रहली में बनेगी 20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा


रहली में बनेगी  20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव

★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा 

सागर । समस्त शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं। समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेला पहला नैतिक दायित्व है।
 उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, शासन की समस्त शासकीय  गरीब कल्याण की योजनाओं में शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं जिसमें आवास , कुटीर ,राशन पर्ची ,बीपीएल में नाम जोड़ने ,सड़क बनाने ,नाली निर्माण करने ,हैंड पंप लगाने, खेत तालाबों का निर्माण करने संभल योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं के तहत इस प्रकार से कार्य सुनिश्चित किए जाएं जिससे न केवल रहली विधानसभा में बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शून्य शिकायतों की अवधारणा से मध्य प्रदेश वासियों को लाभ प्राप्त हो सके ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वाल तैयार कराई जा रही है जिसके तहत समस्त स्कूल भवन आंगनवाडी, पंचायत, सामुदायिक भवन सुरक्षित होंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो , प्रशंसनीय है।
 उन्होंने कहा कि, यह समीक्षा बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी और अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में शून्य की अवधारणा के तहत लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन के माध्यम से टोटी लगे नल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे हमारी माताएं बहनों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर पर ही सुलभता से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि, जिले के समस्त मुक्तिधामओ तक सड़क निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके।  मंत्री श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, जिले सहित मध्य प्रदेश में जहां भी सड़क निर्माण होगा वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद ही सड़क निर्माण प्रारंभ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 150 आंगनबाड़ी केंद्र 8-8 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं जो  शीघ्र ही तैयार होंगी।

नॉन परफॉर्मिंग पंचायतों को चेतावनी- एक महीने में प्रगति दर्ज नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

 रहली जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक में शामिल हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, क्षेत्र की ऐसी पंचायतें जो लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही हैं उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी प्रगति नहीं दिखने पर पंचायत अमले, सचिव , ग्राम रोजगार सहायक आदि सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हितग्राही मूलक तथा पांच सामुदायिक कार्य किए जाने चाहिए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी से संबंधी कार्य, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि, इस समीक्षा बैठक में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनकी प्रगति ठीक नहीं है।  इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विकास एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ऐसे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी है, क्षेत्र से संबंधित है। साथ ही नये स्वीकृत कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई है। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल भवन, रोड संबंधी कार्य आदि सभी निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, कुछ स्थानों पर स्कूलों आदि में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि शेष नहीं है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे शीघ्र ही राशि प्राप्त हो सके। यहां फिलहाल प्लांटेशन तथा फेंसिंग के द्वारा क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कार्य तेजी से चल रहे हैं साथ ही नए कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं जिनकी राशि प्राप्त होते ही कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि, सचाई विभाग के तहत बांध, नहर से संबंधित कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा शासन स्तर पर क्लीयरेंस के बाद जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पर पाइपलाइन से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर पाया गया कि, कई घरों में नल तो लगे हैं परंतु उनमें टोंटी नहीं लगाई गई जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि, पानी का अपव्यय रोकने के लिए घर के अंदर ही नल फिटिंग का कार्य किया जाएगा साथ ही टोंटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना काल में निश्चित तौर पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं परंतु उसके बावजूद भी रहली जनपद के कई ग्राम पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सेक्टर वार पंचायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



Share:

SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही

SAGAR : पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 अमीन खान निलम्बित, कलेक्टर की कार्यवाही

सागर। कलेक्टर दीपक सिंह ने पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3  अमीन खान को निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता और अनुशासनहीनता के चलते निलम्बित कर दिया है। 

कलेक्टर के आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर एंव प्रमारी सहायक संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सागर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 श्री अमीन खान सहायक वर्ग-3 द्वारा निरंतर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित की जा रही है । उन्हें पूर्व में भी सहायक संचालक द्वारा पत्र क्रमांक 4.26 दिनांक 11-06-2021 से सी0एम0 हेल्पलाइन अंतर्गत बहुत अधिक संख्या में लंबित शिकायतोंजिनमें से 15 शिकायतें 300 दिवस से अधिक समयावधि से लंबित थी, के निराकरण में रूचि न लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किन्तु उसके पश्चात भी श्री अगीन खान,सहायक वर्ग-3 के द्वारा सी०एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतें कल दिनांक 16-08-2021 कोआयोजित टी0एल0 बैठक के समय आंशिक बंद (पीसी) 20 तथा लगित 04 प्रदर्शित हो रही हैं, जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आगामी माह में 07 तारीख को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन में 300 दिवस से अधिक लंबित सी०एम० हेल्पलाइन की शिकायतें समीक्षा में रखी गई है।

इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध अनेक चार जनप्रतिनिधियों तथा अनेक छात्रों के द्वारा अमन व्यवहार करने, छात्रावृत्ति हेतु परेशान करने की कई शिकायतें प्राप्त हुई है, जिन्हें श्री खान के द्वारा कार्यालय में एक मात्र सहायक (लिपिक) होने का अनुचित लाभ उठाते हुये, या तो पुन नौटशीट पर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत नहीं किया जाता है, या नोटशीट/ फाईल को हो गायब कर दिया। श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 के द्वारा अनेक बार कार्यालयीन कार्य के सम्पादन हेतु फोन लगाये जाने पर फोन रिसीय नहीं किये जाते है, और न ही बाब में उनका कोई जबाब दिया जाता है। दिनांक 17-08-2021 सहायक संचालक द्वारा स्वयं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित शिकायतकर्ता एवं उनके कालेज के प्राचार्य / संचालकोंसे दूरभाष पर चर्चा की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि उक्त लंबित शिकायतों में शिकायत क्रमांक 12152974 के शिकायतकर्ता श्री भरत सिंह ठाकुर द्वारा स्वयं केवाईसी करने के बाद प्रपोजल व्यक्तिशः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को कार्यालय में कई दिन पूर्व प्रस्तुत किया गया था.किन्तु इनके द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण आज दिनांक तक उक्त आवेदक छात्र को छात्रवृत्ति वितरित नहीं की जा सकी है।अतः स्पष्ट है कि श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 निरंतर शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर रहे है, जिससे विभागीय गतिविधियों सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हितलाभधारियों को समय पर सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है । अतः श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965के नियम 3 के उप नियम (i) (iiiii) एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबका अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय (अधीक्षक शाखा) सागर नियत किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री अमीन खान, सहायक वर्ग-3 को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।


Share:

बीएमसी के स्थापना व्यय को किया जाए कम ,ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की होगी नियुक्ति : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला


बीएमसी के स्थापना व्यय को किया जाए कम ,ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की होगी नियुक्ति : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला
★ बीएमसी की 27 वी कार्यकारिणी  समिति की बैठक 

सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय कम किया जाए और फीस जमा करने ना करने वाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए। साथ में ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर व्यक्तियों की नियुक्ति की जाए उक्त निर्देश संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की 27 वी कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ,अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री आर एल वर्मा, श्री सी पी सिंह ,श्री हरिशंकर जयसवाल , जिला कोषालय अधिकारी श्री अभय राज शर्मा, डॉ सर्वेश जैन ,डॉ अंजू झा ,डॉ अमरदीप राय ,डॉ रमेश पांडे ,डॉक्टर आरके जैन ,श्री सुरेश चंद्र जैन ,श्री योगेश सिंघई, आदि मौजूद थे।
 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में संभाग आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय अधिक है। इसे कम किया जाए। उन्होंने कहा कि बी एम सी की बेहतरीन व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन टेक्नीशियन एवं फायर फाइटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे आपातकालीन स्थिति में व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं एवं फीस जमा न करने बाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि हाई कोर्ट में चल रहे केसों के निराकरण  के लिए कार्यवाही की जाए और तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यसमिति की बैठक में विगत बैठक के संबंध में भी चर्चा की गई । समिति में निर्णय लिया गया कि चयनित पैरामेडिकल स्टाफ से 3 वर्ष का अनुबंध पत्र के साथ रूपये 50 हजार की राशि भी जमा कराई जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट


 बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी के रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जाए और पदों को भरा जाए । बैठक में अनुरक्षण संबंधी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीएमसी के लिए समस्त क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करें ।
वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि बायो मेडिकल वेस्ट के लिए लगाई गई गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाए। जिसकी मानिटरिंग स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर देखी जाए ।कलेक्टर के इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी में हाइट्स के माध्यम से जो भी कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता का परीक्षण किया जाए और योग्यता अनुसार ही भर्ती कर कार्य लिया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य में सुधार के लिए 50 लाख रुपए की राशि सुरक्षित रखी जावे। साथ ही अन्य आकस्मिक व्यय की राशि 50 लाख  से घटाकर 20 लाख की गई।

हाईकोर्ट के संबंध में विधिक सलाहकार होगा नियुक्त

समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में ही विधिक सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी जिससे समस्त न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जा सकेगा ।

संविदा नियुक्तियों को दिसंबर तक रखें बरकरार
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए समिति ने संविदा डाक्टरों की नियुक्ति 3 माह दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

अनुकंपा नियुक्ति एवं अदला-बदली की नियुक्ति को मिली अनुमति

बीएमसी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के  2014 के आदेश अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी अब अनुकंपा नियुक्ति की अनुमति प्रदान की गई। एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में आने जाने वाले कर्मचारियों को भी नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।

बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की अवधि 3 माह बढ़ाई गई

बीएमसी की कार्यकारिणी की बैठक में कोविड-19 बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ाई गई है ।

'आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण के संबंध में हुआ निर्णय

 आयुसमान भारत योजना से प्राप्त राशि के संबंध में समिति ने निर्णय लिया कि आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि से 60 प्रतिषत राशि महाविद्यालय को दी जाएगी, 15 प्रतिषत राशि चिकित्सकों को 5 प्रतिषत की राशि, लैब टेक्नीशियन एवं पैरामेडिकल स्टाफ को 5 प्रतिषत की दर से ,निश्चितना विशेषज्ञ को दी जाएगी एवं 3.5 प्रतिषत की राशि रेडियोलॉजिस्ट ,बायोकेमिस्ट्स, पैथोलॉजिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट को दी जाएगी, इसी प्रकार 2 प्रतिषत की राशि आयुष्मान नोडल अधिकारी को दी जाएगी। इसी प्रकार वार्ड बॉय, क्लास फोर ,आयुष्मान मित्र ,सुपरवाइजर ,नर्सिंग स्टाफ को भी राशि प्रदान की जाएगी ।
जूनियर डॉक्टरों के मेडिक्लेम के संबंध में भी समिति ने चर्चा कर निर्णय लिए
 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से लिया जाए किराया बीएमसी की समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से किराया राशि ली जावे साथ ही बिजली बिल भी लिया जाए ।
बैठक में जैव चिकित्सा अपशिष्ट   के संग्रहण, परिवहन निष्पादन हेतु जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा अंतर्गत स्थापित संयंत्र को 2013 से 20 वर्ष के लिए वृद्धि की गई।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : बगैर ISI मार्क के पानी बेचने वाली दो फैक्टरी सील, संचालको पर एफआईआर दर्ज

SAGAR : बगैर ISI मार्क के पानी बेचने वाली दो फैक्टरी सील, संचालको पर एफआईआर दर्ज

★ मकरोनिया और नरयावली थाना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सागर । बिना आईएसआई मार्क के पानी का विक्रय करने वाले फैक्ट्री संचालकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर मकरोनिया और नरयावली थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि, 10 अगस्त को तहसीलदार सुश्री सोनम पाण्डेय के साथ मकरोनिया के गायत्री नगर स्थित दीर्घा आइस फैक्ट्री को सील करने के बाद दूसरे दिन मालिक श्री अनुराग पराशर की उपस्थिति में उसे खोला गया, जहां बगैर आईएसआई मार्क,बगैर पेकिंग डेट के बड़ी संख्या में पानी पाउच पाए गए।
यहां पानी पैक करने की दो मशीनें भी मिलीं। जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने मकरोनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर नरयावली थाना क्षेत्र के बेलईघाट स्थित आरोग्य मिनरल वाटर फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहां फैक्ट्री संचालक द्वारा बगैर आईएसआई मार्क के पानी बॉटल, मिनरल वाटर निर्माण कर, सप्लाई की जा रही थी।  इसके बाद यहां के फैक्ट्री संचालक मकरोनिया निवासी श्री सौरभ पिता श्री ज्वाला प्रसाद दीक्षित पर नरयावली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
10 अगस्त को दी थी फैक्ट्री में दबिश
दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग ने बगैर आईएसआई मार्क के मिनरल वाटर संचालित दो पानी फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्रवाई की थी। तत्पश्चात फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव ने 10 अगस्त को मकरोनिया गायत्री नगर स्थित दीर्घा आइस फैक्ट्री पर तहसीलदार सुश्री सोनम पाण्डे के साथ दबिश दी, जहां  फैक्ट्री में ताला लगा मिला था। फैक्ट्री के संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया था। वहीं नरयावली थाना क्षेत्र के बेलईघाट स्थित अरोग्य मिनरल वाटर फैक्ट्री पर भी दबिश दी गई थी, जहां पर फैक्ट्री संचालक द्वारा बगैर आईएसआई मार्क के पानी पाउच, मिनरल वाटर निर्माण कर सप्लाई की जा रही थी।      


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
     
Share:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले का त्रि–दिवसीय प्रवास सागर में ,18 से 20 अगस्त तक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले का त्रि–दिवसीय प्रवास सागर में ,18 से 20 अगस्त तक

सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले अपने निर्धारित प्रवास क्रम में महाकौशल प्रांत के सागर में शुभागमन होने जा रहा है। सरकार्यवाह जी 18 से 20 अगस्त तक सागर में रहेंगे। कोरोना काल के बाद संघ की यह पहली बैठक है। 

श्री दत्तात्रेय जी इस दौरान अलग–अलग सत्रों में महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसी क्रम में सागर नगर के कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कोरोना काल में महाकौशल प्रांत में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों से संबंधित एक मैगजीन का भी विमोचन करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कोरोना काल के पश्चात संघ की यह पहली बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु भी चर्चा की जायेगी।
यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद कुमार ने दी। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR: लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वायकर निलंबित ★ बैठक में कलेक्टर के सामने किया अभद्र व्यवहार ★ राशन दुकानदारों से सांठगांठ थी नियंत्रक की, खूब हेराफेरी हुई ★ संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी को मिला प्रभार

SAGAR: लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वायकर निलंबित

★ बैठक में कलेक्टर के सामने किया अभद्र व्यवहार

★ राशन दुकानदारों से सांठगांठ थी नियंत्रक की, खूब हेराफेरी हुई

★ संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी को मिला प्रभार



सागर । कमिश्नर  मुकेश कुमार शुक्ला ने सागर के जिला आपूर्ति नियंत्रक  राजेन्द्र वायकर को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है। बताया जाता है कि बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह से राजेन्द्र वायकर ने अभद्रता भी की। जो अनुशासनहीनता का कारण बना। 

निलंबन अवधि में श्री वायकर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला, पन्ना नियत किया गया है। श्री वायकर को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सागर कलेक्टर द्वारा इस संबंध में कमिष्नर को प्रस्ताव भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत जिले के सभी विभागों में सर्वाधिक लंबित षिकायतें खाद्य विभाग की है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री वायकर द्वारा इनके निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई। 

कमिश्नर मुकेश शुक्ला का निलंबन  आदेश

सागर, दिनांक 16 -08-2021

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर द्वारा प्रस्ताव कोक 564/ स्टेनो/ 2021 सागर
दिनांक 16-08-2021 प्रेषित कर लेख किया गया है कि श्री राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक, विगत 02 वर्षों से अधिक समय से सागर जिले में पदस्थ है, इनके विरुद्ध खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता बरती जाने एवं लापरवाही किये जाने बावत गंभीर शिकायतें जॉच में लंबित है । इनके द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण अनेक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की हेरा फेरी एवं कालाबाजारी के प्रकरण समीक्षा में आये है एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विरूट्स श्री राजेन्द्र यायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा कभी भी कार्यवाही नहीं की गई एवं जॉच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत नहीं किये गये, जिससे यह आशंका है कि श्री राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति अधिकारी की सॉठ-गाँठ राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों से है इन दुकानों की जाँच एवं कार्यवाही राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारियों से कराई गई है

2 :सी.एम. हेल्पलाईन अंतर्गत सागर जिले के सभी विभागों में सर्वाधिक लंधित शिकायतें खाद्यान विभाग की है। वर्तमान में 2500 से ज्यादा शिकायतें लंबित है तथा बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी श्री वायकर द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली जा रही
03:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सामधान ऑनलाईन के
लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का विषय नवीन राशन कार्ड जारी करना तथा नवीन पात्रता पर्ची बनाने के संबंध में विषय रखा गया है इस संबंध में श्री वायकर को दिनाक 09-08-2021 से अवगत करा दिया गया था। दिनांक 16-08-2021 को आयोजित समय सीमा बैठक में समीक्षा में यह पाया गया कि इनके द्वारा इस विषय के लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नहीं ली गई है। इनके द्वारा कार्य नहीं करने के कारण सागर जिला पूरे प्रदेश में 48 वें स्थान पर है इस संबंध में जब श्री वायकर से जबाब चाहा गया तो उनके द्वारा समय सीमा बैठक में अभ्रद व्यवहार किया गया एवं जिला अधिकारियों के समक्ष अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया
04- श्री वायकर बिना अनुमति के अवकाश पर जाने एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के आदि है इनके द्वारा शासकीय कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती जा
रही है।कलेक्टर जिला सागर के प्रस्ताब के परीक्षण उपरांत मैने पाया कि शासन कीयोजनाओं के क्रियान्वयन, प्रशासनिक शुचिता व नियंत्रण बनाये रखने हेतु श्री वायकर के विरूद्धअनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
इस प्रकार श्री वायकर द्वारा किये गये उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता
का परिचायक है। अतः कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव से सहमत होते हुये, सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (ITTOITT) एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण
एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री राजेन्द्र वायकर जिला आपूर्ति नियंत्रक, 'सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्री वायकर का मुख्यालय्य, कलेक्टर कार्यालय जिला पन्ना नियत किया जाता हैं। श्री वायकर की निलंबन अवधि में श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर सागर को अपने कार्य के साथ साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला सागर का प्रभार भी सौंपा जाता है। निलंबन अवधि में श्री वायकर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 




www.teenbattinews.com





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885




--------------------------


Share:

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

सागर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने ध्वजारोहण किया साथ ही सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी श्री वृंदावन अहिरवार श्री मोनू चौहान जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह श्री जगन्नाथ गुरैया रामेश्वर नामदेव नवीन भट्ट भाजपा नेता जिला कार्यालय मंत्री श्री देवेंद्र कटारे जिला मंत्री सविता साहू संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा भाजपा नेता सुधीर यादव रामेश्वर नेमा रामेश्वर यादव राजेश पंडित सोनू उपाध्याय बालकृष्ण सोनी यश अग्रवाल अंशुल हर्षे श्रीकांत कौशिक मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन नीरज चौरसिया चंद्रभान सिंह लोधी सुमित तोमर जय सोनी  दीपक लोधी सुनील सिलहट सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

शान से निकाली तिरंगा यात्रा अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज की

शान से निकाली तिरंगा यात्रा अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज की 

सागर। रास्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज
अनुशंसा पर श्री वंदे मातरमअयोध्यावासी नवयुवक मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत श्री वृंदावन सोनी पीपल वालों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके बाद यात्रा बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर कटरा, तीन बत्ती मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा,सिविल लाइन,गोपालगंज होते हुएचकराघाट प्रांगण में समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर सभी अयोध्यावासी बंधुओं ने राष्ट्रगान कर सभी को स्वतंत्रता दिवस कीशुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केअध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानोंके लिए समर्पित की गई है।तथा उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए इसका
आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री वंदे मातरम अयोध्या वासी स्वर्णकार मंडल केअध्यक्ष श्री त्रिभुवन सोनी(सुम्मी) कहा की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने केलिए मेरे सभी स्वर्णकार बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आप सभी कासहयोग सदैव मिलता रहे।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमारेदेश के जवानों ने कई गोलियां अपने सीने पर खाई है और उनको श्रद्धांजलिदेने के लिए हमने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था इस अवसर पर उन्होंने समस्त शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके तत्पश्चात धनुषधारी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में समाज के अन्य कार्यक्रमों को लेकर आगे की रणनीति बनाने की चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा में श्री भरत सोनी मलहरा, संजय पंडा , संजय मुखिया, मनोज मुखिया , पप्पू सोनी  मऊ वाले ,रामस्वरूप सोनी, विनोद पहलवान  ,महेश पीपल , वीरू पहलवान , जित्तू सोनी, शैलेंद्र सोनी , दीपक सोनी बरेला ,आकाश सोनी , अरविंद पप्पू सोनी अंबा ज्वेलर्स, जग्गू सोनी ,राजेश सोनी पटेरा ,राम जी धर्म कांटा एवं राम जी बरेला, शिवांश सोनी, वासु सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

Archive