आदर्श शिक्षक के सभी गुण समाहित हैं शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर में : यशवंत राजपूत
★सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
सागर। 39 वर्ष के शैक्षणिक कार्यकाल उपरांत मंगलवार को उच्च श्रेणी शिक्षक ज्योत्सना ठाकुर का सेवानिवृत्ति समारोह एम.एल.बी. क्रमांक-एक में मनाया गया।
पारिवारिक एवं आत्मीय माहौल में संपन्न हुए कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य डॉ. यशवंत सिंह राजपूत ने पुराने संस्मरणों को याद किया।
उन्होंने कहा की ज्योत्सना ठाकुर में आदर्श शिक्षक के तमाम गुण मौजूद हैं।समयबद्धता,अनुशासन,स्टाफ से बेहतर तालमेल एवं बच्चों में घुलमिल कर शिक्षा देना ठाकुर मैडम की विशेषता रही है।
पूरे संभाग में ज्योत्सना मैडम द्वारा फ्लाइंग स्कॉट की सक्रिय सदस्य के रूप में दी गई सेवाएं आज भी याद की जाती हैं।
डाईट में उच्च श्रेणी शिक्षक सुरेश चंद द्विवेदी ने ठाकुर मैडम के साथ बिताए लंबे वक्त के संस्मरण सांझा करे।
इस अवसर पर ठाकुर मैडम के परिवार के सदस्यों में शामिल डॉ. एस.के.सिंह,हीरा सिंह ,प्रदीप सिंह,कल्पना ठाकुर,शैलेंद्र ठाकुर,स्वप्निल सिंह,प्रीति सिंह,अर्पित सिंह,साक्षी सिंह एवं नाती समृद्ध सिंह ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में परिवार के सदस्य श्रीमती सुमन सिंह,अनिता सिंह के अलावा शिक्षिकाओं में निर्मला उदैनिया, मीना धगट, अर्चना तिवारी, उर्मिला मिश्रा, सविता जैन, उपमा श्रीवास्तव, साधना केसरवानी, शालिनी गुरु एवं कल्पना पाठक उपस्थित थीं।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निर्मला उदेनिया एवं आभार श्रीमती साधना केशरवानी ने व्यक्त किया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------