स्कूलों का निरीक्षण, बंडा के छापरी में मिली अनियमितताएं
सागर ।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के उपसंचालक प्राचीश जैन एवं सहायक संचालक सीजी फिलप ने बंडा एवं शाहगढ़ स्थित शालाओं का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान छापरी मिडिल स्कूल में अव्यवस्थाएं देखने को मिली. शासन के निर्देशानुसार एक सितंबर से माध्यमिक शालाओं में अध्यापन कार्य प्रारंभ हो गया है. परंतु दर्ज छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम पाई गई. साथ ही परिसर में गंदगी पाई गई. मिडिल स्कूल छापरी के हेड मास्टर राजपाल राय का शाला में कोई नियंत्रण नहीं पाया गया. पिछले आठ दिनों से रमेश कुमार शाला से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. हमारा घर हमारा विद्यालय का क्रियान्वयन नहीं किया गया तो पाठ्य पुस्तक वितरण भी आधा हो सका है. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बंडा में संचालित कक्षाओं में शिक्षक उपस्थित नहीं मिले. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं स्टॉफ शालेय गतिविधियों के प्रति उदासीन पाए गए.