Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

सागर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर मे दिनांक 09/08/21 से प्रारंभ होकर 11/08/21 तक, वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार उप निरीक्षकों के लिये तीन दिवसीय री-यूनियन समागम श्री सुशोभन बनर्जी (भापुसे),
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर एवं श्री आर0 एस0 डेहरिया, (भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक जेएनपीए, सागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
समागम में खासतौर पर उन सेवानिवृत्त वरिष्ठ सूबेदार/उप निरीक्षकों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने वर्ष 1982 से 1983 तक की अवधि में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था एवं कुछ अधिकारी ऐसे भी सम्मिलित हुए जो आज दिनांक तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस समागम को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य सेवानिवृत्त एवं कार्यरत् सूबेदार/उप निरीक्षकों (1982-83) के अनुभवों से लाभान्वित होना था। समापन
उपरांत निदेशक  के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तत्पश्चात्
सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अकादमी परिसर में वृक्षारोपण कराया गया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

बीएलसी की किश्तों की मांग को लेकर नगर निगम सागर का घेराव किया कांग्रेस ने

बीएलसी की किश्तों की मांग को लेकर नगर निगम सागर का घेराव किया कांग्रेस ने 


सागर।  सागर नगर पालिक निगम के बी.एल.सी हितग्राहीयों ने आज प्राईवेट बस स्टेंड पर एकत्र होकर जिला कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री अतुल नेमा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुये नगर पालिका निगम घेराव करने पहुॅचे। जहाॅ नारे वाजी करते हुये पुलिस से झुमा छटकी करते हुये निगम प्रषासन के अधिकारियों के उपर चूड़ी फैक कर एवं चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया। विरोध दर्ज कराते हुये नगर दण्डाधिकारी सी.एल वर्मा एवं उपायुक्त खरे को ज्ञापन सौंपा एवं मांग करते हुये कहा की अगर 15 दिवस के अंदर नगर पालिका निगम द्वारा बी.एल.सी की दूसरी किस्ते जारी नहीं की जाती है तो कांग्रेस द्वारा दिल्ली के किसान आंदोलन की तर्ज पर सागर नगर निगम में भी हितग्राही अपना डेरा जमा लेगे एवं वही पर खाना पीना बनाकर जब तक किस्त नहीं आयेगी तब तक नगर निगम को ही अपना नया आवास समझकर रहेगे। इस अवसर पर हितग्राहीयों को संबोधित करते हुये अतुल नेमा ने कहा कि हमने 15 दिन का निगम को अल्टीमेटम दिया है अगर 15 दिनो में किस्त जारी नहीं होती तो इसके लिये नगर निगम प्रषासन जिम्मेदार होगा। अगला आंदोलन उग्र होगा। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी ने आंदोलन को संबोधित करते हुये कहा कि आज का आंदोलन जनता की मांग पर था और अगर जनता की मांग पूर्ण नहीं होती है तो कांग्रेस किसी भी हद् तक जा कर बी.एल.सी हितग्राहीयों को उनका हक दिलावेगी। 
           इस अवसर पर पार्षदगण भैयन पटेल, तोता यादव, महेष जाटव, श्रीमति आराधना अतुल नेमा, किरण मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चैबे, जितेन्द्र रोहण, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी, ब्लाॅक अध्यक्ष षरद पुरोहित, ओमकार साहू, रहीष भाई, अमित यादव, मनोज पवार, लक्ष्मीनाराण सोनकिया, गोर्वधन रैकवार, दीनदयाल तिवारी, राजाराम सरवैया, सुलतान कुरैषी, राकेष सरवैया, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, नरेन्द्र मिश्रा, निषांत नामदेव, प्रदीप पटेल, रतन अहिरवार,षाहिद खान, विषाल अहिरवार, नरेष वाल्मिकी, कुंजी लड़िया, अमजद खान, हेमराज रजक, दुलीचंद रैकवार, हरीचंद सोनवार, बिल्ली रजक, इरफान पठान, गब्बर पठान, मीलाधर सूर्यवंषी, ताहिर खान, षेर खान, अभिषेक पाठक, सुरेन्द्र चैधरी, राजेष अहिरवार, प्रमोद यादव, रजनीष राजू ठाकुर, अनिल दक्ष, वीरेन्द्र राजे, रषीद राईन, षंकर यादव, बब्बू यादव, भुट्टो बाबा, अवरार सोदागर, षहवाज कुरैषी, अमीर खान, दिनेष वाल्मिकी, राजेष वाल्मिकी, फैषल कुरैषी, षफीक कुरैषी, अभिषेक यादव, गोल्डी महंत, जीषान राईन, आयन राईन, समीर राईन, सोयेल कुरैषी, षानू कुरैषी, सुनील गुप्ता, मुक्तार, अनिल यादव, मुस्ताक कुरैषी, कल्लू बाबा, परवेज खान, आरेफ नेता, गगन पहलवान, अनिल यादव, नसीम कुरैषी, षाकीर मकरानी, सोहिल कुरैषी, अनिल विष्वकर्मा, बलवान ठाकुर, ओमकार सिंह ठाकुर, गोविंद अहिरवार, रामदीन वाल्मिकी, उमा अहिरवार, रामकली अहिरवार, रमाकांती वाल्मिकी, रमा विष्वकर्मा, सरोज वाल्मिकी, अनिता अहिरवार, आराधना विष्वकर्मा, खुषवु ठाकुर, बलराम अहिरवार, सहित अनेक बी.एल.सी हितग्राहीगण उपस्थित रहें। 
कार्यक्रम का आभार अभिषेक पाठक ने माना।  
             
    ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

कोविड में पुस्तकालय की अहम भूमिका : डा0 संजीव सराफ

कोविड में पुस्तकालय की अहम भूमिका : डा0 संजीव सराफ

सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर कोविड काल में पुस्तकालयों के समक्ष चुनौतियों और पुस्तकालय अधिकारियों की भूमिका पर आयोजित आॅनलाईन रिफे्रशर कोर्स में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना व्याख्यान देते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम डिप्टी लाइब्रेरियन डा. संजीव सराफ ने कहा कि कोविड काल में पुस्तकालयों की भूमिका अहम हो गई है तथा अब आप पाठक पुस्तकालय में आये इसका इंतजार करने की बजाए पाठकों तक किस तरह से पहुंचा जायें, इसकी योजना बनानी होगी अन्यथा पुस्तकालय के पांच सूत्रों की अवधारणा बाधित होगी तथा पाठक सूचना से वंचित हो जायेंगें। आपने कहा कि अंतराष्टीय स्तर की संस्था इफला ने इस संबंध में जो दिशा निर्देश जारी किए है, उन्हें अपनाते हुए पुस्तकालयों को अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से पाठकों को देनी चाहिए। आपने नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी आफ इंडिया, शोध गंगा , शोध गंगोत्री, साहित्यिक चोरी रोकने के उपाय, स्वंय कोर्सस, शैक्षणिक जगत के पुरोधाओं के लिए प्रचलित विद्वान डाटाबेस, लाइब्रेरी फ्राॅम होम के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ ही निशुल्क रूप से उपलब्ध पाठ्य साम्रगी को पाठकों तक पहुंचाने के उपायों की चर्चा की ताकि कोविड काल में छात्रों की पढाई बाधित न हो। कोर्स की समन्वयक डा. नीलम थापा ने कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोविड काल में पुस्तकालयों की भूमिका पर आयोजित कोर्स में देश भर के 60 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस व्याख्यान के दौरान आगरा विश्वविद्यालय के डा. के.के.केशरवानी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डा. कुंवर सिंह, कोतमा शासकीय महाविद्यालय की डा. पांडे, बिहार विश्वविद्यालय की डा. पूनम ने भी चर्चा में भाग लिया। 
Share:

नई पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति जागरूक करने की जरूरत : राजलक्ष्मी मांडा ★ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय एकता यात्रा पहुची सागर

नई पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति जागरूक करने की जरूरत : राजलक्ष्मी मांडा
★ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर  राष्ट्रीय एकता यात्रा पहुची सागर



सागर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर नारी शक्ति की प्रतीक लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी राष्ट्रीय ध्वज के साथ मदुरई से अटल टनल मनाली हिमाचल प्रदेश तक बुलेट से 4450 कि.मी. की यात्रा कर रही है। इसी दौरान बुधवार को सागर पहुँची। डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी का  लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन एवं सागर विधायक शैलेन्द्र जैन तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

नई पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति जागरूक करने की जरूरत : राजलक्ष्मी मांडा

सुश्री राजलक्ष्मी मांडा ने  मीडिया से चर्चा में कहा कि, मैंने अपने जीवन में अनेकों यात्राएं की है पर इस यात्रा में एक अलग ही अनुभव प्राप्त हुआ है। लोगों का देश के प्रति जो भाव हमें देखने मिला है वह काबिले तारीफ है और  खासकर सागर शहर वासियों ने जिस जोश और जिंदादिली से इस यात्रा का स्वागत किया है हमें लगता है कि मैं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व ही स्वतंत्रता दिवस मना लिया है ।जैसा आत्मीय स्वागत आपने किया है वैसा कहीं नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि धूप बारिश को चुनौती देकर हम इस यात्रा को पूरा कर रहे है। 75 साल हो गए स्वतन्त्रता दिवस मनाए लेकिन हमंे इसे ऐसा न मनाए की केवल नाम करे। इसे महोत्सव के रूप में मनाया जाये इसलिए इस यात्रा को कर रही हूँ। उन्होंने कहा एक महिला बुलेट चला सकती है या नहीं ऐसा संदेह आज भी हमारे देश में है। महिलाओं को जज्बा देने के लिये उनमें आत्म विश्वास पैदा करने के लिये इस यात्रा में बुलेट को चुना है। आज राष्ट्रगान एवं नेशनल फ्लैग का जगह-जगह अपमान होने लगा है। नई पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों में जन जागृति लाना चाहते है और हमारी पुरात्व संस्कृति एकता, अखण्डता को जीवित रखना चाहते है। इस यात्रा को हमने 8 अगस्त को प्रारंभ किया है 19 अगस्त को अटल टनल मनाली पहुँचेगें। इस यात्रा में हमारी 25 सदस्यी टीम है। हम 12 राज्यों से होते हुये मनाली पहुँचेगें। अभीत तक हम 2800 कि.मी. की यात्रा तय कर आज सागर पहुँचे। सागर में आज इस यात्रा के दौरान देश को इतना सम्मान दिया गया कि मैं अभिभूत हॅंँू। इसके लिये लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन एवं सागर विधायक शैलेन्द्र जैन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। यात्रा के दौरान हम पुरे दिन में 3-4 जगह रूकते है एवं एक दिन में 300 कि.मी. की यात्रा तय करते है। हमे कुल 4450 कि.मी. की यात्रा तय करनी है। अभी तक हम कुल 65000 कि.मी. बुलेट से यात्रा कर चुके है। इसके बाद सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी अपनी संस्था लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि, 20 कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में हमारी संस्था के सदस्य निःशुल्क कार्य करते है। संस्था के 5000 ट्रक है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 देशांे में लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया की टीमें है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



नारीशक्ति उत्थान के लिए जुटी है राजलक्ष्मी : अनु शैलेन्द्र जैन

काउंसिल-इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, हम सबके लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि हमे पुनः एक बार फिर सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपके द्वारा किये जा रहे नारीशक्ति उत्थान कार्य अभूतपूर्व है। मैं समस्त नारी शक्ति से कहना चाहती हूँ कि सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी से प्रेरणा लेते हुये आत्म निर्भर बने एवं दूसरों को आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देे। आपके एक प्रयास से हम अपने समाज एवं देश में हर नारी को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना सकते है। 

महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है राजलक्ष्मी जी: विधायक शेलेन्द्र जैन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, राजलक्ष्मी मांडा जी बतौर शिक्षिका राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना रखते हुये महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के हर संभव प्रयास किये एवं महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, महिलाआंे को हर संभव सशक्त बनाना है। इस प्रकार सभी तरह के प्रयास सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी द्वारा किये जा रहे है। इसके पूर्व सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के पूर्व यात्रा निकाली थी जिसमें इनके द्वारा 651 किलोग्राम का घंटा भारत भ्रमण कर अयोध्या पहुंचकर चढ़ाया। इस यात्रा के दौरान इनका सागर आगमन हुआ था।  

एकता यात्रा का जगह जगह स्वागत

सागर में विश्वविद्यालय पर डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता यात्रा शुभांरभ किया गया। नगर के मुख्य स्थानों पर राष्ट्रीय एकता यात्रा का स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय से पुलिस लाईन-बी.सी. बंगला होेते हुये लाल स्कूल गोपालगंज पर स्वागत-झंडा चौक गोपालगंज पर स्वागत-तीन बत्ती पहुँचकर डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पचात् केशवगंज होते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन के निवास पर राष्ट्रीय एकता यात्रा का समापन किया गया। सभी नगर वासियों ने राष्ट्रीय एकता यात्रा की प्रशंसा के साथ उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर 

 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
   .
Share:

तिरंगा यात्रा मे शामिल होने भोपाल रवाना हुआ ,शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था

तिरंगा यात्रा मे शामिल होने भोपाल रवाना हुआ ,शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था
सागर।भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने शहर कांग्रेस सेवादल का जत्था सागर से भोपाल के लिये रवाना हुआ।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य नवपीढी में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा आयोजित की गयी है।
सागर से शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में 45 सेवादल सदस्यों का एक जत्था भोपाल के लिये आज शाम रवाना हुआ।
जिसमें प्रदेश संगठक विजय साहू,प्रदेश पदाधिकारी द्वारका चौधरी, वसीम खान,मुकुल शर्मा,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल प्रीतम यादव,मिथुन घारू,अजय पारासर,पवन घोषी,अरविंद मछंदर,आदर्श यादव,विशाल,विनय,जयदीप यादव,विक्की यादव,अरविंद राजपूत,निलय सोनी ,निमिष, अक्षय,संजय साहू,राकेश, आदि भोपाल के लिये रवाना हुये है।
Share:

500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट खुरई में स्थापित

500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट  खुरई में स्थापित
सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा खुरई में 500 मेट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। 500 मीटर टन के ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट, प्लांट स्थल पर फिट कर दिया गया है और शीघ्र ही यह अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर 

खुरई के कृषि यंत्रों को एक जिला एक उत्पाद के प्लेटफार्म पर आने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित होगी । उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यक्त किए । इस अवसर पर एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे सहित खुरई के युवा उद्यमी शामिल थे।
  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना प्रारंभ की गई है जिसमें सागर जिले से एक जिला एक उत्पाद में योजना में खुरई को कृषि यंत्र एवं टमाटर का चयन किया गया है ।
उन्होंने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना में आने से न केवल सागर जिले का नाम होगा बल्कि खुरई के कृषि यंत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि खुरई में कृषि यंत्र बनाने के 50 से ज्यादा उद्योग है।  
उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में आने पर यहां के उद्यमी अपने संयंत्र पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने यंत्रों का निर्यात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कृषि  यंत्रों को और अपग्रेड किया जाए जिससे विदेशों में इसकी पहचान स्थापित की हो सके।
  उन्होंने कहा कि सागर में टमाटर का अत्याधिक उत्पादन होता है जिससे यहां टमाटर से खाद्य सामग्री निर्मित कर विक्रय की जा सकती है। आवश्यकता है टमाटर उत्पादकों को उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की।
 कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पादकां का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिससे उन्नत कृषि करके टमाटरां का उत्पादन बढ़ाया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि सागर वासियों में क्षमता है। आवश्यकता है उनको मार्गदर्शन की और उनकी क्षमता को परखने की। उन्होंने कहा कि सागर निवासियों की क्षमता को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 
Share:

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

सागर। लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम लायन सोमिता द्वारा ध्वज वन्दना की गई  संस्थापन अधिकारी के रूप में विदिशा से पधारे एम जे एफ लायन अतुल रतन शी शाह जी द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों को कर्तब्य निष्ठा की शपथ दिलाई पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश जी द्वारा नए अध्यक्ष को कार्यभार सोपा गया लायन शाह ने अपने उदबोधन में  कहा कि लायंस क्लब द्वारा जो भी गतिविधियों चलाई जाती है वह पूरी तरह निस्वार्थ होती है और जो भी शुल्क हमारे द्वारा  लायंस इंटरनेशनल में जाता है वह  हमे सेवा गतिविधियों के लिये वापस उससे अधिक प्राप्त होता सागर के सभी लॉयंस क्लब बेहतर कार्य कर रहे है  इसमे सदस्यता की व्रद्धि करने हेतु आपको आगे प्रयास करने होंगे 
क्लब सचिव लायन शशि जैन चैनपुरा ने बताया  इस अवसर शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ अमिताभ डॉ मधु डॉ मनीष एवम डॉ अखिलेश जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कोषाध्यक्ष लायन संध्या सिंघई जी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ सम्मान किया ऐम जे एफ लायन मुकेश जी द्वारा क्रार्यक्रम का संचालन किया  इस अवसर पर लायन देवेंद्र जी श्रीलाल चक्रेश नीलेश मनीष  श्रीमती मंजू साधना अलका  सहित बड़ी संख्या में लायन साथी उपस्तिथ थे कार्यक्रम का आभार वंदना सेठ द्वारा व्यक्त किया गया
Share:

बाबा साहेब ने देश की संस्कृति को जोड़ने के लिये संविधान बनाया, भाजपा ने संविधान में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की: कमलनाथ ★ दलितों पर हो रहे अत्याचार पर शिवराज की चुप्पी क्यों?ः नितिन राउत ★ भाजपा सरकार में दलित वर्ग का भविष्य खतरे में: सुरेन्द्र चौधरी ★ विधानसभा का घेराव कर रहे कांगे्रसजनों पर ,पुलिस ने की बर्बरता ,किया गिरफ्तार


बाबा साहेब ने देश की संस्कृति को जोड़ने के लिये संविधान बनाया, भाजपा ने संविधान में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की: कमलनाथ

★ दलितों पर हो रहे अत्याचार पर शिवराज की चुप्पी क्यों?ः नितिन राउत
★ भाजपा सरकार में दलित वर्ग का भविष्य खतरे में: सुरेन्द्र चौधरी


★ विधानसभा का घेराव कर रहे कांगे्रसजनों पर ,पुलिस ने की बर्बरता ,किया गिरफ्तार

भोपाल। विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संविधान को बचाने के लिए 9 अगस्त को बिगुल बजा और 9 अगस्त को ही आजाद हिंद फौज का गठन हुआ।बाबा साहेब ने संविधान केवल देश को नहीं पूरे विश्व को दिया।मै अफ्रीका गया तो वहां के राष्ट्रपति से मिला, उनके यहां भी बाबा साहब की तस्वीर लगी थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए संविधान बनाया, मैं भी उनके संविधान का सम्मान करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत देश विभिन्नताओं का देश हैं। ऐसी विभिन्नता पूरे विश्व में देखने को नहीं मिलती है ,जहां अनेक धर्म, जाति, वेश भूसा के लोग रहते हैं।बाबा साहब के सामने राजतंत्र को प्रजातंत्र में बदलने की चुनौती थी, अनेकता को एकता में बदलने की चुनौती थी। अजा एवं अजजा को न्याय दिलाने की चुनौती थी, देश की संस्कृति बचाये रखने की चुनौती थी, भारत संस्कृति वाला देश है। बाबा साहब ने देश की संस्कृति सामने रखकर देश का संविधान बनाया। कांगे्रस ने देश की संस्कृति को जोड़ने का काम किया लेकिन आज कांग्रेस ही नहीं देश की संस्कृति पर हमला हुआ है। देश के संविधान को कुचला जा रहा है, उसकी हत्या की जा रही है। मप्र दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर एक पर है, बेरोजगारी में, महिला अपराध में, माफिया, गुडाराज में भी नंबर एक पर है। आज का युवा काम चाहता है, लेकिन आज सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। आज की युवा पीढ़ी कमीशन, ठेका नहीं चाहती, रोजगार चाहती है, हाथ में काम चाहती है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से असंतुष्ट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराजसिंह चैहान अपनी पार्टी के एक भी ऐसा नेता का नाम बता दें जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। जहां सालों से आरएसएस का हेड क्वाटर बना है, उस विधानसभा से भी कांगे्रस का ही विधायक चुनकर आता है। 
श्री नाथ ने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के मैंने प्रयास किये, 15 महीने हमारी सरकार रही, साढ़े 11 महीने मुझे काम करने का मौका मिला, मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जो विधानसभा में भी इन्होंने स्वीकार भी किया। शिवराज सिंह ने प्रदेश को लाखों करोड़ के कर्ज के बोझ से ,गर्त में धकेलने का काम किया है, वे केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं। मैं शिवराज सिंह चैहान से कहना चाहता हूं कि केवल मुंह चलाने से सरकार नहीं चलती। दो साल और अपना मुँह चला लो, नौजवान ही आपकी जुबान बंद करवाकर आपको हमेशा के लिए घर बैठायेगा। देश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था किसानों से चलती है। जब किसान ही परेशान हो तो अर्थव्यवस्था कैसे सुधरेगी?
श्री नाथ ने कहा कि आज प्रदेश के सामने चुनौती है युवाआंे को रोजगार की, दुकानदार को व्यवसाय की और मजदूरों को दो वक्त की रोटी की। रोजगार बनाने के लिए आर्थिक नीतियां बनानी पड़ती हैं। मैंने अपनी सरकार के समय आर्थिक नीतियां बनाना शुरू की थी, लेकिन उनको पचा नहीं और सरकार गिराने की तिकड़बाजी में लग गये और खरीद-फरोख्त कर उसमें सफल हो गये।  
हमारी सरकार के समय कोरोना का एक ही केस था, हमने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू की लेकिन शिवराजजी ने कोरोना का मजाक बनाया, वे कहते थे कोराना नहीं डरोना है। देश में जब कोरोना था तब ये आक्सीजन और दवाईयों का निर्यात कर रहे थे, आज कोरोना से लाखों मौतें हुई लेकिन सरकार मानने के लिए तैयार नहीं। अस्पतालों में मरीजों को लाखों के बिल लोगों को थमाये गये। मैं पूछता हूं आखिर मैंने कौन सी गलती की थी ,क्या माफिया के खिलाफ मुहिम चलाकर, मिलावट के खिलाफ युद्ध चलाकर ? मैंने प्रदेश में आर्थिक गतिविधिया बढ़ाने की ओर ध्यान दिया। मैं प्रदेश की जनता से कहता हूं कि मुझे विश्वास है आप कांगे्रस का साथ न दें, कमलनाथ का साथ न दें लेकिन सच्चाई का साथ अवश्यक देंगे। प्रदेश की भोली-भाली जनता बहुत समझदार है। आज 9 अगस्त के दिन आप सब संकल्प लें सच्चाई का साथ दंेगे, प्रदेश से इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेकेंगे और फिर 2023 में विधानसभा में कांगे्रस का परचम लहरायेगा।
अभा कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र शासन के केबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कांगे्रसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस धरा पर आदिवासियों का बहुत महत्व है। जल, जंगल, जमीन बचाने के लिये कई आदिवासियों ने अपने प्रणों को न्यौछावर किये हैं। उन्होंने नेमावर की घटना में मृत दलित परिवार और 2 अप्रैल को शहीद हुये दलितों के प्रति अपनी आदरांजलि अर्पित की।श्री राउत ने कहा कि शिवराजसिंह ने खरीद-फरोख्त कर सरकार तो बना ली, लेकिन लोगों के दिलांे में आज भी कमलनाथ जी ही है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। कमलनाथ जी ने दलितों के उपर चल रहे प्रकरणों का खात्मा कराया। उन्होंने कहा कि वह समय गया जब पहले रानी के घर राजा पैदा होते थे अब तो मतदाता ही राजा बनाते हैं। दलितों पर अत्याचार को लेकर शिवराज ने चुप्पी क्यों साध रखी? भारत में एक समय था जब संविधान समिति में 99 प्रतिशत सदस्य कांगे्रस के थे, उसके बावजूद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान बनाने की जिम्मेदारी मिली। 
उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी तिरंगा स्वीकार नहीं किया और अब तिरंगा यात्रा निकाल रही है। अनुसूचित जाति अत्याचार के खिलाफ कांगे्रस ने सख्त कानून बनाये लेकिन दिल्ली, हाथरस में दलितों के साथ घटित घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप रहे? वहीं कांगे्रस ने पदोन्नती, आरक्षण जैसी योजनाएं चलायी लेकिन मामू सरकार ने इसका खात्मा करने की कवायद शुरू कर प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात किया। 
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में आये सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनविरोधी, दलित विरोधी भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने बाबा साहेब के संविधान की हत्या कर सरकार बनायी है। शिवराज ने दलितों के साथ कुठाराघात किया है, उनके हकों को कुचलने का काम किया जा रहा है।  
श्री चैधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दलित और संविधान विरोधी नीतियों से आज अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोग प्रताड़ित व उपेक्षित हैं। प्रदेश के अनेकों जिलों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और देश के महान नेताओं की प्रतिमाएं तोड़ने का काम भाजपा सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर आमदा है, जिससे अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों का भविष्य खतरे में है। हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने कांग्रेस पार्टी को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। 

