Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वर्गीय डॉ. जीवनलाल जैन बाबू जी को विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं परिजनों ने दी अश्रुपूर्ति श्रद्घांजलि

स्वर्गीय डॉ. जीवनलाल जैन बाबू जी को विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं परिजनों ने दी अश्रुपूर्ति श्रद्घांजलि

सागर। ढोलक बीडी परिवार के मुखिया एवं समाजसंवी डां जीवनलाल जैन के निधन के बाद बुधवार 25 अगस्त को उनकी श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक पंतनगर स्थित निज निवास पर हुआ। इससे पहले सुबह 08 बजे नरयावली नाका श्मशान घाट पर अस्थि संचय किया गया। इसके बाद वेदांती स्थित उदासीन आश्रम परिसर में सुबह 10 बजे देवदर्शन कार्यक्रम के पश्चात 11 बजे से श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्घांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि बाबू जी दशकों तक विभिन्न संस्थानों से जुडे रहे वे एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। प्रदेश के राजस्व एवं परिवन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उन्हें याद करते हुए कहा कि में छात्र जीवन से उनसे जुडा रहा। बाबू जी को शिक्षा, साहित्य और स्वास्थ्य की अच्छी जानकारी थी। वे सदा हर उम्र के लोगों में ढल जाने वाले हंसमुख मिजाज के व्यक्ति थे। 
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने बाबू जी को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। भास्कर समूह जबलपुर के संचालक मनमोहन जी अग्रवाल, शिवा अग्रवाल ने उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए इसे ढोलक परिवार को अपूर्णीयक्षति निरूपित किया। बीडी उद्योगपति अनि$रूद्घ पिंपलापुरे ने अपनी यादों को संजोते हुए बाबू जी के साथ जुडे अपने संस्मरणों को सुनाया। उद्योगपति सुरेश चंद जैन व उदयचंद जैन ने श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए बताया कि बाबू जी सदा एक वरिष्ठ परिजन की तरह समय समय पर सलाह मशवरा देकर परिवार की परंपरा का निर्वहन करते थे। इस दौरान आई एम ए के अध्यक्ष डां खन्ना, डां अरूण सराफ डां नीना गिडियन श्रद्घांजलि अर्पित हुए कहा कि यह आईएमए के लिए व्यक्तिगत क्षति है उनके मार्गदर्शन में आईएमए ने जो प्रगति की वह अनुकरणीय है। डां अरविंद जैन जबलपुर ने श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबू जी से 40 वर्षों से संपर्क था। यह मेरे व मेरे परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति है। बाबू जी के 'येष्ठ पुत्र आनंद जैन ने बाबू जी के साथ बिताए हुए पलों को याद कहा कि उनके मन में सदा गरीब मजलूमों के प्रति दया का भाव रहता था। वे परिवार को सदा सहयोग करने में तत्पर रहते थे। सामाजिक एवं साहित्य के प्रति उनकी सदा रूचि थी। अंतिम पलों को याद करने उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बुआ जी से राखी बंधवाकर वे खुश नजर आए। बीमार होने के कुछ दिन पहले ही वे आइएमए की एक मीटिंग अटेंड करने गए थे। बाबू जी की बेटी मंजू जैन ने अपने बचपन के संस्मरणों के रूंधे गले से बताते हुए कहा कि उन्होंने सदा हमें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। अभावों में भी जीवन जीने की कला को सिखाया। 
श्रद्घा सुमन अर्पित करते हुए बाबूजी के ातीज पूर्व विधायक सुनील जैन ने उनकी यादों को संजोते हुए बताया कि वे सदा परिवार के मु िाया के रूप में हम स ाी को मार्गदर्शन देते थे। पिताजी के जाने बाद हमारे परिवार के  वे ही मु िाया थे उनके असमय जाने से हमारे परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसे पूरा करना असं ाव है। बाबूजी सदा हम स ाी की यादों में बसे रहेंगे।
कार्यक्रम को दिग बर जैन महापंचायत दिल्ली सहित वे जिन संस्थाओं से जुडे रहे ऐसी अनेक संस्थाओं के प्रमुखों ने उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किए। $श्रद्घांजलि सभा में आभार व्यक्त करते हुए बाबू जी के भतीजे विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बाबू जी ने सदा परिवार को जोड़े रखने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। वे सदा उनके कंधे से कंधा मिलाकर चले और उन्हें एक अच्छी राह दिखाई। वे सदा अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करते और गलतियों को सुधारने का प्रयास करने की सलाह देते थे। बाबू जी श्रद्घा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक पारूल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व महापौर अभय दरे, दिग बर जैन महापंचायत की राष्टीय उपाध्यक्ष शकुंतला जैन, आरएसएस के सुनील देव जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, सेवादल प्रदेश महामंत्री विजय साहू, दिग बर जैन पंचायत के जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया, जगन्नाथ गुरैया, श्याम मनोहर सिरोठिया,  सहित अनेक सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों के पदाधिकारी एवं परिजनों ने श्रद्घांजलि अर्पित की।


Share:

श्रीमति शशि साहू बनी साहू समाज की जिला महिला अध्यक्ष

श्रीमति शशि साहू बनी साहू समाज की जिला महिला अध्यक्ष


सागर। म.प्र. साहू तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष तारचंद साहू एवं प्रदेश महासचिव डा.हेमराज साहू, महिला साहू तैलिक सभा की प्रदेश महासचिव श्रीमति आभा साहू ने नरयावली  ( सागर ) निवासी श्रीमति शशि नंदगोपाल साहू को पिछड़ा वर्ग साहू तैलिक सभा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घासीराम साहू. साहू तैलिक ,सभा सागर के जिलाध्यक्ष विजय साहू की सहमति से महिला सभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । शशि साहू की नियुक्ति पर समस्त स्वजातीय बंधुओं ने उन्हे  बधाई दी एवं प्रदेश के स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।न
Share:

SAGAR: वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन दिखा भारी उत्साह ,लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन वैक्सीन महाअभियान जीवन रक्षा अभियानः गोविंद सिंह राजपूत

SAGAR: वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन दिखा भारी उत्साह ,लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन 


वैक्सीन महाअभियान जीवन रक्षा अभियानः गोविंद सिंह राजपूत


सागर .। अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन का सुरक्षा कवच अवश्य लगाएं। उक्त अपील कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन समस्त जिले वासियों से की ।
वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिन जिले के 324 वैक्सीनेशन  सेंटर स्थापित किए गए जहां पर भारी उत्साह देखा गया, जहां लंबी-लंबी लाइनों में लगकर युवा एवं युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं  पुरुषों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीनेशन कराया । वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन जिले में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को 4 बजे ही पार कर लिया गया ।
लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों को बधाई देते हुए अपील की की वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण के बचाव का असली का कवच है, इसे हमें हर हाल में लगाना होगा जिससे संभावित तीसरी लहर से ना केवल खुद को बल्कि संपूर्ण जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कर सकें।
जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जहां संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उत्साहवर्धन कर रहे थे, वही कलेक्टर दीपक सिंह स्वयंसेवी संस्थाओं क्राइसिस मैनेजमेंट  समिति के सदस्य धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों नगर निगम कमिश्नर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगरीय निकायों के सीएमओ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।न


वैक्सीन महाअभियान जीवन रक्षा अभियानः गोविंद सिंह राजपूत

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा महा वैक्सीन अभियान अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के तालचिरी, बरौदा, चांदोनी सहित विभिन्न ग्रामों में वैक्सीन सेंटरों का निरीक्षण किया। 
श्री राजपूत द्वारा लोगों से अपील की गई है कि इस महा वैक्सीन अभियान में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वैक्सीन लगावायें, ताकि आप सुरक्षित रहें और आपका परिवार भी सुरक्षित रहे। कोरोना से बचने का एकमात्र सुरक्षित और सफल साधन वैक्सीन ही है उन्होंने कहा कि यह महा वैक्सीन अभियान जीवन रक्षा अभियान है जिसे सफल बना कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की रक्षा करें।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह  राजपूत द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने आए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उनका फूल मालाओं से सम्मान किया जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं उनके लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के प्रोत्साहित करने की बात कहीं खासतौर से जिन महिलाओं के लिए वैक्सीन लग चुकी है उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया।
संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने किया विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण

कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान का द्वितीय चरण बुधवार से प्रारंभ हुआ। वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण की में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया एवं वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला एवं कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को सर्वप्रथम पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड पर बनाए गए। ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने कार एवं मोटरसाइकिल पर वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों से बात की और पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं तब वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों ने बताया कि जिस प्रकार की व्यवस्था हमेशा चालू रहे तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि यहां गाड़ी  मैं ही वैक्सीनेशन हो जाता है और समय कम लगता है ।
ड्राइविंग इन वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी जिसमें वेरिफिकेशन कराने के लिए दो काउंटर स्थापित किए गए। इसी प्रकार टीकाकरण के लिए भी अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला एवं कलेक्टर श्री सिंह आर्य समाज विद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर, रजाखेडी चित्र माध्यमिक विद्यालय की वैक्सीनेशन सेंटर, अंकुर विद्यालय , न्यू कैंट सदर के वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।


विधायक शैलेंद्र जैन ने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर किया वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ

 सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ मोराजी उ मा विद्यालय से किया, उल्लेखनीय है कि उनके चाचा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीवनलाल जैन का देहावसान उपरांत उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी 25 अगस्त को आयोजित किया गया था जिसमें उन्होंने पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर महाअभियान का शुभारंभ कराया उसके बाद वह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे।
   उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 62% लोगों को लगाई गई है वही हमारे सागर में लगभग 79% लोगों को लगाई गई है,  प्रदेश में सेकंड डोज 12 प्रतिशत है जबकि सागर में 33% है सागर विधानसभा में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में  जागरूकता है,प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया है हमारा प्रयास है कि सागर विधानसभा पहली ऐसी विधानसभा होगी उसमें शत-प्रतिशत  वेक्सीनेशन किया जाएगा।
     उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया गया जिन लोगों ने प्रथम डोज नहीं लगवाया है वह प्रथम डोज लगवाएं और जिन लोगों का प्रथम डोज के उपरांत उनके दूसरे डोज लगने की अवधि पूर्ण हो गई है अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि हम देख चुके हैं वैक्सीनेशन के अभाव में  कॉरोना ने हमारे कई अपनों को हम से अलग कर दिया है, हम उस का विकराल रूप देख चुके हैं अब हम सब को यह सुनिश्चित करना होगा कि खुद भी वैक्सीनेशन कराएं और अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों  सभी को प्रेरित करें कि सभी अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और अपने आप को कोरोना से बचाएं। शुभारंभ अवसर पर आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, उपायुक्त प्रणय कमल खरे,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, लक्ष्मीपुरा वार्ड के पार्षद नीरज जैन, पराग बजाज,नीलेश जैन उपस्थित थे।
Share:

अधिवक्ता संघ के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने अंकलेश्वर दुबे

अधिवक्ता संघ के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने अंकलेश्वर दुबे 

सागर । . जिला अधिवक्ता संघ सागर के चुनाव में डॉ अंकलेश्वर दुबे तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए. 
  कल मंगलवार को संघ की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए मतदान संपन्न हुआ. देर रात मतगणना के पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा निर्वाचन अधिकारी रूपसिंह यादव द्वारा की गई. जिसमें  उपाध्यक्ष रामदास राज, सचिव राजू सराफ, सह सचिव संदीप चौबे, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार दुबे, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल तिवारी, पुरूष कार्यकारिणी में संजय सेन, शशंाक शुक्ला, राम रावत और वीरेंद्र तिवारी, महिला कार्यकारिणी में किरण बाला पाठक को निर्वाचित घोषित किया.

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

शहीद राजगुरू की जन्मजयंती मनाई बलिदान दिवस के रूप में, शहर कांग्रेस सेवादल ने


शहीद राजगुरू की जन्मजयंती 
मनाई बलिदान दिवस के रूप में, शहर कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहीद शिवराम राजगुरू की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल सागर ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद राजगुरू को याद किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल परिवार के सदस्यगण जयस्तंभ कटरा बाजार पर पंक्तिबद्ध होकर कैंडल जलाकर जयस्तंभ को प्रकाशित किया।शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि शहीद राजगुरू की वीरता की जितनी प्रशंसा की जाये कम है 23 वर्ष की उम्र मे राजगुरू ने मातृभूमि पर अपने प्राणो की आहुति देकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना विशेष योगदान दिया।
शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ प्रदेश संयोजक विजय साहू,द्वारका चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष महेश जाटव,राजा सेन नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, आनंद हैला,रामगोपाल यादव, अकरम खान, आदर्श यादव,तरूण ठाकुर,शाजिद खान,अशोक शर्मा,शैलेश अकेला,पवन घोषी,राहुल व्यास, सलीम राईन आदि उपस्थित रहे। 

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR: वैक्सीनेशन महा अभियान 25 एवं 26 अगस्त को, 324 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित ,80 हजार पात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य: कलेक्टर दीपक सिंह

SAGAR: वैक्सीनेशन महा अभियान 25 एवं 26 अगस्त को, 324  वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित ,80 हजार पात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य: कलेक्टर दीपक सिंह
 

सागर । सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त  के लिए 324 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित  किये जा रहे हैं ।
सागर जिले में अभी तक 13 लाख 49 हजार 229  लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें पुरुष वर्ग में 7 लाख 49 हजार 309 महिला वर्ग में 5 लाख 99 हजार 679  ,प्रथम डोज  लगाने वाले व्यक्तियों की संख्या 11 लाख 03 हजार 150  दूसरा डोज  लगाने वालों की संख्या 2 लाख 46 हजार 079 
कोविसील्ड  वैक्सीन वालों की संख्या 10 लाख 87 हजार 233 कोवैक्सीन लगाने वालों की संख्या 2 लाख 61 हजार 996 है। वर्तमान में 18 से 44 वर्ष में 7 लाख 15 हजार 759 लोगों द्वारा लगाई गई। 44 वर्ष से 60 वर्ष में 3 लाख 85 हजार 937 । इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक 2 लाख 47 हजार 533 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई .।25 एवं 26 अगस्त को शासन से प्राप्त 80000 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

आज कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, CMHO डॉ सुरेश बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोशन खरे , निगमायुक्त आर पी अहिरवार सहित जिला प्रशासन ने आज 
मीडिया को महावेक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी और इसमें सभी से शामिल होने की अपील की।

एक जानकारी के अनुसार खुरई मैं 26,शाहपुर मैं 37,बंडा मैं 28, देवरी मैं 28, मालथौन मैं 26, रहली मैं 29 ,जैसीनगर मैं 20 ,केसली मैं 25 ,शाहगढ़ मैं 20  ,राहतगढ़ मैं 25 ,बीना मैं 28 ,नगर निगम सागर मैं 32  इस प्रकार कुल 324 सेंटर बनाए गए हैं।
वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण में समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य ,सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं ,क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों, दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों ,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, एवं सोशल मीडिया के सहयोगी साथी का सहयोग लिया जा रहा है । समस्त वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए वैक्सीनेटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए चुनावी तर्ज पर वैक्सीन पर्ची के साथ पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन महा अभियान को 100% करने के लिए समस्त विकासखंड में पांच पांच बसें उपलब्ध कराई गई है ,जिसमें जिला स्तर के 5-5 जिला अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं भी ली जा रही हैं । वैक्सीनेशन सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाफ की भी सेवाएं प्राप्त की जा रही हैं ।
मध्य प्रदेश सहित जिले के पटवारी भी हड़ताल पर हैं किंतु उनसे भी अपील की गई है कि वह वैक्सीनेशन अभियान में 25 एवं 26 अगस्त को अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित होकर टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें।
वैक्सीनेशन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत विभाग , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का पूर्ण सहयोग एवं पंचायत राज के प्रतिनिधि, कमिश्नर नगर निगम नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं योजना विकास द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
वैक्सीनेशन महा अभियान में महिला बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी ,सहायक परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका ,आशा। इसी प्रकार अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,राजस्व अधिकारी ,पटवारी, कोटवार ,एवं राजस्व विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।जन अभियान परिषद, उच्च शिक्षा विभाग ,शिक्षा विभाग ,सर्व शिक्षा अभियान की शैक्षणिक व अशैक्षणिक ,छात्र-छात्राएं एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर का सहयोग  प्राप्त हो रहा है।


चुनाव की तर्ज पर की जा रही है वैक्सीनेशन की तैयारी
 
जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त 324 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, ओजस्विनी, चैतन्य अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेटर के रूप में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ एवं वेरिफिकेशन कंप्यूटर ऑपरेटर स्टाफ को बसों के माध्यम से 25 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक समस्त सेंटर पर पहुंचा दिया जायेगा एवं प्रातः 9 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
 उन्होंने बताया कि, स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चुनाव की तर्ज पर प्रत्येक घंटे हुए वैक्सीनेशन प्रतिशत की जानकारी भी अद्यतन की जाएगी। उन्होंने बताया कि, इसी तर्ज पर जिला स्तर के अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है जो   सघन मानिटरिंग कर  शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंगे।

नगर निगम क्षेत्र में ड्राईविंग इन टीकाकरण सहित
30 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने   वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु 29 टीकाकरण केन्द्र एवं 1 स्थान पर ड्राइव एवं इन वैक्सीनेशन केन्द्र सहित कुल 30 केन्द बनाये गये है। इस कार्य की निगरानी रखने हेतु 1 नोडल अधिकारी तथा 4 सहायक नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक 5 क्रेन्दोें पर एक सेक्टर अधिकारी एवं ड्राइविंग टीकाकरण केन्द्र पी.टी.सी.ग्राउण्ड हेतु 1 अलग से सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर निगम से करसंग्राहक व सफाई दरोगा, महिला बाल विकास विभाग की ऑगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, शिक्षा विभाग/ स्मार्ट सिटी सागर से दो-दो कम्प्यूटर आपरेटर एवं टीकाकरण हेतु 2-2 ए.एन.एम.की ड्यिूटी लगायी गई है। समस्त टीकाकरण केन्द्र प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित किये जायेंगे। टीकाकरण केन्द्रों पर वार्ड संकट प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, मुख्य संमन्वय की भूमिका का निवर्हन करेंगे तथा सभी जोन प्रभारी नगर निगम सागर टीकाकरण की सफाई , सेनेटाईजेशन, चूना लाईनिंग, बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करेंगे।
जिन स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है जिनमें सेन समाज की धर्मशाला विजय टाकीज चौराहा इतवारी वार्ड, कोरी धर्मशाला शीतला माता मंदिर के पास संतकबीर वार्ड, अनिल साहू की बिल्डिंग नाचनदास के सामने विजय टाकीज रोड मोतीनगर वार्ड, सिंधी धर्मशाला संतकवरराम वार्ड, प्राथमिक शाला बड़ी माता मंदिर के पास बल्लभनगर वार्ड, आयुष जिला चिकित्सालय मधुकरशाह वार्ड, लाल स्कूल गोपालगंज वार्ड, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड, एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान में तिलकगंज वार्ड, शुक्रवारी मस्जिद शुक्रवारी वार्ड, बीड़ी कालोनी मस्जिद बाघराज वार्ड, आर्ट एवं कामर्स कालेज  शिवाजीनगर वार्ड, गुरूद्वारा गुरूगोविंद सिंह वार्ड, शारदा मंदिर धर्मशाला विठ्ठलनगर वार्ड, रविशंकर स्कूल राजीवनगर वार्ड, कसाई मंडी मस्जिद भगतसिंह वार्ड, काजी मुहाल मस्जिद गांधी चौक वार्ड, पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल उ.मा.विद्यालय म्युनिसिपल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, एम.एल.बी.स्कूल वृन्द्रावन वार्ड, आर्य समाज स्कूल कटरा बाजार सागर, मोमिनपुरा मस्जिद -1 तुलसीनगर वार्ड, चमैली चौक स्कूल नरयावलीनाका वार्ड,  लाजपतपुरा वार्ड सामुदायिक भवन सिंधी धर्मशाला गौर वार्ड, मंगलभवन सुभाषनगर वार्ड, सरस्वती शिशु मंदिर भगतसिंह वार्ड, जनता स्कूल पुरव्याऊ वार्ड, काकागंज स्कूल काकागंज वार्ड, चौरसिया धर्मशाला तिली वार्ड एवं ड्राइविंग टीकाकरण केन्द्र पी.टी.सी.ग्राउण्ड सागर पर बनाया गया है।
Share:

वैष्णव सन्त आचार्य चक्रधर प्रसादजी भक्तिशास्त्री महाराज का समाधिस्थ

वैष्णव सन्त आचार्य चक्रधर प्रसादजी भक्तिशास्त्री महाराज का समाधिस्थ

★  गुरुधाम मंदिर के संस्थापक थे, पूरे देश में चैतन्य महाप्रभु की परंपरा के तहत हरिनाम संकीर्तन का प्रचार किया। 

सागर। चैतन्य महाप्रभुजी की परंपरा के गौड़ीय वैष्णव संत व श्री गुरुधाम के संस्थापक आचार्य चक्रधर प्रसादजी भक्तिशास्त्रीजी महाराज (85) का सोमवार को गौलोकगमन हो गया। उन्होंने भोपाल के बंसल अस्पताल में देहत्याग किया है। 
श्री गुरुदेव के गौलोकगमन होने के बाद सागर सहित देश भर में शिष्यों, भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई।

गुरुधाम से मिली जानकारी अनुसार गुरुजी का अंतिम संस्कार वृन्दावन में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुरु महाराज ने सागर में 1960 में बड़े महाराजश्री वैष्णव सन्त गुरुभगवान वासुदेव शरणजी महाराज 'विरहीजी' के साथ सागर पधारे थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

एचयूआईडी के विरोध में सागर जिले के सराफा कारोबारियों की हड़ताल, धरना दिया

एचयूआईडी के विरोध में सागर जिले के सराफा कारोबारियों की हड़ताल, धरना दिया

★ केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए हॉलमार्क को स्वीकार का स्वागत, लेकिन एचयूआईडी का विरोध कर रहे सराफा कारोबारी। राष्ट्रवायापी हड़ताल पर सराफा व्यापारी

सागर।  केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी के व्यापारियों पर लगाये गए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन डिजिट के नियम और कानून के विरोध में सोमवार को सागर जिले का सराफा बन्द रहा। कारोबारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी। सागर सराफा बाजार में कारोबार बंद कर दुकानदार और व्यापारियों ने धरना भी दिया। 

सागर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हितों की लड़ाई हमें खुद लड़ना होगी हम उपभोक्ता हित में हॉलमार्क का स्वागत करते हैं, लेकिन इंस्पेक्टर राज और एचयूआईडी के नाम पर हमारी निजता का हनन हमें किसी भी कीमत पर हमें मंजूर नहीं। धरने को सराफा के कार्यकारी अध्यक्ष माखनलाल सोनी सहित व्यापारियों ने संबोधित कर एचयूआईडी से होने वाली व्यवहारिक परेशानियों और कारोबार में आने वाली दिक्कतों की जानकारी दुकानदारों को देते हुए एचयूआईडी का विरोध जताया। सागर शहर सहित जिले भर में सराफा का कारोबार ठप्प रहा। करोड़ो का कारोबार प्रभावित रहा। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए हॉलमार्क का देशभर के व्यापारी स्वागत कर रहे हैं, लेकिन एचयूआईडी को तानाशाही पूर्ण कानून बताते हुए इसका राष्ट्रव्यापी विरोध कर रहे हैं। 
धरने में प्रमुख रूप से सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी, मंत्री महेश सोनी, कोषाध्यक्ष द्वारका सोनी, उपाध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वाले, नंदू सोनी, तुलसीराम सोनी, गणेश सोनी, राजू कटहल, धर्म बिरला, कमलेश सोनी, सूरज सोनी, संजीव दिवाकर, प्रदुम जैन, मनोज गुजरया, रामजी सोनी, परसोत्तम सोनी, मनोज सोनी, संजय सोनी, आनंद कटहल, गुड्डू मुंशी, अवनीश जैन, हिमांशु मिश्रा, अमरीश सराफ, हिमांशु सराफ, विनोद बडोनिया, कृष्ण कुमार सोनी, गजेंद्र सोनी, नवीन सोनी, मिंटू सोनी, मनीष देवरी, महेश पहाड़, राजकुमार जैन, अमित उत्सव, राजेश सोनी, अर्पित अग्रवाल, अमित फैंसी, अर्पित अग्रवाल, संतोष सोनी, पप्पू सोनी, मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी और व्यापारी बंधु शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ 21 तारीख को सागर पधारे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक को भी सराफा एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर अपनी एचयूआईडी से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था सागर में लगभग 300 ज्वेलर्स और लगभग 1500 कारीगरों ने अपनी दुकानें बंद करके आज HUID विरोध जताया।
Share:

Archive