शाजापुर: हत्या के आरोपी माँ -बाप और बेटे को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर: हत्या के आरोपी माँ -बाप और बेटे को आजीवन कारावास की सजा

शाजापुर। न्‍यायालय  विशेष न्‍यायाधीश  शाजापुर के द्वारा आरोपीगण विक्रम पिता गोकुल सिंह उम्र 25 वर्ष, गोकुल पिता रामाजी उम्र 51 वर्ष, मानूबाई पति गोकुल उम्र 48 वर्ष निवासीगण ग्राम मंडोदा थाना मो.बडौदिया को धारा 302/34 भादवि में दोषसिद्ध पा‍ते हुए तीनों आरोपीगण को आजीवन कारावास एवं 5-5 हजार रुपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया ।
सहायक जिला मीडिया प्रभारी  रमेश सोलंकी, अति.डी.पी.ओ. शाजापुर ने बताया कि - घटना दिनांक 10.11.2018 को फरियादी जगदीश भील निवासी मंडोदा ने थाना मो. बडोदिया पुलिस को रिपोर्ट लिखाई कि उसका भाई कालू उर्फ त्रिलोक घर से करीब साढे 11 बजे आरोपी विक्रम चमार की किराना दुकान पर किराना समान व दूध लेने के लिए गया था। कुछ देर तक उसका भाई त्रिलोक घर वापस नहीं आया तो फरियादी जगदीश तथा माखन त्रिलोक को देखने के लिए आरोपी विक्रम के घर तरफ गये तो उन्होंने आरोपीगण विक्रम, उसकी माता व पिता को उनके घर से भागते हुए देखा। फरियादी जगदीश व माखन ने आरोपीगण के घर के अन्‍दर जाकर देखा तो जगदीश के भाई त्रिलोक की खून से लथ-पथ लाश पडी हुई थी तथा वह मर चुका था, त्रिलोक के लिंग को पेंट व अण्‍डर‍वियर सहित काट कर अलग कर दिया था । आरोपी विक्रम की पत्‍नी लाडकुंवर बाई भी उसके घर के बाहर बैठी थी जिसने फरियादी जगदीश और माखन को बताया कि आरोपी विक्रम ने उसे भी चरित्र शंका पर नाक, छाती एवं गुप्‍तांगों में दराता मारकर चोट पहुचाई है ।
फरियादी जगदीश ने रिपोर्ट में यह भी बताया था कि उसके भाई त्रिलोक पर आरोपी विक्रम अपनी पत्‍नी के अवैध सम्‍बन्‍ध की शंका करता था। इसी बात को लेकर आरोपी विक्रम एवं उसके माता-पिता ने मिलकर उसके भाई की हत्‍या की है। आरोपी की पत्‍नी लाडकुंवर बाई ने भी बताया है कि उसका पति विक्रम, उसकी सास मानूबाई व ससुर गोकुल ने अपने घर में त्रिलोक उर्फ कालू को पानी पीने के लिये बुलाया और उसकी सास मानूबाई व ससुर गोकुल ने उसके हाथ पांव पकड लिये और उसके पति विक्रम ने दराते से त्रिलोक उर्फ कालू का लिंग काट दिया जिससे घटना स्‍थल पर ही त्रिलोक उर्फ कालू की मौत हो गई। 

पुलिस थाना मोहनबडोदिया ने धारा 302, 34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की सम्‍पूर्ण विवेचना उपरान्‍त आरोपीगण के विरुद्ध अभियेाग पत्र माननीय न्‍यायालय शाजापुर में प्रस्‍तुत किया।
आज दिनांक को माननीय विशेष न्‍यायाधीश महोदय शाजापुर द्वारा उक्‍त तीनों अभियुक्‍तगण को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास व जुर्माने से दण्डित किया गया। 
उक्‍त अपराध की विवेचना तात्‍कालीन निरीक्षक टी एस डाबर द्वारा की गई थी तथा अभियोजन संचालन सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन एवं श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा किया गया।

Share:

SAGAR :प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में पहुची राशि ★वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े मंत्री- विधायक

 SAGAR :प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में पहुची राशि

★वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े मंत्री- विधायक

सागर । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में 
राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को नवीन आवास की सौगात, नये स्वीकृत आवासो का भूमि-पूजन और आवास निर्माण के लिये किश्त भुगतान किया। इसका वर्चुअल कार्यक्रम सागर जिले में हुआ। जिसके तहत मंत्री और विधायकों ने सपने अपने क्षेत्र के हितग्राहियों को राशि वितरित की।

447 हितग्रहियों कर खातों में पहुची 2 करोड़ सन्तानवे लाख की राशि , मंत्री  गोपाल भार्गव ने दिए प्रमाण पत्र




प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद पात्र हितग्राही के सुखद सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन  के लिए केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश के प्रत्येक गरीब को रोटी कपड़ा और मकान की न्यूनतम आवश्यकताओं की हरहाल में पूर्ति करने के संकल्प वद्ध है यह बात मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।
विधानसभा क्षेत्र रहली की नगर पालिका परिषद रहली में आयोजित हितग्राही संवाद, किश्त वितरण व भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम में रहली नगर के 447 हितग्राहियों को 2 करोड़ सन्तानवे लाख रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई। रहली में अब तक 4383 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं इनमें से 1510 आवासों का निर्माण   पूर्ण होकर हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो चुका है। 2830 प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन हैं तथा अब तक रहली नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 59 करोड़ 70 लाख  50 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।कार्यक्रम की शुरुवात में ,गणेश पूजन व कन्या पूजन उपरांत खंडवा से लाइव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता को सम्बोधित किया।स्थानीय कार्यक्रम में पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया व मंडल अध्यक्ष अमित नायक ने भी सम्बोधित किया।और हितग्रहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रशासक एसडीएम जितेन्द्र पटेल,मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति शिवहरे,थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, हरिनारायण सैनी, अधिवक्ता पी सी मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन नायक,ईश्वर नायक,डॉ मनोज जैन,कमलेश दीक्षित,पूर्व पार्षद देवराज सोनी, मंत्री प्रतिनिधि राजू ठाकुर,सुरेश पटेल,  प्रियेश पटेरिया,विनीत पटेरिया,एस के चौबे,आवास प्रभारी नपा शाहबाज खान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

खुरई के 739 हितग्राहीयो के खातों में 6 करोड़ 13 लाख रूपए अंतरित : मंत्री भूपेन्द्र सिंह




मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79039 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रूपए की सहायता राशि अंतरित की। जिनमें खुरई के 739 हितग्राही शामिल हैं। जिनके खातों में 6 करोड़ 13 लाख रूपए अंतरित किए गए।
महाकाली मंदिर शेड में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे। 
खुरई में वर्चुअल संबोधन में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने कहां कि सवा साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही। तब उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में पैसे नहीं डाले और इस योजना को रोकने का काम किया। अब भाजपा सरकार प्रदेश भर में वन क्लिक से हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रूपए डाल रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास खुरई विधानसभा क्षेत्र में बने है, क्षेत्र का एक भी गरीब परिवार अपने पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक-दो माह में सभी को मालिकाना हक के पट्टे मिल जाएंगे। मध्यप्रदेश सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र में हर परिवार के घर में नल से पानी जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत यह व्यवस्था गॉव गॉव तक होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सिंह ने भी संबोधित किया। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खुरई के एक हितग्राही मनीष रजक से चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास के तहत शानदार मकान बनाने के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मनीष रजक को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सागर में सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन ने वितरित की राशि




सागर नगर के 277 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 68 हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि उनके खातों में हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया है।
स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सागर सांसद  राजबहादुर सिंह,  विधायक शैलेन्द्र जैन ने हितग्राहियों को चेक दिए।
कार्यक्रम में सागर सांसद श् राजबहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें यह राशि जिस कार्य हेतु दी गई है उसका उसी कार्य में उपयोग करें ताकि उन्हें और उनके बच्चों को स्वयं का आवास उपलब्ध हो क्योंकि आवास बनाने के लिये जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उनको प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं .मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वयं का पक्का मकान बनाने हेतु यह राशि दी गई है जो जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है, उन्होने कहा कि ए.एच.पी.योजनान्तर्गत जो पक्के मकान बनाये गये है वह बहुत ही सुंदर बनाये गये है उन्हें देखकर किसी कालोनी का आभास होता है जिसमें सड़के, पार्क, नाली,लाईट और व्यवस्थित तरीके से बनाये गये है।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का मकान हो लेकिन आर्थिक अभाव के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाता था जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साकार किया गया है और आवासहीनों को पक्के मकान और जिनके पास स्वयं के मालिकाना हक की जमीन थी उन्हें मकान बनाने हेतु ढाई लाख रूपये की राशि दी गई है। जिसके लिये .प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी धन्यवाद के पात्र है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिवार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नगर के 277 हितग्राहियों को दूसरी किश्त एवं 68 हितग्राहियों को तीसरी किश्त प्रदान की जा रही है। लेकिन उन्होने हितग्राहियों से अपील की है कि जिस कार्य हेतु राशि दी जा रही है उसका उपयोग केवल उसी कार्य में करें नही ंतो उनका कार्य अधूरा रह जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन ने किया। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह,सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैशी, सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह, उपयंत्री श्री दीपक श्रीवास्तव , राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
  
