Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त ★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ  में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त

★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त


सागर। सागर विश्वविद्यालय के एलुमनी प्रोफेसर वी . के. गोस्वामी को ड. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में मानद आचार्य के रूप में 5 वर्ष के लिए नियुक्त किया है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के निवासी प्रो. गोस्वामी भारतीय सेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत संगम विश्वविद्यालय और सनराइज विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। 

आईआईटी खड़कपुर से स्नातक के उपरांत विस्कंसिन विश्वविद्यालय से एमएस किया और इलिनॉइस विश्वविद्यालय अमेरिका से पोस्ट डॉक्टरेट किया। डॉक्टर गोस्वामी यूनाइटेड नेशन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और आईसीटीपी इटली में विजिटिंग साइंटिस्ट, आईसीएओ कनाडा के विशेषज्ञ समिति के सदस्य और विश्व विख्यात नासा नेशनल एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेस साइंटिस्ट इंजीनियरिंग में स्पेस साइंटिस्ट के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।

प्रो. गोस्वामी ने केमिकल टेक्नोलॉजी, एटमॉस्फेरिक साइंस, सेटेलाइट एप्लीकेशन, स्पेस साइंस, क्लाइमेट वेरीएबिलिटी एंड कंट्रोल, ग्लोबल वार्मिंग एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर 32 से भी ज्यादा देशों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। आप वर्तमान में नोएडा दिल्ली के पास निवासरत हैं और अपनी सेवाएं मानद रूप में अनेक संस्थाओं को प्रदान कर रहे हैं। एनवायरमेंट एंड पीस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। बुंदेलखंड के गौरव प्रो. गोस्वामी को अंबेडकर विश्वविद्यालय महू में हॉनरेरी चेयर प्रोफेसर नियुक्त किए जाने पर अकादमी क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञों ने बधाइयां प्रेषित की हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश को उनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




ब्राउस में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

. देश के प्रथम एवं अब तक का एकमात्र सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय नित नवाचार कर अकादमिक रूप से नये मानक गढ़ रहा है. कुलपति प्रो. आशा शुक्ला के अथक प्रयासों से नौ नए शोध पीठ की स्थापना की गई जो समाज से जुड़े विविध विषयों पर कार्य करेंगे. खास बात यह है डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित सभी नौ चेयर मानद (अवैतनिक) हैं. अपने अपने क्षेत्र और विषय विशेषज्ञों ने स्वेच्छा से चेयर सम्हालने की सहमति दी. संभवत: विश्वविद्यालयीन इतिहास में कुलपति प्रो. आशा शुक्ला की यह अलहदा कोशिश है जहां इतने सारे विषय विशेषज्ञ मानद आचार्य के रूप में प्रतिष्ठापित किये गए हैं.

कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि मध्यस्थ दर्शन सह-अस्तित्ववादशोध पीठ में श्रीमती सुनीता पाठक,  विज्ञान और अध्यात्म शोध पीठ में डॉ. सी. के भारद्वाज, सद्भाव के लिए मीडिया शोध पीठ में प्रो. संतोष तिवारी, सामंजस्यपूर्ण समाज के लिए कानून और न्याय शोध पीठ में श्री बलराज सिंह मलिक, अहिंसा, सद्भाव और जैन विरासत शोध पीठ में प्रो. अनुपम जैन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोध पीठ में प्रो. वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी, जैन दर्शन शोध पीठ में प्रो. जितेन्द्र बाबूलाल शाह, शांति, सद्भाव और सतत विकास शोध पीठ में, प्रो. मार्केन्ड राय एवं भगवान बुद्ध अध्ययन और सांस्कृतिक विरासत अध्ययन शोध पीठ में डॉ. नीरू मिश्रा को मानद आचार्य मनोनीत किया गया है. इन सभी नौ पीठों के मानद आचार्य का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.
यह सभी मानद आचार्य अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और वर्षों से इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि परम्परागत शिक्षा पद्धति को नया स्वरूप देते हुए जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के मुद्दों की पहचान एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अनेक अनछुये पहलुओं से परिचित कराने साप्ताहिक व्याख्यान माला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया की जा रही है. यह अपने की तरह अलग पहल है क्योंकि इन व्याख्यानों को संकलित कर विषयवार किताबों का प्रकाशन विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा. विश्वविद्यालय अपने विजन और मिशन के साथ अपने केंद्रीय मूल्यों को नई शिक्षा नीति की अपेक्षाओं के अनुरूप जोड़ते हुए उन्हें पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित करने के लिए भी प्रयासरत है, इसी क्रम में इन मानद पीठ की भूमिका को देखा जा रहा है। कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री पटेल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही है.



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

SAGAR : संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, ★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले

SAGAR : संभागायुक्त ने किया  निरीक्षण, 
★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले ,

सागर। संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने निगमायुक्त श्र.पी.अहिवार के साथ निगम एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा सिविल लाईन की ओर से तिली चौराहा तक बनायी जा रही स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य, संजय ड्राइव रोड़ निर्माण के साथ रि-स्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को निदेर्घ्श दिये कि निर्माण कार्य के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये है। इस दौरान उन्हांने निगम अधिकारियों को समय समय पर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये साथ ही उनके द्वारा भी 15 दिवस में निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।
संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने तहसीली के सामने निर्माण कार्य को देखा और पाया कि निर्माण एंजेसी द्वारा सही तरीके से बेरीगेट्स नहीं लगाये गये है जिससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुये उन्होने कहा कि जितने क्षेत्र में काम हो रहा है उस पूरे क्षेत्र में लोहे की चादर लगायी जाय लेकिन लगाते वक्त उनको जमीन से छूकर लगाये ताकि निर्माण कार्य से निकलने वाला मलवा रोड पर ना आये और किसी दुघर्टना से सुरक्षा हो इसी प्रकार निर्माण के दौरान जो रोड किनारे मिट्टी के ढेर के लगे है उन्हें हटवाया जाकर गिट्टी और मुरम डालकर समतल किया जाय और यह कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण किया जाय नहीं तो निर्माण एंजेसी के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये है।
इसी प्रकार संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य के दौरान उन्होने कहा कि भले ही रोड के टेंडर हो चुके है और कार्य प्रारंभ होना है लेकिन वर्तमान में वर्षा ऋतु का समय चल रहा है इसलिये फिलहाल रोड के गढ्ढे गिट्टी और चचरी डालकर भरे जाय जिससे वाहन चालको को असुविधा ना हो। इसके अलावा उन्होने गुलाब कालोनी में कराये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये तत्पश्चात् उन्होने तीन मढिया से कटरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के भी गढ्ढो को भी भरने के निर्देश दिये। इसके पष्चात् उन्होने शहर भ्रमण किया और डिम्पल पेट्रोल के आगे केंट चुंगी नाके से रेल्वे गेट तक जो केंट का क्षेत्र है उस मार्ग पर भी गढ्ढे को भरने हेतु कहा ताकि वाहन चालकों को असुविधा ना हो।

बिना मास्क वालों के विरूद्व चालान करवायेःः- केंट चुंगी के बाजू में अस्थायी रूप से बनी होटल में कुछ लोग बिना मास्क पाये गये ऐसे लोगों पर उन्होने निगम अधिकारियों से तत्काल चालानी कार्यवाही करवायी और इस अस्थायी होटल तत्काल हटाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् संभाग आयुक्त ने मकरोनियॉ चौराहा और रजाखेड़ी बजरिया का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे,श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के इंजीनियर उपस्थित थे।

 

 
Share:

मुख्यमंत्री ने किया खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण ★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने किया  खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण
★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

सागर।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई सहित प्रदेश की दस अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन आक्सीजन प्लांट को पीएम केयर फंड के तहत लगाया गया है। 
भोपाल से वर्चुअल आयोजन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 190 आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। जिससे 221 मैट्रिक टन आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था हो जाएगी। आज दस प्लांट को शुरू किया जा रहा है। जिससे 550 मरीजों को एक साथ आक्सीजन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से देश भर में परेशान होना पड़ा था। प्रधानमंत्री जी ने आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की। तब विशेष टेंकरों की व्यवस्था से आक्सीजन पहुंच पाई। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तभी उन्होंने संकल्प कर लिया था कि मध्यप्रदेश में आक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। आज खुशी है कि अब तक प्रदेश में 65 प्लांट पर आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो चुका है और सभी 190 प्लांट को सितम्बर तक क्रियाशील करने का लक्ष्य है। जितनी आक्सीजन हमने बाहर से मंगाई थी, उसकी आधी अब इन प्लांट से प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प में हम आक्सीजन में भी आत्म निर्भर होंगे। वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। 
खुरई में आयोजित समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आक्सीजन प्लांट का पूजन कर लोकार्पण किया। जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह भी उपस्थित थे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई में विधायक निधि से एक करोड़ रूपए जारी कर सभी व्यवस्थाएं कराई गई थी। जिस कारण यहां कोरोना संक्रमित 300 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस गए। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगना चाहिए। तब शासन के साथ ही प्रेमजी फाउंडेशन से बात की गई। खुशी इस बात की है कि दोनों जगह से प्लांट मंजूर हो गए। इनमें से एक प्लांट खुरई में लग गया है और दूसरा प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में लगाया जाएगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के समय खुरई अस्पताल से डाक्टर पलायन कर गए थे। अतः नये सिरे से डाॅक्टरों की व्यवस्था कराई जा रही है। सोनोग्राफी मशीन और पैथालाजी लैब भी चालू हो गई है। खुरई में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, यही हमारा प्रयास है। खुरई के कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने संबोधित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई ने सबसे पहले आक्सीजन प्लांट लगाकर सागर जिले को नई राह दिखाई है। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे। 

Share:

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल


दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय से राजीव जी के स्मारक वीरभूमि तक के तिरंगा मार्च के दौरान शहर कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई एवं वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को शहराध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना काल मे शहर सेवादल द्वारा किये कार्यों का और सागर मे निकाली किसान संघर्ष यात्रा का फोटो संग्रह भेट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर सेवादल की जमकर प्रसंशा करके प्रोत्साहन किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी


जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी

सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग संयुक्त संचालक द्वारा विकासखंड मालथौन के शासकीय उमावि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री बृजेश कुमार प्रजापति एवं शासकीय उमावि रोड़ा की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती तुलसा बाई अहिरवार, विकासखंड राहतगढ़ के शासकीय उमावि स्कूल प्राचार्य श्री एन के तंतुबाय एवं शासकीय उमावि रजवास के जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री रतन सिंह गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने एक सप्ताह में जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा उक्त विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत उक्त शिक्षक और प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए, कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई और विद्यालयों में अन्य अनियमितताएं पाई गई।
Share:

अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज आवश्यक - श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ★ सेवा भागीरथी नामक पुस्तक का सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी ने किया विमोचन

अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज आवश्यक - श्री दत्तात्रेय जी होसबाले
★ सेवा भागीरथी नामक पुस्तक का  सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी ने किया विमोचन

