मैं एक चयनित शिक्षिका .... ★ ब्रजेश राजपूत/ एबीपी न्यूज़ का ब्लॉग

मैं एक चयनित शिक्षिका ....

★ ब्रजेश राजपूत/  एबीपी न्यूज़ का ब्लॉग 


सुबह का अलार्म बजते ही नींद खुली। घडी देखी तो तड़के साढ़े तीन बजे थे। तुरत फुरत बिस्तर छोडा। रात की नींद आंखों में भरी थी। फिर भी किचन में जाकर बेटे और पति के दिन के लिये खाने को कुछ बनाया। उसी में से अपने लिये टिफिन में रखा। राखी की थाली तो रात में ही सजा रखी थी। उसे बडे जतन से बैग में रखा। अंधेरा था मगर अपने मोहल्ले की गली छोड़कर रोड पर आ गयी थी। जहां हमारे साथी टेम्पो टैक्स लेकर आ चुके थे। एक छोटी सी गाडी में नौ लोग सवार थे। महिलाओं में मैं अकेली थी। 

राखी रख ली शर्मा जी ने मुस्कुराकर पूछा। मैडम आप देखना इस बार आपकी राखी ही मामा की कलाई पर सजेगी ये मैं कह रहा हूं। सच कहते हैं आप, इसी उम्मीद में मैंने महंगी वाली राखी खरीदी है। हमारे कस्बे से भोपाल का सफर पांच घंटे का था। रास्ते में एक जगह गाड़ी रुकी तो जब तक हमारे साथ के लोगों ने चाय पी मगर मैं चाय ना पीकर पास में बने शंकर भगवान के मंदिर में चली गयी। अगरबत्ती लगायी और प्रार्थना की हम सबका भला करना। 

नौ बजे के करीब हम भोपाल में बीजेपी दफ्तर के सामने इकट्ठा होने लगे थे। ये देखकर खुशी हो रही थी कि इस बार दूर दूर से बहुत सारे साथी आये थे। नीमच मंदसौर रीवा सीधी से भी कुछ लोग और बहनें आयीं थीं जो एक एक दिन पहले से यहां होटल या रिश्तेदारों के यहां रुके थे। मैं ये देखकर खुश थी कि इस बार सबके मन में उत्साह और उम्मीद ज्यादा है। शायद ये रक्षाबंधन का असर था। इस बार हम आंदोलन करने नही मामा को राखी बांधने आये थे और वायदे में नियुक्ति की पक्की तारीख लेकर जाने वाले थे। इसलिये महिलाएं पीले कपड़ों में थीं और सभी के पास राखी के थाल सजे थे। हम बीजेपी दफतर में तो नहीं जा पाये तो उसके बगल की सड़क पर नीचे बैठा दिये गये। पुलिस ने चारों तरफ से हम पर डेरा डाल दिया। 

उम्मीद थी कि बीजेपी दफतर से कोई पदाधिकारी मामा का संदेश लेकर आयेगा। वक्त बिताने के लिये हम भजन गा रहे थे हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे थे वंदे मातरम और भारत माता की जय बोल रहे थे। मीडिया की भीड भाड तो आ गयी थी मगर हमें तो इंतजार अपने मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का था। वो कब आएंगे और राखी बंधवायेंगे। पिछली बार उन्होंने हम आंदोलनकारियों से राखी बंधवाई थी। थोडी देर बाद डीपीआई वाले अधिकारी आए और रटी रटाई बात करने लगे। जब हमने उनसे ज्वाइनिंग की तारीख मांगी तो वो भी चुप्पी साध गये। इस बीच में दिन गुजरता जा रहा था। सुबह से हमने कुछ खाया नहीं था। जो लाये थे वो इतने सबके बीच खाने की हिम्मत नहीं हो रही थी क्योंकि किसी ने भी कुछ नहीं खाया था। फिर भी किसी के कहने पर पास जाकर चाय पी और फिर बैठ गये। जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहा था हमारी उम्मीद टूटती जा रही थी। ना मामा आ रहे थे और ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। ये तो हम भी जानते थे कि यहां आकर तो कोई नियुक्ति पत्र देगा नहीं मगर इस राखी के बदले पक्का आश्वासन पाने की उम्मीद तो यहां आये हम हजार से ज्यादा लोगों को थी ही। इस बीच घर से पति और बेटे के फोन कई बार आ चुके थे उनके सवालों के हमारे पास जवाब नहीं थे। 

इधर शाम गहरा रही थी और साथ में पानी के बादल भी हो रहे थे। मगर ये क्या अचानक पुलिस की तैनाती बढ़ने लगी और एक एसडीएम हमें साढ़े छह बजे तक जगह खाली करने का बोल कर चले गये। अब पुलिस फोर्स के साथ मीडिया के लोग भी दोबारा लौटने लगे थे कुछ को हमने बुलाया तो कुछ को पुलिस की खबर लगी होगी हमें जबरदस्ती हटाने की। हमारा डर बढ रहा था। इतनी पुलिस का मुकाबला हम कैसे करेंगे और वैसे भी हम मुकाबले के लिये आये भी नहीं थे हम तो अपनी तीन साल से टल रही नियुक्ति का भरोसा लेने आये थे। इस बीच में पुलिस के अधिकारी ने माइक हाथ में लेकर हमें समझाया कि हट जाइये वरना हम आपकी जबरदस्ती फोटो लेंगे और एफआईआर करेंगे फिर आपकी नौकरी और मुष्किल में पड जायेगी। हमारी घबराहट बढ़ने लगी थी। हम महिलाओं ने एक दूसरे के हाथ थाम लिया थे। और ये क्या थोडी देर में ही महिला कांस्टेबलों ने हम महिलाओं को घेर लिया और नाम पूछकर चेहरे से मास्क हटाने लगीं। कोई हमारी राखी की थाली पर पैर रख रही तो कोई हमारे टिफिन को लात मार रहा था। पहले तो हमने थोडा विरोध किया मगर पुलिस के आगे हम होने वाले शिक्षक क्या थे। अचानक आयी तेज बारिश और पुलिस से उठकर सब यहां वहां होने लगे और यही तो प्रशासन चाहता था। थोड़ी देर में ही उम्मीद आशाओं और मामा की मंगलकामनाओं से भरा धरना तितर बितर हो गया था। 

मगर ये क्या धम्म से एक महिला पुलिस वाली ने मुझे धर दबोचा गले में हाथ डाला और कहा बहुत नारे लगा रही थी चल तुझे बताती हूं। वो मुझे घसीटते देते हुये बरसते पानी में सुलभ शौचालय तक करीब सौ मीटर ले गयीं और वहां धक्का देकर कहा जाओ यहां से । मेरी राखी की थाली, टिफिन, छाता और चप्पल टूट कर कहीं छूट चुकी थी बस कंधे पर छोटा बैग था और मोबाईल.  मैं निराश सड़क पर बैठ तेज बरसते पानी में भीगती रो रही थी। 

लौटते वक्त गाडी में सब चुप थे मगर मेरे मन में सवाल उमड रहे थे क्या इस दिन के लिये मैंने इंजीनियरिंग की पढाई छोड बीए एमए और बीएड किया था। क्या इस अपमान के बाद में कभी स्वाभिमान से जी सकूंगी और कभी कोई नौकरी कर सकूंगी। शायद नहीं बहुत कुछ अंदर से टूट गया है। जब घर पहुंची तो फिर रात के साढ़े तीन बज रहे थे। 

● ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़,भोपाल

Share:

साप्ताहिक राशिफल: 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय


मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी आसरा चैनल के सभी दर्शकों को नमस्कार करता हूं। आज मैं आप सभी को 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2018 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की परिवा से  सप्तमी तक  के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
ऐसा देखा गया है की किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अगर गुरु बलवान है तो उसका अच्छा ही होना इसी प्रकार अगर बलवान शनि उचित जगह पर है तो उस व्यक्ति की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता है। वर्तमान में यह दोनों ग्रह वक्री हैं । वक्री होने के उपरांत ग्रहों के गोचर के फलादेश में बहुत अंतर आता है इसके बारे में हमने दो अलग-अलग वीडियो बनाकर आपको बताया है उन दोनों वीडियो की लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी अतः वक्री शनि और वक्री गुरु के पूनम प्रभाव को देखने के लिए आपको वे दोनों वीडियो भी देखना चाहिए आई अब हम 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपको अपने संतान से बेहद सहयोग मिलेगा ।आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह नीच के शुक्र के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आपके शत्रु की संख्या में कमी आएगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कार्यालय में आपसे जलने वालों की संख्या बढ़ जाएगी अधिकारी भी थोड़ा कम सपोर्ट करेंगे धन प्राप्ति का सामान्य योग है आप इस सप्ताह आमोद प्रमोद में रुचि लेंगे 27 और 28 तारीख का के लिए अति उत्तम है। किए हुए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का विशेष पूजन एवं जाप करें तथा शनिवार का व्रत रखें। यह सप्ताह आपके लिए शुभ दिन  शुक्रवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पूर्ण सुख है। उनको अपने संतान से इस सप्ताह बहुत सुख मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । परंतु आपको भरपूर परिश्रम करना पड़ेगा । बगैर परिश्रम के आपको इस प्रकार सप्ताह कुछ भी नहीं प्राप्त होगा। आपके और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । अधिकारियों से आप को कम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । माता जी को सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 के दोपहर तक तथा 29 तारीख अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । इसमें से 29 तारीख को आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं भगवान राम जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर  पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।इस सप्ताह लोगों पर आपका दबाव रहेगा । परंतु आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। इस सप्ताह आपको पूर्ण सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह अपना स्वास्थ्य उत्तम रखने के लिए आपको मौसम के अनुसार भोजन करना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि आप गरिष्ठ भोजन कम करें। शत्रुओं पर आप की पकड़ बनेगी। आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल शत्रुहंता योग है।आपके बगैर परिश्रम के भी आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं। दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह 24 की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपके लिए बुधवार शुभ है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह अत्यंत सुंदर धन प्राप्ति योग बन रहा है । अर्थात कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उत्तम धन की प्राप्ति होगी। रुका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आप अपने परिवार पर ध्यान देंगे। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । 27 और 28 तारीख इस सप्ताह आपको अच्छा फल देंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह स्वयं या किसी ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार और शनिवार  का दिन शुभ है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों की कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । अतः इस सप्ताह उनको धन की प्राप्ति होगी । सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ इस सप्ताह अति उत्तम रहेगा । उनके जीवन साथी के पेट में पीड़ा हो सकती है । अतः आपको सावधान रहना चाहिए । आपके शत्रु इस सप्ताह थोड़ा प्रबल रहेंगे । उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 अगस्त एवं 24 अगस्त के दोपहर तक तथा 29 अगस्त अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । आपको अनिद्रा की शिकायत हो सकती । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपकी आमदनी और खर्चा बराबर रहेगा। पआपको परिश्रम भरपूर करना पड़ेगा । आप जितना परिश्रम करेंगे उसी का फल आपको प्राप्त होगा । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । यह सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत लाभदायक है। आपको अपने कार्यों के लिए इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग है । आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी परंतु खर्चे के भी प्रबल संभावना है । व्यापार में प्रगति होगी । वाहन से दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अगस्त अत्यंत शुभ है । इन दोनों तारीखों का उपयोग आपको करना चाहिए । अगर आप नौकरी पेशा है तो इस सप्ताह आपकी नौकरी ठीक-ठाक चलेगी । आपके गुप्त शत्रु बनेंगे। उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता और पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह राज्य संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत शुभ है। आप के जितने भी कार्य आपके अधिकारी के पास है या किसी अन्य शासकीय अधिकारी के पास में लंबित हैं उनको करवाने के लिए आपको 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख को प्रयास करना चाहिए । 29 तारीख को आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास शत-प्रतिशत रूप से सफल होंगे। आपके पिताजी को इस सप्ताह सुख प्राप्त होगा। संतान से आपको सुख प्राप्त होगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार और रविवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अत्यंत प्रबल रहेगा । आपके सभी कार्य थोडे परिश्रम में ही संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह शासन से आपका अच्छा सामंजस्य रहेगा। आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। इस सप्ताह आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । आपकी आमदनी स्थिर रहेगी । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा इस सप्ताह आपके लिए 24 तारीख की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख उत्तम रहेंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत मजबूत है। उनके सभी कार्य थोड़ी मेहनत से ही संपन्न हो जाएंगे। आपको पैसे पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो धन हानि संभव है।  । इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा । आपको खान-पान का ध्यान रखना होगा तथा पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें । यह संभव है कि इस सप्ताह दुर्घटना से बाल-बाल बच जाए । इस सप्ताह 27 और 28 अगस्त आपके लिए अति महत्वपूर्ण है । यह दोनों दिन आपके लिए बहुत लाभकारी रहेंगे । इन दोनों आप जो भी कार्य अपने हाथ में लेंगे उसमें आप सफल होंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । आपके अपने अधिकारी से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । व्यापार में आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं आप अपनी सेहत के लिए पोस्टिक डाइट लें । उदर रोग से बचने का प्रयास करें । आपके माताजी और पिताजी में से किसी एक को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 23 तारीख 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख श्रेष्ठ है। 29 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्य सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक है । दूर यात्रा का भी योग है । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी तय होने का उत्तम योग भी है । इसके अलावा महिला मित्रों से भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे । धन हानि के प्रति सतर्क रहे । इस सप्ताह खर्चे बढ़ने का भी योग है । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता योग है । कचहरी के प्रकरणों में आपको हानि हो सकती है । अगर आपकी बॉस कोई महिला है तो तो वह आपसे काफी प्रसन्न रहेगी । आपको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत श्रेष्ठ है । इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए किसी योग्य ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपका शुभ दिन है बृहस्पतिवार ।

प्रिय दर्शकों , 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल बताने का कार्य संपन्न हुआ । आपसे अनुरोध है वीडियो देखें । अगर पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब करें ,बैल आइकन को दबाए तथा वीडियो को शेयर करें । इसके अलावा आप अपने बहुमूल्य कमेंट आवश्यक रूप से दें ,जिससे मैं यह आपके लिए और अच्छे ढंग से बना सकूं । मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शकों को वे स्वस्थ सुखी और सानंद रखें ।जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर।
 Mob:- 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान


सागर। जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे सागर से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ वीरेंद्र कुमार का सबसे अनूठा व आत्मीय स्वागत सिविल लाइन सागर स्थित दीपक होटल परिसर में किया गया।  विदित हो कि डॉ वीरेंद्र कुमार के चारों चुनाव का चुनावी कार्यालय दीपक होटल हुआ करता था और डॉक्टर भानु राणा चारों चुनाव के संचालक रहे डॉ वीरेंद्र कुमार के प्रथम चुनाव से लेकर चौथे चुनाव तक चुनाव संचालक टीम सदस्यों में शामिल डॉ भानु राणा ,मधु कांत शाह, विक्रम मोर्य, कमल सबलोक, योगाचार्य विष्णू आर्य, नरेश पांडे एड, शैलेंद्र ठाकुर,कैलाश चौरसिया, ने परिवारिक एवं आत्मीय माहौल में डॉ वीरेंद्र कुमार का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह की अनूठी बात यह थी कि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगाचार्य विष्णु आर्य,का पुष्पाहार पहनाकर आशीर्वाद लिया । तदुपरांत डॉ वीरेंद्र कुमार के चुनाव संचालक रहे डॉ भानु राणा ने कार्यक्रम में उन दिनों को याद किया । उस वक़्त  सीमित संसाधन सीमित कार्यकर्ताओं की टीम के बदौलत लगातार चारों बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वीरेंद्र कुमार के केंद्रीय राजनीति में उच्च शिखर पर पहुंचने पर कहा कि  मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर जैसे सम्मानित पद को सुशोभित करने के बाद बुंदेलखंड अंचल में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनना गौरव की बात है ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरे जिले से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण आंचल  से पहुंचे थे साथ ही यह भी उल्लेखनीय है इस बात से भी और गौरवनवित थे  कि सागर की धरती का एक सामान्य कार्यकर्ता भारत सरकार के उच्च सदन में कैबिनेट मंत्री के पद को सुशोभित कर रहे इन सभी की यह भी अपेक्षा है कि डॉ वीरेंद्र कुमार बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 
इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह , जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सुधीर यादव, के एस पित्रे, वीनू राणा, अनिल तिवारी , केवीएस ठाकुर सुबोध आर्य सहित  सागर जिले के सभी तहसीलों से सभी ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ता से ऊपर उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर हुआ भव्य स्वागत ★ मातृभूमि को किया नमन

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार
★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर  हुआ भव्य स्वागत
★ मातृभूमि को किया नमन

सागर ।  केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार जी की जन आशीर्वाद यात्रा के साथ धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी के नेतृत्व में पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बुन्देली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का महिला मोर्चा द्वारा तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कार्यर्ताओं से भेंट की। अतिथियों द्वारा डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबीनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, केबीनेट मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह आदि मौजूद थे। 

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा को भव्य रूप से सफल बनाने के लिये सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ने अथक मेहनत की है। जिसके फलस्वरूप आज सागर में जन आर्शीवाद यात्रा भव्यता के साथ संपन्न हुयी।

केबीनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी बुंदेलखंड वासियों के लिये खुशी का क्षण है। यह प्रथम अवसर है कि जब बुंदेलखंड से केन्द्र सरकार में दो-दो मंत्रियों का प्रतिनिधित्व मिला है। जिससे निश्चित ही बंुदेलखंड के विकास को नई गति मिलेगी। जिसके लिये हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते है। भारतीय जनता पार्टी के आदर्श कार्यकर्ता का उदाहरण है हमारे केन्द्रीय मंत्री श्री  वीरेन्द्र कुमार जी जिनकी हमेशा से ही सादगी भरी जीवनशैली रही है। 
केबीनेट मंत्री  गोविंद सिंह  ने कहा कि डाॅ. वीरेन्द्र खटीक जी से मेरा छात्र जीवन से संबंध रहा है उनका जीवन सदैव ही सरलता और सादगीभरा रहा है। उन्होंने सदैव ही बड़े-बड़े पदों पर रहते हुये आवागमन के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते है जो सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सागर की भूमि पर आते ही मेरी आंखो में आंशू छलक आये। जन्मभूमि से व्यक्ति का रिश्ता मां बेटे की तरह होता है। इसी सागर की भूमि ने मुझे सड़क से सत्ता तक पहुंचाया है। ऐसी पावन भूमि को मैं बारंबार नमन करता हूं। सागर के प्रत्येक परिवार से मेरा पारिवारिक नाता है। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता के परिवार का सदस्य था और सदैव रहंूंगा। साथ ही श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग के लिये लगातार कार्य कर रही है। इन वर्गो के लिये कभी भी किसी अन्य राजनैतिक दलों ने काम ही नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केन्द्र सरकार के मंत्रीमंडल में जब ओ.बी.सी. मंत्रियों की संख्या 27 व अनुसूचित जाति के 12 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से 8 एवं 11 महिलाओं को शामिल किया है। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आया। जिस कारण विपक्षी दलों ने लोकसभा के वर्षाकालीन सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मंत्रीमंडल के इन सदस्यों का परिचय तक नहीं होने दिया। यह इस प्रकार का अमर्यादित आचरण विपक्षी दलों द्वारा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है साथ ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलो ने जनहित के मुद्दों पर चर्चा में रूकावट डालते हुये अपना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सदन में प्रस्तुत किया। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सामाजिक समरसता को आत्मसात कर सबका साथ सबका विकास की राह पर निरंतर आगे बड़ रही। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आ रहा है। आज भारत में विपक्ष पूरी तरह आधारहीन एवं जनाधारहीन हो चुका है साथ ही श्री खटीक ने बताया कि प्रत्येक माह भारत में हो रहे वैक्सीनेशन के उत्पादन को देखते हुये हम कह सकते है कि आगामी अक्टूबर नवम्बर तक भारत वैक्सीनेशन के क्षेत्र में पूर्णतः आत्मनिर्भर हो जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 50 किसान ट्रेन एवं 75 वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है जो देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ेगीं साथ ही वह सैन्य क्षेत्र को मजबूत बनाने हेतु भारत अग्रसर है ।साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की अन्य जनहितैषी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार जन आर्शीवाद यात्रा प्रभारी  लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। 

देखे वीडियो..जन्मभूमि को प्रणाम करते केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार


जगह जगह हुआ स्वागत

जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत सुरखी विधानसभा की मीरखेड़ी में जन आर्शीवाद यात्रा की आगवानी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तातों के साथ की जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे। तत्पश्चात् ऐरन, बहादुरपुर, खुरई तिराहा, विदिशा तिराहा, भोपाल तिराहा, चैकी, बेरखेड़ी, मसुरयाई, गंभीरिया, मुहारा, हसरई, मुगरयाउ, खजुरिया, सिहोरा, सुमरेरी, भापेल, सोमला कनेरा(बसिया तिराहा), जन आर्शीवाद यात्रा का जगह-जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
वेक्सीनेशन सेंटर को देखा

रविशंकर स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी ने जायजा लिया एवं वैक्सीनेशन हेतु आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाॅफ को धन्यवाद दिया।

मोतीनगर चौराहे पर हुई आगवानी

सागर विधानसभा में मोतीनगर चैराहे पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा जगह-जगह जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया गया। 
नरयावली विधानसभा सदर मंडल में विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में बड़ी संख्यामें कार्यर्ताओं जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी रणवीर सिंह रावत, सह प्रभारी महेन्द्र यादव , जिनेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, पूर्व विधायक भानूराणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जाहर सिंह  जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, नवीन भट्ट, अनिल ढिमोले, कमलेश बघेल, वैभवराज कुकरेले, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री सविता जिनेेश साहू, सुषमा यादव, कीर्ति मनोज जैन, प्रीति जैन, जयंती मौर्य, पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रीतम सिंह राजपूत, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, निकेश गुप्ता, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन, वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा, विनोद तिवारी सुधीर यादव, अनिल तिवारी, शैलेष केशरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, साहबराज यादव, भैयाराम लोधी, नारायण सिंह लोधी, जदगीश सिंह लोधी, अर्पित पाण्डे, संध्या भार्गव, शैलवाला सुनरया, सुनीता रैकवार, किरण सैनी, अनिता अहिरवार, यश अग्रवाल, अंशुल हर्षे, प्रासुख जैन, रवि ठाकुर, दीपक दुबे, आकाश ठाकुर, राजीव सोनी, नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त ★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ  में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त

★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त


सागर। सागर विश्वविद्यालय के एलुमनी प्रोफेसर वी . के. गोस्वामी को ड. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में मानद आचार्य के रूप में 5 वर्ष के लिए नियुक्त किया है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के निवासी प्रो. गोस्वामी भारतीय सेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत संगम विश्वविद्यालय और सनराइज विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। 

आईआईटी खड़कपुर से स्नातक के उपरांत विस्कंसिन विश्वविद्यालय से एमएस किया और इलिनॉइस विश्वविद्यालय अमेरिका से पोस्ट डॉक्टरेट किया। डॉक्टर गोस्वामी यूनाइटेड नेशन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और आईसीटीपी इटली में विजिटिंग साइंटिस्ट, आईसीएओ कनाडा के विशेषज्ञ समिति के सदस्य और विश्व विख्यात नासा नेशनल एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेस साइंटिस्ट इंजीनियरिंग में स्पेस साइंटिस्ट के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।

प्रो. गोस्वामी ने केमिकल टेक्नोलॉजी, एटमॉस्फेरिक साइंस, सेटेलाइट एप्लीकेशन, स्पेस साइंस, क्लाइमेट वेरीएबिलिटी एंड कंट्रोल, ग्लोबल वार्मिंग एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर 32 से भी ज्यादा देशों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। आप वर्तमान में नोएडा दिल्ली के पास निवासरत हैं और अपनी सेवाएं मानद रूप में अनेक संस्थाओं को प्रदान कर रहे हैं। एनवायरमेंट एंड पीस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। बुंदेलखंड के गौरव प्रो. गोस्वामी को अंबेडकर विश्वविद्यालय महू में हॉनरेरी चेयर प्रोफेसर नियुक्त किए जाने पर अकादमी क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञों ने बधाइयां प्रेषित की हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश को उनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




ब्राउस में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

. देश के प्रथम एवं अब तक का एकमात्र सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय नित नवाचार कर अकादमिक रूप से नये मानक गढ़ रहा है. कुलपति प्रो. आशा शुक्ला के अथक प्रयासों से नौ नए शोध पीठ की स्थापना की गई जो समाज से जुड़े विविध विषयों पर कार्य करेंगे. खास बात यह है डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित सभी नौ चेयर मानद (अवैतनिक) हैं. अपने अपने क्षेत्र और विषय विशेषज्ञों ने स्वेच्छा से चेयर सम्हालने की सहमति दी. संभवत: विश्वविद्यालयीन इतिहास में कुलपति प्रो. आशा शुक्ला की यह अलहदा कोशिश है जहां इतने सारे विषय विशेषज्ञ मानद आचार्य के रूप में प्रतिष्ठापित किये गए हैं.

कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि मध्यस्थ दर्शन सह-अस्तित्ववादशोध पीठ में श्रीमती सुनीता पाठक,  विज्ञान और अध्यात्म शोध पीठ में डॉ. सी. के भारद्वाज, सद्भाव के लिए मीडिया शोध पीठ में प्रो. संतोष तिवारी, सामंजस्यपूर्ण समाज के लिए कानून और न्याय शोध पीठ में श्री बलराज सिंह मलिक, अहिंसा, सद्भाव और जैन विरासत शोध पीठ में प्रो. अनुपम जैन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोध पीठ में प्रो. वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी, जैन दर्शन शोध पीठ में प्रो. जितेन्द्र बाबूलाल शाह, शांति, सद्भाव और सतत विकास शोध पीठ में, प्रो. मार्केन्ड राय एवं भगवान बुद्ध अध्ययन और सांस्कृतिक विरासत अध्ययन शोध पीठ में डॉ. नीरू मिश्रा को मानद आचार्य मनोनीत किया गया है. इन सभी नौ पीठों के मानद आचार्य का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.
यह सभी मानद आचार्य अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और वर्षों से इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि परम्परागत शिक्षा पद्धति को नया स्वरूप देते हुए जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के मुद्दों की पहचान एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अनेक अनछुये पहलुओं से परिचित कराने साप्ताहिक व्याख्यान माला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया की जा रही है. यह अपने की तरह अलग पहल है क्योंकि इन व्याख्यानों को संकलित कर विषयवार किताबों का प्रकाशन विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा. विश्वविद्यालय अपने विजन और मिशन के साथ अपने केंद्रीय मूल्यों को नई शिक्षा नीति की अपेक्षाओं के अनुरूप जोड़ते हुए उन्हें पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित करने के लिए भी प्रयासरत है, इसी क्रम में इन मानद पीठ की भूमिका को देखा जा रहा है। कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री पटेल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही है.



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

SAGAR : संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, ★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले

SAGAR : संभागायुक्त ने किया  निरीक्षण, 
★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले ,

सागर। संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने निगमायुक्त श्र.पी.अहिवार के साथ निगम एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा सिविल लाईन की ओर से तिली चौराहा तक बनायी जा रही स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य, संजय ड्राइव रोड़ निर्माण के साथ रि-स्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को निदेर्घ्श दिये कि निर्माण कार्य के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये है। इस दौरान उन्हांने निगम अधिकारियों को समय समय पर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये साथ ही उनके द्वारा भी 15 दिवस में निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।
संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने तहसीली के सामने निर्माण कार्य को देखा और पाया कि निर्माण एंजेसी द्वारा सही तरीके से बेरीगेट्स नहीं लगाये गये है जिससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुये उन्होने कहा कि जितने क्षेत्र में काम हो रहा है उस पूरे क्षेत्र में लोहे की चादर लगायी जाय लेकिन लगाते वक्त उनको जमीन से छूकर लगाये ताकि निर्माण कार्य से निकलने वाला मलवा रोड पर ना आये और किसी दुघर्टना से सुरक्षा हो इसी प्रकार निर्माण के दौरान जो रोड किनारे मिट्टी के ढेर के लगे है उन्हें हटवाया जाकर गिट्टी और मुरम डालकर समतल किया जाय और यह कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण किया जाय नहीं तो निर्माण एंजेसी के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये है।
इसी प्रकार संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य के दौरान उन्होने कहा कि भले ही रोड के टेंडर हो चुके है और कार्य प्रारंभ होना है लेकिन वर्तमान में वर्षा ऋतु का समय चल रहा है इसलिये फिलहाल रोड के गढ्ढे गिट्टी और चचरी डालकर भरे जाय जिससे वाहन चालको को असुविधा ना हो। इसके अलावा उन्होने गुलाब कालोनी में कराये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये तत्पश्चात् उन्होने तीन मढिया से कटरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के भी गढ्ढो को भी भरने के निर्देश दिये। इसके पष्चात् उन्होने शहर भ्रमण किया और डिम्पल पेट्रोल के आगे केंट चुंगी नाके से रेल्वे गेट तक जो केंट का क्षेत्र है उस मार्ग पर भी गढ्ढे को भरने हेतु कहा ताकि वाहन चालकों को असुविधा ना हो।

बिना मास्क वालों के विरूद्व चालान करवायेःः- केंट चुंगी के बाजू में अस्थायी रूप से बनी होटल में कुछ लोग बिना मास्क पाये गये ऐसे लोगों पर उन्होने निगम अधिकारियों से तत्काल चालानी कार्यवाही करवायी और इस अस्थायी होटल तत्काल हटाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् संभाग आयुक्त ने मकरोनियॉ चौराहा और रजाखेड़ी बजरिया का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे,श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के इंजीनियर उपस्थित थे।

 

 
Share:

मुख्यमंत्री ने किया खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण ★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने किया  खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण
★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

सागर।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई सहित प्रदेश की दस अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन आक्सीजन प्लांट को पीएम केयर फंड के तहत लगाया गया है। 
भोपाल से वर्चुअल आयोजन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 190 आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। जिससे 221 मैट्रिक टन आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था हो जाएगी। आज दस प्लांट को शुरू किया जा रहा है। जिससे 550 मरीजों को एक साथ आक्सीजन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से देश भर में परेशान होना पड़ा था। प्रधानमंत्री जी ने आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की। तब विशेष टेंकरों की व्यवस्था से आक्सीजन पहुंच पाई। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तभी उन्होंने संकल्प कर लिया था कि मध्यप्रदेश में आक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। आज खुशी है कि अब तक प्रदेश में 65 प्लांट पर आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो चुका है और सभी 190 प्लांट को सितम्बर तक क्रियाशील करने का लक्ष्य है। जितनी आक्सीजन हमने बाहर से मंगाई थी, उसकी आधी अब इन प्लांट से प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प में हम आक्सीजन में भी आत्म निर्भर होंगे। वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। 
खुरई में आयोजित समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आक्सीजन प्लांट का पूजन कर लोकार्पण किया। जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह भी उपस्थित थे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई में विधायक निधि से एक करोड़ रूपए जारी कर सभी व्यवस्थाएं कराई गई थी। जिस कारण यहां कोरोना संक्रमित 300 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस गए। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगना चाहिए। तब शासन के साथ ही प्रेमजी फाउंडेशन से बात की गई। खुशी इस बात की है कि दोनों जगह से प्लांट मंजूर हो गए। इनमें से एक प्लांट खुरई में लग गया है और दूसरा प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में लगाया जाएगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के समय खुरई अस्पताल से डाक्टर पलायन कर गए थे। अतः नये सिरे से डाॅक्टरों की व्यवस्था कराई जा रही है। सोनोग्राफी मशीन और पैथालाजी लैब भी चालू हो गई है। खुरई में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, यही हमारा प्रयास है। खुरई के कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने संबोधित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई ने सबसे पहले आक्सीजन प्लांट लगाकर सागर जिले को नई राह दिखाई है। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे। 

Share:

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल


दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय से राजीव जी के स्मारक वीरभूमि तक के तिरंगा मार्च के दौरान शहर कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई एवं वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को शहराध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना काल मे शहर सेवादल द्वारा किये कार्यों का और सागर मे निकाली किसान संघर्ष यात्रा का फोटो संग्रह भेट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर सेवादल की जमकर प्रसंशा करके प्रोत्साहन किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

Archive