Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर ★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर
★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे

सागर 19 अगस्त. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि सागर शहर में बगैर बाढ़ के बाढ़ आई है. विकास के नाम पर अव्यवस्थित ढंग से काम हुआ है और बीच में उसमें तारतम्य नहीं है. समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया है. 
 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अभी वक्त कागजी कार्यवाही का नहीं है बल्कि जमीन पर हकीकत दिखाने का है.प्रशासन को एक टीम बनाकर कार्य करना चाहिए। कभी ड्रेनेज के नाम पर तो कभो पेयजल के बहाने गढ्ढो को खोदने में प्रशासन लगा है। 
मंहगाई के मुद्दे पर उन्होने कहा कि देश में बढ़ती हुई मंहगाई आम आदमियों के लिए मारक हो गई है. देश और प्रदेश की सरकारें केवल पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर टैक्स लगाकर ही चल रही हैं. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि जीएसटी से ढाई लाख करोड़ तो पेट्रोलियम पदार्थो से 5 लाख करोड़ रूपए की आय हुई है. 

उन्होने कहा कि यूरोप और अमेरिका सहित कई अन्य ऐसे देश हैं जहाँ पर पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारें टैक्स नहीं वसूलती हैं. लोहिया की दाम बांधों नीति लागू होना चाहिए. लोसपा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थो और घरेलू गैस के दामों पर से सम्पूर्ण कर समाप्त किया जाए.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की बजाय मिले डंडे

उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की बजाय डंडे सरकार दे रही है। सीएम शिवराज सिंह  पहले वादा कर चुके है इनकी भर्ती को लेकर। 
प्रदेश के चयनित शिक्षकों महिलाओं पर लाठीचार्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से माफी मांगे उन्हें मामा कहलाने का कोई अधिकार नहीं  है।  उनको नियुक्ति देना चाहिए। 

देश की संसद ने निराश किया

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि अफगानिस्तान में छह माह से हालात बिगड़ रहे थे। लेकिन संसद में गम्भीरता से चर्चा नही हुई। जबकि सामरिक, आर्थिक और वैश्विक दृष्टि से अहम है। हमारे देश की सीमा से जुड़ा मामला है। दूसरी चूक ड्रोन आतंकवाद को लेकर है। इसके लिए  तकनीकी विकास की जरूरत है। इनको लेकर सता और प्रतिपक्ष दोनो ने निराश किया है। मिली जुली कुश्ती का अड्डा बन गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी वही डिजिटल और मशीनरी कामो को बढ़ावा देने की नीति से  आर्थिक हालात बिगड़े है। सरकार को इनको बन्द करना चाहिए । 
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हुई मौतों का परिजनों को मुआवजा सरकारों को देना चाहिए। सुप्रीमकोर्ट ने भी इसके निःर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही मुआवजा की राशि तय करे और मौतों के आंकड़ो की प्रक्रिया अपने हाथों में ले। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर ।  नगर निगम द्वारा की जा रही अशुद्ध जल आपूर्ति को लेकर कांग्रेस जनो ने संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सोपा ।इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन विभाग के प्रशा.प्रदेश महासचिव श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा दूषित जल बीमारियों की दुकान है जिससे सर्दी,खांसी,जुकाम,पेचिस,पेट दर्द,बुखार जैसी समस्याएं के साथ कोरोना भय न जीने देता न मरने देता है जहाँ एक ओर देश के मुखिया स्वच्छता की बात करते है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन स्वच्छता के नाम पर ढोंग करता है,जल जीवन है लेकिन उसे परेशानी मे तब्दील प्रशासन कर रहा है,आमजन को चाहिए की दूषित जल प्रदान करने के एवज मे नगर निगम प्रशासन के खिलाफ उपभोक्ता फोरम मे केस दायर करें ।  जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है ,सागर नगर निगम द्वारा विगत माहो से अशुद्ध जलापूर्ति कर रही है जिससे लोग बीमार पड़ रहे है ।नगर निगम के पास आज तक कोई केमिस्ट भी नहीं है ।बगैर जांच पड़ताल के पानी की सप्पलाई जनता की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है । बूथ प्रवंधन विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केशरवानी ने कहा यदि शुद्ध जलापूर्ति नहीं होगी तो शीघ्र ही बृहद आंदोलन और कलेक्टोरेट का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर बूथ प्रवंधन विभाग के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेश अकेला,सचिव राजू दुबे,अमित चौरसिया,नगर अध्यक्ष राजा खान,रोहित संघाई,कृष्णा सोनी, सोनू कुशवाहा,राजू दुबे,रोमी,दानिश खान,नितिन पटेल,विक्रम अहिरवार,शिवम लारिया, विक्की अहिरवार,फैजान अली, अमन, अली, रितिक महरौलीया,काशिफ खान,जीशान खान ,दुल्लभ कब्बू,आर्यन,केफ खान आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।
Share:

SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल ★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे

 SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल 
★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे

सागर।  भोपाल - बीना रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार सुबह एक घायल यात्री मिला । घटनास्थल तक एंबुलेंस के लिए रास्ता न होने के बाद मेडिकल कर्मी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर घायल तक पहुंचे । इसके बाद भोपाल - बीना मेमू ट्रेन को रोका गया । फिर घायल को ट्रेन से पड़रिया रेलवे गेट तक लाया गया । यहां से एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया । फिलहाल , घायल यात्री की हालत खतरे से बाहर है । उसने अपना नाम नंदकिशोर पिता रामगोपाल खटीक ( 35 ) निवासी सर्वोदय चौराहा बीना बताया है । मंगलवार शाम 4 बजे चलती ट्रेन से गिरा था। नंदकिशोर ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब 4 बजे चलती ट्रेन से बीना के पास गिर गया था । ट्रेन से गिरने के बाद पैर में चोट लगी जिससे मैं चल नहीं पा रहा था । साथ ही घटनास्थल सुनसान होने की वजह से वहीं 17 घंटे से पड़ा रहा । सुबह  वहां से गुजर रहे ट्रैकमैन की नजर मुझपर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई ।
एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं था तो पैदल पहुंचे एंबुलेंस में मौजूद रुद्रेश सिंह पंवार ने बताया कि सूचना के बाद हम घटनास्थल की ओर रवाना हुए , लेकिन जहां घायल पड़ा था ।, वहां तक एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं था । इसके बाद पड़रिया गेट के पास एबुलेंस को खड़ा कर हमें पैदल ही घायल तक पहुंचना पड़ा । इसके बाद ट्रैकमैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी । फिर भोपाल से बीना आने वाली मेमू ट्रेन को सुबह करीब 10.15 बजे घटनास्थल पर रोका गया । ट्रेन में घायल यात्री को चढ़ाया और पड़रिया गेट तक लेकर आए । यहां से एंबुलेंस की मदद से बीना सिविल अस्पताल में घायल यात्री को भर्ती कराया गया ।पैर फैक्चर , शरीर के अन्य हिस्सों पर आई चोटें अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नंदकिशोर की हालत खतरे से बाहर है । ट्रेन से गिरने के चलते उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है । साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं । उधर , पुलिस ने बताया कि नंदकिशोर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । गौरव साहू 108 एंबुलेंस जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे एम्बुलेंस कर्मी दो किलोमीटर चलकर वहां पहुचे और मेमू ट्रेन के जरिये लाये और घायल को  हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 
Share:

SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा 


सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार
को पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट
पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सूचना के अनुसार बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर
ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती  लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है।इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज मैनेजर देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती
पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा
ने बताया मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब

SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब


सागर। सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले हफ्ते बामोरा क्षेत्र में पकड़ी गई 46 लाख रुपये की अवैध शराब के कारोबारियों तक पुलिस पहुच नही पाई है। आज एक लग्जरी कार से सवा लाख से अधिक रुपये की अवैध शराब पकड़ी। इसमे भी आरोपी फरार हो गया।  पुलिस के मुताबिक बीती  रात्रि गौरझामर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार सिल्वर कलर मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जो केसली से रहली तरफ जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को देकर उचित निर्देशन प्राप्त कर गौरझामर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाहीकरते हुए थाना केसली पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन का पीछा किया गया । जिसे थाना गौरझामर के ग्राम सालावारा के पास रहली मैन रोड पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर कार क्र एमपी 09 सीए 0333 को रोका।  जिसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले ।जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भागने मे कामयाब रहे। कार को चैक करने पर उक्त कार मे 26 पेटी (1300 पाव) लाल मशाला शराव कुल 234 लीटर कीमती करीब 130000 रूपये की मिली । जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं कार क्र एमपी 09 सीए 0333 कीमत 2 लाख रू को जप्त किया।  थाना गौरझामर मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गौरझामर अरविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केसली मकसूद अली, सउनि प्रेमनारायण शुक्ला,सउनि जमनाप्रसाद रंजक, सेवकराम आरक्षक प्रवेश कुंतल,आरक्षक गुडडू शर्मा,आरक्षक पवन,आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा। 

Share:

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

★ केसली में 93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित

★ गढाकोटा में 57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे

सागर । फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार एवं देश भी आत्मनिर्भर होगा। उक्त विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आजीविका भवन गढ़ाकोटा  में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्व-सहायता समूहों से चर्चा एवं ऋण वितरित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने  57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे । 
मंत्री ने कहा कि मध्य पदेश में आजीविका मिशन  से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है।केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि, अभी हम जिन वस्तुओं का आयात करते हैं उसके हम निर्यातक भी बनें। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं ताकि वह गर्व से कह सके हमारे पूर्वजों ने हमें कुछ नेक दिया है।
 उन्होंने कहा मोदी जी का स्वप्न है आत्मनिर्भर भारत बने,  ही साथ पिछले वर्ष उपार्जन खरीदी में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खरीदी की, धान, गेहूं की खरीदी में भी स्व-सहायता समूह को काम देने का प्रयास किया, किसी भी काम में महिलाएं-बहने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करतीं हैं, वे सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।

93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित 

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन केसली में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 93 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने केसली के स्व-सहायता समूहों को दूध डेयरी के देवश्री ब्रांड स्थापित करने के लिए बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी एवं अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की बहिनों के समूह के लिए 50 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।  
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल यहां के सांसद है। इसका लाभ सागर जिले को मिलेगा और अधिक खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित हो सकेंगी।
कार्यक्रम में केसली के आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती राजेष्वरी ठाकुर, श्रीमती रीना गौड़ ने अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में श्री हरीष दुबे ने आजीविका की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले बैंक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।  
इस अवसर पर पूर्व विधायक  भानू राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले समन्वयक श्री अनूप तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक और स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य मौजूद थी। 
 
Share:

रहली में बनेगी 20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा


रहली में बनेगी  20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव

★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा 

सागर । समस्त शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं। समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेला पहला नैतिक दायित्व है।
 उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, शासन की समस्त शासकीय  गरीब कल्याण की योजनाओं में शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं जिसमें आवास , कुटीर ,राशन पर्ची ,बीपीएल में नाम जोड़ने ,सड़क बनाने ,नाली निर्माण करने ,हैंड पंप लगाने, खेत तालाबों का निर्माण करने संभल योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं के तहत इस प्रकार से कार्य सुनिश्चित किए जाएं जिससे न केवल रहली विधानसभा में बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शून्य शिकायतों की अवधारणा से मध्य प्रदेश वासियों को लाभ प्राप्त हो सके ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वाल तैयार कराई जा रही है जिसके तहत समस्त स्कूल भवन आंगनवाडी, पंचायत, सामुदायिक भवन सुरक्षित होंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो , प्रशंसनीय है।
 उन्होंने कहा कि, यह समीक्षा बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी और अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में शून्य की अवधारणा के तहत लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन के माध्यम से टोटी लगे नल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे हमारी माताएं बहनों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर पर ही सुलभता से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि, जिले के समस्त मुक्तिधामओ तक सड़क निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके।  मंत्री श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, जिले सहित मध्य प्रदेश में जहां भी सड़क निर्माण होगा वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद ही सड़क निर्माण प्रारंभ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 150 आंगनबाड़ी केंद्र 8-8 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं जो  शीघ्र ही तैयार होंगी।

नॉन परफॉर्मिंग पंचायतों को चेतावनी- एक महीने में प्रगति दर्ज नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

 रहली जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक में शामिल हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, क्षेत्र की ऐसी पंचायतें जो लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही हैं उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी प्रगति नहीं दिखने पर पंचायत अमले, सचिव , ग्राम रोजगार सहायक आदि सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हितग्राही मूलक तथा पांच सामुदायिक कार्य किए जाने चाहिए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी से संबंधी कार्य, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि, इस समीक्षा बैठक में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनकी प्रगति ठीक नहीं है।  इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विकास एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ऐसे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी है, क्षेत्र से संबंधित है। साथ ही नये स्वीकृत कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई है। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल भवन, रोड संबंधी कार्य आदि सभी निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, कुछ स्थानों पर स्कूलों आदि में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि शेष नहीं है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे शीघ्र ही राशि प्राप्त हो सके। यहां फिलहाल प्लांटेशन तथा फेंसिंग के द्वारा क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कार्य तेजी से चल रहे हैं साथ ही नए कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं जिनकी राशि प्राप्त होते ही कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि, सचाई विभाग के तहत बांध, नहर से संबंधित कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा शासन स्तर पर क्लीयरेंस के बाद जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पर पाइपलाइन से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर पाया गया कि, कई घरों में नल तो लगे हैं परंतु उनमें टोंटी नहीं लगाई गई जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि, पानी का अपव्यय रोकने के लिए घर के अंदर ही नल फिटिंग का कार्य किया जाएगा साथ ही टोंटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना काल में निश्चित तौर पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं परंतु उसके बावजूद भी रहली जनपद के कई ग्राम पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सेक्टर वार पंचायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



Share:

SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही

SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही

सागर। कलेक्टर दीपक सिंह ने पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3  अमीन खान को निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता और अनुशासनहीनता के चलते निलम्बित कर दिया है। 

कलेक्टर के आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर एंव प्रमारी सहायक संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 श्री अमीन खान सहायक वर्ग-3 द्वारा निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित की जा रही है । उन्हें पूर्व में भी सहायक संचालक द्वारा पत्र क्रमांक 4.26 दिनांक 11-06-2021 से सी0एम0 हेल्पलाइन अंतर्गत बहुत अधिक संख्या में लंबित शिकायतोंजिनमें से 15 शिकायतें 300 दिवस से अधिक समयावधि से लंबित थी, के निराकरण में रूचि न लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किन्तु उसके पश्चात भी श्री अगीन खान,सहायक वर्ग-3 के द्वारा सी०एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतें कल दिनांक 16-08-2021 कोआयोजित टी0एल0 बैठक के समय आंशिक बंद (पीसी) 20 तथा लगित 04 प्रदर्शित हो रही हैं, जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आगामी माह में 07 तारीख को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन में 300 दिवस से अधिक लंबित सी०एम० हेल्पलाइन की शिकायतें समीक्षा में रखी गई है।

इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध अनेक चार जनप्रतिनिधियों तथा अनेक छात्रों के द्वारा अमन व्यवहार करने, छात्रावृत्ति हेतु परेशान करने की कई शिकायतें प्राप्त हुई है, जिन्हें श्री खान के द्वारा कार्यालय में एक मात्र सहायक (लिपिक) होने का अनुचित लाभ उठाते हुये, या तो पुन नौटशीट पर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत नहीं किया जाता है, या नोटशीट/ फाईल को हो गायब कर दिया। श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 के द्वारा अनेक बार कार्यालयीन कार्य के सम्पादन हेतु फोन लगाये जाने पर फोन रिसीय नहीं किये जाते है, और न ही बाब में उनका कोई जबाब दिया जाता है। दिनांक 17-08-2021 सहायक संचालक द्वारा स्वयं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित शिकायतकर्ता एवं उनके कालेज के प्राचार्य / संचालकोंसे दूरभाष पर चर्चा की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि उक्त लंबित शिकायतों में शिकायत क्रमांक 12152974 के शिकायतकर्ता श्री भरत सिंह ठाकुर द्वारा स्वयं केवाईसी करने के बाद प्रपोजल व्यक्तिशः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को कार्यालय में कई दिन पूर्व प्रस्तुत किया गया था.किन्तु इनके द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण आज दिनांक तक उक्त आवेदक छात्र को छात्रवृत्ति वितरित नहीं की जा सकी है।अतः स्पष्ट है कि श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 निरंतर शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर रहे है, जिससे विभागीय गतिविधियों सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हितलाभधारियों को समय पर सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है । अतः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965के नियम 3 के उप नियम (i) (iiiii) एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबका अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय (अधीक्षक शाखा) सागर नियत किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।


Share:

Archive