
बसों का किराया बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर वस मालिक मिलेंगे परिवहन मंत्री से★मध्य प्रदेश बस ओनर्स एसोसिएशन की हुई बैठक, बसो मे काले झंडे लगाकर करेंगे विरोधसागर। मध्य प्रदेश बस ओनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश के बस संचालकों की 52 जिलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया ।पिछले 4 माह से शासन से करोना काल में जो वाहन संचालन नहीं हुआ। उसकी टैक्स माफी के संबंध में वाहनों के फार्म की फीस ₹100 करने के संबंध में ,डीजल की मूल्यवृद्धि...