Share:

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ हस्तक्षेप करें : रघु ठाकुर

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ हस्तक्षेप करें : रघु ठाकुर


★ भिण्ड मैं खुले मेडिकल कॉलेज , लोसपा चलाएगी 1 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान

भिण्ड। प्रख्यात समाजवादी चिंतक चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने भिण्ड प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता के माध्यम से भिण्ड में मेडिकल कॉलेज की मांग करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज खुले हैं। उन्होंने कहा कि दतिया से झांसी मात्र 30 किलोमीटर दूर है दोनों जगह मेडिकल कॉलेज हैं इसी प्रकार विदिशा से कुछ ही दूरी पर भोपाल में तीन मेडिकल कॉलेज हैं उसके बावजूद भी विदिशा में मेडिकल कॉलेज की सुविधा है। जबकि भिण्ड से ग्वालियर लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर है फिर भी यहां मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं  है। भिण्ड एक पिछड़ा इलाका है यहां मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी 1 सितंबर से मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। पहले चरण में 1 से 10 तारीख तक भिंड शहर के अलग-अलग चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 10 तारीख से जिले की सभी तहसीलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में पार्टी इसके लिए ज्ञापन देकर सत्याग्रह, धरना आदि करेगी। श्री ठाकुर ने बेरोजगारी पर बोलने हुए कहा कि कोरोना काल में करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं ओर कोरोना काल में जिन लोगों के रोजगार चले गये चले गए। जिनमें  करोड़ों किराना व्यापारी,  रेहड़ी-पटरी वाले, स्ट्रीट वैंडर, बाइयाँ आदि जो महानगरों में कार्य करती थी उनका रोजगार चला गया और उन्हें पलायन करना पड़ा लाखों लोग जो फैक्ट्रियों में कार्य करते थे कोरोना के दौरान उनका रोजगार चला गया। कई पत्रकारों को नोकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका की सरकार अपने नागरिकों 11 लाख रूपये बेरोजगारी भत्ता के रूप में दे रही है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि भारत में भी कोरोना के कारण जो लोग बेरोजगार हुए हैं या उनके रोजगार चले गए हैं उन्हें सरकार पांच-पांच लाख रुपए बेरोजगारी भत्ता दे। प्रेस वार्ता के दौरान रघु ठाकुर जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरेशी, प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, गोपाल मधुरिया, राजीव यादव आदि उपस्थित थे।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ हस्तक्षेप करें-

श्री रघु ठाकुर ने अफगानिस्तान में तालिबान मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी अफगानिस्तान में निर्वाचित सत्ता को बेदखल कर तालिबानियों के द्वारा कब्जा और हो रही हिंसा के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त करती है ।तालिबानियों की वापसी के बाद हिंसा ओर महिलाओं के साथ ज्यादतियां हो रहीं है। इससे वहां के आम नागरिकों एवं महिलाओं का जीवन नारकीय स्थिति में पहुंच गया है। कट्टर पंथ तेजी से वापस आया है। बड़े दुख की बात है कि हिंदुस्तान की सरकार ने इस गंभीर सवाल पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है और अभी हाल में हिंदुस्तान की संसद का जो पिछला सत्र निकला है वह संसद का सत्र भी एक प्रकार से इस गम्भीर सवाल पर उदासीन ही रहा है। पार्टी संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील करती है कि वहां निर्वाचित सरकार बहाल कराने को लेकर पहल करें ओर मानव अधिकारों को बहाल कराये।

शोकाकुल परिवारों मैं शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे रघु ठाकुर 

प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर भिण्ड प्रवास के दौरान शोकाकुल परिवारों में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। श्री ठाकुर स्वर्गीय समाजवादी व पिछड़े वर्ग के नेता स्व विद्याराम बघेल के निधन पर उनके निज निवास स्थान मयूर विहार पहुंचे। श्री ठाकुर ने कहा कि स्व बघेल जीवन भर वन्चित् तबकों के लिए संघर्ष करते रहे।
पूर्व सांसद डॉ राम लखन की चाची व रवि कुशवाह की मां के निधन पर उनके निवास स्थान झांसी मोहल्ले में,पहुंचे। तथा उन्हे श्रृद्धाञ्जलि दी।स्वर्गीय कमलेश सविता के निधन पर उनके निवास स्थान सुभाष नगर में,पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बबलू दीक्षित की भाभी व सर्वेश दीक्षित की पत्नी के निधन पर उनके निज निवास झांसी मोहल्ले में,  पहुँच कर उन्हे तथा ततःश्चात बबलू मिश्रा की मां एवं स्वर्गीय सीनियर एडवोकेट श्याम नारायण मिश्रा की धर्मपत्नी के निधन पर उनके निज निवास स्थान गर्ल्स स्कूल वाली गली मैं, जाकर शोक व्यक्त किया।श्री राकेश यादव परसोना बालों की मां जागेश्वर यादव की भाभी के निधन पर उनके निवास स्थान इटावा रोड 17 बटालियन मैं, नरेन्द्र सिंह के चाचा ब स्वर्गीय रामबाबू सिंह कुशवाह के निधन पर उनके निज निवास पर एवं देवेश शर्मा के पिता स्वर्गीय राजेश शर्मा वरिष्ठ समाजवादी नेता के निधन पर उनके निवास स्थान बस स्टैंड पर पहुंच कर शोक संवेदनायें व्यक्त कीं। । इस दौरान रघु ठाकुर जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव महासचिव निसार कुरेशी, प्रवक्ता असगर खान, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
असगर खान प्रवक्ता लोसपा
Share:

दिशा की बैठक महज खानापूर्ति तक सीमित : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

दिशा की बैठक महज खानापूर्ति तक सीमित : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर। केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा सागर जिला मुख्यालय पर ली गई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक को महज खानापूर्ति तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि  जिले के किसानों की सोयाबीन की फसल में पीला मैजिक होने के बावजूद भी बैठक में चर्चा न करना अन्न दाता विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था, आसमान छूती महंगाई को रोकने तथा छोटे -  छोटे कारोबारियों, मजदूरों के विकास को लेकर क्या योजना है यह स्पष्ट नहीं किया गया। श्री चौधरी ने कहा कि माननीय मंत्री जी का दमोह संसदीय क्षेत्र को छोड़कर सागर संसदीय क्षेत्र में किसी भी योजना का किसी भी ग्राम में जमीनी स्तर पर कोई वास्ता नहीं रहा हैं।  प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यालयों में बैठकर कागजों पर बनाई गई योजनाओं पर ठप्पा लगाने का काम उक्त बैठक में किया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु खरीदी गई घटिया स्तर की सामग्री, कोरोना काल में खाद्यान्न सामग्री की बड़े स्तर पर की गई कालाबाजारी को जिला प्रशासन द्वारा स्वयं प्रमाणित करने के बावजूद भी उस पर बैठक में चर्चा न करना तथा जिला पंचायत के सी.ई.ओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधी द्वारा धरने पर बैठने के मामले पर भी बैठक में  चर्चा न करने से स्वतः यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त बैठक सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति तक सहमत रही है ऐसी बैठकों से किसी का भला होने वाला नहीं है।
Share:

वेक्सीनेशन महाअभियान को मिली सफलता,उत्साह है लोगो मे: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

वेक्सीनेशन महाअभियान को मिली सफलता,उत्साह है लोगो मे: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि वेक्सीन के प्रति लोगो मे अब सकारात्मक रुझान देखने मिल रहा है। पूरे उत्साह के साथ लोग सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश में महा वेक्सीनेशन अभियान को अच्छी सफलत मिली है । सितम्बर तक पूरे देश मे लक्ष्य की अधिकतम पूर्ति होगी। आने वाले समय मे 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों के वेक्सीनेशन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

Share:

आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें आत्मनिर्भर :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

आत्मनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें आत्मनिर्भर :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
★ जिला विकास समन्वय और निगरानी 
( दिशा ) की  बैठक सम्पन्न
 
सागर.। तरल अपशिष्ट का विनिष्टिकरण एक कठिन चुनौती। आतमनिर्भर भारत के तहत जिले में सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर बनें। आत्मनिर्भर एवं शी-लाउंज कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुऐ कहा यह वर्तमान की आवश्यकता  है।  उक्त निर्देष भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति  मंत्री श्री प्रहलाद प्रटेल ने शुक्रवार को आयोजित कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिषा)समिति की सम्पन्न बैठक में दिये।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छता परिसर एक जगह बनाई जाएं जहां से गंदे पानी का विनिष्टिकरण आसानी से किया जा सके क्योंकि गंदे पानी कब नष्ट करना एक कठिन चुनौती है उन्होंने कहा कि नदी नालों के बाद स्वच्छता परिसरों का निर्माण ना हो मंत्री श्री पटेल ने जल जीवन मिशन अटल भूजल योजना  , एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत टमाटर फसल की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। मंत्री श्री पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के 854 ग्रामों को ओडीएफ प्लस बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेष रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेषन लिमिटेड, मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की।
उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देष दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये।
लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां न नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये जल जीवन मिषन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये। उन्होंने जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों में आधार केन्द्र स्थापित करने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह की प्रसन्नता की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सागर सांसद  राजबहादुर, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, विधायक तरवर सिंह , सुधीर यादव,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले,  सीएल वर्मा , श्रीमती सपना त्रिपाठी ,राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।
 
Share:

युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन


सागर।  सागर जिले के राहतगढ़ में केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश यादव के नेतृत्व में बस स्टैंड पर धरना देकर देश बेचना बंद करें भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए । जिला महामंत्री वसीम खान ने कहा कि कहां की केंद्र सरकार के निजीकरण से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा । देश की बहुमूल्य संपदा को निजी हाथों में सौंपा जाने से मनमानी होगी इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। धरना स्थल पर विजय सिंह लोधी फहीम कुरैशी पहलाद पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक अध्यक्ष निलेश यादव ने कहा कि 13 सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे देश का अहित होगा इसमें निजी स्वार्थ दिखाई दे रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 निजी करण के खिलाफ एक  ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पहलाद पटेल विजय सिंह लोधी शहर अध्यक्ष फहीम कुरैशी वसीम खान नंद किशोर भारती सुरेंद्र चौरसिया जहीर कुरैशी नीलेश यादव असलम मंसूरी सीमा चौधरी किरण रिचारिया भैरव प्रसाद अठिया नरेंद्र लल्ला राय अभिषेक राय गणेश साहू शोएब कुरैशी कलीम  कुरैशी आबू हुरैरा गोलू चौबे कपिल अहिरवार सादाब मंसूरी कासिम कुरेशी सोहेल मंसूरी जुबेर मंसूरी संग्राम सिंह राजपूत संदीप यादव सुनील यादव प्रशांत रामकुमार रामराज अखिल कुरैशी रंजीत अहिरवार राहुल कुशवाहा विमल अहिरवार हाशिम कुरैशी विवेक वर्मा के के कुरेशी इमरान कुरेशी धनराज तिवारी सहित कार्यकर्ता शामिल थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

जबलपुर : जनपद पंचायत का CEO दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर : जनपद पंचायत का CEO दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर।  जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जनपद पंचायत पनागर के सीईओ उदय राज सिंह को विभागीय जांच समाप्त करने के लिये सचिव सोनेलाल पटेल से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंग हाथ पकड़ा.
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लखना के सचिव सोनेलाल पटेल द्वारा  लोकायुक्त में जनपद पंचायत पनागर सीईओ उदय राज सिंह के खिलाफ शिकायत कर बताया था कि सीईओ द्वारा विभागीय जांच समाप्त करने की एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

सचिव सोनेलाल पटेल की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सीईओ को रंगे हाथों ट्रेप करने की योजना तैयार की. इसी के तहत आज शुक्रवार को सचिव सोनेलाल को रिश्वत के रुपये लेकर सीईओ के पास भेजा. सचिव सोनेलाल ने जैसे ही सीईओ उदय राज सिंह को 10,000 रुपये नगद  दिये, वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
सीईओ को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ने में लोकायुक्त टीम के निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, शरद पांडे एवं चालक राकेश विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय है.

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive