शान से निकाली तिरंगा यात्रा अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज की
सागर। रास्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज
अनुशंसा पर श्री वंदे मातरमअयोध्यावासी नवयुवक मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत श्री वृंदावन सोनी पीपल वालों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके बाद यात्रा बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर कटरा, तीन बत्ती मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा,सिविल लाइन,गोपालगंज होते हुएचकराघाट प्रांगण में समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर सभी अयोध्यावासी बंधुओं ने राष्ट्रगान कर सभी को स्वतंत्रता दिवस कीशुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केअध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानोंके लिए समर्पित की गई है।तथा उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए इसका
आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री वंदे मातरम अयोध्या वासी स्वर्णकार मंडल केअध्यक्ष श्री त्रिभुवन सोनी(सुम्मी) कहा की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने केलिए मेरे सभी स्वर्णकार बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आप सभी कासहयोग सदैव मिलता रहे।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमारेदेश के जवानों ने कई गोलियां अपने सीने पर खाई है और उनको श्रद्धांजलिदेने के लिए हमने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था इस अवसर पर उन्होंने समस्त शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके तत्पश्चात धनुषधारी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में समाज के अन्य कार्यक्रमों को लेकर आगे की रणनीति बनाने की चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा में श्री भरत सोनी मलहरा, संजय पंडा , संजय मुखिया, मनोज मुखिया , पप्पू सोनी मऊ वाले ,रामस्वरूप सोनी, विनोद पहलवान ,महेश पीपल , वीरू पहलवान , जित्तू सोनी, शैलेंद्र सोनी , दीपक सोनी बरेला ,आकाश सोनी , अरविंद पप्पू सोनी अंबा ज्वेलर्स, जग्गू सोनी ,राजेश सोनी पटेरा ,राम जी धर्म कांटा एवं राम जी बरेला, शिवांश सोनी, वासु सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे।
सागर। रास्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज
अनुशंसा पर श्री वंदे मातरमअयोध्यावासी नवयुवक मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत श्री वृंदावन सोनी पीपल वालों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके बाद यात्रा बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर कटरा, तीन बत्ती मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा,सिविल लाइन,गोपालगंज होते हुएचकराघाट प्रांगण में समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर सभी अयोध्यावासी बंधुओं ने राष्ट्रगान कर सभी को स्वतंत्रता दिवस कीशुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केअध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानोंके लिए समर्पित की गई है।तथा उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए इसका
आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री वंदे मातरम अयोध्या वासी स्वर्णकार मंडल केअध्यक्ष श्री त्रिभुवन सोनी(सुम्मी) कहा की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने केलिए मेरे सभी स्वर्णकार बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आप सभी कासहयोग सदैव मिलता रहे।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमारेदेश के जवानों ने कई गोलियां अपने सीने पर खाई है और उनको श्रद्धांजलिदेने के लिए हमने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था इस अवसर पर उन्होंने समस्त शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके तत्पश्चात धनुषधारी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में समाज के अन्य कार्यक्रमों को लेकर आगे की रणनीति बनाने की चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा में श्री भरत सोनी मलहरा, संजय पंडा , संजय मुखिया, मनोज मुखिया , पप्पू सोनी मऊ वाले ,रामस्वरूप सोनी, विनोद पहलवान ,महेश पीपल , वीरू पहलवान , जित्तू सोनी, शैलेंद्र सोनी , दीपक सोनी बरेला ,आकाश सोनी , अरविंद पप्पू सोनी अंबा ज्वेलर्स, जग्गू सोनी ,राजेश सोनी पटेरा ,राम जी धर्म कांटा एवं राम जी बरेला, शिवांश सोनी, वासु सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------