Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


सागर ।  मध्यप्रदेश शासन निर्देश पर 30 सितंबर के पूर्व सौ प्रतिशत लगाने का महा अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में 20 सितंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए और विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई ,जिसके तहत आज देवरी नगर पालिका सागर जिले में देवरी नगर पालिका आज शत प्रतिशत प्रथम डोज लगाने वालों का वैक्सीनेशन किया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर नगरपालिका परिषद देवरी  नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर के अंतर्गत ( नगरपालिका मतदाता सूची ) मे दर्ज 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 18168 व्यक्तियो मे से 17364 व्यक्तियो का प्रथम डोज का वेक्सीनेशन ( वार्ड प्रभारियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र के आधार पर ) किया जा चुका है ।
एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक को शेष व्यक्तियो मे मृत , विवाहित , नगर के बाहर एवं बीमार व्यक्तियो की संख्या 804 शामिल है ।
इस प्रकार सागर जिले में प्रथम नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर का शतप्रतिशत प्रथम डोज का वेक्सीनेशन किया जा चुका है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने देवरी नगर पालिका के समस्त नागरिकों एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अनु विभागीय अधिकारियों विकासखंड मेडिकल अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और समस्त जिले वासियों से आह्वान किया है कि इसी प्रकार जिले में प्रथम डोज वालों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन  के लिए जागरुकता अभियान चलाये। देवरी नगर पालिका में प्रथम डोज लगाने वालों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 
      
 
Share:

गढ़पहरा धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध

 


गढ़पहरा- धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध



सागर। गढ़पहरा से धामोनी जाने वाले सड़क मार्ग पर गत रात्रि तेज बारिश होने के कारण  भोजपुरा पहाड़ी धसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था ।कलेक्टर से दीपक आर्य को सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया । पहाड़ी धसकने से किसी तरह की जनधन हानि नही थी। बड़ा हादसा टल गया। 


कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर एमपी एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गढ़पहरा धामोनी मार्ग जोकि पहाड़ी दसकने से अवरुद्ध हो गया था उसको साफ करा कर आवागमन हेतु चालू कराया गया। 
Share:

म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की आभार यात्रा पहुँची सागर

म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की आभार यात्रा पहुँची सागर

★ कांग्रेसजनो ने भव्य अगवानी कर किया आत्मीय स्वागत


सागर ।  म.प्र.की कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर म.प्र. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री  राजमणि पटेल के निर्देशन में प्रदेश की राजधानी भोपाल से निकाली गई आभार यात्रा शनिवार को सागर जिला मुख्यालय पहुंची।आभार यात्रा के सागर पहुंचने पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष घनश्याम पटेल द्वारा  यात्रा की  भव्य अगवानी कर आभार यात्रा लेकर आये म.प्र. कांग्रेस के महासचिव पवन पटेल एवं यात्रा में चल रहे साथियों का आत्मीय स्वागत किया। 
तत्पश्चात आभार कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री पवन पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देकर जो मान सम्मान बढ़ाया था उसे माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सही ठहराने से आरक्षण विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिला है।  इस कारण कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा माननीय कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करने आभार यात्रा निकाली जा रही है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस की मान. कमलनाथ सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, इसका श्रेय भाजपा लेना चाहती है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री पवन पटेल ने कहा कि आभार यात्रा पूरे प्रदेश में निकालेगी और आमजनता से सीधा संवाद स्थापित कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर की जावेंगी। भाजपा केवल पूंजीपतियों के लिए काम करती है। आम जनता, गरीब, पिछड़ा, किसान से उसका कोई सरोकार नहीं है। श्री पटेल ने कहा यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में जाकर संविधान और देश बचाने के लिए भाजपा जैसी फिरकापरस्त ताकतों को उखड फेकने की अपील करेंगे। 
आभार कार्यक्रम को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष द्वय शरद राजा सेन, घनश्याम पटेल,विद्याराम वर्मा, स्वराज सिंह ,दिग्विजय सिंह,विजय साहू, रमाकांत यादव, राकेश राय आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार म.प्र. कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह रोहण ने माना। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान,पार्षद भैयन पटेल, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रवक्ता रवि सोनी, मुन्ना विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, शिवपाल यादव, अनिल कुर्मी, कुंदन जाट,आनंद हेला,मोती लाल पटेल, मुकेश खटीक, बसीम खान,हरिश्चंद्र सोनवार,निर्वाण सिंह,कल्लू पटेल, रमेश सेन, महादेव सेन, रवि उमाहिया, विक्की सेन, मनोज सोनवार, राजा बुंदेला संदीप चौधरी, एम.आई खान, जित्तू अहिरवार, राजेश श्रीवास, अबरार सौदागर, पीतम रजक, कमल जैन, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, कोमल सोनी, पवन केशरवानी, दिलीप रावत, रोहित वर्मा, कल्याण सिंह, संतोष राय, जयराम लड़िया, कृष्णा सेन, अनुभव सेन,नियाज अहमद, महेश सेन, हर प्रसाद अहिरवार, रोहित सिंघई, सोनू पवार, अजीत लोधी,किशोर सेन,राजा खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : दो शिक्षकों की दुर्घटना मृत्यु पर एक करोड़ 10 लाख मंजूर


SAGAR : दो शिक्षकों की दुर्घटना मृत्यु पर एक करोड़ 10 लाख मंजूर

सागर. जिला मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधीश श्री डीएस मिश्रा ने दो शासकीय शिक्षकों की दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित क्लेम प्रकरण में 1 करोड़ 10 लाख रूपए से अधिक का अवार्ड पारित किया है.
 घटना क्रम इस प्रकार बताया जाता है कि दिनांक 4 अगस्त 2018 को शिक्षक सुनील जैन निवासी रजवांस तथा नरेंद्र नामदेव निवासी विसराहा थाना बांदरी शासकीय टे्रनिंग पर मालथौन गए थे. और दोनों शिक्षक एक मोटर साईकिल पर बैठकर मालथौन से जैसे ही रजवांस के लिए वापिस रवाना हुए की पीछे तरफ से आ रहे दिल्ली के कंटेनर क्रमांक एचआर 55 एस 3158 को गुड्डू पाल निवासी खिरीनगर जिला हरदोई उप्र ने चलाकर जोर की टक्कर मार दी थी.
   उक्त दुर्घटना के तत्काल बाद 108 वाहन से सागर श्री हॉस्पिटल लाया गया था. जहाँ घटना की रात्रि में सुनील जैन की मृत्यु हो गई थी तथा दूसरे दिन उनके साथी शिक्षक नरेंद्र नामदेव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.
 जिला न्यायालय में आवेदिका चांदनी नामदेव तथा उनके एक माह के पुत्र रामकृष्ण नामदेव मृतक के पिता हरिनारायण नामदेव व माँ प्रेम नारायण नामदेव तथा शिक्षक सुनील जैन के आश्रित उनकी पत्नी श्रीमती अरूणा जैन पुत्र प्रासुक एवं आमर्स जैन  व माँ श्रीमती अंगूरी जैन के द्वारा क्षतिपूर्ति दावा प्रस्तुत किए गए थे.
 दोनों प्रकरणों के अधिवक्ता अशोक जैन एडव्होकेट ने बताया कि उक्त दुर्घटना एनएच 26 राजघाट मुहल्ला सागर-झांसी रोड मालथौन पर घटित हुई थी और मृतक नरेंद्र नामदेव के पिता हरिनारायण नामदेव की रिपोर्ट पर संबंधित कंटेनर (ट्रक ) चालक गुड्डू पाल को मालथौन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था व आरोप पत्र मालथौन में पेश किया गया था. इस प्रकरण में मृतक सुनील जैन की उम्र 32 वर्ष थी तथा नीरज नामदेव की उम्र 27 वर्ष थी. न्यायालय में दावा के समर्थन में साक्षी शिक्षक एवं संकुल केंद्र प्राचार्य तथा आवेदक गण की साक्ष्य करवाई गई थी व उन्हें मिलने वाली वेतन को सिद्ध कराया गया था. न्यायालय ने आवेदक गण का दावा आसिंक रूप से सिद्ध होने पर नरेंद्र नामदेव के आश्रित गण के पक्ष में 61 लाख रूपए एवं सुनील  जैन के आश्रितों के पक्ष में 49 लाख रूपए का क्षतिपूर्ति अवार्ड पारित किया गया. दोनों प्रकरणों में साढ़े सात प्रतिशत ब्याज दावा प्रस्तुती दिनांक से अदायगी दिनांक तक दिलाए जाने का आदेश पारित किया गया है.  
  
 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

वेयर हाउस का जिला प्रबंधक दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

वेयर हाउस का जिला प्रबंधक दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने 
संभाग के टीकमगढ़ जिले में जिला प्रबंधक वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन  के प्रबंधक को आज दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वेयर हाउस में रखे गेंहू के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस सागर के अनुसार राजेश शर्मा निवासी मामोन दरवाजा टीकमगढ़ ने लिखित में शिकायत की थी कि जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन शेर सिंह चौहान द्वारा उसके स्वयं के वेयर हाउस में रखे सरकारी गेहूं का किराया राशि के बिल निकालने एवं अधिक समय तक अनाज रखे रहने के एवज में दस हजार रुपए
की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच पडताल के बाद जिला प्रबंधक को कार्यालय मप्र वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन बड़ोरा घाट
टीकमगढ़ में रिश्वत लेते पकडा है। DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाही हुई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सुरखी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया मंत्री गोविन्द राजपूत ने

सुरखी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया मंत्री गोविन्द राजपूत ने
सागर।  मेरा धर्म भी सुरखी मेरा कर्म भी सुरखी ,सुरखी वासियों की सेवा से मुझे चारों धाम की तीरथ यात्रा जैसा सुख मिलता है जीवन भर आपकी सेवा एक मंदिर के पुजारी की तरह करता आया हूं और शेष जीवन भी आप की ही सेवा करूंगा यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम रामपुरा में आयोजित नल जल योजना के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं ।
उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा कि हर गांव में पानी पहुंचाना मेरा संकल्प है ताकि हमारी माताएं बहनें पानी के लिए परेशान ना हो श्री राजपूत द्वारा ग्राम रमपुरा,बहादुरपुर तथा रजवांस में 50 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया। साथ ही रजवास के लिए 11लाख रुपए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिए।
विकास कार्यों की नहीं होने देंगे कमी
राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह  राजपूत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र वासियों के लिए दो करोड़ से आदि के अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें गांव में चबूतरा,मंदिर सीसी रोड, नाली निर्माण, नलजल योजना, जैसी बड़ी योजनाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है विकास के लिए आपका साथ चाहिए ।
इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, डेनी जैन, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, दिनेश सिंह रघुवंशी, चार्ली यादव, संजय कुर्मी, सुरेंद्र रघुवंशी, सरपंच भगवान दास, शिव कुमार राय, परमानंद अहिरवार, दशरथ सिंह, वीरेंद्र चौहान, राजकुमार, नरेंद्र विश्वकर्मा, राकेश दुबे, लखन सिंह राजपूत सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    
 
Share:

SAGAR: अवैध सम्बन्धो के चलते हुई थी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा

SAGAR: अवैध सम्बन्धो के चलते हुई थी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा


सागर। सागर जिले थाना बांदरी पुलिस ने  अंधे कत्ल का खुलासा कर लिया है। पुलिस को विगत दिनों ग्राम बेरखेडी के खेत की ढबरी मे तैरटी हुई एक महिला की लाश मिली थी। इसमे दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध सम्बन्धो के चलते हत्या हुई थी।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 04.09.2021 को थाना बांदरी अंतर्गत ग्राम बेरखेडी में खेत की ढबरी में तैरते हये एक 38 वर्षीय महिला की शव मिला था । जिस पर शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 69/2021 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच मे लिया गया था। इस दौरान मर्ग जांच के गवाहान व साक्षियों के कथन लेख किये गये एवं तकनीकी व अन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये। पुलिस ने आरोपी सीताराम
आदिवासी निवासी रेगुआ थाना खुरई देहात व  कलू आदिवासी निवासी
सिलारपुर थाना खुरई देहात द्वारा मृतिका के अन्य लोगो के साथ प्रेम प्रसंग एवं अवैध संबंध होने से आरोपियों द्वारा योजनावद्ध तरीके से मृतिका की
हत्या कारित करना पाया। हत्या के बाद महिला का ढबरी मे शव फेंककर घटना को अंजाम दिया। 
पुलिस ने धारा 302,201,34 ताहि का
पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया आरोपियों की शीघ्र पता तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में थाना बांदरी पुलिस टीम के विशेष प्रयासो से आज प्रकरण के आरोपी सीताराम आदिवासी निवासी रेगुआ थाना खुरई देहात व कलू आदिवासी निवासी सिलारपुर थाना खुरई देहात को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है।अधे कत्ल के खुलासे में थाना बांदरी पुलिस टीम एवं चौकी उजनेट पुलिस टीम सराहनीय भूमिका रही है।

Share:

महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में 11 संकाय होंगे शामिल : मंत्री डॉ मोहन यादव


महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में 11 संकाय होंगे शामिल : मंत्री डॉ मोहन यादव

सागर ।  उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन  पर रहे इसके प्रयास निरंतर किये जा रहे है, साथ ही सागर संभाग के छतरपुर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में 11 नए कोर्स नए शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होंगे । उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने व्यक्त किए ।
मंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने बताया कि  महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में 11 विषय  शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि 11 विषयों में प्रमुख रूप से कृषि विषय ,मेडिकल, पैरामेडिकल शामिल हैं इन विषयों अध्यापन कार्य प्रारंभ होने से जहां उच्च शिक्षा प्राप्त होगी वही रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।उन्होंने कहा कि इन विषयों के शामिल होने से विद्यार्थियों को  अध्ययन करने में सुविधा होगी । मंत्री श्री यादव ने बताया कि   मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जिसने नई शिक्षा नीति को लागू की है ।इस नई नीति लागू होने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । मंत्री श्री यादव ने कहा कि  उच्च शिक्षा विभाग के समस्त महाविद्यालय विश्वविद्यालयों में बजट की कोई कमी नहीं आएगी ।
मंत्री श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं कि उच्च शिक्षा के साथ स्कूली शिक्षा भी देश में नंबर वन पर रहे इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और कार्य योजना तैयार की जा रही है।
 
Share:

Archive