गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल ★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे
SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा
SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब
SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब
सागर। सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले हफ्ते बामोरा क्षेत्र में पकड़ी गई 46 लाख रुपये की अवैध शराब के कारोबारियों तक पुलिस पहुच नही पाई है। आज एक लग्जरी कार से सवा लाख से अधिक रुपये की अवैध शराब पकड़ी। इसमे भी आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि गौरझामर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार सिल्वर कलर मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जो केसली से रहली तरफ जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को देकर उचित निर्देशन प्राप्त कर गौरझामर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाहीकरते हुए थाना केसली पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन का पीछा किया गया । जिसे थाना गौरझामर के ग्राम सालावारा के पास रहली मैन रोड पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर कार क्र एमपी 09 सीए 0333 को रोका। जिसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले ।जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भागने मे कामयाब रहे। कार को चैक करने पर उक्त कार मे 26 पेटी (1300 पाव) लाल मशाला शराव कुल 234 लीटर कीमती करीब 130000 रूपये की मिली । जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं कार क्र एमपी 09 सीए 0333 कीमत 2 लाख रू को जप्त किया। थाना गौरझामर मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गौरझामर अरविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केसली मकसूद अली, सउनि प्रेमनारायण शुक्ला,सउनि जमनाप्रसाद रंजक, सेवकराम आरक्षक प्रवेश कुंतल,आरक्षक गुडडू शर्मा,आरक्षक पवन,आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा।
SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी एवं अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की बहिनों के समूह के लिए 50 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल यहां के सांसद है। इसका लाभ सागर जिले को मिलेगा और अधिक खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित हो सकेंगी।
कार्यक्रम में केसली के आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती राजेष्वरी ठाकुर, श्रीमती रीना गौड़ ने अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में श्री हरीष दुबे ने आजीविका की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले बैंक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक भानू राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले समन्वयक श्री अनूप तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक और स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य मौजूद थी।
रहली में बनेगी 20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा
सागर । समस्त शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं। समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेला पहला नैतिक दायित्व है।
उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, शासन की समस्त शासकीय गरीब कल्याण की योजनाओं में शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं जिसमें आवास , कुटीर ,राशन पर्ची ,बीपीएल में नाम जोड़ने ,सड़क बनाने ,नाली निर्माण करने ,हैंड पंप लगाने, खेत तालाबों का निर्माण करने संभल योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं के तहत इस प्रकार से कार्य सुनिश्चित किए जाएं जिससे न केवल रहली विधानसभा में बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शून्य शिकायतों की अवधारणा से मध्य प्रदेश वासियों को लाभ प्राप्त हो सके ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वाल तैयार कराई जा रही है जिसके तहत समस्त स्कूल भवन आंगनवाडी, पंचायत, सामुदायिक भवन सुरक्षित होंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो , प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि, यह समीक्षा बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी और अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में शून्य की अवधारणा के तहत लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन के माध्यम से टोटी लगे नल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे हमारी माताएं बहनों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर पर ही सुलभता से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि, जिले के समस्त मुक्तिधामओ तक सड़क निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके। मंत्री श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, जिले सहित मध्य प्रदेश में जहां भी सड़क निर्माण होगा वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद ही सड़क निर्माण प्रारंभ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 150 आंगनबाड़ी केंद्र 8-8 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं जो शीघ्र ही तैयार होंगी।
नॉन परफॉर्मिंग पंचायतों को चेतावनी- एक महीने में प्रगति दर्ज नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हितग्राही मूलक तथा पांच सामुदायिक कार्य किए जाने चाहिए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी से संबंधी कार्य, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि, इस समीक्षा बैठक में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनकी प्रगति ठीक नहीं है। इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विकास एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ऐसे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी है, क्षेत्र से संबंधित है। साथ ही नये स्वीकृत कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई है। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल भवन, रोड संबंधी कार्य आदि सभी निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, कुछ स्थानों पर स्कूलों आदि में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि शेष नहीं है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे शीघ्र ही राशि प्राप्त हो सके। यहां फिलहाल प्लांटेशन तथा फेंसिंग के द्वारा क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कार्य तेजी से चल रहे हैं साथ ही नए कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं जिनकी राशि प्राप्त होते ही कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि, सचाई विभाग के तहत बांध, नहर से संबंधित कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा शासन स्तर पर क्लीयरेंस के बाद जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पर पाइपलाइन से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर पाया गया कि, कई घरों में नल तो लगे हैं परंतु उनमें टोंटी नहीं लगाई गई जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि, पानी का अपव्यय रोकने के लिए घर के अंदर ही नल फिटिंग का कार्य किया जाएगा साथ ही टोंटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना काल में निश्चित तौर पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं परंतु उसके बावजूद भी रहली जनपद के कई ग्राम पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सेक्टर वार पंचायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही
SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही
सागर। कलेक्टर दीपक सिंह ने पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान को निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता और अनुशासनहीनता के चलते निलम्बित कर दिया है।
कलेक्टर के आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर एंव प्रमारी सहायक संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 श्री अमीन खान सहायक वर्ग-3 द्वारा निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित की जा रही है । उन्हें पूर्व में भी सहायक संचालक द्वारा पत्र क्रमांक 4.26 दिनांक 11-06-2021 से सी0एम0 हेल्पलाइन अंतर्गत बहुत अधिक संख्या में लंबित शिकायतोंजिनमें से 15 शिकायतें 300 दिवस से अधिक समयावधि से लंबित थी, के निराकरण में रूचि न लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किन्तु उसके पश्चात भी श्री अगीन खान,सहायक वर्ग-3 के द्वारा सी०एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतें कल दिनांक 16-08-2021 कोआयोजित टी0एल0 बैठक के समय आंशिक बंद (पीसी) 20 तथा लगित 04 प्रदर्शित हो रही हैं, जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आगामी माह में 07 तारीख को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन में 300 दिवस से अधिक लंबित सी०एम० हेल्पलाइन की शिकायतें समीक्षा में रखी गई है।
इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध अनेक चार जनप्रतिनिधियों तथा अनेक छात्रों के द्वारा अमन व्यवहार करने, छात्रावृत्ति हेतु परेशान करने की कई शिकायतें प्राप्त हुई है, जिन्हें श्री खान के द्वारा कार्यालय में एक मात्र सहायक (लिपिक) होने का अनुचित लाभ उठाते हुये, या तो पुन नौटशीट पर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत नहीं किया जाता है, या नोटशीट/ फाईल को हो गायब कर दिया। श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 के द्वारा अनेक बार कार्यालयीन कार्य के सम्पादन हेतु फोन लगाये जाने पर फोन रिसीय नहीं किये जाते है, और न ही बाब में उनका कोई जबाब दिया जाता है। दिनांक 17-08-2021 सहायक संचालक द्वारा स्वयं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित शिकायतकर्ता एवं उनके कालेज के प्राचार्य / संचालकोंसे दूरभाष पर चर्चा की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि उक्त लंबित शिकायतों में शिकायत क्रमांक 12152974 के शिकायतकर्ता श्री भरत सिंह ठाकुर द्वारा स्वयं केवाईसी करने के बाद प्रपोजल व्यक्तिशः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को कार्यालय में कई दिन पूर्व प्रस्तुत किया गया था.किन्तु इनके द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण आज दिनांक तक उक्त आवेदक छात्र को छात्रवृत्ति वितरित नहीं की जा सकी है।अतः स्पष्ट है कि श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 निरंतर शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर रहे है, जिससे विभागीय गतिविधियों सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हितलाभधारियों को समय पर सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है । अतः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965के नियम 3 के उप नियम (i) (iiiii) एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबका अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय (अधीक्षक शाखा) सागर नियत किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
बीएमसी के स्थापना व्यय को किया जाए कम ,ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की होगी नियुक्ति : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला
बीएमसी के स्थापना व्यय को किया जाए कम ,ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की होगी नियुक्ति : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला
★ बीएमसी की 27 वी कार्यकारिणी समिति की बैठक
सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय कम किया जाए और फीस जमा करने ना करने वाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए। साथ में ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर व्यक्तियों की नियुक्ति की जाए उक्त निर्देश संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की 27 वी कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ,अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री आर एल वर्मा, श्री सी पी सिंह ,श्री हरिशंकर जयसवाल , जिला कोषालय अधिकारी श्री अभय राज शर्मा, डॉ सर्वेश जैन ,डॉ अंजू झा ,डॉ अमरदीप राय ,डॉ रमेश पांडे ,डॉक्टर आरके जैन ,श्री सुरेश चंद्र जैन ,श्री योगेश सिंघई, आदि मौजूद थे।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में संभाग आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय अधिक है। इसे कम किया जाए। उन्होंने कहा कि बी एम सी की बेहतरीन व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे आपातकालीन स्थिति में व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं एवं फीस जमा न करने बाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि हाई कोर्ट में चल रहे केसों के निराकरण के लिए कार्यवाही की जाए और तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यसमिति की बैठक में विगत बैठक के संबंध में भी चर्चा की गई । समिति में निर्णय लिया गया कि चयनित पैरामेडिकल स्टाफ से 3 वर्ष का अनुबंध पत्र के साथ रूपये 50 हजार की राशि भी जमा कराई जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी के रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जाए और पदों को भरा जाए । बैठक में अनुरक्षण संबंधी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीएमसी के लिए समस्त क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करें ।
वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि बायो मेडिकल वेस्ट के लिए लगाई गई गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाए। जिसकी मानिटरिंग स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर देखी जाए ।कलेक्टर के इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी में हाइट्स के माध्यम से जो भी कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता का परीक्षण किया जाए और योग्यता अनुसार ही भर्ती कर कार्य लिया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य में सुधार के लिए 50 लाख रुपए की राशि सुरक्षित रखी जावे। साथ ही अन्य आकस्मिक व्यय की राशि 50 लाख से घटाकर 20 लाख की गई।
हाईकोर्ट के संबंध में विधिक सलाहकार होगा नियुक्त
संविदा नियुक्तियों को दिसंबर तक रखें बरकरार
अनुकंपा नियुक्ति एवं अदला-बदली की नियुक्ति को मिली अनुमति
बीएमसी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के 2014 के आदेश अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी अब अनुकंपा नियुक्ति की अनुमति प्रदान की गई। एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में आने जाने वाले कर्मचारियों को भी नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।
बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की अवधि 3 माह बढ़ाई गई
बीएमसी की कार्यकारिणी की बैठक में कोविड-19 बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ाई गई है ।
'आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण के संबंध में हुआ निर्णय
आयुसमान भारत योजना से प्राप्त राशि के संबंध में समिति ने निर्णय लिया कि आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि से 60 प्रतिषत राशि महाविद्यालय को दी जाएगी, 15 प्रतिषत राशि चिकित्सकों को 5 प्रतिषत की राशि, लैब टेक्नीशियन एवं पैरामेडिकल स्टाफ को 5 प्रतिषत की दर से ,निश्चितना विशेषज्ञ को दी जाएगी एवं 3.5 प्रतिषत की राशि रेडियोलॉजिस्ट ,बायोकेमिस्ट्स, पैथोलॉजिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट को दी जाएगी, इसी प्रकार 2 प्रतिषत की राशि आयुष्मान नोडल अधिकारी को दी जाएगी। इसी प्रकार वार्ड बॉय, क्लास फोर ,आयुष्मान मित्र ,सुपरवाइजर ,नर्सिंग स्टाफ को भी राशि प्रदान की जाएगी ।
जूनियर डॉक्टरों के मेडिक्लेम के संबंध में भी समिति ने चर्चा कर निर्णय लिए
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से लिया जाए किराया बीएमसी की समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से किराया राशि ली जावे साथ ही बिजली बिल भी लिया जाए ।
बैठक में जैव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण, परिवहन निष्पादन हेतु जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा अंतर्गत स्थापित संयंत्र को 2013 से 20 वर्ष के लिए वृद्धि की गई।