फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर रूपये ऐठने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर रूपये ऐठने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में


टीकमगढ। फर्जी लोकायुक्त आफीसर बनकर रुपये ऐठने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक फरियादी कृपाराम आदिवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ को अनावेदक रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा फर्जी लोकायुक्त पुलिस बनकर आवेदक को फोन कर डरा धमका कर रूपये बसलने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र पेश किया । जिसकी जांच की गई जांच पर से अनावेदक के विरूद्ध अपराध क्र0 301/21 धारा 417,419, 420,384,389 ताहि0 66 डी आई टी एक्ट का पंजीवद्ध किया गया।  आरोपी आदतन अपराधी है जो फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर सरकारी कर्मचारियों एवं आम लोगों से डरा धमका कर रूपये ऐठता है ।आरोपी की पतारसी  एसडीओपी  श्री योगेद्र सिह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई आरोपी के विरूद्ध पर्यापत साक्ष्य अभी तक की विवेचना में प्रापत हुये हैं।  वह मोवाईल पर पुलिस अधिकारी की प्रोफाईल पिक्चर लगाकर रखता है स्वयं को डीएसपी बताकर निचले स्तर के कर्मचारियों को भय में डालकर पैसों की मांग करता है।  जिसके द्वारा जिस लोगों से पैसे मांगे गये है विवेचना में पुलिस को रिकॉर्डिंग मिली है जिसकी जांच की जा रही है । आरोपी अपने शिकार को फोन से वाट्सऐप मैसेज एवं चैटिंग करता है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी वर्ष 2017 में फर्जी लोकायुक्त पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने का अपराध पंजीवद्ध है जिसमें आरोपी जेल में निरूद्ध रहा था अभी जमानत पर है। आरोपी की दस्तयावी में एसडीओपी जतारा श्री योगेन्द्र सिह भदौरिया ,निरी0 मुकेश शाक्य ,थाना प्रभारी पलेरा निरी0 नसीर फारूखी थाना प्रभारी देहात , उपनिरी0 रवि सिह कुश्वाह , उनि0 शहीद खान , सउनि सतीष त्रिपाठी आर 623 कमल ,आर0 484 धर्मेंद्र एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Share:

गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध

गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध


सागर। शासकीय कन्या स्तानक उत्तर उत्कृष्टता स्वशासी महाविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के छात्रों को जल्दी ही ई पुस्तकें ऑनलाइन रूप में उपलब्ध कराई जाएगी जिसका उपयोग घर बैठकर किया जा सकेगा। शिक्षको के लिए एन लिस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में पहले से ही सामग्री हैं। उक्त उदगार प्रभारी प्राचार्या डॉ इला तिवारी ने पुस्तकालय के आधुनिकीकरण और नेक टीम की प्रस्तावित यात्रा के पूर्व तैयारी के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विषय  विशेषज्ञ डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ के सामने व्यक्त किये। डॉ सराफ इसके लिए मार्गदर्शन के लिए आए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


आपने सुझाव देते हुए कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी,  विद्ववान डेटाबेस, सोल सॉफ्टवेयर, कंप्यूटरीकरण, ई सामग्री, शिक्षक के शोध टूल, सीसीटीवी स्थापना , पुरानी पुस्तको के उपलेखन पर बल दिया और लाइब्रेरी सेवाओं पर संतोष जाहिर किया। लाइब्रेरियन डॉ भावना यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित सोल सॉफ्टवेयर पर कॉलेज की पुस्तकों का कंप्यूटरीकरण अंतिम  चरण में है जिसके चलते पाठको को मदद मिलेगी ।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

यूजी व पीजी में एडमिशन का पहला चरण पूरा , आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में पीजी की 50 फीसदी व यूजी की 1548 सीटें भरी

यूजी व पीजी में एडमिशन का पहला चरण पूरा , आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में पीजी की 50 फीसदी व यूजी की 1548 सीटें भरी

सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में विभिन्न संकायों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। इसके तहत पीजी के विभिन्न विषयों में 50 फीसदी सीटें भरी जा चुकी हैं। जबकि यूजी की सभी संकायों में  1548 सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी में शेष सीटों पर दूसरे चरण में एडमिशन के लिए 28 अगस्त तक पंजीयन व री च्वाइस का समय निर्धारित किया है। यूजी में दूसरे चरण की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी।
 उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक व  शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने उक्त संबंध में बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए बीएससी बीकॉम बीबीए की कुल स्वीकृत 4433 में से 1548 सीटों पर - छात्र छात्राओं ने अपनी एडमिशन फीस जमा कर प्रवेश सुरक्षित कर लिया है। वहीं पीजी के प्रथम चरण में सभी संकायों व विषयों के 439 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है। पीजी में एडमिशन के लिए विभिन्न संकायों व विषयों के अंतर्गत राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुल 880 सीटें स्वीकृत हैं। इस तरह 441 छात्र छात्राओं को और भी प्रवेश दिया जाएगा।
 महाविद्यालय की प्रवेश समिति के प्रभारी डॉ विनय शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी के लिए आवंटित सीटों के अनुसार मेरिट आधार पर बीए में 895 बीएससी में 387 बीकॉम में 252 तथा बीबीए में 14 छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त कर लिया है। इस प्रकार स्नातक स्तर पर सभी संकायों में कुल 1548 छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया है। शेष खाली सीटों के लिए 28 अगस्त से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज जमा करने के लिए फिलहाल महाविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में अलग से सूचना प्रसारित की जाएगी।
                 
                     
Share:

सेवादल संस्थापक डॉ हार्डीकर की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में श्रृद्धाजंलि दी कांग्रेस सेवादल ने


सेवादल संस्थापक डॉ 
हार्डीकर की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में श्रृद्धाजंलि दी कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल सागर ने कांग्रेस सेवादल के संस्थापक और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.डा.नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 46 वीं पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम पहुंचकर बेसहारा वृद्धों के बीच फल,बिस्किट बांटकर हार्डिकर जी को श्रृद्धाजंलि देकर स्मरण किया।
शहर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डा. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सिंटू कटारे ने कहा कि कांग्रेस सेवादल के संस्थापक हार्डिकर ने अपनी अंतिम वसीयत में लिखा कि मेरे मरने के पश्चात मेरे शरीर को न जलाया जाए और न ही दफनाया जाए, बल्कि इस शरीर को मेडिकल कालेज के छात्रों को अध्ययन के लिए सौंप दिया जाए। त्याग, संगठन के प्रति निष्ठा और समाज के लिए समर्पण की इस भावना को हम सभी उन्हें प्रणाम करते हैं। ऐसे क्रांतकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को उनके पुण्यतिथि पर नमन करते हैं। आजादी की लड़ाई के वक्त नागपुर जेल में बंद के होने दौरान हार्डिकर के दिमाग में संगठन स्थापित करने का विचार आया। जिसे जेल से छूटने के बाद उन्होंने मूर्त रूप दिया।
प्रदेश पदाधिकारी सेवादल विजय साहू ने बताया कि कांग्रेस सेवादल के सिपाही,आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों व बंदियों की हर तरह से मदद करते रहे। जिसके फलस्वरूप आज तमाम लड़ाइयां व कुर्बानियों के दम पर हम स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र में खुल कर सांस ले रहे हैं। इस मौके पर द्वारका चौधरी,कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटैल, हरिश्चंद्र सोनवार,वसीम खान,अशोक नागवानी,रामगोपाल यादव,मिथुन घारू,
मोहित वाल्मीकि,मनोज सोनवार,देवी अहिरवार,अंकित,सिद्धू,करन वाल्मीकि, श्रीराम,अमर,निहाल पटैल अंकित वाल्मीकि,राहुल व्यास, विक्की करोसिया, गोलू पटैल,संतोष प्रजापति,आदि उपस्थित रहे। 
Share:

वैक्सीनेशन महाअभियान : सागर में 205 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन ★एसीएस हेल्थ और कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा ने की सराहना

वैक्सीनेशन महाअभियान : सागर में  
 205 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

★एसीएस हेल्थ और कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा ने की सराहना

सागर ।  सागर अल्प प्रवास पर आए अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा श्री मोहम्मद सुलेमान एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री निशांत वरवड़े ने सागर में वैक्सीनेशन महा अभियान के सफल आयोजन तथा 25 एवं 26 अगस्त, दोनों दिवस लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन दर्ज कराने पर सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अमले और ज़िले वासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि, जिले का पूरा प्रशासनिक अमला, यहां की जागरूक जनता साथ ही साथ क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य, मीडिया के साथी, सामाजिक संस्थाएं जिन्होंने जनता को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सभी बधाई के पात्र हैं।
बता दें कि, वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत सागर जिले में प्रथम दिवस यानी 25 अगस्त को 133 प्रतिषत वैक्सीनेशन हुआ जबकि, द्वितीय दिवस 26 अगस्त को 200 प्रतिषत से भी अधिक वैक्सीनेशन दर्ज किया गया। लगातार किए गए प्रयासों से यह सफलता हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन के लिए आगे भी इसी प्रकार प्रयास किए जाएं जिससे जल्द से जल्द संपूर्ण जिला शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर कोरोनावायरस सुरक्षा घेरा अपना सके।


सागर के वैक्सीनेशन के मामले में समस्त रिकॉर्ड ध्वस्त 205 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन


वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन जिले के 324 वैक्सीनेशन  सेंटर स्थापित किए गए जहां पर भारी उत्साह देखा गया, जहां लंबी-लंबी लाइनों में लगकर युवा एवं युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं  पुरुषों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीनेशन कराया । वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन जिले में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को 4 बजे ही पार कर लिया गया ।
 लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों को बधाई देते हुए अपील की की वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण के बचाव का असली का कवच है, इसे हमें हर हाल में लगाना होगा जिससे संभावित तीसरी लहर से ना केवल खुद को बल्कि संपूर्ण जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कर सकें।
 जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जहां कलेक्टर श्री दीपक सिंह लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उत्साहवर्धन कर रहे थे, वही कलेक्टर दीपक सिंह स्वयंसेवी संस्थाओं क्राइसिस मैनेजमेंट  समिति के सदस्य धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों नगर निगम कमिश्नर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगरीय निकायों के सीएमओ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग कि अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से निरंतर संपर्क में रहते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कार्य योजना पर चर्चा करते रहे जिसके परिपेक्ष में शाम 4 बजे ही लक्ष्य के विरुद्ध 106 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन किया जा सका।
जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में 2--2 आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे ,साथ ही नगर निगम क्षेत्र एवं उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में भी ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराए गए थे जो कि आकर्षण का केंद्र रहे और इन सेंटरों पर भारी संख्या में व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया।
             कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले को कोरोना से मुक्त करने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए व्यक्तियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नगर निगम क्षेत्र में पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड पर चैतन्य अस्पताल एवं मकरोनिया क्षेत्र में शैलेश मेमोरियल स्कूल मैं सागर श्री अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ड्राइविंग इन  वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए। जहां प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए फिजिकल डिस्टेंस के हिसाब से सेंटर स्थापित किए गए जहां व्यक्तियों द्वारा कार एवं मोटरसाइकिल से पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराया।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आज भी इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।  सभी जिले वासियों अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ।जिससे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जा सके।
कमांड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर ने आज अपने समस्त रिकॉर्ड तोड़ते हुए वैक्सीनेषन के महाअभियान के दूसरे दिन 205 प्रतिषत वैक्सीनेशन कराने में सफलता प्राप्त की शासन द्वारा दिए गए 32500 वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जिले में सभी के सहयोग से 5ः00 बजे तक 66000 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया ।जिसमें प्रथम डोज लगाने वाले व्यक्तियों की संख्या 45 हजार से अधिक एवं द्वितीय डोज लगाने वालों की संख्या 21700से अधिक है।


Share:

SAGAR: वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

SAGAR:  वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

सागर । जीवन में कई मोड़ ऐसे भी आते हैं जब हमारी सूझबूझ से बिगड़ते काम भी बन जाते हैं। इसके साथ ही जरूरत होती है उमंग, ऊर्जा और साहस के साथ कार्य करने की। कुछ ऐसा ही हुआ सागर में जब वैक्सीनेशन केंद्र पर इंटरनेट की स्पीड कम होने पर पंचायत कर्मियों ने अपना डेरा पेड़ के नीचे लगा दिया परंतु, वैक्सीनेशन के कार्य को रुकने नहीं दिया।

ऐसा ही नजारा जिले के ग्राम गंगुआ और चकेरी में देखने को मिला । जहां पंचायत सचिव, श्री जी.एस.आर ने जब देखा कि इंटरनेट की स्पीड तय जगह पर कमजोर पड़ रही है और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, तो पंचायत सचिव,जीआरएस और पंचायत कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से रजिस्ट्रेशन एक पेड़ के नीचे और मंदिर के पास करना शुरू किया, जहां इंटरनेट  पूरी क्षमता के साथ चल रहा था । अब वहां सुचारू रूप से वैक्सीनेशन होने लगा । पंचायत कर्मियों का कहना है कि, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, वैक्सीनेशन हर हाल में करना है । जिले को महामारी से ऊभारना हमारी पहली जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में टीकाकरण महाअभियान 2 के अंतर्गत सागर जिले में पहले ही दिन लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए 133 प्रतिषत वैक्सीनेशन हुआ था। कलेक्टर श्री दीपक सिंह का कहना है कि  ऐसे कर्मचारियों की कर्मठता और तत्परता से ही यह लक्ष्य हासिल हुआ है । 
Share:

सागर में वैक्सीनेशन केंद्र का अवलोकन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने

सागर में वैक्सीनेशन केंद्र का अवलोकन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने

सागर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के सागर पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की अगुवाई में बम्होरी चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया l तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा , जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन  ने सागर के पं.रविशंकर शुक्ल शास.कन्या उ.मा.विद्यालय टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया एवं केंद्र पर टीकाकरण हेतु उपस्थित  नागरिकों से संवाद कर उन्हें बधाई दी l इस दौरान श्री शर्मा जी ने प्रसन्नतापूर्वक वैक्सीनेशन महाअभियान में सागर जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हेतु समस्त सागर जिले के जागरुक नागरिकों, स्वास्थ्य स्वयं सेवियो, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। 
तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा जी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया के निवास पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की l  इस दौरान प्रभुदयाल पटेल, श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, मोनू चौहान, रामेश्वर नामदेव, श्रीकांत जैन,  विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रितेश मिश्रा, शुभम तिवारी, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, चेतराम अहिरवार, रामू ठेकेदार, अंशुल हर्षे, प्रासुक जैन, रामेश्वर यादव, यश अग्रवाल, हेमंत पचौरी, अर्जुन सूर्यवंशी, राहुल नामदेव, शुभम नामदेव, शुभम यादव, राहुल वैद्य, भानू राजपूत, अनुज साहू, आदर्श गुरैया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Share:

युवा कांग्रेस ने शास.संस्थानों के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने शास.संस्थानों के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन



सागर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शास.संस्थानों के किए जा रहे निजीकरण के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की  मुख्य उपस्तिथि में  युवा कांग्रेसियों ने स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर तीखा आक्रोश जताया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर सरकारी संस्थानों को निजी हांथो में सौंपकर युवाओं के भविष्य से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सरकार अपने नजदीकी मित्रों को वह तमाम सरकारी संस्थान बेच देना चाहती हैं जो देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि  देश मे सर्वाधिक युवा बेरोजगार रहकर रोजगार की तलाश में है और ऐसे समय मे सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर मोदी सरकार युवाओं का अपमान कर रही हैं।श्री चौधरी ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


प्रदर्शन को युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निर्वाण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह,समीर मकरानी आदि ने संबोधित कर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कलु गोविन्द पटेल, राकेश कुमार राय,अभिषेक गौर, प्रीतेश तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया,रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, मोनू राजपूत,धीरज खरे, संदीप चौधरी, मुकेश खटीक, कमल रेकवार,पवन  केशरवानी,निशान्त आठया, विहारी कुर्मी, मोतीलाल पटेल,गुड्डू रैकवार, अविनाश खरे, पप्पू सेन,इदरीश खान,दुर्गेश अहिरवार, अफजल खान, राकेश रजक,खिलान सिंह, राजेन्द्र साहनी, शहबाज खान, केशव चोधरी, चंदन रैदास,राजा खान, राहुल अहिरवार, संदीप वर्मा, सौरभ शुक्ला,अंशुल चौरसिया, अमित चौरसिया ,सोनू कुशवाहा, कृष्णा सोनी, रोहित सिंघई,हरिकांत अहिरवार आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive