Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सफाई कामगार यूनियन ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर संभाग आयुक्त को दिया को ज्ञापन

सफाई कामगार यूनियन ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर संभाग आयुक्त को दिया को ज्ञापन

सागर। सफाई कामगार यूनियन जिला सागर द्वारा शाखा सागर द्वारा नगर निगम / नगर पालिका कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांग को लेकर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर संभाग सागर को ज्ञापन सौपकर मांग की है आयुक्त नगर निगम सागर द्वारा एवं सागर सांसद मान.श्री राजबहाुदरसिंह जी की मध्यस्थता में सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगो का समझौता दिनांक 28.08.2020 को हुआ था कि नगर पालिक निगम सागर के 124 सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ शासन द्वारा 25 अप्रैल 2000 में देना सुनिश्चित किया गया था किन्तु नगर निगम सागर की लापरवाही के कारण उक्त कर्मचारियों को 4 वर्ष देरी से वर्ष 2004 में प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया गया जिससे कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हुआ है सभी कर्मचारियों को वर्ष 2000 से 2004 तक की अंतर राशि का भुगतान किया जाय, अनुकम्पा नियुक्तियों के लंबित पड़े प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावे क्योंकि वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी के सफाई संरक्षकों के पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग की नियुक्ति की जा रही है और सफाई कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति नहीं की जा रही है, नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, कोरोना महामारी आदि की आड में कर्मचारियों के अवकाश दिवस बुधवार एवं रविवार को भी कार्य कराया जाता है उसे बंद किया जावे एवं साप्ताहिक संपूर्ण अवकाश दिया जावे, समयमान वेतनमान में दोहरी अपनायी जा रही है एक ओर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को लाभ दिया गया किन्तु सफाई संरक्षकों को लाभ नहीं दिया गया अतः समयमान वेतनमान का लाभ सफाई संरक्षकों को भी तत्काल दिया जावे। आयुक्त महोदय जी की 15 अगस्त 2021 की घोषणा अनुसार वर्ष 2007 के पश्चात् समस्त दैनिक वेतन भोगी, मस्टर, कर्मचारियों को विनियमित किया जावे, 28 फरवरी 2015 को पंाच सफाई कर्मचारी को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत किया गया था, उनका कोर्ट का आदेश होने पर भी उनके स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जो शीघ्र दिलाया जावे, पूर्णकालीन सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जावे एवं वरिष्ठता के आधार पर विनियमितिकरण किया जावे, कोरोनाकाल में मृत कोरोना योध्दा वाहन चालक श्री संजय खरारे के आश्रित पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे एवं पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलायी जावे। 15 दिवस के अंदर मांगो का निराकरण ना होने पर समस्त सफाई कर्मचारी गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी। 
    ज्ञापन सौपने वालों में श्री रामदास वैद्य, महेश करोसिया, पूर्व अध्यक्ष पं.धमेन्द्र बंटू बोहरे, सरवन करोसिया, परषौत्तम धौलपुरी, मिठ्ठू चैधरीददद, राधेलाल मंछदर, सुदामा, हीरालाल, स्वदेष सनकत, गौरी, बंटू, हेमराज, विनयसोधिया, शैलेष अकेला, विष्णु बलराम, अरूण यादव, विशाल करोसिया, मुन्ना ज्ञान, रेवाराम दीपक, महेन्द्र वीरू,सुनील कुलदीप चैहान, राजाराम प्रमोद, विक्की सुदर्शन सहित अन्य बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 

Share:

लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करें :कमिश्नर मुकेश शुक्ला

लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करें :कमिश्नर मुकेश शुक्ला


सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत सेन्ट्रल लायब्रेरी के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने सरस्वती देवी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीएमसी के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. पिप्पल, संयुक्त संचालक डा. नीना गिडयन, नेत्र विभाग के एचओडी डा. प्रवीण खरे, डा. उमेष पटेल, डा. मनीष जैन ,आईएमए अध्यक्ष डॉ एसएस खन्ना, डॉ वंदना गुप्ता, डॉ भरत तोमर ,डॉ अर्चना श्रीवास्तव ,डॉ शीला भार्गव ,डॉ एस एस ठाकुर ,डॉ प्रमोद गोदरे
सहित अन्य चिकित्सक और नागरिकगण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि आंखे अनमोल हैं। एक पीड़ित व्यक्ति ही इस बात का एहसास कर सकता है कि आंखों का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करें। वर्तमान में कार्निया, प्रत्यारोपण के लिए जितनी नेत्रदान की आवष्यकता है, उतनी मिल नहीं पाती हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा कार्य करने की आवष्यकता हैं। और नेत्रदान को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लायी जाए। जिससे वे नेत्रदान के लिए आगे आए। उन्होंने ब्लैक फंगस की बीमारी के दौरान नेत्र विभाग के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में नेत्रदान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र रोग विभाग अध्यक्ष डॉ  प्रवीण खरे ने नेत्र रोग विभाग की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया एवं सभी से नेत्रदान की जागरूकता हेतु सहयोग मांगा. डॉक्टर सुप्रिया ने नेत्रदान के महत्व को डॉक्टर योगिता और डॉक्टर रंजीत ने नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियों को बताया.इस अवसर पर लोगां द्वारा नेत्रदान को लेकर पूछे गए प्रष्नों का जबाव बीएमसी के नेत्र विभाग के चिकित्सकों द्वारा दिए गए। नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों का समाधान भी किया गया। 
कार्यक्रम में आभार डॉ रोशी जैन ने  और संचालन डॉक्टर अंजली विरानी पटेल ने किया.नेत्रदान जागरूकता के लिए पैरामेडिकल छात्रों के द्वारा पोस्टर बनाए गए थे जिसमें प्रथम पुरस्कार मुस्कान को द्वितीय पुरस्कार जया और अनुराधा को तृतीय पुरस्कार वर्षा को दिया गया.



Share:

सोशल मीडिया बेहतर प्रंबंधन के लिए नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सोशल मीडिया बेहतर प्रंबंधन के लिए नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सागर ।  राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में सागर जिले में सोशल मीडिया के बेहतर प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय सोशल मीडिया कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समस्त विभागों के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन नोडल अधिकारियों को सोशल मीडिया कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली तथा नोडल अधिकारियों की भूमिका से अवगत कराने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एडीएम  अखिलेश जैन ने की।


इसका उद्देश्य शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के बेहतर प्रचार-प्रसार एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर विभिन्न विभागों से संबंधित नकारात्मक/भ्रामक/असत्य समाचारों के तत्काल प्रतिवाद एवं खंडन के द्वारा जन-सामान्य को संबंधित विषय की वस्तुस्थिति से अवगत कराना है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित नकारात्मक/भ्रामक/असत्य समाचारों एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर नजर रखी जा रही है। समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित इन नकारात्मक/भ्रामक/असत्य समाचारों एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों साथ ही ऐसे प्रत्येक संवेदनषील मुद्दे की वस्तुस्थिति त्वरित रूप से सोशल मीडिया कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित विभाग घटित घटना की जानकारी लिखित एवं वीडियो-बाईट के माध्यम से भी उपलब्ध कराएंगे।
समस्त संबंधित विभाग समाचारों के प्रतिकार अथवा विभाग द्वारा की गई अनुवर्ती कार्यवाही एवं प्रकरण की वास्तविक स्थिति से भी जिला सोशल मीडिया कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोषल मीडिया पर विभिन्न विभागों से संबंधित नकारात्मक/भ्रामक/असत्य समाचारों के संबंध में की गई कार्यवाही की प्रत्येक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा समीक्षा भी की जाएगी।
एडीएम श्री अखिलेश जैन ने बताया कि, सभी विभागों से संबंधित नोडल अधिकारी अपने-अपने विभाग की सकारात्मक खबरों, पॉजिटिव स्टोरी, खुशियों की दास्तां, नवाचार की जानकारी भी  उपलब्ध कराएं। जिससे शासकीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंच सके।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


SAGAR : नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने  वाले आरोपी को  आजीवन कारावास
 

सागर। न्यायालय नवम अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी महेश अहिरवार पिता किशोरीलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैसा थाना केन्ट जिला सागर  को धारा 377 भादवि में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड, धारा 5/6 पॉक्सो  एक्ट में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड  एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से अपर/विशेष लोक अभियोजक श्रीमती रिपा जैन  ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.06.2019 को फरियादी अपनी पत्नी एवं पीड़ित बालक को लेकर थाना कैंट में उपस्थित हुआ और उसने रिपोर्ट लेकर आई कि आरोपी महेश अहिरवार द्वारा उसके पुत्र के साथ अपने घर बुलाकर गलत काम किया। इस संबंध में पुलिस थाने में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, आयु संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये गए एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय में अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 377, 342 भादवि एवं धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी महेश अहिरवार पिता किशोरीलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैसा थाना केन्ट जिला सागर  को धारा 377 भादवि दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड  एवं धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया।

 
Share:

शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्ष उल्लास से मनाए त्यौहार ★ 5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएंगी प्रतिमाएं ★ जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ होंगे आयोजित :कलेक्टर दीपक आर्य


शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्ष उल्लास से मनाए त्यौहार

★ 5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएंगी प्रतिमाएं

★ जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ होंगे आयोजित
:कलेक्टर दीपक आर्य



सागर ।  सागर शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्ष उल्लास से सभी त्यौहार मनाये ,5 फीट से ऊंची नहीं रखी जाएं प्रतिमाएं, नगर निगम के वाहनों से होगी मूर्ति विसर्जन एवं विसर्जन स्थलों पर गोताखोर ,नाव ,लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जैन समाज के पर्यूषण पर्व भी गाइडलाइन के साथ मनाएं।उक्त निर्देश नवागत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आगामी समय में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  दिये ।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ,नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणयकमल खरे ,नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त स्थानों के थाना प्रभारी ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ,श्री कैलाश दिवालिया, श्री हरगोविंद विश्वकर्मा विश्व ,श्री अनिल जैन नैनधरा, श्री पप्पू तिवारी ,श्री विक्रम सोनी, श्री राजेश मिश्रा ,श्री रविंद्र अवस्थी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि आने वाले समय में समस्त धार्मिक त्योहारों को शासन की गाइडलाइन के तहत आयोजित किए जाएं ।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पंडाल में एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल ना हो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का चल समारोह भी आयोजित नहीं होगा ।गणेश विसर्जन के समय समिति के 10 सदस्य शामिल होंगे ।

कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त गणेश प्रतिमा स्थापित समितियों से कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें जिसमें समस्त समितियों की नंबर को जोड़ा जावे।
 उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा स्थापित करने हेतु एवं विसर्जन की अनुमति के लिए समिति अपने अपने अधीनस्थ थानों में आवेदन दें ,साथ में समिति अपने सह योगियों की सूची भी मोबाइल नंबर सहित दें, जिससे पुलिस के साथ संबंधित सहयोगी कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जिसमें टाटा प्रोजेक्ट ,सीवर लाइन के द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल ठीक किया जाए जिससे विसर्जन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
कलेक्टर श्री आर्य ने नगर निगम अधिकारियों  को निर्देशित किया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु वाहनों की व्यवस्था कराएं, उपलब्ध कराए गए वाहनों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे ।कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल बड़ी नदी लेहदरा नाका , ढाना की बेबस नदी पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस, लाइट ,नाव ,गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे ।उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ना करें।
 उन्होंने कहा कि जैन समाज के पर्यूषण पर्व पर्व पर भी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए ,और एक समय में 50 से अधिक व्यक्ति पंडाल में उपस्थित ना रहे ।उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में गाइड लाइन एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित किया जाए।

 
Share:

SAGAR : छात्रों के विवाद में चली गोली, एक घायल

 SAGAR : छात्रों के विवाद में चली गोली, एक घायल 



सागर. केंट थाना अंतर्गत इमानुएल स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद में गोली और चाकू चल गए, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पिछले एक हफ्ते में गोली चलने का यह दूसरा मामला है। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रोहित राजपूत नामक युवक ने पूनम केशरवानी की गोली मारकर हत्या की थी। जिसमे आरोपी अभी फरार है। 


मिली जानकारी के अनुसार केंट थाना क्षेत्र के इमानुएल स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके बीच भी झगड़े की स्थिति बन गई. इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायर कर दिया गया. तो वहीं कुछ लोगों ने चाकू बाजी भी की.इस घटना में वासित नाम का लड़का घायल हो गया। बताया जाता है कि गोली चलाने वाला आरोपी कथित मोगली है, जिस पर पहले भी कुछ मामले दर्ज है.घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुचे। 
Share:

SAGAR : टायर फटने से पिकअप बाहन पलटा , 7 सवारी घायल

SAGAR : टायर फटने से पिकअप बाहन पलटा , 7 सवारी घायल


सागर।  एक पिकअप बाहन बेहरोल थाना अंतर्गत महू गाँव से बरमान स्नान करने जा रहे थे। तभी अचानक पमाखेड़ी चौराहे के पास अचानक लगातार 2 टायर फटने से बाहन पलट गया। जिसमें 7 लोग घायल हुए सागर 108 एम्बुलेंस प्रभारी धनेश शर्मा दुआरा दी गई ।
जानकारी में उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरन्त बाद मोके पर पहुंची सिविल लाइन थाना छेत्र की 108 एम्बुलेंस के स्टाफ डॉ आशीष उमरे ओर पायलट संजय गौतम ने घायलो को मोके पर प्राथमिक उपचार दिया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । घायलो के नाम विक्रम यादव 30, उत्तम चौधरी 55, जीवन यादव 46, शेरसिंग यादव 43, देवी यादव 41, कपुरी यादव 60 , करोली यादव 45  है।  जिसमे करोली यादव की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है
Share:

नए निर्माण कार्यों सहित पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण काराएंगे :कलेक्टर ★ नवागत कलेक्टर श्री आर्य ने संभाला कार्यभार



नए निर्माण कार्यों सहित पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण काराएंगे :कलेक्टर
★ नवागत कलेक्टर श्री आर्य ने संभाला कार्यभार

सागर  । नए निर्माण कार्यों के साथ पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाएगा साथ ही शासन की समस्त योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ प्रदान करना मेरी प्राथमिकता है। उक्त विचार नवागत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करते समय व्यक्त किए। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, जिले में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों एवं नए निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराया जाएगा जिससे सागर वासी स्मार्ट सिटी का अनुभव कर सकें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी तीव्र गति से पूर्ण कराया जाएगा ।

सन 1984 में ग्वालियर में जन्मे कलेक्टर श्री दीपक आर्य 2012 के आईएस अधिकारी है। इसके पूर्व वे बालाघाट कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं।


 
Share:

Archive