कालोनाईजर के अवैध निर्माण कर को हटाया,नाले पर था अतिक्रमण

कालोनाईजर के अवैध निर्माण कर को हटाया,नाले पर था अतिक्रमण

सागर ।  विठठ्लनगर वार्ड स्थित मोमिन पुरा नाले से लगकर  कालोनाईजर द्वारा अवैध रूप से विकसित कर प्लाटों और उसके बीचो-बीच सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यो किये जाने के साथ नाले पर भी अतिक्रमण किया गया था।  
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम, पुलिस प्रशासन की संयुक्त मुहिम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चौधरी, उपयंत्री राजकुमार साहू, आयुषी श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी एवं पुलिस बल सहित निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर अवैध निर्माण को हटाया गया।
इस दौरान निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिवार ने निर्देष दिये है कि शहर में अवैध कालोनी एवं अवैध निर्माणो के विरूद्व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि विठ्ठलनगर वार्ड मोमिन पुरा में इस अवैध कालोनी निर्माण किये जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित भूमि स्वामी को नोटिस दिये गये थे और दस्तावेज मंगाये भी गये थे वह सही नहीं पाये जाने पर उक्त अवैध निर्माण हटाने का हटाये जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान कालोनाईजर द्वारा पूर्व से बने नाले के पास स्थित कुंए को पाटकर उस पर प्लाटिंग की जा रही थी जिसे जे.सी.बी.मशीन से पुनः कुएं की मिट्टी हटाकर उसे निकाला गया है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

सागर  । माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए जहां शिवराज सिंह चौहान निरंतर कार्य कर रहे हैं, वही मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सागर जिले को माफिया मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को खुरई में 37 लाख रुपए से अधिक की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया ।
खुरई तहसीलदार श्री इसरार अंसारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर खुरई में आज शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया ,हटाए गए अतिक्रमण की शासकीय कीमत लगभग 37 लाख रूपये आंकी गई है ।
तहसीलदार श्री अंसारी ने बताया कि खुरई में गब्बर पिता जाफ़र कुरैशी द्वारा 800 वर्ग फुट, नहीम पिता हनीफ खांडेकर कुरैशी द्वारा 225 वर्ग फुट, श्री इरशाद पिता शफी कुरैशी द्वारा 900 स्क्वायर फुट एवं अनवर पिता शफी कुरैशी द्वारा 800 स्क्वेयर फिट ,कुल भूमि 2725 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर  किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। श्री अंसारी ने बताया कि कुल 2725 स्क्वेयर फुट की शासकीय कीमत लगभग रूपये 37 लाख  आंकी गई है । उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई खुरई में निरंतर जारी रहेगी।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित ★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल


8वीं इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर का मॉडल चयनित
★ स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन बना मॉडल

 
सागर । 8वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी एवं परियोजना इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में सागर संभाग से राज्य स्तर पर एकमात्र चयनित मॉडल स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर मशीन के साथ छात्र रिक्की यादव एवं  मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू स्कूल  जीएमएस मानकचौक ,जिला और राज्यः सागर, मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिता में जुड़कर सागर संभाग एवं मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व 4 से 8 सितंबर तक करेंगे।
मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती कृष्णा साहू ने बताया कि कुछ घटनाएं सीखने का एक संभावित खोज का स्रोत हो सकती हैं।  ऐसी दो घटनाओं ने छात्र और शिक्षक को स्वचालित चारा नियंत्रण थ्रेशर बनाने के लिए प्रेरित किया।  पहली घटना में एक किसान शामिल है जिसने थ्रेशर के मैन्युअल संचालन में शामिल कठिनाई के कारण अपना एक हाथ खो दिया और दूसरी घटना में भूसी और चारा शामिल है जो गर्मियों के दौरान उसकी कक्षा में फैला हुआ था।  स्वचालित भूसा नियंत्रण थ्रेशर अनाज और भूसे की थ्रेसिंग का एक सुरक्षित तरीका है, यानी यह डंठल और भूसी से बीज निकाल देता है।  उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मशीन के लिए एक यांत्रिक हाथ तैयार किया और भूसा नियंत्रण के लिए एक द्वितीयक पाइप लगाया जो एक कंटेनर में भूसा के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद करेगा। जिसके लिए शाला, संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर के सभी शिक्षकों एवं अधिकारीयों ने शुभकनाएं दी हैं। जिला इंस्पायर अवार्ड प्रभारी  श्री एम के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

ADPO सीमा शर्मा को गृहमंत्री अमित शाह ने पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार प्रदान किया

ADPO सीमा शर्मा को गृहमंत्री अमित शाह  ने पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार प्रदान किया 

नईदिल्ली।  पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में  गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह ने सीमा शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम को उनके द्वारा लिखी गई पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण'' के लिए देश का प्रतिष्ठित '' पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार'' वर्ष 2020-2021 के लिए प्रदान किया। यह पुरस्‍कार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुलिस, न्‍यायालयिक विज्ञान, अपराध शास्‍त्र, पुलिस प्रशासन एवं पुलिस से संबंधित विषयों पर हिंदी में पुस्‍तकें लेख करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पन्द्रह हजार रूपये की राशी प्रदान की गयी है।  उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सीमा शर्मा के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अपराधों के अनुसंधान एवं विचारण प्रक्रिया एवं विधि के संबंध में ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण ''  शीर्षक से 416 पृष्‍ठों की एक पुस्‍तक लेख की गई थी जिसका प्रकाशन माह अगस्‍त 2020 में होकर दिनांक 20.08.2020 को माननीय गृहमंत्री म.प्र.शासन श्री नरोत्‍तम मिश्रा  के द्वारा इसका विमोचन किया गया था। सीमा शर्मा को अपने कार्यक्षैत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए पूर्व में भी कई पुरस्‍कार प्राप्‍त हो चुके है जिनमें प्रमुख रूप से अभियोजन विभाग का सर्वोच्‍च सम्‍मान "प्राईड ऑफ प्रॉसिक्‍यूशन"  चार बार प्राप्‍त हो चुका है तथा माननीय गृहमंत्री म.प्र. शासन के द्वारा दो बार सम्‍मानित किया जा चुका है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

मालथौन में 6 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

मालथौन में 6 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने

★ गौधाम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा


सागर।  प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को मालथौन में बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 29 लाख रू. के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें गौधाम का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिये 2 करोड़ 78 लाख रू., एन.यू. एल.एम. से हॉस्पिटल तक सीसी रोड़ कार्य एवं नाली निर्माण 63 लाख 11 हजार रू., मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना में वार्डा में सीसी रोड़ निर्माण एक करोड़ 3 लाख 74 हजार रू. और अभारी तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य लागत 52 लाख 52 हजार के कार्य शामिल हैं। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद मालथौन में स्वच्छता कार्यों के लिये एक करोड़ 29 लाख रू.के विभिन्न आधुनिक उपकरणों, मषीनों जिनमें जेसीबी, ट्रेक्टर, कचरा गाड़ी, फोगिंग मषीन आदि का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर श्री गोविन्द सिंह, प्रहलाद सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, राजकुमार सिंह बघेल, रावराजा राजपूत, सीमा राय, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका अधिकारी मैथलेष गोस्वामी, जनपद पंचायत सीईओ श्री हेमन्त गोयल और बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि गौधाम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। मालथौन में कोई भी गरीब आवासहीन परिवार बिना पट्टे व पक्के माकान के नही रहेगा। सभी परिवारों को आवास और पट्टे दिये जायेगे। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिये सभी घरों तक टोटी से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। महिलाओं को सिर पर पानी नही ढोना होगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट बेंडर के अंतर्गत छोटे मोटे काम करने वाले को 10-10 हजार रू. का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जो ऋण के 10 हजार रू. जमा कर देंगे, उन्हें 20 हजार का ब्याज ऋण मुक्त एवं 20 हजार रू. जमा करने पर 50 हजार रू. का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कोरोना के समय छोटे-मोटे काम धंधा कराने वालों कार्य प्रभावित हुये थे। इससे उन्हें पुनः अपना काम धंधा शुरू करने में मदद मिलेगी।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। नबम्बर माह तक निःषुल्क खाद्यान्न दिया जायेगा। संबल योजना के अंतर्गत परिवारों अनुग्रह राषि दी जा रही है। नगरीय विकास मंत्री ने कार्यक्रम में संबल योजना के अंतर्गत सविता धानक, कुवरबाई अहिरवार को 2-2 लाख रू. एवं राजा बेटी अहिरवार को 4 लाख रू. की अनुग्रह सहायता वितरित की। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत मोनिका राजपूत और नत्थी रैकवार को 20-20 हजार रू. की आर्थिक सहायता दी गई।

नगरीय विकास मंत्री ने लोगों से आवेदन लिये

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंने लोगों से आवेदन पत्र भी प्राप्त किये।            
 
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा


झाबुआ। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक डीआर सरोटिया को एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक महाप्रबंधक सरोटिया ने कालीदेवी के मैनेजर से तीन लाख की रिश्वत मांगी थी और इसमें से एक लाख पचास हजार रुपये पहले ही ले लिए थे। अब एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए पकड़ा गया। फसल बीमा की राशि पोर्टल पर दर्ज कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

शाखा प्रबंधक ने की थी शिकायत

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा रामा जिला झाबुआ के प्रबंधक वेलसिंह पलासिया ने 2 सितंबर 2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की थी कि आरोपित सिरोठिया ने रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 हितग्राहियों को फसल बीमा राशि स्वीकृत हेतु पोर्टल पर इंट्री के लिए शेष 137 सदस्यों की आनलाइन एंट्री करने के एवज में 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी,। जिसमें से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत के आरोपी ने आवेदक पर दबाव बनाकर पूर्व में दिनांक 19.08.2021 को प्राप्त कर लिए थे। शेष रिश्वत राशि डेढ़ लाख रुपये की मांग आवेदक से की जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक के बाद आज  ट्रेप की कार्यवाई की।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के परिसर में स्थित आरोपित के शासकीय निवास के अंदर, आरोपी को आवेदक से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा आरोरित के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मौंके की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त दल में डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि आवेदक की शिकायत के बाद लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे थे।
शनिवार को दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपए देना तय हुआ था। जैसे ही पैसा दिया गया। बैंक महाप्रबंधक सिरोठिया को धर-दबोचा गया। टीम में डीएसपी एसएस यादव, निरीक्षक राहुल गजभिये, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, शिवप्रकाश पाराशर, कमलेश परिहार आदित्य भदौरिया, शेरसिंह, शामिल हैं।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

महिला पुलिस थाना परिसर में विधायक निधि से शेड निर्माण का शिलान्यास

महिला पुलिस थाना परिसर में विधायक निधि से शेड निर्माण का शिलान्यास


सागर।महिला पुलिस थाना परिसर में विधायक निधि से ₹9 लाख 50 हजार की लागत से विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा शेड निर्माण नाली निर्माण एवं आगंतुकों के बैठने हेतु वेंचो का निर्माण कराया जा रहा है इसके साथ ही पेयजल एवं शौचालय का निर्माण भी इस परिसर में कराया जा रहा है उक्त कार्यों का शिलान्यास विधायक शैलेंद्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ,
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की हमारा सौभाग्य है कि ऐसे संवेदनशील जनप्रतिनिधि हमें प्राप्त हुए हैं जो हमारी भावनाओं को हमारे कार्य की सराहना करते हैं हमने मात्र एक बार इस निर्माण के लिए विधायक जी का ध्यानाकर्षण कराया था कि महिला पुलिस थाने में परामर्श के लिए परिवार आते हैं उनके बैठने के लिए एक छोटा सा स्थान बन जाए परंतु मेरी छोटी सी परिकल्पना को विधायक जी ने वृहद रूप दे दिया है और लगभग ₹10 लाख रुपए की लागत से शेड पेयजल एवं शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है इससे गर्मी के मौसम में आने वाले आगंतुकों के लिए सुविधाएं प्राप्त होगी।
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस लाइन हमारा परिवार है और इस कोरोना काल में इतनी महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका पुलिस ने निभाई है हम सभी उनके कार्य को लेकर उन्हें सलाम करते हैं और माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक छोटा सा कार्य मुझे सौंपा गया था बहुत जल्द हम इसे करके आप को सौंपेंगे इसके साथ ही हम पुलिस लाइन परिसर में ही स्थित पार्क का निर्माण भी कर रहे हैं हम बहुत जल्द 12 लाख रुपए की लागत से पुलिस लाइन परिसर में स्मार्ट आंगनवाड़ी का निर्माण भी करेंगे ताकि यहां के बच्चों को सुविधा प्राप्त हो सके कार्यक्रम को पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे मैं भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक चौहान ने किया एवं आभार महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष डॉ प्रदीप पाठक, मकरोनिया सीएसपी प्रिया सिंह ,सुषमा यादव, विकास शर्मा ,वैभव यादव,रितेश पांडे,सुरेश जाट, तेज पुरी गोस्वामी, सिविल लाइन थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा उपस्थित रहे।
Share:

विचार समिति ने 51 परिवार के 150 बच्चों का सम्मान किया


विचार समिति ने 51 परिवार के 150 बच्चों का सम्मान किया

★ स्वतंत्रता दिवस पर 1133 जगह विचार समिति ने झंडावंदन किया था

 

सागर। विचार समिति ने 15 अगस्त को किए गए झंडावंदन कार्यक्रम का सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें नगवासियों ने सहभागिता रखते हुए 1133 जगह झंडावंदन किया था। आयोजन समिति ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सबसे सुसज्जित और आकर्षक प्रस्तुतियां देने वालों को एक मंच प्रदान कर सम्मान कार्यक्रम होना निश्चित किया था। आज उसी को लेकर चयनित प्रतिभागियों में शामिल 51 परिवारों के 150 बच्चों का सम्मान समारोह कार्यक्रम जवाहर गंज वार्ड के मलैया परिसर में रखा गया। जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि बहुत लोगों के मन में इच्छा रहती है कभी हमको भी झंडावंदन करने का मौका मिले। यही मौका आपको मिले, इस सोच के साथ विचार समिति ने झंडावंदन करने का निर्णय लिया था। श्री मलैया ने राष्ट्रीय ध्वज में रंगों के मायने और महत्व बताते हुए कहा कि  केसरिया रंग बलिदान तथा त्याग का प्रतीक है, साथ ही अध्यात्मिक दृष्टी से यह हिन्दु, बौद्ध तथा जैन जैसे अन्य धर्मों के लिए आस्था का प्रतीक है। सफेद रंग शान्ति का प्रतीक है तथा सफेद रंग स्वच्छता और ईमानदारी का प्रतीक है। हरा रंग खुशहाली और प्रगति का प्रतीक है तथा हरा रंग बीमारीयों को दूर रखता है, आखों को सुकून देता है।
समिति की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि सम्मान पाने वालों की खुशी देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। ऐसा लग रहा है कि हर वर्ष समिति द्वारा 1100 नहीं 11000 जगह झंडा वंदन किया जाए।
समिति के मुख्य संगठक नितिन पटेरिया ने विचार मोहल्ला टीमों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि झंडा वंदन के पूर्व में एक डेमो वीडियो बनाकर 1100 से अधिक परिवारों तक प्रेषित किया गया था जिसके चलते हम झंडा वंदन के इस कार्यक्रम को सफलता की ओर ले गए।
कार्यक्रम में गोबर से निर्मित गणेश जी, पूजन सामग्री, दिए आदि की विक्रय व्यवस्था का उद्घाटन भी हुआ। इस अवसर पर सुधीर जैन, चम्पक भाई एकता समिति, शकुंतला जैन दिगंबर जैन महिला  परिषद, आदेश जैन सागर संस्था, महेश चौबे, कमल पहवा श्रीराम सेवा समिति, विनीता केशरवानी वैश्य महासम्मेलन, निधि जैन, सुभाष जैन सोशल ग्रूप, अतुल मिश्रा, पोपट भाई गुजराती समाज अध्यक्ष, एडवोकेट वीरेंद्र राजे, लाल सिंह बजरंग दल आदि उपस्थित थे।

 
Share:

Archive