Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एडिना ग्रुप में राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस का आयोजन

एडिना ग्रुप में राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस का आयोजन

किताबे ही मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती है । पुस्तकों एवं पुस्तकालयों  का महत्व कभी न कम हुआ है ना होगा,इसी आधारशिला पर आज एडिना ग्रुप में राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाइब्रेरी साइंस की आधुनिक व्यवस्थाओं जैसे कि ई-लाईब्रेरी, ई-जर्नल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । संस्था के डायरेक्टर डॉ. सुनील जैन ने संस्था की फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग की अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सुविधाओं एवं उपलब्ध पुस्तकों की संख्या एवं गुणवत्ता के बारे में बतलाया । संस्था की लाइब्रेरियन रिया जैन,हेमा जगाती एवं सपना मिश्रा के द्वारा विद्यार्थियों को लाईब्रेरी भ्रमण एवं लाइब्रेरी में उपस्थित विषयवार विभिन्न पुस्तकों एवं पुस्तकालय की जानकारी दी गयी एवं विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
Share:

मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन

मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन

सागर। इनरव्हील क्लब ऑफ सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब ऑफ़ सागर सेंट्रल ने काका गंज वार्ड मे  मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया | जिसमें डाॅ सनज्योत माहेश्वरी  शिशु बाल विशेषज्ञ और डॉ कविता गहलोत स्त्री रोग विशेषज्ञ ने माओ को स्तनपान का महत्व समझाया और डॉ माहेश्वरी ने बच्चों के खान पान व टीके संबंधी जानकारी दी | कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील अध्यक्षा हिना गुप्ता के उद्बोधन के साथ हुआ व अंत में सविता माहेश्वरी ने आभार प्रकट किया |कार्यक्रम का संचालन दीप्ति चंदेरिया ने किया| पार्षद शारदा कोरी जी का विशेष सहयोग रहा 
अंत मे महिलाओं को फल, साड़ी, दलिया, बच्चों के लिए कपड़े खिलौने और अन्य खाद्य सामाग्री वितरित की गई |कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष अमित गुप्ता व सचिव  आजाद जैन आदि शामिल थे |
Share:

तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुआ सागर शहर कांग्रेस सेवादल

तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुआ सागर शहर कांग्रेस सेवादल

भोपाल। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शहर कांग्रेस सेवादल के सदस्यगणों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई के आतिथ्य में संपन्न हुई। यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह के साथ अजय सिंह,अरूण यादव,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पी.सी.शर्मा आदि यात्रा के साथ साथ रहे ।
सागर से भोपाल गये शहर सेवादल परिवार के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने प्रदेश प्रभारी सेवादल के.के.पांडे को और पूर्व प्रभारी सी.पी.वाजपेयी को कोरोना काल मे सेवादल द्वारा किये गये जनहितैषी कार्यों और सागर में सेवादल द्वारा आयोजित किसान यात्रा का फोटो संग्रह भेट किया।
Share:

लाइब्रेरियन दिवस पर डा. रंगनाथन को याद किया, बीएचयू में आयोजन

लाइब्रेरियन दिवस पर डा. रंगनाथन को याद किया, बीएचयू में आयोजन

वाराणसी। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के तत्वाधान में लाइब्रेरियन दिवस समारोह पर बेवीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. भास्कर मुकर्जी ने भारत में लाइब्रेरी सांईस के पितामह एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान को नई उंचाईयों तक ले जाने वाले डा. शियाली राम अमृत रंगनाथन के जन्म दिवस पर उनके आदर्शो को जीवन में उतारने की बात कही। अध्यक्षता करते हुए यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन के राष्टीय संयोजक डा. संजीव सराफ ने डा. रंगनाथन को नमन करते हुए उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं की चर्चा की तथा कहा कि उनके द्वारा दिए गए सिद्धांत आज भी प्रांसगिक है। आपने कहा कि केन्द्रीय ग्रंथालय के उन्नयन में आपका योगदान अहम है क्योंकि आपने लंबे समय तक केन्द्रीय ग्रंथालय में अपनी सेवायें दी है। विषय प्रवर्तन करते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. हीरककांति चक्रवती ने उन्हें ज्ञान की आराधना का सच्चा साधक निरूपित किया तथा उनके कार्यो को वर्तमान समय में उपयोगी बताया। सारस्वत अतिथि यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन की उपाध्यक्ष डा. शुचिता सिंह ने डा.रंगनाथन के पंच सूत्रांे को पुस्तकालय के लिए उपयोगी बताया।म.प्र.शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक कार्यालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डा. शैलेष आचार्य ने इस अवसर पर विशेष संबोधन देते हुए पद्मश्री डा. रंगनाथन के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। केन्द्रीय गं्रथालय के सहायक ग्रंथालयी डा. प्रवीण कुमार सिंह ने दिव्यांगों को उपलब्ध ई-संसाधनों की जानकारी दी एवं सहायक ग्रंथालयी डा. श्रृति लाल ने कहा कि केन्द्रीय ग्रंथालय डा. रंगनाथन की कर्मभूमि रहा है अतः पूज्यनीय है। सहसचिव डा. नेहा वर्मा एवं सहसचिव अशोक कुमार शुक्ला ने डा. रंगनाथन की कृतियों पर प्रकाश डाला। शोध छात्र अभय चैरसिया एवं प्रशांत कुमार सिंह ने उनकी द्वारा प्रतिपादित कोलन क्लासिफिकेशन की चर्चा की। संचालन यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. रामकुमार दांगी द्वारा किया गया एवं आभार ब्रजेश गर्ग ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुब्रत गंगोपाध्याय, ब्रज पाल, मीडिया लाॅ की प्रीति वर्मा,डा. संजय सिंह, डीएवी कालेज की रूचि नंदा का विशेष सहयोग रहा।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

तहसीलदार का रीडर 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

तहसीलदार का रीडर 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

★ जमीन के नामांतरण पर मिले स्टे को रिकॉर्ड में दर्ज करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
ओरक्षा। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ओरछा तहसीलदार के रीडर को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। रीडर कृषि भूमि के नामांतरण पर मिले स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त टीम ने निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील कार्यालय में गुरुवार दोपहर छापा मारा।
किसान महेश पुत्र केशवदास यादव (38) निवासी रामनगर (ओरछा) कृषि भूमि के विवाद के चलते जमीन के नामांतरण को लेकर कोर्ट से स्टे लेकर आया था। स्टे ऑर्डर तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज कराना था। महेश कार्यालय पहुंचा तो तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले ने इसके लिए 50 हजार रुपए की मांग की।

परेशान होकर लोकायुक्त से की शिकायत

रिश्वत की डिमांड से परेशान होकर महेश ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत कर दी। लोकायुक्त सागर की टीम गुरुवार को कार्रवाई के लिए ओरछा पहुंची। यहां शिकायतकर्ता को रिश्वत के रुपए लेकर तहसीलदार के रीडर प्रदीप के पास भेजा। जैसे ही रीडर प्रदीप ने रिश्वत के 50 हजार रुपए लिए लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगेहाथ पकड़ लिया। हाथ धुलवाए तो लाल हो गए।लोकायुक्त सागर डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि ओरछा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रीडर प्रदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।


Share:

आप कार्यकर्ताओं ने किया कीचड़ में स्नान , कीचड़ और गड्ढे युक्त सड़कों गलियों की मरम्मत की मांग

आप कार्यकर्ताओं ने किया कीचड़ में स्नान , कीचड़ और गड्ढे युक्त सड़कों गलियों की मरम्मत की मांग


★ शहर की सड़कों और गलियों की दुर्दशा हेतु जिम्मेदार विधायक शैलेन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग

सागर ।  सागर तथा मकरोनिया में कीचड़,धूल,गड्ढे युक्त सड़कों एवं गलियों की मरम्मत की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में स्नान किया।कीचड़ में स्नान कर विधायक, सांसद जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह जी,केबिनेट मंत्री  पंडित गोपाल भार्गव जी,केबिनेट मंत्री  गोविंद राजपूत जी सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी,ठेकेदारों से मांग की गई कि आप इन सड़कों पर पैदल या मोटर साइकिल से चलकर बताये तब आपको मालूम चलेगा कि सागर तथा मकरोनिया की आम जनता किस दुःख और परेशानी से गुज़र रही है।
संजय ड्राइव ट्रैफिक पार्क के पास कीचड़ स्नान कर आप कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया और होटल सागर सरोज के पास बने गड्ढों में पुनः कीचड़ स्नान किया फिर  बिभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दो ज्ञापन सौंपे।एक ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम तथा दूसरा ज्ञापन जिलाधीश सागर के नाम सौंपा गया।ज्ञापन में सात सूत्रीय मांग रखी गयी।प्रमुख मांग सड़को की मरम्मत तथा नव निर्माणरत सड़को में घटिया सामग्री का इस्तेमाल एवं डीपीआर के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की जांच की मांग एवं दोषियों पर कार्यवाहीं की मांग की गयी।
आप प्रदेश प्रवक्ता एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि  सागर की सड़कों पर गड्ढे,धूल एवं कीचड़ के लिये मुख्य रूप से सागर विधायक शैलेन्द्र जैन जी,प्रशासक एवं आयुक्त नगर निगम सागर,सीवर प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार,24 घंटे पानी सप्लाई प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार सहित तमाम इंजीनियर दोषी है।साथ मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित सड़कों की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारोयों की है।इस घोर अनियमितता एवं खस्ता हाल सड़कों गलियों के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए विधायक सागर को इस्तीफा दे देना चाहिये।साथ ही दोषी अधिकारी कर्मचारियों ठेकेदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित होना चाहिये।

शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर शहर की सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी , जिसके लिए निगम प्रशासन और सागर नगर के विधायक शैलेंद्र जैन जिम्मेदार होंगे ।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि नगर निगम प्रशासन और नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा शहर की सड़कों की लगातार अनदेखी की जा रही है जिसके कारण शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं।
जिला सचिव निलेश पवार ने कहा कि शहर में व्याप्त कीचड़ और सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर धरनें द जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला संगठन सचिव राजेश यादव , जिला सचिव निलेश पवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता ,  जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष सनमान सिंह राजपूत ,  जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमेन्द्र  साहू , जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन गौर , जिला संगठन सह सचिव सॉनेश पवार , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , विधानसभा संगठन मंत्री रवि सोनी , विधानसभा संगठन सचिव मनोज पटेल , विधानसभा सचिव मनीष सेन , सुरखी विधानसभा प्रभारी विनोद कुर्मी , बिंदु तिवारी , कमल कांत राय , माधव प्रसाद जाटव ,  इंदर सिंह , शिवा सोनी , लकी सोनी , संजय दत्त दुबे , राजकुमार लरिया , के के राय , राज मिश्रा ,  माधव पटेल , भूपेंद्र लाल , अरविंद पटेल , गोलू कुर्मी , सौरभ पटेल सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे । 


Share:

केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मिले सांसद राजबहादुर सिंह, उन्नत सड़कों की मांग रखी

केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मिले सांसद राजबहादुर सिंह,  उन्नत सड़कों की मांग रखी 

नईदिल्ली। सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन जयराम गडकरी से सागर लोकसभा क्षेत्र सागर से संबंधित एन०एच० और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। मंत्री गडकरी जी के सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए सांसद सिंह ने आभार व्यक्त किया ।
सांसद ने इन सड़कों पर चर्चा की 
१. राहतगढ़ से खुरई - मालथौन को जोड़ने के विषयक
२.भोपाल रोड से नरयावली -रानीपुरा को भापेल मे जोड़कर सागर बायपास के निर्माण विषयक
३.सागर(वम्हौरी) से जबलपुर वाया रहली को एन०एच० के अन्तर्गत लिए जाने विषयक
५. सागर बीना रोड से बीना मालथोन रोड को बीना सिरोंज रोड से जोड़कर बीना रिंग रोड बनाये जाने के विषय
एवं
१. नेशनल हाइवें क्र० 752B के निर्माण अन्तर्गत लटेरी शहर में बायपास निर्माण करवाने बाबत ।
२.शहर लटेरी जिला विदिशा में बंसल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किये गये नालियो एवं अन्य निर्माण कार्य के संबंध में
३. एन०एच० 752B के सिरोंज बायपास पर केथन नदी के पुल की ऊँचाई बढ़ाने बावत्।
५.आगरा- मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्र०  3 से गुना-आरोन-सिरोंज -गंजबसौदा-त्यौंदा-बागरोद चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र० 146 तक नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाने विषयक
५.एन०एच० 752B शहरी क्षेत्र सिरोंज,जिला विदिशा में छत्री नाका से बलेजा पेट्रोल पंप बासौदा नाका तक सड़क एवं दोनो तरह की नाली निर्माण की स्वीकृति हेतु चर्चा की । 
Share:

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

सागर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर मे दिनांक 09/08/21 से प्रारंभ होकर 11/08/21 तक, वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार उप निरीक्षकों के लिये तीन दिवसीय री-यूनियन समागम श्री सुशोभन बनर्जी (भापुसे),
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर एवं श्री आर0 एस0 डेहरिया, (भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक जेएनपीए, सागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
समागम में खासतौर पर उन सेवानिवृत्त वरिष्ठ सूबेदार/उप निरीक्षकों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने वर्ष 1982 से 1983 तक की अवधि में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था एवं कुछ अधिकारी ऐसे भी सम्मिलित हुए जो आज दिनांक तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस समागम को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य सेवानिवृत्त एवं कार्यरत् सूबेदार/उप निरीक्षकों (1982-83) के अनुभवों से लाभान्वित होना था। समापन
उपरांत निदेशक  के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तत्पश्चात्
सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अकादमी परिसर में वृक्षारोपण कराया गया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

Archive