राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान किया, कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के चेयरमैन विधायक शैलेंद्र जैन

राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान किया, कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के चेयरमैन विधायक शैलेंद्र जैन 

सागर। 11वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन सोलन हिमाचल प्रदेश में दिनांक 2 से 7 सितंबर तक किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के 73 सदस्यीय दल ने कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के सचिव डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान के नेतृत्व में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें सागर के 28 सदस्यीय दल में 26 खिलाड़ी शामिल थे,प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने दोनों प्रतियोगिताओं में 21 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक प्राप्त किये। म प्र एवं सागर कि इस उपलब्धि पर लीगल राइट्स कॉउन्सिल- इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु जैन ने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप हमारे सागर का गौरव हो जो कूडो जैसे कठिन मार्शल आर्ट में भी सागर का नाम उज्ज्वल कर रहे हो। उन्होंने कहा कि आप का कर्तव्य है कि आप अपनी दूसरी बहनों सहेलियों को भी ये सिखाएं जिससे वो भी खेल के साथ साथ अपनी रक्षा करनी की कला सीख सकें।
        विधायक शैलेन्द्र जैन ने खिलाड़ियों से कहा कि कूडो अब भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है और भारत सरकार द्वारा नौकरियों में कूडो खेल को आरक्षण भी दिया हुआ है। अब आप कूडो खेल में अपना भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने फेडरेशन के चेयरमैन अक्षय कुमार एवं फेडरेशन के अध्यक्ष मेहुल वोरा का भी धन्यवाद दिया जिनके प्रयासों से कूडो खेल इतनी तरक्की कर रहा है। विधायक जैन ने कहा कि कूडो खेल एवं खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जावेगी।
      प्रतियोगिता में करन पटेल ने स्वर्ण एवं कांस्य पदक, राज पटेल ने दो स्वर्ण पदक नायब अली ने दो स्वर्ण पदक ऋषभ पटेल ने एक स्वर्ण पदक शैलेंद्र सिंह कुर्मी दो स्वर्ण पदक स्तुति शर्मा दो स्वर्ण पदक वैष्णवी ठाकुर एक स्वर्ण पदक संचित जैन दो स्वर्ण पदक मोहम्मद सोहेल खान एक स्वर्ण पदक फातिमा शेख एक स्वर्ण एक रजत पदक आदर्श ठाकुर एक स्वर्ण एक रजत पदक सपना अहिरवार एक स्वर्ण एक रजत पदक अश्विन पटेल एक स्वर्ण एक रजत पदक सक्षम तिवारी एक रजत एक कांस्य पदक अंशिका तिवारी दो कांस्य पदक योगेंद्र उदैनिया दो कांस्य पदक करण पटेल एक रजत पदक एक कांस्य पदक युवराज सिंह पवार एक स्वर्ण पदक पूर्व सैनिक स्वर्ण पदक काव्या साहू रजत पदक रुकमणी यादव कांस्य पदक हिमांशु मिश्रा कांस्य पदक।
कार्यक्रम का संचालन जॉइंट सेक्रेटरी आमिर खान ने किया एवं आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज यादव ने किया। 
सागर के वरिष्ठ कुडो कोच एवं राष्ट्रीय रेफरी हरिकांत तिवारी इस प्रतियोगिता में निर्णायक थे, फैजान खान, अक्षत दुबे, वर्षा चौधरी इनकी सहभागिता रही प्रतियोगिता में।
Share:

शिवराज केबिनेट के निर्णय ★ बैकलॉग और नि:शक्तजन के रिक्त पदों के विशेष भर्ती अभियान में एक वर्ष की वृद्धि ★ महाराजा कालेज छत्तरपुर का महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विवि में संविलियन ★ सागर-दमोह और बीना-खिमलासा-मालथोन मार्ग सहित चार स्टेट हाईवे पर लगेगा टोल

शिवराज केबिनेट के निर्णय

★ बैकलॉग और नि:शक्तजन के रिक्त पदों के विशेष भर्ती अभियान में एक वर्ष की वृद्धि
★ महाराजा  कालेज छत्तरपुर का  महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विवि में  संविलियन
★ सागर-दमोह और बीना-खिमलासा-मालथोन मार्ग सहित चार स्टेट हाईवे पर लगेगा टोल 

★ सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक


भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों के बैकलॉग/ कैरीफारवर्ड पदों तथा निःशक्तजनों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा एक जुलाई, 2021 से 30 जून, 2022  तक एक वर्ष की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

एथेनॉल एवं जैव ईधन के उत्पादन को प्रोत्साहन के लिए वित्तीय सहायता योजना

मंत्रि-परिषद द्वारा एथेनॉल एवं जैव ईधन के उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए वित्तीय सहायता योजना जारी किये जाने का निर्णय लिया गया। उत्पादन से जुड़े प्लांट एवं मशीनरी मे किये गये पूंजी निवेश के 100 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक, पेट्रोलियम तेल उत्पादन कंपनियों को इकाई द्वारा उत्पादित एथेनॉल प्रदाय करने पर 1.50 रूपये प्रति लीटर की वित्तीय सहायता वाणिज्यिक उत्पादन की दिनांक से 7 वर्ष के लिये प्रदान की जायेगी। इकाइयों के लिए भूमि क्रय करने पर स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क की 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी। वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने के दिनांक से 5 साल के लिए विद्युत शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी। गुणवत्ता प्रमाणन प्रतिपूर्ति गुणवत्ता प्रमाणन लागत का 50 प्रतिशत या 1 लाख रूपये जो भी कम हो, दी जायेगी। 100 प्रतिशत पेटेंट शुल्क की प्रतिपूर्ति 5 लाख रूपये तक की सीमा तक की जायेगी। जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सुविधा के लिये इक्विपमेंट पर 50 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान, जो 1 करोड़ रूपये की अधिकतम सीमा तक होगा, प्रदान किया जाएगा। उद्योग के लिए निजी/ आवंटित अविकसित शासकीय भूमि पर पानी/बिजली/सड़क अधोसंरचना विकास के लिए परियोजना पर हुए व्यय के 50 प्रतिशत, जो प्रत्येक मद के लिये अधिकतम 1 करोड़ रूपये की सीमा तक होगा, की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इस नीति के क्रियान्वयन के लिए एमपीआईडीसी, भोपाल नोडल एजेंसी होगी।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम में संशोधन

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम, 2017 के नियम-14 के बाद 14 (अ) जोड़ा जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतंर्गत अभ्यर्थी से नियमित नियुक्ति के समय इस आशय का रुपये 5 लाख का बंधपत्र निष्पादित कराया जाएगा कि उसे पदभार ग्रहण करने के पश्चात् न्यूनतम 3 वर्ष तक सेवाएँ देना अनिवार्य होगा अन्यथा किसी भी कारण से त्यागपत्र देकर सेवाएँ नहीं देने पर उक्त राशि या  3 महीने के वेतन और भत्ते के बराबर राशि, जो भी अधिक हो, देना होगी। उक्त शर्तों के उल्लंघन के मामले में बांड की पूरी राशि राजसात की जा सकेगी।  यदि आवेदक केन्द्र या मध्यप्रदेश राज्य की शासकीय सेवा के लिए पूर्व अनुमति के साथ त्यागपत्र देता है तो बंधपत्र की राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।

 सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के लिए 33 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा मानसिक चिकित्सालय, इन्दौर का "सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स" के रूप में उन्नयन किये जाने के लिए नवीन एस.ओ.आर दरों के अनुसार परियोजना के लिए 33.1 करोड़ रूपये की स्वीकृति और संस्था में पूर्व से स्वीकृत 25 पदों को समर्पित करते हुए 13 नवीन पदों के सृजन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा वर्तमान में एम.डी. साइकियाट्रिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रति वर्ष 6 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। मानसिक चिकित्सालय, इन्दौर का उन्नयन "सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स" के रूप में करने तथा नवीन पद सृजित किए जाने से मनोरोग विषय में एम.डी. की 4 सीट, क्लीनिकल साइकोलॉजी की 18 एम. फिल सीट, साइकियाट्रिक सोशल वर्क की 18 एम.फिल सीट और साइकियाट्रिक नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स की 40 अतिरिक्त सीट प्रारम्भ की जा सकेगी।

उपभोक्ता शुल्क (टोल) संग्रहण

मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से सागर-दमोह मार्ग पर 29 अप्रैल 2028 तक, महू-घाटाबिल्लोद मार्ग पर 13 फरवरी 2035 तक, भिण्ड-मिहौना-गोपालपुरा मार्ग पर 30 अप्रैल 2030 तक और बीना-खिमलासा-मालथोन मार्ग पर 30 अप्रैल 2035 तक उपभोक्ता शुल्क (टोल) संग्रहण किये जाने की स्वीकृति दी गई।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रमोशन

 मंत्रि-परिषद द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उत्पादों का प्रमोशन, ब्राण्ड बिल्डिंग और विपणन अधोसंरचना नवीन योजना का अनुमोदन दिया गया। योजना के परियोजना अभिलेख (DPR) में प्रमुखतः तीन मदों ब्राण्ड प्रमोशन, ई-कॉमर्स प्रचार-प्रसार और विपणन अधोसंरचना विकास में व्यय किया जायेगा। यह नवीन योजना सभी ग्रामोद्योगी उत्पाद, मृगनयनी  (हाथकरघा / हस्तशिल्प उत्पाद), कबीरा (खादी उत्पाद), विन्ध्या वैली (ग्रामोद्योग उत्पाद) और प्राकृत (रेशम उत्पादों) के लिये लागू होगी।

शासकीय महाराजा स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का संविलियन

मंत्रि-परिषद द्वारा शासकीय महाराजा स्वशासी स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, छतरपुर का महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर में समस्त संसाधनों सहित संविलियन एवं पूर्व में स्वीकृत 236 पदों (प्रशासकीय 13, शैक्षणिक 140 एवं गैर शैक्षणिक 83) की पुनर्संरचना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
Share:

विधायक निधि में गड़बड़ी, 2 की जगह 20 हजार के चेक जारी, महिला कर्मचारी पर कार्रवाई

विधायक निधि में गड़बड़ी, 2 की जगह 20 हजार के चेक जारी, महिला कर्मचारी पर कार्रवाई

★ योजना शाखा की महिला कर्मचारी ने विधायक निधि के 2 हजार की जगह 20-20 हजार के चेक जारी कर दिए। 

★ 2 महीने पहले इसी महिला कर्मचारी ने विधायक निधि के बजाय निगम निधि के 30 से अधिक चेक दे दिए थे। 

सागर। नगर निगम की योजना शाखा में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पदस्थ एक महिला क्लर्क ने विधायक निधि से 2-2 हजार के बजाय 20-20 हजार के चेक जारी कर दिए। वह तो उपायुक्त ने मामले को पकड़ लिया और आयुक्त को जानकारी दी तो मामले का खुलासा हो गया। उक्त महिला कर्मचारी पूर्व में भी विधायक निधि के बजाय निगम निधि के चेक बनाकर जारी कर चुकी है। 

निगम प्रशासन के अनुसार पिछले हफ्ते योजना शाखा में जाने-अनजाने चल रही बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसमें एक महिला कर्मचारी का नाम सामने आया है। उक्त कर्मचारी को विधायक स्वेच्छानुदान के चेक बनाने का काम दिया गया था। हाल ही में 4 हितग्राहियों को 2-2 हजार की स्वेच्छानुदान की राशि के चेक प्रदान किये जाने थे। जब यह चेक जारी हुए तो वे 20-20 हजार के जारी कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार एक चेक पर आयुक्त के हस्ताक्षर तक कराकर प्रदान कर दिया गया। मामले में एक उपायुक्त ने उक्त गड़बड़ी या फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और आयुक्त को जानकारी दी तो मामले में जांच बैठा दी गई। अकाउंट शाखा के माध्यम से बैंक से डिटेल निकाली गई तो मामला सही पाया गया। जबकि योजना शाखा के रजिस्टरों और रिकॉर्डो में चेक के विपरीत 2-2 हजार की एंट्री दर्ज पाई गई। निगम प्रशासन ने जो चेक भुगतान हो गए थे, उनकी अतिरिक्त राशि सरेंडर करा ली है। जबकि गड़बड़ी करने वाली महिला कर्मचारी को योजना शाखा से हटाकर जन्म-मृत्यु शाखा में अटैच कर दिया गया है। 

पहले भी विधायक निधि की बजाय निगम निधि से चेक दे दिए थे

योजना शाखा में करीब दो-तीन महीने पहले भी एक भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसमें इसी महिला कर्मचारी ने 30 से अधिक विधायक निधि के चेक  जारी करने में गड़बड़ी करते हुए निगम निधि के चेक बनाकर जारी करा दिए थे। अधिकांश का बैंक से भुगतान भी हो गया था। उक्त मामले को भी दूसरे कर्मचारियों ने पकड़ा था, जिसके बाद जांच कर बैंक से जानकारी जुटाई गई थी। उस राशि का समायोजन कराया गया था। उस समय मौखिक माफी के बाद कोई ठोस कार्रवाई टाल दी गई थी। लेकिन इस बार मामला 10 गुनी अधिक राशि के चेक बनाकर देने का था, सो आयुक्त आरपी अहिरवार ने महिला कर्मचारी को विभाग से ही हटा दिया है। जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। 
■■
विधायक निधि के चेक 2 के बजाय 20 हजार के जारी कर दिए थे, हटा दिया है।
योजना शाखा में विधायक निधि से 2-2 हजार की जगह 20-20 हजार के चेक जारी कर दिए थे। पूर्व में भी उसी महिला कर्मचारी ने गलत निधि से चेक बना दिये थे। प्राथमिक जांच में मामला व गड़बड़ी सही पाई गई है। दोषी महिला कर्मचारी सविता दुबे को हटाकर दूसरे विभाग में पदस्थ किया गया है। जांच चल रही है। 
- आरपी अहिरवार, कमिश्नर, नगर निगम सागर
Share:

लाखा बंजारा झील के घाटों का निर्माण शुरू करने के निर्देश

लाखा बंजारा झील के घाटों का निर्माण शुरू करने के निर्देश


★ नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार ने की समीक्षा
सागर। अब बारिश रुक-रुककर हो रही है इसलिए काम में गति लाएं। लाखा बंजारा झील के घाटों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाए। ये निर्देश नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी श्री आर. पी. अहिरवार ने सोमवार को निर्माण एजेंसी को दिए। वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार ने सोमवार को स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नाला ट्रैपिंग का काम जल्द पूरा करें। झील का पानी शीघ्रता से खाली करने की व्यवस्था की जाए, जिससे जल्दी काम दोबारा शुरू हो सके। इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि छह घाटों के निर्माण का काम जल्द शुरू किया जा रहा है। स्मार्ट रोड के कार्य की समीक्षा के दौरान सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि तिली तिराहा और सिविल लाइन चौराहा का काम भी शीघ्र  शुरू किया जाए।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार ने पौधरोपण के कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अभी मौसम अनुकूल है इसलिए यह काम जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने एक-एक स्थान की विस्तार से जानकारी ली, जहां पौधरोपण किया जाना है। 48 पार्क एवं प्ले एरिया परियोजना की समीक्षा के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि आठ पार्कों को विकसित करने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर, बावडी का कायाकल्प, परकोटा दीवार सौंदर्यीकरण के कार्य की समीक्षा भी की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केडिया सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स उपस्थित थे।
Share:

15 सितंबर से खुलेंगे कालेज, क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक ★ विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज

 15 सितंबर से खुलेंगे कालेज, क्राइसिस मैनेजमेंट की  हुई बैठक


★ विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज


सागर । 15 सितंबर से सागर सहित मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे। उक्त जानकारी सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दिये।
इस अवसर पर  गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, सुधीर यादव,  नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, भानु राणा, अपर कलेक्टर 
अखिलेश जैन , नगर निगम कमिश्नर  आर पी  अहिरवार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले , सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, डॉ अमर जैन सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।


डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि, 15 सितंबर से प्रारंभ हो रहै कालेजों में वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए समस्त छात्र छात्राएं प्रथम डोज का सर्टिफिकेट साथ लाएं। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि, प्रतिदिन कालेज को सैनिटाइज कराया जाए। साथ ही समस्त कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। आवश्यकता पड़े तो कॉलेज में भी वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा और वैक्सीनेशन से छूटे छत्र छात्राओं का वैक्सीनेशन  कराया जाएगा। 
 विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज
  
सागर।Covid 19 के बात एक लंबे समय पश्चात स्कूल कॉलेजों  15 सितंबर से खुलने जा रहे हैं,इसके तहत  विधायक शैलेंद्र जैन शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय डिग्री कॉलेज पहुंचे और वहां पर शिक्षकों एवं अतिथि विद्वानों से चर्चा की।उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से गर्ल्स डिग्री कॉलेज का नवीन भवन नए आरटीओ रोड पर लगभग 06 करोड़ की लागत से बनकर पूर्ण हो चुका है, इसके अतिरिक्त शेष भूमि पर निर्माण हेतु₹10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है अब नए शैक्षणिक सत्र में कौन सी फैकल्टी नवीन भवन में स्थानांतरित होगी इस संबंध में महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉक्टर जी एस रोहित प्राचार्य डॉ इला तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों के बीच चर्चा हुई।



उन्होंने कहा कि लगभग ₹6 करोड़ की लागत से एक भवन हमारा पूर्ण हो चुका है इसके अतिरिक्त नवीन भवन के विस्तार हेतु ₹10 करोड़ की स्वीकृति हमें और प्राप्त हो गई है इस राशि के माध्यम से एक अच्छा भवन हम नवीन भवन के बाजू में स्थित भूमि पर तैयार कर पाएंगे और अपने महाविद्यालय परिवार के विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कर पाएंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या इला तिवारी  की मांग पर उन्होंने कहा उस स्थान को हम फिजिकल एजुकेशन एवं मनोरंजन की दृष्टि से भी विकसित करेंगे वहां पर पार्क,ओपन जिम आदि सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे तथा आने जाने हेतु बस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंजना चतुर्वेदी ने किया आभार रेनू बाला शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव, नवीन गिडियन एवं समस्त प्राध्यापक अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

Share:

आलोक केशरवानी भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त

आलोक केशरवानी भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त

सागर। भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर जी की सहमती से भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया जी ने  आलोक केशरवानी को जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त  किया।
श्री केशरवानी की नियुक्ति पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Share:

कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया,कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया,कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

सागर। सागर शहर के  ह्रदय स्थल कटरा क्षेत्र में आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ। निगम और पुलिस प्रशासन आज पहुचा। ठेलो आदि को 
हटवाया और हिदायत भी दी। हालांकि इस कार्यवाई के दौरान हाथ ठेले वाले आसपास की गलियों में घुस गए। 

कल शनिवार को विधायक , शैलेन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक  अतुलसिह, नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रमसिंह, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सी.एस.पी.रवीन्द्र मिश्रा,डी.एस.पी.यातायात  संजय खरे एवं कोतवाली टी.आई.श्री सतीषसिंह, मोतीनगर थाना प्रभारी श्री नवल आर्य, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह, केंट थाना प्रभारी श्री अनिल सिंह एवं यातायात थाना प्रभारी श्री रवीन्द्र बागरी, एम.के.जगेत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं निगम अधिकारियों की हुई बैठक में मस्जिद से चारों दिषाओं में जाने वाले मार्ग यानि कि तीन बत्ती, नमकमंडी, राधा तिराहा तथा विजय टाकीज सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित बनाने के संबंध में हुई चर्चा 
हुई थी। 

उसी बैठक के  निर्णय अनुसार  आज नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, यातायात डी.एस.पी.श्री संजय खरे एवं यातायात थाना प्रभारी श्री रवीन्द्र बागरी सहित नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता एवं पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सड़को पर फल, सब्जी ठेला वालों एवं फुटपाथ पर सामग्री रखकर विक्रय करने वालों को चेतावनी दी गई कि वह इन सड़कों पर अपनी सामग्री विक्रम ना करें । इन स्ािानों पर छोड़कर अन्यत्र अपना व्यवसाय करें । अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी साथ ही गौरमूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर जिन नागरिकों द्वारा अपने चार पहिया वाहन को पार्क किया जाता है उनको भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहन इस स्थान पर पार्क ना करें और इसके लिये निर्धारित किये गये समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही वाहन खड़े हो सकेंगे । उसके बाद पार्क किये गये वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर चलानी कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली इस कार्यवाही का मुख्य उद्देष्य शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना है ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो क्यांेकि इन मुख्य सड़कों पर सब्जी व फल वालों का जमावड़ा रहता है तथा राधा टाकीज रोड पर कपड़े वाले व अन्य लोग ठेला लगाते है जिससे मार्ग संर्कीण हो जाता है परिणाम स्वरूप जाम की स्थिति निर्मित होती है । इसी प्रकार गौर मूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर चार पहिया वाहन पार्क होने के कारण भी यातायात प्रभावित होता है जिससे आम जनता को परेषानियों का सामना करना पड़ता है इसलिये शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना सभी नागरिकों का दात्यिव है तभी शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सकेगी। 

Share:

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

सागर। श्री महात्मा रामचंद्र वीर जी महाराज की 112 जन्म जयंती के अवसर पर भारतवर्ष से वीर जी महाराज के शिष्य सागर पधारेंगे । आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में वीर जी
महाराज , आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज के शिष्यों एवं सागर के धर्म प्रेमी जनता को वीर जी महाराज द्वारा रचित राम कथामृत का रसपान कराएंगे ।इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हेतु प्रेम नारायण घोषी ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की एवं इस कार्यक्रम के एक-एक दिन के मुख्य यजमान में राजेंद्र जारोलिया रहली, शिवनारायण सोनी रहली, राजेंद्र खटीक सागर, संतोष सोनी मारुति, सुधीर यादव, सुरेश सोनी एडवोकेट, मस्तराम घोषी, नीलेश अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान कर घोषणा की। 
कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा कथा का स्थान मोती नगर थाने के पास गौ सेवा संघ प्रांगण होगा कथा दिनांक 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगी।  हर रविवार को बैठक की तैयारियों के संबंध में 1:00
बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
 बैठक में प्रमुख रूप से लालचंद घोसी, रूप किशोर अग्रवाल, सुधीर यादव, बसंत श्रीवास्तव, बद्री विशाल रावत, अरविंद घोषी, रिशु घोषी, संदीप घोषी, संजय बिजोलिया, बहादुर सिंह यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप घोषी, अशोक सोनी, मयंक भट्ट, अर्पित मिश्रा, राजुल घोषी, कौशल घोषी, गोलू घोषी, सचिन पटेल, आकाश ठाकुर, कमलेश सेन, शरद सेन, संतोष सेन, रणछोड़ लाल सोनी, अखिलेश सेन, केशव घोषी, नरेंद्र यादव, अनिल रजक के अलावा अनेक शिष्य गण उपस्थित थे.

Share:

Archive