15 सितंबर से खुलेंगे कालेज, क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक ★ विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज

 15 सितंबर से खुलेंगे कालेज, क्राइसिस मैनेजमेंट की  हुई बैठक


★ विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज


सागर । 15 सितंबर से सागर सहित मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे। उक्त जानकारी सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दिये।
इस अवसर पर  गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, सुधीर यादव,  नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, भानु राणा, अपर कलेक्टर 
अखिलेश जैन , नगर निगम कमिश्नर  आर पी  अहिरवार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले , सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, डॉ अमर जैन सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।


डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि, 15 सितंबर से प्रारंभ हो रहै कालेजों में वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए समस्त छात्र छात्राएं प्रथम डोज का सर्टिफिकेट साथ लाएं। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि, प्रतिदिन कालेज को सैनिटाइज कराया जाए। साथ ही समस्त कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। आवश्यकता पड़े तो कॉलेज में भी वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा और वैक्सीनेशन से छूटे छत्र छात्राओं का वैक्सीनेशन  कराया जाएगा। 
 विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे गर्ल्स डिग्री कॉलेज
  
सागर।Covid 19 के बात एक लंबे समय पश्चात स्कूल कॉलेजों  15 सितंबर से खुलने जा रहे हैं,इसके तहत  विधायक शैलेंद्र जैन शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय डिग्री कॉलेज पहुंचे और वहां पर शिक्षकों एवं अतिथि विद्वानों से चर्चा की।उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से गर्ल्स डिग्री कॉलेज का नवीन भवन नए आरटीओ रोड पर लगभग 06 करोड़ की लागत से बनकर पूर्ण हो चुका है, इसके अतिरिक्त शेष भूमि पर निर्माण हेतु₹10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है अब नए शैक्षणिक सत्र में कौन सी फैकल्टी नवीन भवन में स्थानांतरित होगी इस संबंध में महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉक्टर जी एस रोहित प्राचार्य डॉ इला तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों के बीच चर्चा हुई।



उन्होंने कहा कि लगभग ₹6 करोड़ की लागत से एक भवन हमारा पूर्ण हो चुका है इसके अतिरिक्त नवीन भवन के विस्तार हेतु ₹10 करोड़ की स्वीकृति हमें और प्राप्त हो गई है इस राशि के माध्यम से एक अच्छा भवन हम नवीन भवन के बाजू में स्थित भूमि पर तैयार कर पाएंगे और अपने महाविद्यालय परिवार के विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कर पाएंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या इला तिवारी  की मांग पर उन्होंने कहा उस स्थान को हम फिजिकल एजुकेशन एवं मनोरंजन की दृष्टि से भी विकसित करेंगे वहां पर पार्क,ओपन जिम आदि सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे तथा आने जाने हेतु बस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंजना चतुर्वेदी ने किया आभार रेनू बाला शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव, नवीन गिडियन एवं समस्त प्राध्यापक अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

Share:

आलोक केशरवानी भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त

आलोक केशरवानी भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त

सागर। भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर जी की सहमती से भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया जी ने  आलोक केशरवानी को जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त  किया।
श्री केशरवानी की नियुक्ति पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Share:

कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया,कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया,कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

सागर। सागर शहर के  ह्रदय स्थल कटरा क्षेत्र में आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ। निगम और पुलिस प्रशासन आज पहुचा। ठेलो आदि को 
हटवाया और हिदायत भी दी। हालांकि इस कार्यवाई के दौरान हाथ ठेले वाले आसपास की गलियों में घुस गए। 

कल शनिवार को विधायक , शैलेन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक  अतुलसिह, नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रमसिंह, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सी.एस.पी.रवीन्द्र मिश्रा,डी.एस.पी.यातायात  संजय खरे एवं कोतवाली टी.आई.श्री सतीषसिंह, मोतीनगर थाना प्रभारी श्री नवल आर्य, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह, केंट थाना प्रभारी श्री अनिल सिंह एवं यातायात थाना प्रभारी श्री रवीन्द्र बागरी, एम.के.जगेत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं निगम अधिकारियों की हुई बैठक में मस्जिद से चारों दिषाओं में जाने वाले मार्ग यानि कि तीन बत्ती, नमकमंडी, राधा तिराहा तथा विजय टाकीज सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर व्यवस्थित बनाने के संबंध में हुई चर्चा 
हुई थी। 

उसी बैठक के  निर्णय अनुसार  आज नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, यातायात डी.एस.पी.श्री संजय खरे एवं यातायात थाना प्रभारी श्री रवीन्द्र बागरी सहित नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता एवं पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सड़को पर फल, सब्जी ठेला वालों एवं फुटपाथ पर सामग्री रखकर विक्रय करने वालों को चेतावनी दी गई कि वह इन सड़कों पर अपनी सामग्री विक्रम ना करें । इन स्ािानों पर छोड़कर अन्यत्र अपना व्यवसाय करें । अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी साथ ही गौरमूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर जिन नागरिकों द्वारा अपने चार पहिया वाहन को पार्क किया जाता है उनको भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने वाहन इस स्थान पर पार्क ना करें और इसके लिये निर्धारित किये गये समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही वाहन खड़े हो सकेंगे । उसके बाद पार्क किये गये वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर चलानी कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली इस कार्यवाही का मुख्य उद्देष्य शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना है ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो क्यांेकि इन मुख्य सड़कों पर सब्जी व फल वालों का जमावड़ा रहता है तथा राधा टाकीज रोड पर कपड़े वाले व अन्य लोग ठेला लगाते है जिससे मार्ग संर्कीण हो जाता है परिणाम स्वरूप जाम की स्थिति निर्मित होती है । इसी प्रकार गौर मूर्ति से मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर चार पहिया वाहन पार्क होने के कारण भी यातायात प्रभावित होता है जिससे आम जनता को परेषानियों का सामना करना पड़ता है इसलिये शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना सभी नागरिकों का दात्यिव है तभी शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सकेगी। 

Share:

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

सागर। श्री महात्मा रामचंद्र वीर जी महाराज की 112 जन्म जयंती के अवसर पर भारतवर्ष से वीर जी महाराज के शिष्य सागर पधारेंगे । आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में वीर जी
महाराज , आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज के शिष्यों एवं सागर के धर्म प्रेमी जनता को वीर जी महाराज द्वारा रचित राम कथामृत का रसपान कराएंगे ।इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हेतु प्रेम नारायण घोषी ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की एवं इस कार्यक्रम के एक-एक दिन के मुख्य यजमान में राजेंद्र जारोलिया रहली, शिवनारायण सोनी रहली, राजेंद्र खटीक सागर, संतोष सोनी मारुति, सुधीर यादव, सुरेश सोनी एडवोकेट, मस्तराम घोषी, नीलेश अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान कर घोषणा की। 
कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा कथा का स्थान मोती नगर थाने के पास गौ सेवा संघ प्रांगण होगा कथा दिनांक 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगी।  हर रविवार को बैठक की तैयारियों के संबंध में 1:00
बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
 बैठक में प्रमुख रूप से लालचंद घोसी, रूप किशोर अग्रवाल, सुधीर यादव, बसंत श्रीवास्तव, बद्री विशाल रावत, अरविंद घोषी, रिशु घोषी, संदीप घोषी, संजय बिजोलिया, बहादुर सिंह यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप घोषी, अशोक सोनी, मयंक भट्ट, अर्पित मिश्रा, राजुल घोषी, कौशल घोषी, गोलू घोषी, सचिन पटेल, आकाश ठाकुर, कमलेश सेन, शरद सेन, संतोष सेन, रणछोड़ लाल सोनी, अखिलेश सेन, केशव घोषी, नरेंद्र यादव, अनिल रजक के अलावा अनेक शिष्य गण उपस्थित थे.

Share:

विधायक निधि से निर्मित साधु भवन का अनावरण ★ जैन समाज ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का किया नागरिक अभिनंदन

विधायक निधि से निर्मित साधु भवन का अनावरण
★ जैन समाज ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का किया नागरिक अभिनंदन

सागर।  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भगवानदास चंदेल वार्ड में चौराहा सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न वार्डों में डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया। तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में विधायक निधि से निर्मित साधु भवन का अनावरण किया और विधायक निधि से जेवाईएसएस अस्पताल को दी गई। 22.30 लाख की एम्बूलेंस का लोकार्पण किया। तारण-तरण दिगम्बर जैन समाज ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया।_

धर्मसभा में हुए शामिल

मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुरई मे तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में आयोजित धर्मसभा में शामिल हुए। जहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हर साल पर्यूषण पर्व के अवसर पर यहां आने का सौभाग्य प्राप्त होता है। पर्यूषण पर्व हम सबकी आत्म शुद्धि का पर्व है। साथ ही साल भर में जो गलतियां होती हैं, उनके लिए क्षमा मांगते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब धर्म और संस्कृति से लोगों को जोड़ने का काम करते हैं। समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। मंत्री श्री सिंह ने विश्वास दिलाया कि आप सबने खुरई के विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे आपके आशीर्वाद से पूरा करूंगा। 

समाज ने किया नागरिक अभिनंदन
 
तारण तरण दिगम्बर जैन समाज ने चैत्यालय के पास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया। समारोह में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। मंत्री श्री सिंह ने तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्मित साधु भवन का अनावरण करने के साथ ही जेवाईएसएस अस्पताल को विधायक निधि से दी गई एम्बूलेंस का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में खुरई के शासकीय अस्पताल में किए गये इंतजामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खुरई में इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। 

*डेढ़ करोड़ के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भगवानदास चंदेल वार्ड में 38 लाख रूपए लागत के चौराहा सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न वार्डों में डेढ़ करोड़ रूपए लागत की सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चंदेल वार्ड में शहर का सबसे सुंदर चौराहा बनेगा। खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में पिछले पांच सालों में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसलिए आपने दोबारा विधायक बनाया। सीधी बात है कि जो जनता के लिए काम करेगा, उसे ही जनता चुनेगी। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, सवा साल प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार रही, तब खुरई क्षेत्र के सारे विकास कार्य रोक दिये गये। यहा तक कि कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा ले जाया गया और किसी ने उफ तक नहीं किया। ईश्वर की नियति से पुनः भाजपा की सरकार आई और खुरई के विकास की राह खुल गई। आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के सबसे ज्यादा मकान खुरई क्षेत्र में ही बने हैं। सभी गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल सकें, इसके लिए उन्हें जमीन के पट्टे देने खुरई में 24 एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है। 
उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अभी पुनः भाजपा की सरकार आने के बाद खुरई में विकास कार्याें के लिए लगभग 80 करोड़ रूपए नगर पालिका को दिलवाये हैं। यहां हर वार्ड में सीसी रोड होगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में अस्पताल रोड, शापिंग काॅम्पलेक्स, पाईप लाइन बिछाने, तालाब सौंदर्यीकरण और घाट निर्माण, ओव्हर हेड टैंक, सघन वृक्षारोपण, महिलाओं के स्व सहायता समूह, संबल योजना की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चंदेल वार्ड सहित जहां भी जरूरत है, वहां राशन की एक और दुकान खोली जावे तथा वार्डों में केम्प लगाकर सभी जरूरतमंदों को राशनपर्ची वितरित की जावे। 
भूमिपूजन समारोह में भाजपा नेता देशराज यादव, वार्ड पार्षद राजू चंदेल, बलराम यादव, चन्द्रप्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चंदेल वार्ड सहित आसपास के वार्डों के नागरिक, स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share:

भाजपा कार्यकर्ता अपनी कर्मठता एवं लगन से पार्टी के शीर्ष पदों पर पहुंचता है :चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी

भाजपा कार्यकर्ता अपनी कर्मठता एवं लगन से पार्टी के शीर्ष पदों पर पहुंचता है :चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी 

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला सागर की बैठक आज सागर में धर्म श्री स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सागर संभाग के संगठन प्रभारी माननीय श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
बैठक प्रारंभ के पहले प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक  चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं  राजस्व  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष श गौरव सिरोठिया, विधायक श शैलेंद्र जैन,  जाहर सिंह, सुशील तिवारी, श्रीमती विनोद पंथी ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं संगठन के शिल्पकार स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
तत्पश्चात बैठक में मुख्य अतिथि चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता अपनी लग्न एवं कर्मठता की दम पर पहचान स्थापित करता है कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर विनम्रता एवं शालीनता से राष्ट्र एवं दल के प्रति निष्ठा रखकर कर्मठता के साथ दिन.रात कार्य करता है। जिससे भारतीय जनता पार्टी में निचले दायित्व से लेकर शीर्ष स्तर तक के दायित्व पर पहुंचता है, वास्तव में भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।  श्री चतुर्वेदी ने कहा कि  । भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां एवं भारतीय जनता पार्टी के सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी एवं सर्व कल्याण ध्येय वाक्य के साथ ही संगठन की परिकल्पना को साकार करने वाले सेवा कार्यों से जन.जन को अवगत करा कर, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को कार्य योजना बनाकर, समर्पण के साथ कर्मठता से कार्यक्रमों को निचले स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जुटकर कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। 