विधानसभा का किया घेराव

विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर भाजपा सरकार की दलित, संविधान, जनविरोधी नीतियों, दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर प्रदेश कांगे्रस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद हजारों की संख्या में मौजूद कांगे्रसजनों ने जैसे ही विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया तो पुलिस बल ने बर्बरतापूर्ण बलप्रयोग कर उन्हें रेडक्रास के आगे नहीं जाने दिया और प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी, विधायक जयवर्धनसिंह, कमलेश्वर पटेल, रामलाल मालवीय, सुरेश राजे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी , कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अभा कांगे्रस अजा विभाग के संयोजक प्रभारी मप्र राजकुमार कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, पी.सी. शर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, महिला कांगे्रस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, अजजा विभाग के अध्यक्ष अजय शाह, विधायकगण आरिफ समूद, रवि जोशी, कुणाल चैधरी, विपिन बानखेड़े, भोपाल जिला एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा एवं अरूण श्रीवास्तव, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, गुरूचरण खरे सहित प्रदेश कांगे्रस के पदाधिकारी, कांगे्रस अजा विभाग के प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री राजीव सिंह एवं असरफ खान ने लिया। कांगे्रस अजा विभाग के जिला अध्यक्ष महेश नंद मेहर आभार व्यक्त किया।  



Share:

Archive