित राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग को मंत्रालय के नये राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए मैने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

Share:

सीएम जनदर्शन यात्रा : जेरोन आवास योजना में अनियमितता के चलते मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों को मौके पर किया सस्पेंड

सीएम जनदर्शन यात्रा : जेरोन आवास योजना में अनियमितता के चलते मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों को मौके पर किया सस्पेंड

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी जिले के जेरोन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले दिनों कोरोना महामारी के कारण शासन-प्रशासन जनता की जिंदगी बचाने में लगा रहा। आज भी उन्होंने ओरछा में रामराजा सरकार से यही प्रार्थना की है कि भगवान, कोरोना की तीसरी लहर से सम्पूर्ण मानव जाति को बचाना। परंतु, भगवान भी उन्ही की मदद करते हैं जो स्वयं की मदद करें। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण कराना जरूरी है। उन्होंने कमिश्नर, कलेक्टर को भी निर्देश दिए कि, टीकाकरण से छूटे हुए सभी व्यक्तियों को चिहित करें और प्राथमिकता से उनका टीकाकरण कराएं। इसके अतिरिक्त जिन्हें प्रथम डोज लग चुका है उन्हें द्वितीय डोज़ भी अवश्य लगाएं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जेरोन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने सीएमओ श्री उमाशंकर तथा इंजीनियर श्री अभिषेक राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया ।साथ ही संबंधित अधिकारियों की आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच  करवाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि, जेरोन की जनता को 27 करोड रुपए की लागत से पानी की टंकी, पाइप लाइन, घर घर टोटी वाले नल कनेक्शन, दो करोड़ की लागत से बस स्टैंड एक करोड़ की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण  कराया जायेगा। साथ ही युवाओं के लिए आईटीआई संस्थान भी खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जायेगा। गरीब, पात्र परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि, ऐसे  व्यक्ति जो आवास योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं, उनका पुनः सर्वे और सत्यापन किया जायेगा और नाम जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार राशन पात्रता पर्ची के हितग्राहियों का भी सत्यापन किया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निर्देश दिए कि इस संबंध में कमिश्नर एवं कलेक्टर निवाड़ी यहां शिविर लगाकर तीन दिवस में कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
जनदर्शन यात्रा के दौरान मजरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि,  मजरा शिवलाल में दो करोड़ रुपए की लागत से नल जल योजना प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने अपील की कि, मजरा के सभी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएं जिससे कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि,  22 सितंबर को शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजनाके के क्रियान्वयन की जांच करते हुए छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि, नल जल योजना का ग्राम में कितना कार्य किया गया इसकी भी जांच की जाएगी और 22 सितंबर को नल जल योजना के जमीनी क्रियान्वयन की भी जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि, यह सुनिश्चित किया जायेगा कि, ग्राम के समस्त विद्यार्थियों को संबल योजना का लाभ मिले।  इसी प्रकार स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार की बेहतर व्यवस्था  सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाए और 22 सितंबर को शिविर लगाकर उन्हें भी रोजगार के विभिन्न आयामों से अवगत कराएं।

ततारपुरा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, गरीब हाथ ठेला और गुमठी आदि लगाकर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हज़ार रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, समस्त पात्र हितग्राहियों के खाते में 10 हज़ार रूपए की राशि पहुंची है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत भी 10 हजार रूपए की राशि दी जा रही है जिसमे 6 हजार रूपए प्रधानमंत्री और 4 हजार रूपए की राशि मुख्य्मंत्री द्वारा दी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि,  विकट परिस्थितियों में जनसामान्य का संबल- आयुष्मान योजना के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाएं।

जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपालपुरा ग्राम भी पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि, यहां 18 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राईस स्कूल बनाई जाएगी। यहां स्कूल बसों के माध्यम से 20 किलोमीटर परिधि के सभी स्कूली छात्र पढ़ने आ सकेंगे। किसान तथा गरीब तबके के विद्यार्थी भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी मन लगाकर पढ़ाई करें। चयन होने के बाद शासन द्वारा संपूर्ण फीस का खर्चा उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि, भोपालपुरा के अश्रु माता मंदिर का पर्यटक स्थल के रूप में विकास किया जाएगा इसके लिए समस्त आवश्यक  व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।
 

 

मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा के तहत अचर्रा, वृषभानपुरा, हथेरी सहित अन्य गांव में पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ और निवाड़ी पहुंचे। उन्होंने मोहनगढ़ से जनदर्षन यात्रा की शुरूआत की। अपनी इस जनदर्षन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम अचर्रा में ग्रामवासियों से कहा कोरोना गया नहीं है सभी टीका लगवायें। साथ ही ग्रामवासियों से कहा कि वचन दो टीका लगवायेंगे। इसके पष्चात ग्राम वृषभानपुरा में श्री चौहान ने कहा जो हितग्राही आवास से वंचित हैं सर्वे कराया जाकर पात्र लोगों की सूची बनाई जाकर उन्हें राषि दी जायेगी। अगले तीन साल में हर पात्र व्यक्ति का अपना आवास हो जायेगा। यहां पानी की सुगम व्यवस्था कराई जायेगी। हर घर में नल से पानी पहुंचेगा।
अपने इस जनदर्षन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम हथेरी में नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण और पाइपलाइन बिछाने के लिए एक करोड़ 23 लाख रूपये से काम कराये जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिया की विकास और जनहितैषी कार्य नहीं रुकेंगे। जनता से कोरोना टीका लगवाने की यहां भी अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। किसान सम्मान निधि में अतिरिक्त 4 हजार रूपये की राशि बैंक खाते में मिलने से किसान का सम्मान और मनोबल बढ़ा है। उन्होंने पात्रता पर्ची नहीं मिलने के कारण गरीब लोगों को नाम जोड़कर राशन प्रदान करने के लिये कहा।
श्री चौहान ने कहा की संबल योजना दोबारा शुरू होने से गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को फिर से योजना का लाभ मिलने लगा है। गरीब बच्चों का मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन होने पर फीस भरवाने और एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, सर्वे कर आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं की आय में नवाचार के जरिए बढ़ोत्तरी करने की बात भी कही। उन्होंने कहा की सीएम राइज स्कूल की स्थापना होने से गरीब बच्चों को पब्लिक स्कूल जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। पंचमखेरा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्वास्थ्य केन्द्र और पंचायत भवन की घोषणा की।
सीएम ने कहा की केन बेतवा लिंक परियोजना में बांध का निर्माण होने से टीकमगढ़ जिले के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। ग्राम केशवगढ़ में मुख्यमंत्री जी ग्रामीण जनों से संवाद किया शिकायत प्राप्त होने पर कहा कि इसकी जांच करा ली जाये।हथेरी में विवाह वाटिका बनवाने, पंचमखेड़ा में उप स्वास्थय केन्द्र और पंचायत भवन निर्माण तथा आमजन की मांग पर रोतेरा कोयला ग्राम की सभा में सरकारी तालाब के गहरीकरण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, लोकनिर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेष धाकड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, जतारा विधायक श्री हरीषंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेष गिरि गोस्वामी, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता नायक, श्री अखलेश अयाची, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा एसपी श्री प्रषांत खरे सहित संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे।


 
Share:

श्री गुरुधाम में मनाया गया श्री राधाष्टमी महामहोत्सव

श्री गुरुधाम में मनाया गया  श्री राधाष्टमी महामहोत्सव



सागर । श्री गौड़ीय सम्प्रदाय में श्री चैतन्य महाप्रभु जी की विशुध्द वैष्णव परम्परा के ब्रज रस रसिक सन्त नित्यलीला प्रविष्ट ऊँ भगवदपाद श्री श्री 1008 श्री वासुदेव शरण 'विरही जी महाराज द्वाराप्रतिष्ठित सागर नगर में श्रीश्री राधाष्टमी महामहोत्सव का यह 59वीं वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक श्रीगुरुधाम, भूतेश्वर पथ,सागर में मनाया जा रहा है। आज श्री राधारानी जी, जो श्रीकृष्ण की आह्लादिनी शक्ति हैं, का शुभ आविर्भाव दिवस है। विगत 11 सितम्बर से श्री गुरुधाम में विविध धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो रहे हैं। गत कल 13 सितम्बर सोमवार को श्री ललिता जी का आविर्भाव मनाया गया। प्रातः 6बजे मंगलारती के पश्चात् उदयास्त अखंड श्री हरीनाम संकीर्तन सम्पन्न हुआ |रात्रि 7.30 बजे श्री ठाकुर जी की संध्या आरती पश्चात् भजन संकीर्तन एवं धर्म प्रवचनों में भक्तों ने श्रीललिता जी का,जो श्री राधारानी की अष्टसखियों में प्रधान है, का गुणानुवाद गान किया। रात्रि 9.30 बजे शयन आरती पश्चात् विशेष प्रसाद वितरण किया गया।


आज 14 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 6 बजे मंगलारती के पश्चात् भजन-संकीर्तन एवं श्री हरिनाम संकीर्तन प्रभातफेरी निकाली गई। श्री गुरुधाम से प्रारम्भ होकर मोतीनगर थाना, चमेलीचौक,बड़ाबाजार सराफा कोतवाली होकर चकराघाट पहुँचकर वापिस उसी मार्ग से प्रभातफेरी गुरुधाम में समाप्त हुई। प्रभातफेरी में भोपाल से रवीन्द्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अजमेर से निर्मल प्रभु कोटा से हरिनारायण शर्मा दमोह से कपिल सोनी,ललित कृष्ण असाटी, सीताराम सोनी नरयावली से रामनारायण विश्वकर्मा मोतीलाल,लखन हरई से शंकरलाल, अशोक, गैसाबाद से कमल ,बलदेव ,खुरई से महेश श्रीवास्तव, राधामोहन माहेश्वरी, देवेश चौरसिया, ललित राजपूत सेमरा (ढाना)से रामेश्वर बलराम ,गोविन्द राहतगढ़ से पप्पू अग्रवाल आदि भक्तों ने भाग लिया ।प्रभातफेरी पश्चात् 10 बजे से भजन संकीर्तन एवं धर्मप्रवचन के माध्यम से श्रीराधातत्व एवं उनकी महिमा पर प्रकाश डाला गया। दोपहर 12.30 बजे श्रीराधारानी जी का महाअभिषेक एवं आरती का दर्शन सभी भक्तों ने किया। तत्पश्चात् एक विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ।

यह आयोजन श्रीविरही जी महाराज के कृपापात्र नित्यलीला प्रविष्ट ऊँ भगवद्पाद श्रीश्री 108  श्री चक्रधर प्रसाद ब्रह्मचारी जी भक्ति शास्त्री जी महाराज के कृपाआशीर्वाद से एवं उनके प्रिय शिष्य श्रीहरेकृष्ण दास ब्रह्मचारी जी की पावन सन्निधि में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री गौरहरि संकीर्तन मण्डल वं श्री चैतन्य प्रेमभक्ति वैष्णव संस्थान सागर के सभी भक्तों का विशेष योगदान रहा। कल बुधवार को श्री गुरुधाम में श्री भागवत जयंती के उपलक्ष्य में विविध भक्ति अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।


Share:

Archive