शान से निकाली तिरंगा यात्रा अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज की

शान से निकाली तिरंगा यात्रा अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज की 

सागर। रास्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज
अनुशंसा पर श्री वंदे मातरमअयोध्यावासी नवयुवक मंडल द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत श्री वृंदावन सोनी पीपल वालों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके बाद यात्रा बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर कटरा, तीन बत्ती मस्जिद, नमक मंडी, परकोटा,सिविल लाइन,गोपालगंज होते हुएचकराघाट प्रांगण में समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर सभी अयोध्यावासी बंधुओं ने राष्ट्रगान कर सभी को स्वतंत्रता दिवस कीशुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अयोध्यावासी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केअध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश के वीर जवानोंके लिए समर्पित की गई है।तथा उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए इसका
आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री वंदे मातरम अयोध्या वासी स्वर्णकार मंडल केअध्यक्ष श्री त्रिभुवन सोनी(सुम्मी) कहा की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने केलिए मेरे सभी स्वर्णकार बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आप सभी कासहयोग सदैव मिलता रहे।
इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमारेदेश के जवानों ने कई गोलियां अपने सीने पर खाई है और उनको श्रद्धांजलिदेने के लिए हमने इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था इस अवसर पर उन्होंने समस्त शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके तत्पश्चात धनुषधारी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गयाबैठक में समाज के अन्य कार्यक्रमों को लेकर आगे की रणनीति बनाने की चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा में श्री भरत सोनी मलहरा, संजय पंडा , संजय मुखिया, मनोज मुखिया , पप्पू सोनी  मऊ वाले ,रामस्वरूप सोनी, विनोद पहलवान  ,महेश पीपल , वीरू पहलवान , जित्तू सोनी, शैलेंद्र सोनी , दीपक सोनी बरेला ,आकाश सोनी , अरविंद पप्पू सोनी अंबा ज्वेलर्स, जग्गू सोनी ,राजेश सोनी पटेरा ,राम जी धर्म कांटा एवं राम जी बरेला, शिवांश सोनी, वासु सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण 

सागर।  देश की आजादी के पर्व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कांग्रेस ने तीनबत्ती स्थित ध्वजस्थल पर परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इसके अलावा भी कई जगहों पर तिरंगे फहराकर आजादी के संघर्ष को याद किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी तथा कांग्रेसजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया।
समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गांधीवादी विचारक पं शुकदेव प्रसाद तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिलाकारी कांग्रेस नेता पं भोलेश्वर तिवारी डॉ सुरेश आचार्य जीएल छत्रसाल मुन्ना चौबे शौकत अली आदि का पुष्पहार एवं श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया। ध्वज परेड का संचालन सेवादल प्रदेश पदाधिकारी द्वारका चौधरी ने किया। संदेश का वाचन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जितेंद्र सिंह चावला ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित ओंकार साहू फिरदोष कुरेशी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे विजय साहू डॉ सीबी तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे डॉ दिनेश पटेरिया दीनदयाल तिवारी अतुल नेमा जमना प्रसाद सोनी भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र रोहन  कमलेश तिवारी ताहिर खान कल्लू पटेल अमोल सिंह राजपूत अजय अहिरवार आदिल राइन अभिषेक पाठक शुभम उपाध्याय महेश प्रजापति अनुराग जोसेफ सुनील पावा अनिल दक्ष महेश अहिरवार चमन खान जाहिद ठेकेदार रोहित  मांडले जितेंद्र चौधरी आनंद हैला समेत वरिष्ठ नेता प्रदेश पदाधिकारी सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारी समेत विभिन्न विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कटरा स्थित जय स्तंभ  काकागंज झंडा चौक तथा गांधी मंदिर मछरयाई में परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भोपाल रोड स्थित शहीद साबूलाल जैन की समाधि  तथा सेंट्रल जेल परिसर स्थित शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि पर वरिष्ठ नेता डॉ सीबी तिवारी ने अपने साथियों सहित पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
                   
                             
Share:

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया डॉ गौर विवि ने

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया डॉ  गौर विवि ने 

★ प्रभारी कुलपति प्रो जनक दुलारी आही ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी

सागर।  डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश की प्रभारी कुलपति प्रो जनक दुलारी आही ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौर प्रांगण में ध्वजारोहण किया और सभी को संबोधित किया। प्रो आही ने आजादी के अमृत महोत्सव की बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक उत्कृष्ट अकादमिक संस्थान के रूप में शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विकास के लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों और शैक्षिक विकास के लिए समर्पित प्रयासों की चर्चा भी की।
प्रो आही ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट काल में विश्वविद्यालय परिवार के कोरोना योद्धाओं ने बहुत अच्छे तरीके से सेवायें दी हैं। प्रभारी कुलपति ने उपस्थित जनों बधाईयाँ दी और एनसीसी परेड का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी  कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कोविड 19 के सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन किया गया। संध्या समय स्वर्ण जयंती सभागार में देश भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया।
 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

देवरी सीईओ की तीन वेतन वृद्धि रुकी, आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

देवरी सीईओ की तीन वेतन वृद्धि रुकी, आयुष्मान कार्ड  में प्रगति लाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कर्तव्य विमुखता और अनुशासनहीनता पर देवरी जनपद सीईओ श्री देवेन्द्र जैन की तीन वेतन वृद्धि रोकने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायतों के समस्त सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि, वे आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति लाएं।

उन्होंने कहा कि, शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब, वंचित और कमजोर तबके के पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क इलाज प्रदान करने की सुविधा दी जाती  है। जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के लिए आयुष्मान मित्र के माध्यम से हितग्राहियों के कार्ड बनवाए जा रहे हैं। सभी एसडीएम को आयुष्मान कार्ड निर्माण की दैनिक रूप से समीक्षा भी करनी होगी। इस योजना का लाभ हितग्रहियों को सही समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि, आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय एवं चिन्हित की गई निजी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य लाभ दिये जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम कमिश्नर ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्य योजना बनाएँ और प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें। 
Share:

स्वास्थ्य विभाग में सीएम हेल्पलाइन की ज्यादा शिकायते, सभी बीएमओ को शोकाज नोटिस जारी

स्वास्थ्य विभाग में सीएम हेल्पलाइन की ज्यादा शिकायते, सभी बीएमओ को शोकाज नोटिस जारी


सागर ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि समस्त विभाग अपने-अपने विभागों की सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त षिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व, नगर निगम ,कृषि ,अनुसूचित जाति, जनजाति ,पिछड़ा वर्ग, शिक्षा विभाग, वन विभाग ,वन विभाग, महिला बाल विकास ,ग्रामीण सड़क विकास ,एवं पंचायत विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायत  को अभियान चलाकर निराकरण करें।कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ विभाग में सर्वाधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायत होने पर जिले के समस्त विकासखंड मेडिकल अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करें और आवश्यकता होने पर संबंधित विकास खंडों में शिविर आयोजित करें, जिससे एक सप्ताह में प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में

सागर । आमजन को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एन. मिश्र एवं सचिव श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में ''पंच-ज'' अभियान के अंतर्गत कालीचरण चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग में न्यायाधीशगण के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। तत्पश्चात् सागर-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 में चितौरा टोल प्लाजा के किनारे प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा पीपल के पौधे का वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि, पेड़ पौधे लगाकर जंगलों को नया जीवन देकर हम ईको सिस्टम को रिस्टोर कर सकते हैं। तत्पश्चात सचिव, श्री विवेक शर्मा सहित कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, श्री सनत कश्यप, विशेष न्यायाधीश (एस.सी.एस.टी. एक्ट) श्री व्ही.एस. राजपूत सहित अन्य न्यायाधीशगण के द्वारा भी हर्र, बहेरा, ऑवला, शीशम, वरगद व अन्य प्रजाति के लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, नेशनल हाईवे अॅथारिटी के अधिकारीगण श्री सुनील शर्मा, प्रमोद कुमार ठाकुर एवं आलोक अस्थाना, वन विभाग के एस.डी.ओ. श्री मिश्रा जी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और वृक्षों को संरक्षित करने का भी वचन दिया। इसके पश्चात् न्यायाधीशगण द्वारा न्यू ऑफीसर्स कॉलोनी में भी वृक्षारोपण किया गया। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

‘अमृत महोत्सव में आजादी के गीत’’, डॉ गौर विवि के संगीत विभाग का आयोजन


'अमृत महोत्सव में आजादी के गीत'',
डॉ गौर विवि के संगीत विभाग का आयोजन
               
सागर। संगीत विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय के द्वारा ''आजादी का  अमृत महोत्सव'' के अंतर्गत दिनांक 15 अगस्त 2021 को स्वर्ण जयंती सभागार में ''देषभक्ति गीत '' सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन  कुलपति प्रो.जनक दुलारी आही एवं  कुलसचिव संतोष सहगोरा ने किया। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन, सहायक प्राध्यापक डॉ. अवधेष प्रताप सिंह तोमर एवं डॉ. राहुल स्वर्णकार के संयोजन में कार्यक्रम संचालित हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले विभाग के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं गौर गीत प्रस्तुत किया। कौषल मैहरा, कु. तृप्ती सेन, अपूर्वा भदोरिया ,सुप्रिया सरवैया, आषीश मैहरा द्वारा प्रस्तुत किये गये। इसके बाद कु. तृप्ती सेन ''वंदे मात्रभूमि वंदे'' देषभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। ''ऐ मेरे प्यारे वतन'' कु. सुप्रिया सरवैया द्वारा प्रस्तुत किया गया, पंकज खरारे द्वारा ''राग देष '' में वासुरी वादन प्रस्तुति किया गया। कु. अपूर्वा भदोरिया द्वारा ''अनोखा देष है मेरा'' प्रस्तुत किया गया। कु. साक्षी पटेरिया द्वारा ''सारे जहॉं से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'' देषभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कु. हर्शिता मिश्रा द्वारा ''ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगो'' देषभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। श्री आलोक मिश्रा के द्वारा ''अपने वतन का सम्मान कीजिए'' देषभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कु. स्तुति खम्परिया द्वारा राग देष  में ''सितार वादन'' प्रस्तुत किया। श्री अंषुल आठिया द्वारा ''जहॉं डाल डाल पर सोने की चिडियां करती है बसेरा'' देष भक्ती गीत प्रस्तुत किया गया। कौषल मैहरा एवं आषीश मैहरा द्वारा ''सजदा करें हिन्द का'' देषभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद दो समूह गीतों की प्रस्तुत हुई ''ऐ वतन आबाद रहे'' और '' देष की स्वाधीनता पर ऑच तुम आने न देना''। कार्यक्रम में तबले पर संगत श्री षैलेन्द्र सिंह राजपूत (तबला संगतकार), श्री आषुतोश श्रीवास्तव ने की, हारमोनियम पर श्री अतुल पथरोल, ढोलक पर श्री संजय कोरी ओैर हेंडसोनिक पर श्री तेजस पटेल ने संगत की।
विभाग के इन्ही छात्रों द्वारा गाया गया ''राश्ट्रगान'' वीडियो रूप में भी विष्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक राश्ट्रगान के रूप में प्रकाषित एवं प्रचारित किया गया है।  इन सभी कार्यक्रमों का संयोजन डॉ. अवधेष प्रताप सिंह तोमर एवं डॉ. राहुल स्वर्णकार ने किया। आयोजन समिति में अतिथि व्याख्याता डॉ. स्मृति त्रिपाठी एवं षैलेन्द्र सिंह राजपूत थे। मात्र तीन दिन में संपूर्ण कार्यक्रम तैयार होने पर माननीय कुलपति महोदया प्रो. जनक दुलारी आही एवं मान. कुलसचिव संतोश सहगोरा ने सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं एवं उनके षिक्षकों को बधाई दी। विष्वविद्यालय की ओर से उन्हें इस राश्ट्रीय आयोजन में सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र दिये जाने की घोशणा की गई है। अंत में विभागाध्यक्ष एवं अधिश्ठाता डॉ. ललित मोहन ने इस आयोजन को विभाग के इतिहास के सफलतम आयोजन में से  एक मानते हुए सभी का आभार माना। डॉ. ललित मोहन ने सभी प्रषासनिक अधिकारी एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग का आभार माना। विभागीय सहयोग श्री अरूण  कुमार रैकवार, श्री सुरेन्द्र गर्ग एवं श्री कमलेष प्रजापति का रहा। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर 1133 जगह झंडावंदन कराया

विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर 1133 जगह झंडावंदन कराया

सागर। विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर सागर में 1133 जगह झंडावंदन का आयोजन किया। झंडा वंदन कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम को सुसज्जित सुव्यवस्थित एवं रचनात्मक तरीके से सम्पन्न हुआ। बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने बताया कि उन्हें झंडावंदन करने मौका पहली बार मिला जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने सभी झंडावंदन करने वालों का आभार व्यक्त किया। 

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive