मकरोनिया में अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर कार्यवाही, तीन ट्रेक्टर और एक डम्पर जब्त
सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफी मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शनिवार को सागर की उपनगरीय क्षेत्र तहसील मकरोनिया में श्री सतीश वर्मा तहसीलदार सागर नगर , नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे, खनिज अधिकारी श्री राजेश गंगेले , थाना मकरोनिया के पुलिस बल एवम राजस्व दल के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर मकरोनिया में अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ,1 डंफर , एवं कृष्णानगर मकरोनिया में संचालित 2 अवैध रेत भंडारण फड़ जप्त कर प्रकरण तैयार किए गए।
सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की माफिया मुक्त बनाने की योजना के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर सागर को माफी मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शनिवार को सागर की उपनगरीय क्षेत्र तहसील मकरोनिया में श्री सतीश वर्मा तहसीलदार सागर नगर , नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे, खनिज अधिकारी श्री राजेश गंगेले , थाना मकरोनिया के पुलिस बल एवम राजस्व दल के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर मकरोनिया में अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ,1 डंफर , एवं कृष्णानगर मकरोनिया में संचालित 2 अवैध रेत भंडारण फड़ जप्त कर प्रकरण तैयार किए गए।