वैक्सीनेशन महाअभियान : सागर में 205 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन ★एसीएस हेल्थ और कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा ने की सराहना

वैक्सीनेशन महाअभियान : सागर में  
 205 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

★एसीएस हेल्थ और कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा ने की सराहना

सागर ।  सागर अल्प प्रवास पर आए अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा श्री मोहम्मद सुलेमान एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री निशांत वरवड़े ने सागर में वैक्सीनेशन महा अभियान के सफल आयोजन तथा 25 एवं 26 अगस्त, दोनों दिवस लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन दर्ज कराने पर सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अमले और ज़िले वासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि, जिले का पूरा प्रशासनिक अमला, यहां की जागरूक जनता साथ ही साथ क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य, मीडिया के साथी, सामाजिक संस्थाएं जिन्होंने जनता को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सभी बधाई के पात्र हैं।
बता दें कि, वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत सागर जिले में प्रथम दिवस यानी 25 अगस्त को 133 प्रतिषत वैक्सीनेशन हुआ जबकि, द्वितीय दिवस 26 अगस्त को 200 प्रतिषत से भी अधिक वैक्सीनेशन दर्ज किया गया। लगातार किए गए प्रयासों से यह सफलता हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन के लिए आगे भी इसी प्रकार प्रयास किए जाएं जिससे जल्द से जल्द संपूर्ण जिला शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर कोरोनावायरस सुरक्षा घेरा अपना सके।


सागर के वैक्सीनेशन के मामले में समस्त रिकॉर्ड ध्वस्त 205 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन


वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन जिले के 324 वैक्सीनेशन  सेंटर स्थापित किए गए जहां पर भारी उत्साह देखा गया, जहां लंबी-लंबी लाइनों में लगकर युवा एवं युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं  पुरुषों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीनेशन कराया । वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन जिले में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को 4 बजे ही पार कर लिया गया ।
 लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों को बधाई देते हुए अपील की की वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण के बचाव का असली का कवच है, इसे हमें हर हाल में लगाना होगा जिससे संभावित तीसरी लहर से ना केवल खुद को बल्कि संपूर्ण जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कर सकें।
 जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जहां कलेक्टर श्री दीपक सिंह लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उत्साहवर्धन कर रहे थे, वही कलेक्टर दीपक सिंह स्वयंसेवी संस्थाओं क्राइसिस मैनेजमेंट  समिति के सदस्य धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों नगर निगम कमिश्नर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगरीय निकायों के सीएमओ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग कि अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से निरंतर संपर्क में रहते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कार्य योजना पर चर्चा करते रहे जिसके परिपेक्ष में शाम 4 बजे ही लक्ष्य के विरुद्ध 106 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन किया जा सका।
जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में 2--2 आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे ,साथ ही नगर निगम क्षेत्र एवं उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में भी ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराए गए थे जो कि आकर्षण का केंद्र रहे और इन सेंटरों पर भारी संख्या में व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया।
             कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले को कोरोना से मुक्त करने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए व्यक्तियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नगर निगम क्षेत्र में पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड पर चैतन्य अस्पताल एवं मकरोनिया क्षेत्र में शैलेश मेमोरियल स्कूल मैं सागर श्री अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ड्राइविंग इन  वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए। जहां प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए फिजिकल डिस्टेंस के हिसाब से सेंटर स्थापित किए गए जहां व्यक्तियों द्वारा कार एवं मोटरसाइकिल से पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराया।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आज भी इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।  सभी जिले वासियों अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ।जिससे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जा सके।
कमांड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर ने आज अपने समस्त रिकॉर्ड तोड़ते हुए वैक्सीनेषन के महाअभियान के दूसरे दिन 205 प्रतिषत वैक्सीनेशन कराने में सफलता प्राप्त की शासन द्वारा दिए गए 32500 वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जिले में सभी के सहयोग से 5ः00 बजे तक 66000 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया ।जिसमें प्रथम डोज लगाने वाले व्यक्तियों की संख्या 45 हजार से अधिक एवं द्वितीय डोज लगाने वालों की संख्या 21700से अधिक है।


Share:

SAGAR: वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

SAGAR:  वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

सागर । जीवन में कई मोड़ ऐसे भी आते हैं जब हमारी सूझबूझ से बिगड़ते काम भी बन जाते हैं। इसके साथ ही जरूरत होती है उमंग, ऊर्जा और साहस के साथ कार्य करने की। कुछ ऐसा ही हुआ सागर में जब वैक्सीनेशन केंद्र पर इंटरनेट की स्पीड कम होने पर पंचायत कर्मियों ने अपना डेरा पेड़ के नीचे लगा दिया परंतु, वैक्सीनेशन के कार्य को रुकने नहीं दिया।

ऐसा ही नजारा जिले के ग्राम गंगुआ और चकेरी में देखने को मिला । जहां पंचायत सचिव, श्री जी.एस.आर ने जब देखा कि इंटरनेट की स्पीड तय जगह पर कमजोर पड़ रही है और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, तो पंचायत सचिव,जीआरएस और पंचायत कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से रजिस्ट्रेशन एक पेड़ के नीचे और मंदिर के पास करना शुरू किया, जहां इंटरनेट  पूरी क्षमता के साथ चल रहा था । अब वहां सुचारू रूप से वैक्सीनेशन होने लगा । पंचायत कर्मियों का कहना है कि, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, वैक्सीनेशन हर हाल में करना है । जिले को महामारी से ऊभारना हमारी पहली जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में टीकाकरण महाअभियान 2 के अंतर्गत सागर जिले में पहले ही दिन लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए 133 प्रतिषत वैक्सीनेशन हुआ था। कलेक्टर श्री दीपक सिंह का कहना है कि  ऐसे कर्मचारियों की कर्मठता और तत्परता से ही यह लक्ष्य हासिल हुआ है । 
Share:

सागर में वैक्सीनेशन केंद्र का अवलोकन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने

सागर में वैक्सीनेशन केंद्र का अवलोकन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने

सागर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के सागर पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की अगुवाई में बम्होरी चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया l तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा , जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन  ने सागर के पं.रविशंकर शुक्ल शास.कन्या उ.मा.विद्यालय टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया एवं केंद्र पर टीकाकरण हेतु उपस्थित  नागरिकों से संवाद कर उन्हें बधाई दी l इस दौरान श्री शर्मा जी ने प्रसन्नतापूर्वक वैक्सीनेशन महाअभियान में सागर जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हेतु समस्त सागर जिले के जागरुक नागरिकों, स्वास्थ्य स्वयं सेवियो, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। 
तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा जी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया के निवास पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की l  इस दौरान प्रभुदयाल पटेल, श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, मोनू चौहान, रामेश्वर नामदेव, श्रीकांत जैन,  विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रितेश मिश्रा, शुभम तिवारी, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, चेतराम अहिरवार, रामू ठेकेदार, अंशुल हर्षे, प्रासुक जैन, रामेश्वर यादव, यश अग्रवाल, हेमंत पचौरी, अर्जुन सूर्यवंशी, राहुल नामदेव, शुभम नामदेव, शुभम यादव, राहुल वैद्य, भानू राजपूत, अनुज साहू, आदर्श गुरैया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Share:

युवा कांग्रेस ने शास.संस्थानों के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने शास.संस्थानों के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन



सागर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शास.संस्थानों के किए जा रहे निजीकरण के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की  मुख्य उपस्तिथि में  युवा कांग्रेसियों ने स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर तीखा आक्रोश जताया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर सरकारी संस्थानों को निजी हांथो में सौंपकर युवाओं के भविष्य से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सरकार अपने नजदीकी मित्रों को वह तमाम सरकारी संस्थान बेच देना चाहती हैं जो देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि  देश मे सर्वाधिक युवा बेरोजगार रहकर रोजगार की तलाश में है और ऐसे समय मे सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर मोदी सरकार युवाओं का अपमान कर रही हैं।श्री चौधरी ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


प्रदर्शन को युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निर्वाण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह,समीर मकरानी आदि ने संबोधित कर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कलु गोविन्द पटेल, राकेश कुमार राय,अभिषेक गौर, प्रीतेश तिवारी, सुरेन्द्र करोसिया,रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, मोनू राजपूत,धीरज खरे, संदीप चौधरी, मुकेश खटीक, कमल रेकवार,पवन  केशरवानी,निशान्त आठया, विहारी कुर्मी, मोतीलाल पटेल,गुड्डू रैकवार, अविनाश खरे, पप्पू सेन,इदरीश खान,दुर्गेश अहिरवार, अफजल खान, राकेश रजक,खिलान सिंह, राजेन्द्र साहनी, शहबाज खान, केशव चोधरी, चंदन रैदास,राजा खान, राहुल अहिरवार, संदीप वर्मा, सौरभ शुक्ला,अंशुल चौरसिया, अमित चौरसिया ,सोनू कुशवाहा, कृष्णा सोनी, रोहित सिंघई,हरिकांत अहिरवार आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

वी क्लबों का संस्थापन एवं ट्रेनिंग समारोह संपन्न

वी क्लबों का संस्थापन एवं  ट्रेनिंग समारोह संपन्न

सागर।  द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 के" वी क्लब सागर गोल्ड" एवं "वी क्लब सागर  प्रगति" का संयुक्त संस्थापन समारोह सत्र 2021- 22 के लिए " केसरी सदन "शास्त्री चौक, सदर में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन पश्चात कंचन एवं पूजा केशरवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन आशा आढ़तिया जी ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत  पौधा भेंटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं शपथ विधि अधिकारी वी डॉ. वंदना गुप्ता बहु प्रांतीय संयुक्त कैबिनेट सचिव ने दोनों क्लबों के नवीन सत्र के पदाधिकारियों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई ।वी क्लब सागर गोल्ड से अध्यक्ष- प्रीति केशरवानी, सचिव- जागृति केशरवानी, कोषाध्यक्ष -रुकमणी केशरवानी तथा वी क्लब सागर प्रगति से अध्यक्ष- संध्या केशरवानी, सचिव- शशि केसरवानी,कोषाध्यक्ष-वर्षा केसरवानी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया। तत्पश्चात वी क्लब सागर गोल्ड की अध्यक्ष प्रीति  केशरवानी ने क्लब प्रोजेक्ट" सशक्त नारी सशक्त समाज " तथा स्लोगन" जागो और जगाओ "के बारे में बताते हुए वर्ष भर की सेवा योजनाओं के बारे में बताया।वी सागर क्लब सागर प्रगति की अध्यक्ष संध्या केशरवानी ने अपने क्लब प्रोजेक्ट "मानव सेवा" को चरितार्थ करते हुए क्लब की ओर से एक जरूरतमंद महिला को उसकी जरूरत की वस्तुओं को भेंट कर आर्थिक मदद भी प्रदान की। इसके पश्चात महिलाओं की प्रेरणा स्रोत ,ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर, लेखनी एवं वाणी की धनी मुख्य अतिथि डॉ वंदना गुप्ता ने दोनों क्लबों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को प्रशासनिक रूप से कार्य करने की ट्रेनिंग प्रदान की। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी वी बहनों से स्वयं के अंदर निहित असीम सकारात्मक ऊर्जा को जागृत करने का आह्वान  किया।  उन्होंने कहा एक संस्कारवान,स्वस्थ एवं प्रगतिवादी राष्ट्र की स्थापना के लिए महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास का जागृत होना नितांत आवश्यक है। आज महिलाओं की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा उनमें आत्मविश्वास व आत्मरक्षा की कमी है। अतः सभी वी बहनो को समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवाओं के साथ-साथ समाज में अर्थ से,  ज्ञान से, शिक्षा से, कुशलता से, शक्ति व आत्मविश्वास से दुर्बल महिलाओं को अपनी शक्ति का सहारा देकर सबल बनाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विनीता जी ने सभी वी बहनों को वर्ष पर्यन्त उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया।वी क्लब सागर गोल्ड को बहुप्रांतीय सम्मान "सर्वोत्कृष्ट कलब" प्राप्त होने पर बधाई दी।इस अवसर पर नए सदस्य अनीता जैन , संगीता केशरवानी तथा मीना केसरवानी3 ने वी क्लब सागर गोल्ड की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम संचालन पूजा केशरवानी एवं  सीमा केशरवानी ने किया।  आभार जागृति केशरवानी ने दिया। इस अवसर पर संध्या सरवटे, चंपा नायक, पूजा केशरवानी, मीना केशरवानी, जागृति केसरवानी, कृष्णा गुप्ता , संगीता केशरवानी, रोशनी केशरवानी, स्वाति केशरवानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बने अनुराग प्यासी

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बने अनुराग प्यासी


सागर ।भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी को बनाये जाने पर उन्हाने तीनवली स्थित डॉ गौर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन किया। उन्होंने  प्रदेशाध्यश  बी.डी. शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत संगहन मंत्री केशव सिंह  भदौरिया सहित सभी वरिष्ठ नेताओ
का आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रभुयाल पटैल जिलाध्यश गौरव सीरोठिया, लक्ष्मण
सिंह ,जगन्नाय गुरैया,  निकेश गुप्ता , देवेंद्र कटारे, सन्तोष दुबे विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिशा यशवंत करोसिया,
सौरभ केशरवानी, हरिओम खानी पंकज मुखारया,,अरविंद तोमर ,रविन्द्र अवस्थी नीरज,केशरवानी ,नितिन सोनी ,नितिन चौधरी मनीष दुबे अनुराग झुडेले,
अनुज साह ,अमित सोने, भानू राजपूत सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
नवनियुक्त प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी ने भगवानगंज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की  प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया।  यहां अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता रामू ठेकेदार ने कार्यकर्ताओं के साथ अनुराग का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेशसंयोजक अनुराग प्यासी ने कहा कि भाजपा ने यह जिम्मेदारी मुझे दी है उस दायित्व का पूरी तरह से निर्वाह करूँगा। 

---------------------------







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

प्रदेश के 23 ओबीसी संगठनो की भोपाल मे सयुक्त बैठक, 54 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया मुख्य मंत्री को

प्रदेश के 23 ओबीसी संगठनो की भोपाल मे सयुक्त बैठक,  54 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया मुख्य मंत्री को 
 
भोपाल। पिछड़ा वर्ग के विभिन्न संगठनों की एक बैठक होटल अशोका लेकव्यू में दोपहर मे 2 सत्र में संपन्न हुई। समस्त संगठनों ने भविष्य की रणनीति तय कर तैयार ज्ञापन  में पिछड़े वर्ग की विभिन्न मांगों को शासन के सामने प्रस्तुत करने के लिए सभी ने सहमति प्रदान की।
मप्र सरकार के निमंत्रण पर पिछड़ा वर्ग के सभी संगठनों के  पदाधिकारी चर्चा हेतु सम्मिलित हुए ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री निवास पर दौर शाम आयोजित चर्चा बैठक मे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री रामखिलावन पटेल पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र यादव कृषि मंत्री कमल पटेल की उपस्थिति मे  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिकार संगठन के संयोजक रमाकांत यादव, महासचिव मदन गोपाल रजक ,भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल जी ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट के राजकुमार सिंह संयुक्त मोर्चा के पूर्व डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सिंह पिछड़ा वर्ग एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रामेश्वर ठाकुर एडवोकेट श्रीसहाय, प्रकाश धाकड़,यश भारती रेलवे एसोसिएशन के पप्पू यादव ,संतोष प्रजापति सागर एवं अन्य संगठनो के महत्वपूर्ण गण उपस्थित रहे।
सभी के विचार उद्गार पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार पिछड़े वर्गों को 27% आरक्षण नौकरियो में देगी।
यदि मामला अदालत में जाता है तो सरकार की पूरी कोशिश होगी कि पिछड़े वर्ग का अधिकार उनको मिले। यह भी कहा कि 15 अगस्त 2021 को उन्होंने जो पिछड़ा वर्ग कमीशन बनाने की घोषणा की है वह पिछड़े वर्गों का सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक आधार पर सर्वे करायेगा।इस मुद्दे पर रमाकांत यादव ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुये कहा की सर्वे मे आर्थिक आधार की शर्त नहीं होनी चाहिए ।
 तब मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से तीन मंत्रियों की एक क्वार्डिनेसन कमेटी पिछड़े वर्ग के संगठनों के प्रमुखों से चर्चा करती रहेगी जिसमें आप अपना पक्ष रख सकते हैं।इस बात को लेकर रमाकांत यादव ने पुन अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा काम अपने अधिकारों के लिए समाज को जागरूक करना लोगों को वास्तविकता से अवगत कराना अपने हक अधिकार को लेकर सड़कों पर आंदोलन करना और इसके अलावा शासन प्रशासन से संवाद करना भी है क्योंकि लोकतंत्र में बिना संवाद के आगे बढ़ना सही तरीका नहीं है। इसलिए हमने शासन के सामने अपनी बात रखी एवं शासन ने अपनी बात हम सबके सामने रखी है आने वाले समय में यदि शासन सकारात्मक पहल करने में सक्षम या सफल नहीं होता अथवा हमें लगता है कि सही नियत से पिछड़े वर्गों का हित नहीं हो पा रहा है तब आंदोलन की भूमिका हमसे कोई नहीं छीन सकता।

प्रदेश के 23 ओबीसी संगठनो की भोपाल मे सयुक्त बैठक सम्पन्न 54 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया मुख्य मंत्री को 
 
सभी संगठनो की सयुंक बैठक मेंसर्व सम्मति से 54 सूत्रीय मांग पत्र तय किया गया न तात्पष्यात मुख्यमंत्री निवास परसभी संगठनो के प्रतिनिधियों की बैठक चली । उक्त बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल, श्री कमल पटेल, श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री इंदर सिंह परमार, श्री बिजेन्द्र यादवतथा महाधिवक्ता श्री पी.के. कौरव भी मोजूद थे बैठक मे संगठनो द्वारा तय की गई विधिक मुद्दो की मांगो को अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा अन्य मांगों को पूर्व डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सिंह तथा भुभनेश पटेल द्वारा बताया गया ! समस्त मांगो मे सेकुछ मांगो पर तत्काल अमल में लागू करने के निर्देश दिए गए जिनमे प्रमुख 27% आरक्षण के प्रवर्तन में विरोधाभाष को दूर कर लागू करने, चयनित शिक्षको की लिस्ट प्रकाशित करने, NHM की भर्तियों की जांच कराने तथा दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही करने, आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 6(2) मेसंशोधन करने, राज्य परीक्षा सेवा नियम 2015 में किए गए संशोधन दिनांक 17/2/2020 को रिपील (निरष्त )करने, हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने हेतु संघो द्वारा सुझाए अधिवक्ताओ कोशासन की ओर से नियुक्त करने तथा आरक्षण से संवन्धित गलत एवं भ्रामक समाचार प्रकाशित करने वालो पर कार्यवाही करने, जातिगत जनगणना का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने, जाति प्रमाणपत्रों का सरलीकरण करने, दिनांक 18/8/2021 को 27 छात्रों पर दर्ज FR निरस्त करने तथा ओबीसी एडवोकेट्स वेल्फेयर एसोसिएयन के नामित अधिवक्ताओ को आरक्षण के प्रकरणों मे शासन पक्ष कीओर से अधिकृत करने का आश्वासन एवं निर्देश दिए गए, सभी संगठनो के साथ मुख्यमंत्री ने डिनर(रात्री भोज) करते समय कहा कि शासन एवं ओबीसी संगठनो का संवाद निरंतर जारी रहेगा तथाओबीसी संगठनो की ओर से समीक्षा कमेटी अधिकृत की गई तथा मुख्य मंत्री द्वारा तीन मंत्रियों की पेनल भी नामित की गई जिनके सतत संपर्क मे ओबीसी सयुंक्त संगठनो की कमेटी रहेगी तथा ओबीसी के समवंध मे शासन एवं प्रशासन के कार्यों की समीक्षा करेगी।

Share:

स्वर्गीय डॉ. जीवनलाल जैन बाबू जी को विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं परिजनों ने दी अश्रुपूर्ति श्रद्घांजलि

स्वर्गीय डॉ. जीवनलाल जैन बाबू जी को विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं परिजनों ने दी अश्रुपूर्ति श्रद्घांजलि

सागर। ढोलक बीडी परिवार के मुखिया एवं समाजसंवी डां जीवनलाल जैन के निधन के बाद बुधवार 25 अगस्त को उनकी श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक पंतनगर स्थित निज निवास पर हुआ। इससे पहले सुबह 08 बजे नरयावली नाका श्मशान घाट पर अस्थि संचय किया गया। इसके बाद वेदांती स्थित उदासीन आश्रम परिसर में सुबह 10 बजे देवदर्शन कार्यक्रम के पश्चात 11 बजे से श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि बाबू जी दशकों तक विभिन्न संस्थानों से जुडे रहे वे एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। प्रदेश के राजस्व एवं परिवन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उन्हें याद करते हुए कहा कि में छात्र जीवन से उनसे जुडा रहा। बाबू जी को शिक्षा, साहित्य और स्वास्थ्य की अच्छी जानकारी थी। वे सदा हर उम्र के लोगों में ढल जाने वाले हंसमुख मिजाज के व्यक्ति थे। 
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने बाबू जी को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। भास्कर समूह जबलपुर के संचालक मनमोहन जी अग्रवाल, शिवा अग्रवाल ने उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए इसे ढोलक परिवार को अपूर्णीयक्षति निरूपित किया। बीडी उद्योगपति अनि$रूद्घ पिंपलापुरे ने अपनी यादों को संजोते हुए बाबू जी के साथ जुडे अपने संस्मरणों को सुनाया। उद्योगपति सुरेश चंद जैन व उदयचंद जैन ने श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए बताया कि बाबू जी सदा एक वरिष्ठ परिजन की तरह समय समय पर सलाह मशवरा देकर परिवार की परंपरा का निर्वहन करते थे। इस दौरान आई एम ए के अध्यक्ष डां खन्ना, डां अरूण सराफ डां नीना गिडियन श्रद्घांजलि अर्पित हुए कहा कि यह आईएमए के लिए व्यक्तिगत क्षति है उनके मार्गदर्शन में आईएमए ने जो प्रगति की वह अनुकरणीय है। डां अरविंद जैन जबलपुर ने श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जी से 40 वर्षों से संपर्क था। यह मेरे व मेरे परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति है। बाबू जी के 'येष्ठ पुत्र आनंद जैन ने बाबू जी के साथ बिताए हुए पलों को याद कहा कि उनके मन में सदा गरीब मजलूमों के प्रति दया का भाव रहता था। वे परिवार को सदा सहयोग करने में तत्पर रहते थे। सामाजिक एवं साहित्य के प्रति उनकी सदा रूचि थी। अंतिम पलों को याद करने उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बुआ जी से राखी बंधवाकर वे खुश नजर आए। बीमार होने के कुछ दिन पहले ही वे आइएमए की एक मीटिंग अटेंड करने गए थे। बाबू जी की बेटी मंजू जैन ने अपने बचपन के संस्मरणों के रूंधे गले से बताते हुए कहा कि उन्होंने सदा हमें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। अभावों में भी जीवन जीने की कला को सिखाया। 
श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए बाबूजी के ातीज पूर्व विधायक सुनील जैन ने उनकी यादों को संजोते हुए बताया कि वे सदा परिवार के मु िाया के रूप में हम स ाी को मार्गदर्शन देते थे। पिताजी के जाने बाद हमारे परिवार के  वे ही मु िाया थे उनके असमय जाने से हमारे परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसे पूरा करना असं ाव है। बाबूजी सदा हम स ाी की यादों में बसे रहेंगे।
कार्यक्रम को दिग बर जैन महापंचायत दिल्ली सहित वे जिन संस्थाओं से जुडे रहे ऐसी अनेक संस्थाओं के प्रमुखों ने उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किए। $श्रद्घांजलि सभा में आभार व्यक्त करते हुए बाबू जी के भतीजे विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बाबू जी ने सदा परिवार को जोड़े रखने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। वे सदा उनके कंधे से कंधा मिलाकर चले और उन्हें एक अच्छी राह दिखाई। वे सदा अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करते और गलतियों को सुधारने का प्रयास करने की सलाह देते थे। बाबू जी श्रद्घा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक पारूल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व महापौर अभय दरे, दिग बर जैन महापंचायत की राष्टीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन, आरएसएस के सुनील देव जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, सेवादल प्रदेश महामंत्री विजय साहू, दिग बर जैन पंचायत के जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया, जगन्नाथ गुरैया, श्याम मनोहर सिरोठिया,  सहित अनेक सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों के पदाधिकारी एवं परिजनों ने श्रद्घांजलि अर्पित की।


Share:

Archive