डिवाइडर से टकराई बाइक हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत

डिवाइडर से टकराई बाइक हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत
                                             
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल रोड पर रूसिया तिराहे के पास एक मोटर साइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य ससुर कमलेश गोंड़ उम्र 50 वर्ष निवासी हिनोतिया बालाजी थाना बेगमगंज, और साथ में पुत्रवधु विनीता उम्र 20 वर्ष, व पोती ओमशिवा 10 माह तीनों मड़ैया गोंड़ से शाम 4 बजे घर बेगमगंज थानांतर्गत हिनोतिया बालाजी जा रहे थे तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया जिस कारण बाइक चालक कमलेश गोंड ने घबराकर जल्दबाजी में गाड़ी मोड़ी और रोड पर बीच में रेलिंग में गाड़ी टकरा गई जिससे बाइक चालक कमलेश के सिर में, मुंह में गम्भीर चोट आई, व दायां हाथ दो जगह से टूट गया, और रक्त स्राव होने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, साथ में बैठी पुत्रवधु को भी चोटें आईं हैं     मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 के डॉ. कमल किशोर अहिरवार व पायलट बदन सिंह अहिरवार ने घायलों को  जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा कमलेश गोंड को मृत घोषित कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Share:

भाजपा किसान मोर्चा की जिला/मण्डल की कार्यकारणी जल्द घोषित होंगी: दर्शन सिंह

भाजपा किसान मोर्चा की जिला/मण्डल की कार्यकारणी जल्द घोषित होंगी: दर्शन सिंह

सागर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक सीहोर मंडल में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  दर्शन सिंह जी, बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी ने की ।एवं विशिष्ट अतिथी  शिवराजसिंह बेरखेड़ी, विजय पटेल , राजकुमार धनोरा, व्रन्दावन अहिरवार थे।
बैठक में शामिल हुए अतिथि द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत शुरुआत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिय  ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित कर रही है जिसके फलस्वरूप युवाओं में कृषि के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और आज का किसान अत्याधुनिक खेती कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दर्शन सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हमारी सरकारें संकल्पित है जिसके लिए लगातार ही हरसंभव कदम उठा रही है लेकिन विपक्ष द्वारा लगातार किसानों को दुष्प्रचार कर भ्रमित किया जा रहा है साथ ही श्री सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द मंडल स्तर पर कार्यकारणी गठित की जाएगी जो किसानों व सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगी।
मंडल अध्यक्ष कमल पटैल, रामस्वरूप सिंह, रजनीश यादव, धीरज सिंह, परषोत्तम शर्मा, भगवान सिंह ठाकुर, देवी सींग, प्रदुम्न सिंह, गोविंद सिंह, भूपेन्द्र सिंह, ब्रजबिहारी तिवारी, भगवत शरण सिंह, रघुराज सिंह, शैलेन्द्र राय, रवि मंगोलिया, अतुल राजपूत, रनवीर घोषी, बलराम यादव, गिरीराज सिंह, लल्लू यादव, विनोद तिवारी, अरविंद यादव, गोलू पथरिया, गोविंद सिंह, विनय पटैल, मोहन अहिरवार, गिरधारी अहिरवार, डेलन अहिरवार, सुरेन्द्र उपाध्याय, मेहरवान सिंह, टीकम सिंह, गोलू सीहोरा, भगवानदास पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 
Share:

पीला मोजिक से प्रभावित सोयाबीन व उड़द का सर्वें होगा : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

पीला मोजिक से प्रभावित सोयाबीन व उड़द का सर्वें होगा : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत
★ नरयावली में एक करोड़ 9 लाख रू. की लागत के उप तहसील भवन का भूमिपूजन