बैठक में  राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी का एक.एक कार्यकर्ता पूरे उत्साह एवं जश्न के साथ जनमानस के बीच पहुंचकर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाएंे। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के सचिव मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों को योजनाओं के माध्यम से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को जिले के समस्त कार्यकर्ताओं की कर्मठता की दम पर मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए सागर जिले के भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है।उन्होंने आगामी समय में सागर जिले में आयोजित होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के संबंध में प्रस्तावना रखी।
 बैठक मै सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भारत माता पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के सच्चे सपूत देश के सच्चे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले समस्त  कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्ववान कार्यकर्ता, मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर कार्य योजना बनाकर आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए कठोर परिश्रम के साथ कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से पार्टी के कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार ने व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीरपंथी,  बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, अनुराग प्यासी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति दुबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र पाठक, , जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, कमलेश बघेल, रामेश्वर नामदेव, वैभव कुकरेले, अनिल ढिमोले, चैन सिंह ठाकुर, श्रीकांत जैन , देवेंद्र फुसकेल, मनीष गुरु, प्रीतम सिंह राजपूत, श्रीमती सविता साहू, सुषमा यादव, प्रीति जैन,  निकेश गुप्ता, देवेंद्र कटारे,, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा, ऑफिसर यादव, सौरव केशरवानी, राघवेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, नारायण सिंह लोधी, दिलीप नायक, साहब राज यादव, काशीराम यादव, भैया राम लोधी, प्रेम सिंह लोधी, दीपेश जैन, राम लखन सिंह, महेश सिरवैया, उदय भान लोधी, गोविंद पटेल, अमित नायक, कमलेश पटेल, जितेंद्र ठाकुर, अमित राय, जनपद अध्यक्ष अतुल डेवड़िया, स्वास्थ्य सेवक अंशुल परिहार, दशरथ मालवीय, राकेश लहरिया, राहुल शर्मा, दिग्विजय लोधी, अशोक मिश्रा, नरेश सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

ब्लैक कोबरा सांप पकड़ते समय सांप के काटने से हुई मौत ★ 20 साल से सांप पकड़ने का काम करता था मृतक ★ सांप पकड़ने के बाद उसे लेकर गांव में घूमता रहा मृतक

 ब्लैक कोबरा सांप पकड़ते समय सांप के काटने से हुई मौत


★ 20 साल से सांप पकड़ने का काम करता था मृतक

★ सांप पकड़ने के बाद उसे लेकर गांव में घूमता रहा मृतक




सागर ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । सांप पकड़ने में माहिर लोग भी कई दफा सांप का शिकार बनते है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले के गौरझामर  ग्राम पंचायत जैतपुर कछिया मे सामने आया। यहां बुजुर्ग पम्मा अहिरवार पिछले बीस सालों से सांपो को पकड़ने का काम कर रहे है। इस दौरान कई दफा उनको सांप ने काटा लेकिन असर नही हुआ। लेकिन आज एक कोबरा सांप को पकड़ा तो सांप ने उसके हाथ मे काट लिया । पम्मा सांप को पकड़कर गांव में घूमता रहा और बताता रहा। जब वह घर गया तो बेहोश हो गया । उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 


जैतपुर कछिया गांव में कल शनिवार की शाम को  बृजेश रजक नामक व्यक्ति  के घर में एक ब्लैक कोबरा सांप निकला था।जिसको देखकर उनके घर में दहशत का माहौल बन गया । गांव में सांप पकड़ने वाले बुजुर्ग पम्मा अहिरवार को बुलाया। उसने ब्लैक  कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। इसी दौरान  ब्लैक कोबरा सांप ने पम्मा अहिरवार को डस लिया। उसके दाये हाथ में सांप ने काटा था। पम्मा सांप को लेकर गांव में बताता रहा और गले मे डालकर घूमता रहा। फिर सांप को गांव के बाहर जंगल मे छोड़ दिया। 


पम्मा घर गया तो सांप का जहर चढ़ने लगा और वह बेहोश हो गए । उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर जब अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने पम्मा अहिरवार को मृत घोषित कर दिया।
यहां बता दे पम्मा अहिरवार सांप पकड़ने का काम पिछले 20 वर्षों से कर रहे थे कई बार उन को सांप ने डसा कुछ नही हुआ मगर किंग ब्लैक कोबरा के काटने से उनकी मृत्यु हो गई ।

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 
★पण्डित अनिल पांडेय

आसरा ज्योतिष चैनल के सभी दोस्तों को अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आप सभी के समक्ष 13 सितंबर से 19 सितंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी से चतुर्दशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत कर रहा हूं। इस सप्ताह सूर्य 17 तारीख को 4:34 दिन से सिंह राशि से कन्या राशि में और गुरु 14 तारीख को 3:34 दिन से कुंभ राशि  से मकर राशि में वक्री होकर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा मंगल और बुध कन्या राशि में वक्री शनि मकर राशि में शुक्र तुला राशि में और राहु वृष राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे। चंद्रमा सप्ताह के प्रारंभ में वृश्चिक राशि मैं रहेगा और धनु तथा मकर भ्रमण करता हुआ सप्ताह के अंत में कुंभ राशि में पहुंचेगा । आइए अब हम इस सप्ताह के राशिफल के संबंध में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के  वे जातक  जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत मधुर संदेश लेकर आ सकता है । मेष राशि के जातकों का विवाह संबंध तय होने या प्रेम संबंध बनने का यह बहुत अच्छा समय है। धन आने के अवसरों में कमी आ सकती है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी संभव है। शत्रुओं का परास्त होना तय है। आपको अपने शत्रु को हराने के लिए इस समय का उपयोग करना चाहिए। इस सप्ताह 16 17 और 18 सितंबर आपके लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है। आपको अपने प्रमुख कार्यों को इन तारीखों में करने का प्रयास करना चाहिए । आपके प्रयास 80% तक सफल हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी की उपासना करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
आपके बच्चों के लिए अच्छा समय शीघ्र आ रहा है। अगर आप छात्र हैं तो आपके लिए भी अच्छा समय प्रारंभ हो चुका है। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर अत्यंत भरोसा करना पड़ेगा । गुप्त शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं । परंतु आपके मित्रों के कारण वे कुछ नहीं कर पाएंगे । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपको पारिवारिक विवाद की भी आशंका है अतः आपको अपने वाणी पर संयम रखना होगा । प्रेम संबंधों में भी बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख अत्यंत शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है । बिजनेस व्यापार में बढ़ोतरी होगी। जनता में आपकी ख्याति बढ़ेगी। कार्यालय में आप के प्रभाव का विस्तार होगा। आपके बच्चों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। भाग्य थोड़ा कम साथ देगा। आपको अपने कार्य को टालने की आदत से बचना होगा। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए जिससे कि वह आपका कुछ ना बिगाड़ पायें। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अत्यंत लाभदायक है इस तारीख में आपको अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटा देना चाहिए आपको वाहन लोहा आदि से दुर्घटना हो सकती है । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातक जो कि जनप्रतिनिधियों अत्यंत लाभकारी है। उनका मान सम्मान जनता में बढ़ेगा आपके व्यवसाय में उन्नति का योग है ‌। भाग्य आपका सामान्य साथ देगा किसी भी कार्य करने को करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। गलत रास्ते से धन आने का योग है। अच्छे रास्ते से भी धन आएगा और इस सप्ताह आपको अच्छी धन की प्राप्ति होगी। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी गिर सकती है। इस सप्ताह आपके अंदर क्रोध की मात्रा बढ़ेगी । आपको अपने क्रोध पर काबू रखना है। इस सप्ताह आपके लिए 16 17 और 18 तारीख उत्तम है । आपको अपने कार्यों को इस तारीख में करवाना चाहिए । कर्क राशि के जिन जातकों का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विवाह तय होने का समय पास आ गया है। प्रेम संबंधों में भी आपको विजय मिलेगी। आपका अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा संबंध रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दूध से रुद्राभिषेक करवाएं । आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का भी अच्छा योग है । व्यापार में उन्नति होगी । आपका पराक्रम बढ़ेगा । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है जिसमें आप ही विजयी रहेंगे ।  आपको वाद विवाद से बचना चाहिए। आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । आपको गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । उससे बचने का प्रयास करें । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य में खराब हो सकता है । आप के गुप्त शत्रु बनेंगे । उनसे आपको सावधान रहना है । इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख अत्यंत फलदाई है। इसके अलावा 13 तारीख भी आपके लिए ठीक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम सेइ गई कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके व्यापार में अत्यंत प्रगति होगी। धन प्राप्ति का अच्छा योग है ।