
एचयूआईडी के विरोध में सागर जिले के सराफा कारोबारियों की हड़ताल, धरना दिया★ केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए हॉलमार्क को स्वीकार का स्वागत, लेकिन एचयूआईडी का विरोध कर रहे सराफा कारोबारी। राष्ट्रवायापी हड़ताल पर सराफा व्यापारीसागर। केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी के व्यापारियों पर लगाये गए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन डिजिट के नियम और कानून के विरोध में सोमवार को सागर जिले का सराफा बन्द रहा। कारोबारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी। सागर सराफा बाजार...