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने नरयावली में एक करोड़ 8 लाख 97 हजार रू. की लागत से बनने वाले उप तहसील भवन का भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले के किसानों की पीला मोजिक से प्रभावित सोयाबीन व उडद फसलों का सर्वें किया जायेगा। सर्वें दल खेत-खेत जाकर फसलों का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वें के आदेष जारी हो गए है। सर्वें का कार्य भी आज से शुरू हो गया है। किसान भाई चिंता न करें। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि सांसद  राजबहादुर सिंह और अध्यक्षता नरयवाली विधायक  प्रदीप लारिया ने की।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि नरयावली के विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडं़ेगे। नरयावली को सुन्दर बनाया जायेगा। नरयावली तहसील बने और नगर पंचायत भी इस दिषा में पूरा प्रयास होगा। उन्होंने विधायक श्री लारिया से कहा कि इस संबंध में आवष्यक प्रस्ताव बनवाकर तैयार करवा लें। जिससे तहसील घोषित होने में बिलम्ब न हो। राजस्व मंत्री ने लोगों का आव्हान किया कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोविड का टीकाकरण अवष्य करवायें और मास्क भी लगाए। 
सांसद श्री राजबहादुर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि नरयावली के लिये खुषी का दिन है। आज एक करोड़ रू. से अधिक की लागत का उप तहसील भवन का भूमिपूजन हुआ है। क्षेत्र के किसानों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिये भटकना नही पड़ेगा और उनकी समस्या का यहीं निराकरण हो जायेगा।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि  कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव तक सड़कें बनी है और विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि नरयावली में कोई ऐसा गांव नही है। जहां तक सड़क नही हो। उन्होंने नरयावली को नगर पंचायत और तहसील बनाये जाने पर जोर दिया। इसका नरयावली क्षेत्र के लोगों का लाभ होगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि नरयावली में उप तहसील कार्यालय भवन बनने पर राजस्व संबंधी कार्यों के लिये किसानों को भटकना नही पड़ेगा। सागर नही आना पड़ेगा। किसानों का समय और धन खर्च नही होगा। यह भवन  छः-सात माह में बनकर तैयार हो जायेगा।
इस अवसर पर श्री गुलाब सिंह राजपूत, श्री प्रभु दयाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  श्रीमती तृप्ति सिंह, श्री देवेन्द्र फुसकेले,एसडीएम  पवन वारिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share:

कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का होगा सौंदर्य करण ★ विधायक एवं कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का होगा सौंदर्य करण

★ विधायक एवं कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण


सागर ।   कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार किए जा रहे बच्चा वार्ड ,आईसीयू ,पीआईसीयू ,ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य निर्माण कार्यों का विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान श्री शैलेश केशरवानी नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ फ्री राहुल सिंह राजपूत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान ,आदि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार समस्त कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट एवं बच्चा वार्ड ,पीआईसीयू ,आईसीयू के पलँग  तक ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करें ।जिससे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसी माह लोकार्पण किया जा सके ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाई जाए जिससे 15 सितंबर से पहले ऑक्सीजन प्लांट सहित समस्त कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कराया जा सकेगा ।कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित सभी कार्य पूरी सावधानी पूर्वक किए जाएं ,जिससे भविष्य में कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.।
 
ई-टिकिटिंग हॉल निर्माण एंव रैनबसेरा निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग हॉल निर्माण एंव रैनबसेरा के साथ दीनदयाल रसोई हॉल निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संतोषजनक प्रगतिरत कार्यों की सराहना करते हुए सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।सर्वसुविधायुक्त रैनबसेरा के निर्माण से जहां नागरिकों को सर्दी व बारिस जैसे मौसमों में ठहरने हेतु उत्तम व्यवस्था मिलेगी वहीं दीनदयाल रसोई किचिन व डाइनिंग हॉल का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे नागरिकों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी सुविधा मिलेगी।
जिला चिकित्सालय में ई-टिकिटिंग हॉल का निर्माण प्रगतिरत है जहां मरीजों एवं उनके साथ परिजनों को बैठने की उत्तम ब्यवस्था की जायेगी सेवा संबंधी काउंटर तैयार किये जा रहे है। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। जिससे पेपर फ्री कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। जैसे कि एप एवं बेवसाइट पर रियल टाइम उपस्थित डॉक्टर्स की डिटेल, नियरेस्ट ब्लडबैंक की जानकारी के साथ ब्लड की उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मेडिकल स्टोर्स की जानकारी एवं दवा उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा, डॉक्टर्स से मिलने के समय की जानकारी, उपलब्ध एंबूलेंसों की जानकारी, टेस्ट लैब एवं रिपोर्ट आदि की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जाएंगी। जिससे उनकी हॉस्पिटल परिसर में भटकने की समस्या दूर होगी एवं लंबी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। वे अपने नंबर अनुसार दिन, दिनांक, समय पर पहुच कर इलाज करा सकेंगे एवं दवा प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही डॉक्टर्स के लिए भी यह सहायक होगा। मरीजों के रजिस्ट्रेशन से उन्हे पता रहेगा की आज उन्हे कितने व किन मरीजों का चेकअप करना है। जिससे वे क्रिटिकल कंडीसन के मरीजों को पहले देख समय का मैनेजमेंट कर सकेंगे।

कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का होगा सौंदर्य करण

मध्यप्रदेश शासन की कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का सुंदरीकरण किया जाएगा कायाकल्प के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं उक्त निर्देश सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कायाकल्प योजना के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में दिये।इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ,स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध चौहान, अभिषेक ठाकुर ,डॉ विपिन खटीक लोक निर्माण विभाग पीआईयू विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि कायाकल्प में जिला चिकित्सालय चली मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए ऐसी ऐसे प्रयास किए जाएं ।उन्होंने कहा कि कायाकल्प के साथ अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने कहा कि कायाकल्प के लिए मध्यप्रदेश शासन हर संभव मदद के लिए तैयार हैं आप सभी अच्छे से अच्छे उपचार प्रदान करना आपका कार्य है हम कायाकल्प के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में ही भोपाल मोबाइल के माध्यम से डॉक्टरों की कमी के संबंध में बात की ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोविड काल में जिला चिकित्सालय  के डाक्टरों ,पैरामेडिकल स्टाफ ने अच्छा कार्य किया है इसके लिए मैं जिला चिकित्सालय की समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय में सर्वप्रथम बाउंड्री वाल तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय से जाने वाली अन्य कालोनियों के लिए प्रथक से मार्ग तैयार कराया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में पार्किंग ,पार्क, शौचालय, रोड, नाली, ड्रेनेज सिस्टम, फर्नीचर ,जनरेटर की व्यवस्था एवं जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट का आधुनिकीकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय के समस्त वार्डों का सुंदरीकरण किया जाएगा साथ ही जिला चिकित्सालय के प्राइवेट वार्डो को और आधुनिक बनाया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सांसद, विधायक निधि ,लोक निर्माण विभाग ,पीआईयू विभाग ,नगर निगम ,स्मार्ट सिटी ,जनभागीदारी समितियां, रोगी कल्याण समिति के माध्यम कार्य कराए जाएंगे।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में दो नई डायलिसिस मशीनों को क्रय किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में अनाधिकृत दुकानों को तत्काल हटाया जाएगा।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जिला चिकित्सालय का सुंदरीकरण इस प्रकार से हो कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किए जा रहे प्रदेश की जिला चिकित्सालयों के आकलन में जिला सागर  की चिकित्सालय प्रथम स्थान पर आए।



Share:

SAGAR : कांग्रेस ने भाजपा सरकार की किसान व बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया सड़क सत्याग्रह

SAGAR : कांग्रेस ने भाजपा सरकार की किसान व बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया  सड़क सत्याग्रह


सागर।  भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई, किसानों व  आमजनों सहित नगर पालिका मकरोनिया वासियों आदि की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली, सागर ग्रामीण, मकरोनिया एवं युवा कांग्रेस नरयावली के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के समक्ष भाजपा सरकार की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल सड़क सत्याग्रह किया। सत्याग्रह के दौरान हुई बारिश और तेज धूप में भी सैकड़ों कांग्रेसी सत्याग्रह पर डटे रहे। सत्याग्रह की शुरुआत में  कांग्रेसजनों ने वंदे मातरम का गायन कर राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण  किया। सड़क सत्याग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है। आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। श्री चौधरी ने कहा कि नगर पालिका मकरोनिया में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का इस कदर बोलबाला है कि विभिन्न निर्माण कार्यों आदि में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं बरती जा कर नगर पालिका वासियों से मनमाने टैक्स की वसूली कि जाकर स्वच्छता के नाम पर भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ते हुए भाजपा सरकार की हर एक ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। 
सड़क सत्याग्रह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर लगन सिंह,सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, एड. राजेश दुबे,पूर्व युकां जिला अध्यक्ष अशरफ खान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,एन. एस. यू. आई जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चोधरी आदि ने गैस सिलेंडर, साईकिल, पीला मैजिक से नष्ट हुई फसल आदि सड़क पर रखकर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। सड़क सत्याग्रह को  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी, देवेंद्र पटेल आशीष ज्योतिषी, विजय साहू आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सड़क सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने माना।

ये रहे शामिल

सड़क सत्याग्रह में मुख्य रूप से अमित रामजी दुबे,दुलारे यादव, मुकुल पुरोहित, राकेश राय,नीरज मुखारया, गोवर्धन रैकवार, कलू गोविंद पटेल, राजू  डिस्क, अभिषेक गौर,शरद पुरोहित,हाजी अजीम खान, आर.आर. पाराशर, एड जगदेव सिंह ठाकुर, वीरेन्द गौतम, पुष्पेंद्र सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, सिंटू कटारे, मुकेश खटीक, ओमकार साहू, बलराम साहू, राजेंद्र यादव, कार्तिकेय रोहण,निर्वाण सिंह,चेतन्य कृष्ण पाण्डेय, पवन केसरवानी, गणेश पटेल,सौरभ खटीक, कमल जैन, राहुल जैन,अजीत सिंह,समीर मकरानी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा,मुल्ले चौधरी, एजाज राइन, जितेंद्र चौधरी, संजय सिंह, कोमल राम अवतार सिंह,जितेंद्र सिंह, एम. आई खान, रामशरण रावत, प्रदीप जैन, सुनील सिंह, मुकेश पुरोहित, अनिल कुर्मी, मोती लाल पटेल, बिहारी कुर्मी, दिनेश कुर्मी, अमोल सिंह राजपूत, अबरार जाहिद ठेकेदार , जयदीप तिवारी, कमल रैकवार, बृजेंद्र सिंह, बद्री प्रसाद शुक्ला, जब्बार भाई जान, फारूक अली, अरविंद मिश्रा, अफजल खान, खिलान सिंह,रघु बंसल, रामसेवक अहिरवार, सरफराज पठान, रवि पटेल, गौतम चंद,मोहन अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, फारुख खान, सन्ना भाई जान ,वीरेंद्र महावते, बंटी कोरी, कृष्णा सेन, राजेश श्रीवास, साजिद राईन, कदम सिंह, सुनील कुमार, राकेश अहिरवार, जयराम लड़िया, रवि केशरी,डॉ, जीवन लाल सेन, डॉ.जीवन लाल अहिरवार,डॉ.महमूद खान,दिलीप रावत, कोमल सोनी, धर्मेंद्र यादव,मदन सेन, पवन मडिया, गोलू पचौरी, सलमान खान, एडवोकेट बी पटेल, निशांत नामदेव, मनोज पांडे, शोएब कुरैशी, सचिंद्र वाल्मीकि, प्रियंकर तिवारी, अनिल दक्ष, सुनील पावा, श्रीदास रैकवार, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, रोहित शिंघई, जीशान खान, सोनू  कुशवाहा, मनीष ठाकुर,प्रीतेश तिवारी, बृजभूषण पांडे, संजय जैन, मोनू राजपूत, निशांत आठिया, गुड्डू रैकवार,  दुर्गेश अहिरवार, अविनाश खरे, धीरज खरे, राहुल अहिरवार, सौरभ शुक्ला, ,हरिकांत अहिरवार, चन्दन रैदास, संदीप वर्मा, राजेन्द्र साहनी, कपूर अहिरवार , छोटे लाल अहिरवार , प्रीतम अहिरवार, प्रमोद मिश्रा, सुभाष रोहित, प्रकाश अहिरवार, कमलेश बाल्मीकि, पवन लारिया, जगन्नाथ लारिया, खिम्मू ठाकुर, निहाल पांडे, पीयूष राजपूत,  सुनील चौधरी, सुनील लारिया, रघुनाथ अहिरवार, जय कुमार तिवारी, सोनू ठाकुर, प्रेम अहिरवार, बबलू केशरवानी,भैया राम पटेल, सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, यशवंत अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

दिनदहाड़े कालेज की छात्रा की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हुई वारदात ★ आरोपी शादी के लिए लड़की के परिजनों पर बना रहा था दवाव ★ कुछ महीने पहले आरोपी की शिकायत हुई थी, गया था जेल, जमानत पर लौटकर दिया घटना को अंजाम ★प्रशासन ने आरोपी का तोड़ा मकान

दिनदहाड़े कालेज की छात्रा की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हुई वारदात

★ आरोपी शादी के लिए लड़की के परिजनों पर बना रहा था दवाव

★ कुछ महीने पहले आरोपी की शिकायत हुई थी, गया था जेल, जमानत पर लौटकर दिया घटना को अंजाम

★प्रशासन ने आरोपी का तोड़ा मकान 




सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर के  मोतीनगर थाना क्षेत्र में शास्त्री वार्ड में एक लड़की की एक लड़के ने देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मैके पर सागर झोन के आई जी , एसपी सहित  थानों का महकमा पहुच गया। बताया जाता है कि आरोपी लड़की से शादी करने के लिए लड़की के परिजनों पर दवाव बना रहा था। इसकी शिकायत भी पहले भी थाने में हो चुकी है। तब आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर लौटकर उसने यह अंजाम दिया।

ये है घटनाक्रम

शास्त्री वार्ड पगारा रोड पर निवासी रोहित राजपूत ने पड़ोस में रहने वाली लडक़ी पूनम केशरवानी 21 वर्ष का एक तरफा प्रेम प्रसंग चलता था। आज जब पूनम कालेज से घर लोटी तो रोहित ने उसे 

घर से कुछ दूरी पर पकड़कर घसीटा। इस दौरान परिजनों ने बचाने की कोशिश की । तभी रोहित ने  देसी कट्टे से फायर किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी रोहित देशी कट्टा मोके पर ही फेंककर फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच वड़ताल में लग गया। मोके पर सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह , एएसपी, सीएसपी, सहित केंट और मोती नगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद भी किये है। 


पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह
के अनुसार रोहित राजपूत ने पूनम केशरवानी की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत की थी। जिसमे कार्यवाई कर जेल भेजा गया था। आरोपी के मकान तोड़ने की कार्यवाई की जा रही है। ताकि ऐसे लोगो के खिलाफ सन्देश जाए।

वही मृतिका के भाई राजा केशरवानी के अनुसार पूनम कालेज से घर लौटी तो रोहित उसे पकडकर ले गया। हम लोगो ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। उसके खिलाफ थाने में पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी का तोड़ा घर




पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली इस घटना ने  रोंगटे खड़े कर दिए। दिन दहाड़े हुई हत्या के चलते प्रशासन सकते कि स्थिति में आ गया। प्रशासन ने नगर निगम की टीम बुलाकर जेसीबी मशीन लगावाकर रोहित राजपूत का कमान तोड़ने की कार्यवाई शुर की।




कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह द्वारा गुरुवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी रोहित के मकान को जमींदोज कराया गया।कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा बताया गया कि, गुरुवार को अपराधी रोहित पिता मोहन सिंह ठाकुर निवासी पगारा रोड मोती नगर का 1500 स्क्वायर फिट का मकान सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,नगर निगम उपायुक्त डॉ  प्रणय कमल खरे , पुलिस बल एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा मकान को जमींदोज किया गया।


Share:

जयंती खरे के काव्य संग्रह "सस्मिता" का लोकार्पण

जयंती खरे के काव्य संग्रह "सस्मिता" का लोकार्पण

सागर।  नगर‌ की‌ प्रसिद्ध कवयित्रियों में शुमार रहीं श्रीमती जयंती खरे "जया" की पुण्य तिथि जया एकादशी पर महिला काव्य मंच सागर द्वारा स्मृति - आयोजन तथा उनके द्वारा लिखी गईं कविताओं के संग्रह "सस्मिता" का विमोचन व लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश की ख्यात उपन्यासकारक डॉ.सुश्री शरद सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ‌जयन्ती खरे ''जया'' की काव्य रचनाएं देश के प्रति, जगत के प्रति, प्रत्येक मानव के प्रति, प्रकृति के प्रति तथा स्वयं के प्रति शुभाकांक्षाओं से संवाद करती रचनाएं हैं। ''सस्मिता'' काव्य संग्रह की सभी रचनाएं मन को बहुत स्नेह से स्पर्श करती हैं और फिर पढ़ने वाले को अपना बना लेती हैं। ऐसा मधुर काव्यसृजन आजकल बिरले ही देखने को मिलता है। जयन्ती खरे जी के पिता अम्बिका प्रसाद ''दिव्य'' एक उच्चकोटि के साहित्यकार थे। उन्होंने कविताएं, कहानियां, उपन्यास लिखे साथ ही चित्रकारी में भी उनका रुझान था। ''खजुराहो की अतिरूपा'' उनकी एक प्रसिद्ध कृति है। ऐसे विद्वत साहित्यकार की पुत्री होते हुए कोमल संवेदनाओं का जयंती खरे में पाया जाना स्वाभाविक था। लेकिन जयन्ती खरे ने अपने पिता की लेखकीय छाया को अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया, बल्कि अपने अनुभवों को सहेजते हुए अपना स्वतंत्र कल्पनालोक रचा।  
          अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जाने-माने गीतकार व कवि डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया ने अपने उद्बोधन में कहा स्व. जयंती खरे जया जी की कविताएँ भावों की फुलवारी में शब्दों के महकते प्रसूनो की तरह हैं जिनकी सुगंध किसी भी युग एवं मौसम में कम नहीं हो सकती है।उन्होंने जो और जैसा जिया है वह कविताओं में दिया है।स्व जयंती खरे जी की कविताएँ, व्यक्ति , समाज एवं प्रकृति की त्रिवेणी में अवगाहन करती हुई साहित्य की सिद्ध धरोहर बन गईं हैं।
       अस्वस्थता के कारण उपस्थित न हो सके सागर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रो.सुरेश आचार्य ने अपने संदेश कहा कि भगवान की बनाई इस सृष्टि में स्त्री स्वयं एक कविता ही है। वह नया मनुष्य रचती है, नया संस्कार रचती है और नई नई सृष्टियां भी रचती है।‌ प्रकाशित हो अथवा न हो लेकिन मेरा मानना है कि हर स्त्री कविता से जुड़ी रहती है। उसका काव्य बच्चों की खीलखिलाहट में, भाई बहनों के लिए किए गए प्यार में और पति के लिए किए गए उत्तर दायित्व के निर्वाह में पहचाना जा सकता है। जयंती जी का यह नया काव्य संग्रह सस्मिता अपने अर्थ में हल्की मुस्कान वाला होता है जबकि सुस्मिता सुंदर मुस्कान होती है। भारतीय स्त्री सदा चेहरे पर स्मित मुस्कान धारण करती है। उसका सबसे बड़ा सद्गुण अपने परिवार के लिए मर मिटना होता है। आज जयंती जी हमारे बीच नहीं है तब इस पुस्तक विमोचन के अवसर पर उनका पूरा परिवार, मित्र, भाई बंधु, सखा उनकी स्मित मुस्कान का स्मरण कर रहे होंगे। मैं श्री जगदीश श्रीवास्तव जो शनीचरी के नाते मेरे बड़े भैया हैं, उनको इस प्रकाशन के लिए सादर प्रणाम करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह उनकी बची हुई और खोई हुई रचनाएं ढूंढ कर "अभिन्यास" के नाम से प्रकाशित करेंगे और जन अभिन्यास भी कहा जा सकता है जिसमें बड़े भैया और बच्चों के नाम आ जाएंगे।संदेश वाचन श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने किया।
       विमोचित पुस्तक पर अपने समीक्षा वक्तव्य में कवयित्री डॉ.चंचला दवे ने कहा स्व.जया जी एक मानवीय सरोकारों से संतृप्त,एक नैतिक बल से पोषित कवयित्री हैं, संवेदना की भाव भूमि पर,अपना रचना सागर बनाती है।चिंतन और चेतना के धरातल पर स्व जया जी की कविताओं में एक व्यक्ति नहीं, पूरा परिवार, समाज, प्रकृति,देश द्दश्यमान है। विशिष्ट अतिथि संतोष श्रीवास्तव ने कहा मैं भाग्यवान  हूं कि देवलोकवासी आदरणीया स्व. जयन्ती खरे जी का सानिध्य मुझे उनके जीवन काल में मिलता रहा है।
आज पुन:मेरा सौभाग्य  है कि उनके काव्य संग्रह के लोकार्पण  के अवसर पर मुझे यह सम्मान  मिल रहा है।  इस अवसर पर स्व.जयंती जी के भाई जगदीश किंजल्क और बड़े पुत्र अमिताभ ने भी उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।तदुपरांत उपस्थित समस्त आगंतुकों और मंच ने स्व.जयंती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजक संस्था महिला काव्य मंच की अध्यक्ष अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने कार्यक्रम परिचय और स्वागत उद्बोधन दिया। स्व.जयंती जी की पुत्री सस्मिता ने ऑडियो गीत के माध्यम से तथा छोटी बहू रूपाली जैन श्रीवास्तव द्वारा विमोचित काव्य- संग्रह  सस्मिता की एक कविता के वाचन से उन्हें याद किया।
स्व. जयंती खरे जया के पति जे.सी. श्रीवास्तव ने उनका जीवन परिचय दिया। इस अवसर पर आयोजक संस्था द्वारा उनका शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मान  भी किया गया। संचालन मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर इकाई के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था सचिव डॉ. सुजाता मिश्र ने किया।
    कार्यक्रम में शिवरतन यादव,डॉ.महेश तिवारी, श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र, हरीसिंह ठाकुर,
आर के तिवारी,हरी शुक्ला, वीरेंद्र प्रधान,सुनीला सराफ, व्ही पी मिश्रा,माधव चंद्रा, डॉ.विनोद तिवारी,पूरन सिंह राजपूत, मुकेश तिवारी, पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, डॉ.सुनील श्रीवास्तव,आनंद अकेला, दामोदर अग्निहोत्री, प्रभात कटारे, प्रदीप श्रीवास्तव,अवनींद्र खरे अंशुमन छतरपुर, श्रीवास्तव परिवार के सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग, को सैनी ज्योति महासंघ ने दिया ज्ञापन

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग, को सैनी ज्योति महासंघ ने दिया ज्ञापन

सागर। सैनी ज्योति महासभा के तत्वाधान में सागर के सैनी समाज के बड़ी संख्या में लोग महिलाओं सहित बुधवार दोपहर सागर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने  राष्ट्रपति के नाम सागर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है,  ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि मध्य प्रदेश की शुजालपुर जिला के ग्राम नरोला में सैनी समाज की 17 वर्षीय नाबालिग के साथ धर्म विशेष के लोगों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी, इस घटना से पूरे समाज में रोष व्याप्त है। 

सैनी ज्योति महासंघ और समस्त सैनी समाज ने मांग की है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर  फांसी दी जाए। साथ ही मृत बालिका के परिवार को तुरंत सहायता राशि दी जाए इसके साथ ही परिवार में एक सदस्य को नौकरी दी जाए जिससे वह परिवार अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।  ज्ञापन देने वालो में सैनी जयोति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश ट्विंकल सैनी , विपिन सैनी और  समाज की  महिलाओं सहित वरिष्ठजनों शामिल हुए।

Share:

Archive