शत्रु परास्त होंगे आपको अपने बच्चों से सहयोग कम मिलेगा । पढ़ाई लिखाई में बाधाएं आएंगी । आपको किसी भी कार्य में सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । प्रेम संबंधों में कन्फ्यूजन हो सकते हैं जिनको आप को दूर करना चाहिए। 14 और 15 सितंबर आपके लिए अत्यंत सुखद है। इस दिन आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें और भगवान राम या कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा आप कुछ बड़ा करने का भी सोच सकते हैं और उन पर अमल करना भी प्रारंभ करेंगे व्यापार में आपको लाभ होगा अत्यंत धन आने का भी योग है माताजी को कष्ट हो सकता है । दांपत्य जीवन या प्रेम संबंध आपको छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देना है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 17 एवं 18 तारीख अत्यंत अच्छी है । इस सप्ताह आप को बच्चों से कम सहयोग मिलेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मण से पाठ करवाएं। सप्ता।
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी ।भाग्य आपका साथ देगा । आय में वृद्धि होगी ।व्यापार अच्छा चलेगा । नौकरी बहुत अच्छी चलेगी । अपने बच्चों से आपके संबंध ठीक रहेंगे ।छात्रों की पढ़ाई ठीक रहेगी ।इस सप्ताह आपके लिए 19 तारीख बहुत अच्छी है। इसके अलावा 13 तारीख भी आपके लिए ठीक है ।इन तारीखों का आपको पूर्ण उपयोग करना चाहिए ।इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से अधिकांश कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें एवं गरीबों को दान दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी। खर्चे बढ़ेंगे। कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो व्यापार में  अत्यंत लाभ होगा। अधिकारियों से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके पराक्रम में कमी आएगी। शत्रु परास्त होंगे। 16 तारीख के बाद आपके जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है। आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए ।  इसके लिए ध्यान लगाना फायदेमंद होगा। 14 और 15 तारीख आपके लिए विशेष रूप से फलदायक है। आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमिका से इस सप्ताह अत्यंत मधुर संबंध रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको शासन से अत्यंत मदद मिलेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी लंबित कार्य पूर्ण हो जाएंगे । भाग्य इस सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । आपके पराक्रम में थोड़ी कमी आएगी । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । आपके साथ कोई शारीरिक दुर्घटना घट सकती है।  आपको आग से सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 16 17 में 18 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है। आपको रिस्क वाले कार्यों को इन्हीं 3 दिनों में करने का प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस पूरे  सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से भरपूर मदद मिलेगी ।परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि उनको परिश्रम नहीं करना पड़ेगा । कोई भी कार्य बगैर परिश्रम के पूर्ण नहीं होता है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है परंतु आपके जीवन साथी को का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा । आपकी माता जी को पीड़ा हो सकती है । संतान से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । कार्यालय में आप कंफ्यूजन के शिकार रहेंगे । आपके लिए इस सप्ताह 19 तारीख उत्तम है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह कछुए को लाई खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के व्यापार में इस सप्ताह अत्यंत वृद्धि होगी अगर आप कोई नया व्यापार चालू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय अत्यंत अच्छा है लंबी यात्रा का भी योग है बुरे रास्तों से धन प्राप्त हो सकता है इस सप्ताह आपके परिश्रम को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा आपके शत्रु सप्ताह आप से परास्त हो सकते हैं इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर अत्यंत शुभ है इन दोनों तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से कम से कम 80% कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गाय को घर की बनी रोटी खिलाएं तथा गुरुवार को गाय को गुण भी दे। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन मंगलवार  है ।

इस सप्ताह गुरु और सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है। वर्तमान में गुरु वक्री कुंभ राशि में वक्री है और राशि परिवर्तन के उपरांत मकर राशि में वक्री हो जाएगा । इन दोनों राशियों का स्वामी शनि है जो गुरु से सम भाव रखता है । सूर्य वर्तमान में अपनी राशि में है उसके उपरांत बुद्ध  राशि में जाएगा । जहां उसकी ताकत में कमी आएगी। उपरोक्त राशिफल इन बातों को देखते हुए ही बनाया गया है।
मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरी सभी दर्शकों सुखी  सानंद एवं स्वस्थ रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------
Share:

Archive