सागर। कोरोना काल में महाकौशल प्रांत की सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने जो सेवा कार्य किया हैं उनका समावेश सेवा भागीरथी में किया गया है! इसका उद्देश्य किसी की वाहवाही करना नहीं बल्कि उनके सेवा भाव को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले ने शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ हरिसिंह गौर के स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किया. वे यहां सेवा भागीरथी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दे रहे थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैंसा गुरुद्वारा मुख्य ग्रंथी  श्री ज्ञानी रणजीत सिंह और विशेष अतिथि संजीवनी बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती प्रतिभा अर्जरिया थी. कार्यक्रम के आरंभ में भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संबोधन में श्री दत्तात्रेय जी ने कहा कि सेवा भागीरथी पुस्तक में कोरोनावायरस विभीषिका के दौरान सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जो सेवा कार्य किया है उनका संकलन है.इसमें संकटकाल में की गई सेवा के विभिन्न आयामों का विवरण है. पुस्तक का प्रकाशन किसी की प्रशंसा या वाहवाही के लिए नहीं वरन अगली पीढ़ी के लिए सेवा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. विपदा के इस दौर में समाज के सभी वर्गों ने सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. इस दौरान स्वयंसेवक ने उन मरीजों पर भी ध्यान दिया जो कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.उनके भोजन उपचार और अन्य उपयोगी संसाधनों की समुचित व्यवस्था की कोरोना की पहली लहर के दौरान करीब 45 लाख प्रवासी मजदूर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद में फंसे थे.आवागमन के सभी संसाधन बंद थे.तब लाखों मजदूर पैदल ही अपने गांव को निकल पड़े. जिसमें उनके बच्चे महिला और वृद्ध सभी शामिल थे. वे कोई नारा नहीं लगा रहे थे ना सरकार ना उद्योगपति ना पूंजीपतियों के खिलाफ. इस भीड़ ने कहीं भी उत्पात मचाया ना कहीं कोई लूटपाट की  इनको देख समूचा समाज इनके सहयोग और सेवा के लिए खड़ा हो गया इनके भोजन कपड़े जूते आदि की व्यवस्था की गई किसी ने इनका धर्म संप्रदाय जाति या भाषा नहीं पूछी सेवा की ऐसी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी यही सेवा भाव अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अगली पीढ़ी को सेवा भाव और संस्कार देना आवश्यक है यदि संस्कार ना हो तो ज्ञान धन और शक्ति से भी समाज का कोई हित नहीं होगा ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म गुरुओं ने दीन दुखियों की सेवा को सबसे प्रमुख कार्य माना है.कोरोना काल में पूरे देश में सिक्ख समाज ने पीड़ितों के लिए भोजन उपचार कपड़े दवाओं आदि की व्यवस्था की सागर में भैंसा गुरुद्वारा ने भी पूरे समय लंगर का संचालन किया पुस्तक की संपादक दीप्ति प्यासी ने बताया कि कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का सचित्र वर्णन इस पुस्तक में किया गया है।
कार्यक्रम में सेवा भारती महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष डॉ बीके पांसे, संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री दीपक विसपुते, डॉ दिनेश जी, श्री प्रवीण गुप्त, श्री ब्रजकांत, श्री सुरेश  अग्रवाल, श्री शिवराम समदरिया, श्री महेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने


बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने



सागर.। बड़ा बाजार छात्र संघ के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नरेंद्र चौबे ने भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भेंटकर उन्हें जिले के बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस दौरान डॉ चौबे ने मंत्री श्री सारंग को सागर आने का न्यौता दिया. मुलाकात के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा, उपाध्यक्ष अंशुल सोनी सहित अन्य मौजूद रहे. 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देश आत्म निर्भर होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देश आत्म निर्भर होगा:  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

★ शाहगढ़ में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा 223 महिला समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपए के ऋण वितरित

सागर । केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन शाहगढ में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 223 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देष आत्म निर्भर होगा। इस अवसर पर मलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी, सुधीर यादव, एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा, प्रबंधक आजीविका श्री हरीश दुबे सहित बड़ी आजीविका ग्रामीण स्वसहायता समूह की महिला मौजूद थी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि, आजादी बड़ी कठिनाई से मिली है। हमारे पुरखों ने आजादी की बड़ी कीमत चुकाई है। यातना सही है। अपमान झेला है। इसका एहसास हमें और आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। आजादी का 75 वां वर्ष प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम दिया है- अमृत महोत्सव। यह आत्मअवलोकन का समय है कि हमने इन 75 वर्षों में क्या उपलब्धियां हासिल की है और किन क्षेत्रों हम पीछे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही देश आगे बढ़ेगा। कोई भी देश आधी आबादी की उपेक्षा कर तरक्की नही कर सकता। मध्यप्रदेश में आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है। आज हम संकल्प ले कि जब हम आजादी का 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरेगा। हमने जो सपने देखे हैं उसे आने वाले 25 सालों में पूर्ण करेंगे। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्षिता की प्रषंसा की। आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे है। ऐसे में गरीब का घर भी पक्का कमरा हो। उसके घर बिजली हो। रसोई गैस हो। शौचालय हो। घर में नल कनेक्षन हो। उसका बैंक खाता हो। जनधन बैंक खाता हो। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी, फल अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीशन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। स्वसहायता समूह 20 लाख रू. तक के ऋण लेते हैं तो इसकी गांरंटी भारत सरकार देगी। कार्यक्रम में स्वसहायता समूह में जुड़ी महिलाओं श्रीमती कविता लोधी, श्रीमती रजनी पटेल, श्रीमती कॅलावती लोधी, श्रीमती चन्द्रकॅला दांगी ने अपने समूह के सफलता के विषय में अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में आजीविका प्रबंधक श्री हरीश दुबे ने बण्डा और शाहगढ़ में आजीविका मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
Share:

Archive