
सागर मूल के दो विद्वानों का हुआ दिल्ली में सम्माननई दिल्ली । जैन ग्रंथों के वर्गीकरण एवं सूचीकरण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सागर मूल के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्वान द्वय उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. संजीव सराफ एवं डॉ राम कुमार दांगी का शिक्षक दिवस पर सप्तम पट्टाचार्य आचार्य श्री अनेकांत जी महाराज ससंघ एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माता जी ससंघ सानिध्य में चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञान...